COMPUTER GK
|
176. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है?
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक
(D) 128 बिट तक
Ans:- (C)
177. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं?
(A) आँकड़ों को
(B) हार्डवेयर को
(C) प्रोग्रामों को
(D) उपकरणों को
Ans:- (C)
178. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है?
(A) साइबर स्पेस
(B) मोडेम
(C) प्रकाश भण्डारण
(D) अपलोड
Ans:- (C)
179. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) फाइल
(D) रिकॉर्ड
Ans:- (B)
180. फाइल को अकसर क्या कहते हैं?
(A) विजर्ड
(B) डिवाइस
(C) डॉक्यूमेंट
(D) पेन
Ans:- (C)
181. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं?
(A) यूटिलिटी फाइल
(B) स्प्रेडशीट
(C) डाटाशीट
(D) डाटाबेस
Ans:- (D)
182. नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl + M
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
183. एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है?
(A) ऐड्रेस ब्लाक
(B) प्रिंटिंग त्रुटि
(C) स्पेलिंग में त्रुटि
(D) ग्रामर त्रुटि
Ans:- (C)
184. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) पेरिफेरल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
185. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है?
(A) टूल्स
(B) फाइल
(C) एडिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
186. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं?
(A) फाइल नाम
(B) रिकोर्ड डाटा
(C) प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
187. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है?
(A) फाइल
(B) स्पैशल
(C) एडिट
(D) टूल्स
Ans:- (C)
188. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है?
(A) डाटाबेस
(B) करैक्टर
(C) रिकॉर्ड
(D) फील्ड
Ans:- (A)
189. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है?
(A) डेटा >> चाट्र्स
(B) व्यू >> चाट्र्स
(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स
Ans:- (D)
190. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं?
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + X
(C) Shift + F
(D) Ctrl + S
Ans:- (D)
191. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं?
(A) क्लिप आर्ट
(B) ब्लॉक ऑपरेशन
(C) कट एवं पेस्ट
(D) सर्च एवं रिप्लेस
Ans:- (C)
192. स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है?
(A) रोस एण्ड कालम्स
(B) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
(C) हाइट एण्ड विड्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
193. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
(A) सूट्स
(B) वर्ड प्रोसेसर
(C) स्प्रेडशीट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
194. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-सा अलाइन होते हैं?
(A) लेफ्ट
(B) जस्टिफाइड
(C) सेन्टर
(D) राइट
Ans:- (A)
195. w.w.w के आविष्कारक हैं?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) टिमबर्नर्स ली
(D) चार्ल्स बैबेज
Ans:- (C)
196. निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है?
(A) (_)
(B) ()
(C) (.)
(D) (@)
Ans:- (B)
197. निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है?
(A) रेडिफमेल
(B) याहू
(C) हॉटमेल
(D) ये सभी
Ans:- (D)
198. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
(A) मापन
(B) केवल तर्क
(C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
(D) गणना एवं तर्क
Ans:- (D)
199. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है?
(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
(B) केवल माउस स्मृति में
(C) हार्ड डिस्क पर
(D) उक्त में कोई नहीं
Ans:- (A)
200. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(A) कला
(B) कम्प्यूटर
(C) खेल
(D) संगीत
Ans:- (B)
0 Comments