COMPUTER GK
|
401. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है?
(A) हैदराबाद में
(B) कोलकाता में
(C) बेंगलुरु में
(D) चेन्नई में
Ans:- (C)
402. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A) बिल गेट्स
(B) टिमोथी बिल
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग
(D) रे टामलिंसन
Ans:- (D)
403. पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया?
(A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
(B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
(C) IISCO, (1965)
(D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)
Ans:- (D)
404. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है?
(A) नई दिल्ली का
(B) कोलकाता का
(C) मुम्बई का
(D) चेन्नई का
Ans:- (A)
405. Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है?
(A) Windows AP
(B) Windows 9X
(C) Windows NT
(D) Windows NET
Ans:- (C)
406. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है?
(A) Super Internet Explorer Pro
(B) Edge
(C) Cortana
(D) Opera
Ans:- (B)
407. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे?
(A) Office
(B) Control Panel
(C) Accessories
(D) Explorer
Ans:- (D)
408. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + Shift + F4
(B) Win + F4
(C) Ctrl + F4
(D) Alt + F4
Ans:- (D)
409. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है?
(A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
(B) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका
(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
(D) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
Ans:- (D)
410. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है?
(A) F1
(B) F3
(C) F6
(D) F2
Ans:- (C)
411. डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
(A) Windows Key + W
(B) Ctrl + O
(C) Windows Key + E
(D) Windows Key + D
Ans:- (B)
412. विंडोज + एल की का प्रयोग होता है?
(A) रिस्टार्ट
(B) लॉग ऑफ़
(C) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए
(D) शटडाउन
Ans:- (C)
413. रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + B + T
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + Alt + Del
(D) Ctrl + C
Ans:- (C)
414. चिंहात्मक डाटा (Alphanumeric Data) में प्रयोग किया जाता है?
(A) अंको का
(B) चिन्हों का
(C) अक्षरों का
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
415. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Ans:- (D)
416. निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है?
(A) सर्वर
(B) मॉनिटर
(C) प्रिंटर
(D) कीबोर्ड
Ans:- (D)
417. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है?
(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) गोपनीयता
(C) विविधता
(D) बुद्धिहिन
Ans:- (D)
418. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है?
(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Ans:- (D)
419. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जोसेफ मेरी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
420. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) रॉबर्ट नायक ने
(C) सी. वी. रमन ने
(D) जे. एस. किल्बी
Ans:- (D)
421. IMAC एक प्रकार का है?
(A) रजिस्टर
(B) मशीन
(C) प्रोसेसर
(D) प्रोग्राम
Ans:- (B)
422. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है?
(A) Android
(B) i7
(C) Dual Core
(D) Celeron
Ans:- (A)
423. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
(C) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(D) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
Ans:- (D)
424. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है?
(A) सफारी
(B) क्रोम
(C) गूगल प्लस
(D) फायरफॉक्स
Ans:- (C)
425. वेबसाइट नाम में में http क्या है?
(A) प्रोटोकॉल
(B) टॉप लेवल डोमेन
(C) होस्ट
(D) वेबसाइट का नाम
Ans:- (A)
0 Comments