COMPUTER GK
|
276. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
Ans:- (A)
277. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी
Ans:- (A)
278. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(A) निम्नस्तरीय भाषा
(B) उच्चस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा
(D) कोबोल भाषा
Ans:- (A)
279. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर पैकेज
(B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा
Ans:- (A)
280. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
(A) इंटरनेट
(B) इंटरकॉम
(C) ईप्रोम
(D) इंटरफेस
Ans:- (D)
281. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?
(A) यूथ प्रोग्राम
(B) फर्म प्रोग्राम
(C) स्त्रोत प्रोग्राम
(D) लूप प्रोग्राम
Ans:- (C)
282. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
(A) एम. एस. डॉस
(B) टाइम शेयरिंग
(C) विंडोज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
283. ओरेकल (Oracle) है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
284. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है?
(A) इंटरप्रिंटर
(B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन्स
Ans:- (A)
285. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग
Ans:- (C)
286. POST का पूरा नाम क्या है?
(A) Program On Self Test
(B) Program On System Test
(C) Power On Self Test
(D) Power On System Test
Ans:- (C)
287. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है?
(A) ओपन सोर्स
(B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर
(D) हिडेन टाइप
Ans:- (A)
288. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
Ans:- (A)
289. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है?
(A) पेरिफेरल्स
(B) फ्लैश मेमोरी
(C) CMOS
(D) BUS
Ans:- (D)
290. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
(A) BUS
(B) MINI
(C) USB
(D) MIDI
Ans:- (D)
291. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है?
(A) टेस्टिंग
(B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग
(D) रनिंग
Ans:- (B)
292. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है?
(A) जानसन
(B) केन थामसन
(C) रमावर्त कैथरीन
(D) रॉर्ड फेन्सन
Ans:- (B)
293. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है?
(A) कम्पाइलर
(B) असेम्बलर
(C) इंटरप्रिंटर
(D) प्रोसेसर
Ans:- (B)
294. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(A) नेटवर्किंग
(B) संचार
(C) एकाउंटिंग
(D) DTP
Ans:- (C)
295. MS-Word किसका उदाहरण है?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम
Ans:- (A)
296. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है?
(A) प्रोग्राम कोड
(B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड
Ans:- (A)
297. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं?
(A) डेस्कटॉप
(B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड
(D) नोड
Ans:- (B)
298. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं?
(A) मेश
(B) रिंग
(C) बस
(D) स्टार
Ans:- (C)
299. C.D.A का तात्पर्य है?
(A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(D) ये सभी
Ans:- (B)
300. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)
Ans:- (D)
0 Comments