COMPUTER GK


51. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) जोसेफ जैक्युर्ड

(C) ब्लेज पास्कल

(D) वॉन न्यूमान

Ans:- (D)


52. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

(A) चार्ल्स बैबेज ने

(B) सी. वी. रमन ने

(C) रॉबर्ट नायक ने

(D) जे. एस. किल्बी

Ans:- (D)


53. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) सोडियम पेरोक्साइड

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


54. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है?

(A) मॉनिटर

(B) प्रिन्टर

(C) RAM

(D) ROM

Ans:- (A)


55. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है?

(A) की-बोर्ड

(B) माउस

(C) जॉयस्टिक

(D) ये सभी

Ans:- (C)


56. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं?

(A) फंक्शन

(B) मोडिफायर

(C) अल्फा न्यूमेरिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


57. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?

(A) बारकोडस

(B) स्कैनर्स

(C) प्राइसेस

(D) कोड

Ans:- (A)


58. OCR का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Optical CPU Recognition

(B) Optical Character Recognition

(C) Optical Character Rendering

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


59. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है?

(A) हॉरिजॉन्टली

(B) डायगोनली

(C) जिग-जैग

(D) वर्टिकली

Ans:- (B)


60. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है?

(A) माउस

(B) प्रिन्टर

(C) की-बोर्ड

(D) स्कैनर

Ans:- (D)


61. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था?

(A) विलियम इंग्लिश

(B) डगलस एन्जलबर्ट

(C) रोबर्ट जवाकी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


62. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था?

(A) वॉन न्यूमान

(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले

(C) जोसेफ मेरी

(D) चार्ल्स बैबेज

Ans:- (B)


63. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है?

(A) प्रिन्टर

(B) स्कैनर

(C) की-बोर्ड

(D) माउस

Ans:- (A)


64. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है?

(A) 16

(B) 12

(C) 19

(D) 14

Ans:- (B)


65. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है?

(A) बबल मेमोरीज

(B) फ्लॉपी डिस्क

(C) सी डी–रोम

(D) कोर मेमोरीज

Ans:- (C)


66. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है?

(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


67. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?

(A) कंट्रोल यूनिट

(B) ALU

(C) मेमोरी यूनिट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


68. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है?

(A) मदरबोर्ड

(B) मेमोरी

(C) CPU

(D) RAM

Ans:- (C)


69. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

(A) प्रोसैसिंग

(B) अंडरस्टैंडिंग

(C) इंप्यूटिंग

(D) आउटपुटिंग

Ans:- (B)


70. E.D.P क्या है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर

(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल

(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Ans:- (D)


71. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है?

(A) डेटा को

(B) संख्याओं को

(C) एकत्रित डेटा को

(D) ये सभी

Ans:- (C)


72. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

(A) चिन्ह को

(B) संख्या को

(C) दी गई सूचनाओं को

(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Ans:- (D)


73. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है?

(A) कंप्यूटर

(B) केस

(C) प्रोसेसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


74. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है?

(A) डिजिटल कंप्यूटर

(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर

(C) हाइब्रिड कंप्यूटर

(D) एनालॉग कंप्यूटर

Ans:- (A)


75. CRAY क्या है?

(A) माइक्रो कंप्यूटर

(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(C) मिनी कंप्यूटर

(D) सुपर कंप्यूटर

Ans:- (D)