COMPUTER GK
|
76. प्रथम गणना यंत्र है?
(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी
Ans:- (C)
77. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था?
(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन
Ans:- (C)
78. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Ans:- (D)
79. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Ans:- (D)
80. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
81. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
Ans:- (B)
82. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क
Ans:- (A)
83. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है?
(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर
Ans:- (B)
84. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display
Ans:- (A)
85. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन
Ans:- (D)
86. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी
Ans:- (B)
87. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC
Ans:- (C)
88. निम्न में से तेज कौन-सा है?
(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache
Ans:- (A)
89. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
Ans:- (D)
90. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी
Ans:- (A)
91. नियमों का एक सेट है?
(A) डोमेन
(B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर
(D) प्रोटोकॉल
Ans:- (D)
92. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं?
(A) ट्री
(B) स्टार
(C) मेश
(D) रिंग
Ans:- (C)
93. किसका लघु रूप है?
(A) लार्ज एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नोड्स
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
Ans:- (D)
94. निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है?
(A) VSNL
(B) IETF
(C) Inter NIC
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
95. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है?
(A) बस
(B) रोाडवे
(C) गेटवे
(D) पाथवे
Ans:- (C)
96. HTTP का उपयोग करती है?
(A) वेबपेज
(B) सर्वर
(C) वर्कशीट
(D) वर्कबुक
Ans:- (A)
97. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
(A) HTTP
(B) WBC
(C) FTP
(D) MTP
Ans:- (A)
98. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं?
(A) Master Page
(B) Home Page
(C) First Page
(D) Banner Page
Ans:- (B)
99. HTML का पूरा नाम क्या है?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language
Ans:- (A)
100. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी
Ans:- (B)
0 Comments