COMPUTER GK


126. किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है?

(A) डाटा डायरी

(B) डाटा डिस्क

(C) डाटा डिक्शनरी

(D) डाटा कोष

Ans:- (C)


127. M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?

(A) स्पेल चेक

(B) एक्सप्रेस

(C) आउटलुक

(D) स्पेलप्रो

Ans:- (A)


128. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?

(A) TXT

(B) DOC

(C) FIL

(D) WRD

Ans:- (B)


129. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं?

(A) लेफ्ट

(B) जस्टिफाइड

(C) सेन्टर

(D) राइट

Ans:- (A)


130. एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं?

(A) बार चार्ट

(B) पाई चार्ट

(C) चार्ट विर्जड

(D) पिवट टेबल

Ans:- (C)


131. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है?

(A) पोर्ट्रेट

(B) पेज सेटअप

(C) लैंडस्केप

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


132. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है

(A) Ctrl + N

(B) Ctrl + S

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Shift + N

Ans:- (A)


133. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है?

(A) ग्रामर त्रुटि

(B) स्पेलिंग में त्रुटि

(C) प्रिंटिंग त्रुटि

(D) ऐड्रेस ब्लाक

Ans:- (B)


134. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है?

(A) नाम

(B) फार्मूला

(C) एड्रेस

(D) लेबल

Ans:- (C)


135. 'निर्वात ट्यूब' किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?

(A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर

(B) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर

(C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


136. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे?

(A) वैक्यूम ट्यूब

(B) ट्रांजिस्टर

(C) सिलिकॉन चिप

(D) मैग्नेटिक कोर

Ans:- (A)


137. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?

(A) सॉफ्ट ड्रिंक

(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

(C) मदर बोर्ड

(D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

Ans:- (B)


138. गूगल क्या है?

(A) ब्राउज़र

(B) वायरस

(C) सर्च इंजन

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans:- (C)


139. IBM क्या है?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) प्रोग्राम

(C) कम्पनी

(D) हार्डवेयर

Ans:- (C)


140. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं?

(A) स्टोरेज

(B) मेमोरी

(C) आउटपुट

(D) इनपुट

Ans:- (B)


141. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?

(A) RAM

(B) CPU

(C) ROM

(D) CD-ROM

Ans:- (C)


142. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं?

(A) मदरबोर्ड

(B) इंटीग्रेटिड सर्किट

(C) माइक्रोचिप

(D) प्रोसेसर

Ans:- (A)


143. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है?

(A) माउस

(B) स्केनर

(C) ट्रेक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


144. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है?

(A) 110

(B) 111

(C) 101

(D) 100

Ans:- (B)


145. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?

(A) टेप

(B) बस

(C) प्रिन्टर

(D) डिस्क

Ans:- (C)


146. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?

(A) स्कैनर

(B) प्रिन्टर

(C) सी. डी. रोम

(D) मॉडेम

Ans:- (D)


147. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है?

(A) हार्डवेयर का

(B) सॉफ्टवेयर का

(C) दोनों का

(D) किसी का नहीं

Ans:- (B)


148. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है?

(A) येन्हा - 3

(B) परम - 10000

(C) जे - 8

(D) T - 3A

Ans:- (D)


149. अनुपम क्या है?

(A) एक शोध संस्थान

(B) एक सुपर कम्प्यूटर

(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

Ans:- (B)


150. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है?

(A) BARC

(B) C-DAC

(C) IIT कानपुर

(D) IIT दिल्ली

Ans:- (B)