COMPUTER GK


201. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है?

(A) इनपुट

(B) प्रोसेस

(C) आउटपुट

(D) ये सभी

Ans:- (B)


202. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?

(A) माइक्रोचिप

(B) मॅक्रोप्रोसेसर

(C) मॅक्रोचिप

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


203. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं?

(A) इनपुट

(B) रिपोर्ट

(C) आउटपुट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


204. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है?

(A) एडिटिंग

(B) क्रिएटिंग

(C) मोडिफाइंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


205. वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है?

(A) सेल रेफरेंस

(B) सेल वैल्यू

(C) सेल फार्मूला

(D) सेल रेंज

Ans:- (D)


206. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं?

(A) रुट डिरेक्टरी

(B) प्लैटफॉर्म

(C) डिवाइस ड्राइवर

(D) मेन डिरेक्टरी

Ans:- (A)


207. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है?

(A) 2040

(B) 2050

(C) 2060

(D) 2070

Ans:- (B)


208. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है?

(A) Ctrl + N

(B) Ctrl + A

(C) Ctrl + H

(D) Shift + A

Ans:- (B)


209. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं?

(A) वर्कबुक

(B) फार्मूला

(C) सेल

(D) कॉलम

Ans:- (A)


210. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?

(A) DOC

(B) WRD

(C) FIL

(D) TXT

Ans:- (A)


211. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है?

(A) CPU

(B) RAM

(C) ROM

(D) CD-ROM

Ans:- (B)


212. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है?

(A) बाहरी

(B) भीतरी

(C) सहायक

(D) ये सभी

Ans:- (B)


213. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?

(A) एक्सटर्नल

(B) इंटरनल

(C) वोलाटाइल

(D) A एवं B

Ans:- (A)


214. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?

(A) बाहरी

(B) सहायक

(C) भीतरी

(D) मुख्य

Ans:- (D)


215. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?

(A) वर्चुअल

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


216. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?

(A) रैम

(B) फ्लॉपी

(C) सी डी.

(D) डिस्क

Ans:- (A)


217. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क

(B) ऑब्जेक्ट डिस्क

(C) ऑप्टिकल डिस्क

(D) ये सभी

Ans:- (C)


218. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं?

(A) ऑप्टिकल

(B) मैग्नेटिक

(C) मैग्नेटिक

(D) परसिरटेंट

Ans:- (C)


219. CD से आप क्या कर सकते हैं?

(A) पढ़

(B) लिख

(C) पढ़ और लिख

(D) या तो पढ़ या लिख

Ans:- (C)


220. डीवीडी (DVD) का उदहारण है?

(A) आउटपुट डिवाइस

(B) हार्ड डिस्क

(C) ऑप्टिकल डिस्क

(D) ऑब्जेक्ट डिस्क

Ans:- (C)


221. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है?

(A) प्राइमरी मेमोरी

(B) आंतरिक मेमोरी

(C) प्राथमिक स्टोरेज

(D) ये सभी

Ans:- (D)


222. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?

(A) क्रैशिंग

(B) ट्रैकिंग

(C) फॉर्मेटिंग

(D) डाइसिंग

Ans:- (C)


223. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

(A) फ्लॉपी

(B) हार्ड डिस्क

(C) CD

(D) RAM

Ans:- (D)


224. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है?

(A) डिवाइस

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) डायरेक्ट मेमोरी

Ans:- (C)


225. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है?

(A) DIMM

(B) BUS

(C) ALU

(D) Register

Ans:- (C)