COMPUTER GK
|
26. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
Ans:- (D)
27. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
Ans:- (B)
28. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
Ans:- (C)
29. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा
Ans:- (B)
30. सी पी यू का मुख्य घटक है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी
Ans:- (D)
31. कंप्यूटर की क्षमता है?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित
Ans:- (C)
32. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य
Ans:- (B)
33. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत
Ans:- (A)
34. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
35. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
Ans:- (C)
36. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं?
(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स
Ans:- (B)
37. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Ans:- (D)
38. ATM क्या होता हैं?
(A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
39. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है
Ans:- (B)
40. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था?
(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
41. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
42. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
Ans:- (C)
43. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक
Ans:- (A)
44. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Ans:- (C)
45. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995
Ans:- (C)
46. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध
Ans:- (B)
47. सबसे तेज कंप्यूटर होता है?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Ans:- (D)
48. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान
Ans:- (C)
49. IMAC एक प्रकार का है?
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
Ans:- (A)
50. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
Ans:- (C)
0 Comments