COMPUTER GK


151. माइकल एंजेलो वायरस है?

(A) एक कम्प्यूटर वायरस

(B) चूहों में फैलाने वाला वायरस

(C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


152. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है?

(A) कोबोल भाषा

(B) मशीनी भाषा

(C) फोरट्रान भाषा

(D) बेसिक भाषा

Ans:- (B)


153. एप्पल क्या है?

(A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

(B) कम्प्यूटर भाषा

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


154. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?

(A) परम पदम

(B) फ्लोसाल्वर मार्क

(C) चिप्स

(D) अनुपम

Ans:- (D)


155. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?

(A) सुपर कम्प्यूटर

(B) क्वाण्टम कम्प्यूटर

(C) IBM चिप्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


156. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई?

(A) 1985 में

(B) 2000 में

(C) 1995 में

(D) 1990 में

Ans:- (B)


157. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?

(A) नेटवर्क सर्वर

(B) डेस्कटॉप

(C) नेटवर्क स्विच

(D) नेटवर्क स्टेशन

Ans:- (A)


158. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) URL

(B) एंकर

(C) रेफरेन्स

(D) हाइपरलिंक

Ans:- (D)


159. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है?

(A) CC

(B) टू

(C) सब्जेक्ट

(D) कन्टेन्ट्स

Ans:- (C)


160. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं?

(A) न्यूजग्रुप

(B) बैकबोन

(C) यूजनेट

(D) स्पैम

Ans:- (D)


161. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) झारखण्ड

Ans:- (B)


162. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है?

(A) User ID

(B) User Address

(C) URL

(D) ये सभी

Ans:- (C)


163. मोडेम का पूरा नाम क्या है?

(A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन

(B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर

(C) मोडूलेटर डिस्कशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


164. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है?

(A) रे टामलिंसन

(B) बिल गेट्स

(C) लिंकन गोलिटसबर्ग

(D) चार्ल्स बैबेज

Ans:- (A)


165. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं?

(A) मनु बार

(B) मेन पेज

(C) टूल बार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


166. विंडोज 98 का विकास कब हुआ?

(A) 2000

(B) 2003

(C) 1998

(D) 1999

Ans:- (C)


167. चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है?

(A) थियोफ्रेस्ट्स

(B) हिप्पोक्रेटस

(C) डार्विन

(D) गैलन

Ans:- (B)


168. Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) टर्की

(D) आस्ट्रेलिया

Ans:- (C)


169. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है?

(A) ड्यूल कोर

(B) i7

(C) एंड्राइड

(D) सेलरों

Ans:- (C)


170. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है?

(A) नेम बॉक्स

(B) रो हेडिंग्स

(C) फार्मूला बार

(D) टास्कपेन

Ans:- (C)


171. कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है?

(A) डिक्शनरी

(B) इन्डेक्स

(C) सूची

(D) डायरेक्टरी

Ans:- (D)


172. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है?

(A) मिनी डिरेक्टरी

(B) जूनियर डिरेक्टरी

(C) पार्ट डिरेक्टरी

(D) सब डिरेक्टरी

Ans:- (D)


173. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं?

(A) डाटाशीट

(B) स्प्रेडशीट

(C) डाटाबेस

(D) यूटिलिटी फाइल

Ans:- (C)


174. भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण कहाँ किया गया?

(A) पुणे में

(B) हैदराबाद में

(C) दिल्ली में

(D) बंगलौर में

Ans:- (A)


175. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(A) विन्डोज- 7

(B) विन्डोज कम्पनी

(C) विस्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)