COMPUTER GK
|
101. कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है?
(A) नेट फिट
(B) ब्राउजर
(C) केबल
(D) ये सभी
Ans:- (B)
102. 'org' का संबन्ध किस क्षेत्र से है?
(A) गैर-व्यावसायिक
(B) शिक्षा
(C) संगठन
(D) व्यावसायिक
Ans:- (C)
103. .com डोमेन का संबंध है?
(A) व्यापारिक संस्था
(B) व्यक्तिगत विशेषता
(C) कला से संबंध
(D) ये सभी
Ans:- (A)
104. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
Ans:- (D)
105. ई-मेल का पूरा नाम क्या है?
(A) इलेक्ट्रिक मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इंग्लिश मेल
(D) इसेन्सियल मेल
Ans:- (B)
106. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
(A) इंटरनेशनल नेटवर्क
(B) इंटरकॉम नेटवर्क
(C) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
(D) इंटरनल नेटवर्क
Ans:- (A)
107. 'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं?
(A) इंटरनेट को
(B) ई-मेल को
(C) फोन को
(D) पेजर को
Ans:- (A)
108. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है?
(A) HTML
(B) Java
(C) TCP/IP
(D) ये सभी
Ans:- (C)
109. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है?
(A) संप्रेषण
(B) शॉपिंग
(C) मनोरंजन
(D) सर्चिंग
Ans:- (A)
110. वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है?
(A) रीलोड
(B) रिस्टोर
(C) रीफ्रेश
(D) इनमें से कोई भी
Ans:- (C)
111. ई-मेल लिखना किसके समान है?
(A) फोन पर बाते करना
(B) पत्र लिखना
(C) पैकेज भेजना
(D) तस्वीर बनाना
Ans:- (B)
112. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्राइंग
(B) कंप्यूटर डिज़ाइन
(C) वीडियो एडिटिंग
(D) पेंटिंग
Ans:- (C)
113. MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया?
(A) कोरल
(B) लोटस
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) नॉवेल
Ans:- (C)
114. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं?
(A) पॉल एलन
(B) बिल गेटस
(C) (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
115. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया?
(A) विप्रो द्वारा
(B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
(C) IBM द्वारा
(D) ये सभी
Ans:- (C)
116. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) GUI
(B) CUI
(C) MUI
(D) LUI
Ans:- (A)
117. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (A)
118. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) न्यूजीलैंड
Ans:- (C)
119. फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं?
(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
Ans:- (D)
120. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है?
(A) सुचना देने वाला
(B) कुंजी पटल
(C) कीबोर्ड
(D) ये सभी
Ans:- (B)
121. स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं?
(A) कलर डेप्थ
(B) रिफ्रेश रेट
(C) स्क्रीन रेसोलुशन
(D) व्यूविंग साइज
Ans:- (C)
122. दक्षिण गंगोत्री स्थित है?
(A) अंटार्कटिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
Ans:- (A)
123. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?
(A) ब्लिंकर
(B) प्वाइंटर
(C) कर्सर
(D) कॉजर
Ans:- (C)
124. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है?
(A) स्पेशल
(B) टूल्स
(C) फाइल
(D) एडिट
Ans:- (C)
125. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है?
(A) स्पेशल
(B) टूल्स
(C) फाइल
(D) एडिट
Ans:- (D)
0 Comments