COMPUTER GK
|
251. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सिस्टम बस
(C) ALU
(D) इनपुट यूनिट
Ans:- (B)
252. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
Ans:- (A)
253. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
(A) ग्राफिक कार्य
(B) व्यावसायिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
254. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Ans:- (B)
255. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है?
(A) C++
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Ans:- (B)
256. बिट किसका का लघु रूप है?
(A) मेगाबाइट
(B) बाइनरी लैंग्वेज
(C) बाइनरी डिजिट
(D) बाइनरी नंबर
Ans:- (C)
257. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं?
(A) 64
(B) 16
(C) 8
(D) 512
Ans:- (C)
258. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) ये सभी
Ans:- (A)
259. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है?
(A) 4096
(B) 1024
(C) 612
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
260. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मेगाबाइट
(D) फाइल
Ans:- (B)
261. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?
(A) एक विशेष सीडी
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक प्रकार का सर्किट
(D) एक कंप्यूटर गेम
Ans:- (C)
262. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है?
(A) डिजिटल डाटा
(B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा
(D) वाट्स डाटा
Ans:- (A)
263. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क
(D) यूटिलिटी
Ans:- (D)
264. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) बाइट
(B) बग
(C) यूनिट प्रॉब्लम
(D) प्रोग्रामिंग एरर
Ans:- (B)
265. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर
Ans:- (B)
266. DOS का पूरा नाम क्या है?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans:- (A)
267. इसमें विषम शब्द है?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
Ans:- (B)
268. यूनिक्स का विकास कब हुआ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
Ans:- (C)
269. यूनिक्स की मुख्य भाषा है?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
Ans:- (D)
270. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है?
(A) मदरबोर्ड
(B) प्रोसैसर
(C) सेमी कंडक्टर
(D) कोप्रोसैसर
Ans:- (A)
271. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) C
(C) BASIC
(D) हाई लेवल लैंग्वेज
Ans:- (A)
272. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
Ans:- (B)
273. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 8
Ans:- (C)
274. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(A) अल्फा सिस्टम
(B) नंबर सिस्टम
(C) बाइट सिस्टम
(D) कोडिंग सिस्टम
Ans:- (D)
275. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट
Ans:- (B)
0 Comments