COMPUTER GK


226. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?

(A) मदर बोर्ड

(B) फादर बोर्ड

(C) की बोर्ड

(D) ये सभी

Ans:- (A)


227. पी. सी. का पूरा नाम क्या है?

(A) पब्लिक कंप्यूटर

(B) पर्सनल कंप्यूटर

(C) प्राइवेट कंप्यूटर

(D) (B) और (C) दोनों

Ans:- (B)


228. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं?

(A) रिंग

(B) पोर्ट

(C) बस

(D) येश

Ans:- (B)


229. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है?

(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन

(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन

(C) इण्डियन ब्रेन मशीन

(D) इण्डियन विजनेस मशीन

Ans:- (A)


230. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है?

(A) CPU

(B) फ्लॉपी डिस्क

(C) डिस्क ड्राइव

(D) हार्डवेयर

Ans:- (C)


231. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं?

(A) हार्ड डिस्क

(B) ROM

(C) RAM

(D) सर्किट बोर्ड

Ans:- (D)


232. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं?

(A) CPU

(B) पेरिफेरल डिवाइस

(C) स्लॉट

(D) पेग्स

Ans:- (C)


233. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है?

(A) बिट

(B) मेगाबाइट

(C) गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


234. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था?

(A) निकोलस बर्थ

(B) जिम क्लार्क

(C) निकोलस बर्थ

(D) जॉन. जी. कैमी

Ans:- (D)


235. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?

(A) 1955

(B) 1968

(C) 1964

(D) 1975

Ans:- (C)


236. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?

(A) मिक्स चार्ट

(B) चार्ट

(C) फ्लोचार्ट

(D) हल चार्ट

Ans:- (C)


237. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?

(A) COBOL

(B) BASIC

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

Ans:- (D)


238. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) इंफोसिस्टम

(C) सन माइक्रोसॉफ्ट

(D) IBM

Ans:- (C)


239. सारे कंप्यूटर में लागू होती है?

(A) कोबोल भाषा

(B) फोरट्रान भाषा

(C) मशीन भाषा

(D) बेसिक भाषा

Ans:- (C)


240. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है?

(A) जावा

(B) पास्कल

(C) कोबोल

(D) बेसिक

Ans:- (A)


241. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर

(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(C) सुपर कंप्यूटर

(D) वेब सर्वर्स

Ans:- (D)


242. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं?

(A) लॉजिकल एरर

(B) कम्पाइलर एरर

(C) मशीन एरर

(D) ये सभी

Ans:- (A)


243. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है?

(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड

(B) न्यूमैरिक कोड

(C) जावा लैंग्वेज

(D) ये सभी

Ans:- (B)


244. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं?

(A) हेक्साडेसिमल

(B) ओक्टल

(C) बाइनरी

(D) दशमलव

Ans:- (C)


245. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है?

(A) KB

(B) TB

(C) MB

(D) GB

Ans:- (B)


246. निम्न में से कौन RAM नहीं है?

(A) PRAM

(B) DRAM

(C) FLASH

(D) SRAM

Ans:- (A)


247. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?

(A) Cache

(B) Rom

(C) Flash

(D) Buffer

Ans:- (A)


248. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?

(A) मैग्नेटिक डिस्क

(B) मेमोरी डिस्क

(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

(D) ये सभी

Ans:- (C)


249. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है?

(A) मेमोरी

(B) इनपुट डिवाइस

(C) आउटपुट डिवाइस

(D) माइक्रो प्रोसैसर

Ans:- (D)


250. डीवीडी (DVD) क्या है?

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

(B) डिजिटल वीडियो डिस्क

(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क

(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

Ans:- (B)