12Th Accountancy V.V.I. Questions


201. निम्न में कौन लाभदायकता अनुपात नहीं है?

(a) सकल लाभ अनुपात

(b) शुद्ध लाभ अनुपात

(c) चालू अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (c)


202. ऋणपत्र भाग होता है

(a) अंश पूँजी का

(b) ऋण का

(c) स्वामित्व पूँजी का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


203. ऋणपत्र पर ब्याज की दर होती है

(a12% p.a

(b15% p.a

(c) निश्चित दर

(d20% p.a

Ans:- (c)


204. कम्पनी के लिए ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है

(a) पूँजीगत लाभ

(b) पूँजीगत हानि

(c) आयगत लाभ

(d) आयगत हानि

Ans:- (b)


205. साधारणतया ऋणपत्र होते हैं

(a) सुरक्षित

(b) असुरक्षित

(c) अंशतः सुरक्षित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


206. अंशों के निर्गमन के पूर्व कौन-सा विवरण जारी किया जाता है?

(a) प्रविवरण पत्र

(b) अन्तर्नियम

(c) सीमा पार्षद नियम

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


207. कम्पनी अधिनियम 2013 की किस धारा के प्रावधानों के अन्तर्गत कम्पनी बट्टे पर अंशों का निर्गमन कर सकती है

(a) 78 

(b) 53

(c52

(d54

Ans:- (d)


208. अंशां के निर्गमन पर बट्टा है

(a) पूँजीगत लाभ

(b) पूँजीगत हानि

(c) आयगत लाभ

(d) आयगत हानि

Ans:- (b)


209. अंश आवंटन खाता है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) वास्तविक खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


210. कंपनी के प्रवर्त्तकों को अंश जारी करने पर किस खात को डेबिट किया जाता है?

(a) अंश पूँजी खाता 

(b) संपत्ति खाता 

(c) प्रवर्तक खाता 

(d) ख्याति खाता

Ans:- (a)


211. A, B और C, 5 : 3 : 2 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात है

(a3 : 2

(b5 : 2

(c5 : 3

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


212. अंशों के जब्ती खाते का शेष पुनर्निगमन के बाद हस्तान्तरित किया जाता है

(a) संचय कोष में 

(b) पूँजी संचय में 

(c) साधारण संचय में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


213. निम्न में से किसे कर पूर्व शुद्ध लाभ में जोड़ा जायेगा?

(a) कर के लिए आयोजन

(b) ह्रास

(c) ब्याज में कमी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


214. विपणन योग्य प्रतिभूतियों की बिक्री को दिखाया जायेगा

(a) संचालन क्रियाओं में

(b) वित्तीय क्रियाओं में

(c) निवेश क्रियाओं में

(d) रोकड़ एवं रोकड़ समतुल्य

Ans:- (a)


215. भवन का नकद क्रय है

(a) संचालन क्रिया

(b) वित्तीय क्रिया

(c) निवेश क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


216. ऋण-समता अनुपात है

(a) तरलता अनुपात

(b) शोधन क्षमता अनुपात

(c) क्रियाशीलता अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (b)


217. A और एक फर्म में साझेदार हैं। का प्रवेश 1/4 हिस्सा के लिए होता है। और का त्याग अनुपात होगा

(a1 : 1

(b1 : 2

(c2 : 1

(d1 : 4

Ans:- (a)


218. निम्नलिखित मदों में से किसे चालू अनुपात की गणना में ध्यान नहीं दिया जाता है?

(a) लेनदार

(b) देनदार

(c) फर्नीचर

(d) बैंक अधिविकर्ष

Ans:- (c)


219. क्षैतिज विश्लेषण ....... नाम से भी जाना जाता है।

(a) शीर्ष विश्लेषण

(b) आन्तरिक विश्लेषण

(c) गतिशील विश्लेषण

(d) बाह्य विश्लेषण

Ans:- (c)


220. ऋणपत्रों का शोधन किया जा सकता है

(a) लाभ में से

(b) पूँजी से

(c) प्रावधान से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


221. हरण किये गये अंशों के पुनः निर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है

(a) लाभ-हानि खाता में

(b) सामान्य संचय खाता में

(c) अंश पूँजी खाता में

(d) अंश हरण खाता में

Ans:- (d)


222. एक कम्पनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कम्पनी अधिनियम, 2013 की किस धारा अन्तर्गत जारी करती है?

(a78

(b52

(c) 79 

(d80

Ans:- (b)


223. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तांतरित किया जाता है

(a) रोकड़ खाता में 

(b) बैंक खाता में

(c) वसूली खाता में 

(d) साझेदार के पूँजी खातों में

Ans:- (b)


224. निम्न में से कौन संचालन क्रियाओं में शामिल होता है?

(a) आयकर का भुगतान

(b) ग्राहकों से वसूली

(c) आपूर्तिकर्ताओं को नकद भुगतान

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


225. आयकर का वापसी रोकड़ का है

(a) स्रोत

(b) प्रयोग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


226. रोकड़ प्रवाह विवचरण तैयार किया जाता है

(a) अतिरिक्त सूचनाओं से

(b) लाभ-हानि खाते से

(c) आर्थिक चिट्ठे से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


227. साझेदारों की पूँजी पर ब्याज है

(a) व्यय

(b) विनियोजन

(c) लाभ

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


228. आर्थिक चिट्ठे का रोकड़ शेष फर्म के समापन के समय दिखाया जाता है

(a) वसूली खाते में

(b) रोकड़ खाते में

(c) पूँजी खाते में

(d) किसी भी खाते में नहीं

Ans:- (b)


229. कंपनी के वास्तविक स्वामी कौन है?

(a) समता अंशधारी

(b) पूर्वाधिकार अंशधारी

(c) ऋणपत्रधारी

(d) (a) और (b) दोनों

Ans:- (a)


230. कम्पनी अधिनियम के किस धारा के अन्तर्गत कंपनी का वित्तीय स्थिति विवरण बनाया जाता है?

(a128

(b129

(c209

(d212

Ans:- (d)


231. सिंकिंग फण्ड एक हिस्सा है

(a) स्थायी दायित्व का

(b) चालू दायित्व का

(c) संचय एवं आधिक्य का

(d) स्थायी संपत्ति का

Ans:- (b)


232. ख्याति के मूल्यांकन की प्रचलित विधि है

(a) औसत लाभ विधि 

(b) अधिलाभ विधि

(c) पूँजीकरण लाभ विधि

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


233. विशेष उद्देश्य के लिए प्राप्त दान दिखाया जायेगा

(a) आय-व्यय खाते में

(b) प्राप्ति एवं भुगतान खाते में

(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में 

(d) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

Ans:- (c)


234. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है 

(a) आधिक्य

(b) पूँजी कोष 

(c) डेबिट शेष 

(d) क्रेडिट शेष 

Ans:- (c)


235. साझेदारी अनुबंध में परिवर्तन का परिणाम है 

(a) फर्म का पुनर्गठन

(b) फर्म का समापन

(c) फर्म का एकीकरण 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


236. एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है

(a) आय-व्यय खाते में

(b) आर्थिक चिट्ठा में

(c) प्राप्ति एवं भुगतन खाते में

(d) आय खात में

Ans:- (b)


237. अध्यक्ष को दिया गया मनादेय है 

(a) पूँजीगत व्यय

(b) आयगत व्यय

(c) स्थगित व्यय

(d) आय

Ans:- (b)


238. किसी साझेदारी फर्म में नये साझेदार के प्रवेश होने पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) पुराने फर्म का विघटन होगा

(b) पुराने फर्म और पुरानी साझेदारी का विघटन होगा

(c) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


239. A और बराबर-बराबर के साझेदार हैं। वे को 1/5 भाग के लिए प्रवेश कराते हैं जिसने ख्याति के लिए 25,000 रु० का योगदान दिया। फर्म की ख्याति का मूल्य होगा

(a2,50,000 रु०

(b50,000 रु०

(c1,00,000 रु०

(d) 1,25,000 रु०

Ans:- (d)


240. लाभ-हानि समायोजन खाता है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) नाममात्र खाता 

(c) वास्तविक खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


241. एक नई कम्पनी अपने अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती-

(a) सम मूल्य पर

(b) प्रीमियम पर

(c) कटौती पर

(d) अंकित मूल्य पर

Ans:- (c)


242. ऋणपत्र आवेदन-पत्र खाता की प्रकृति होती है 

(a) वास्तविक खाता 

(b) व्यक्तिगत खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


243. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाती है

(a) संचालकों को 

(b) लेखक को

(c) अंशधारियों को

(d) प्रबन्ध को 

Ans:- (c)


244. सामान्य आकार के आय विवरण में शुद्ध विक्रय की राशि को किसके बराबर माना जाता है?

(a1

(b10

(c100

(d1000

Ans:- (c)


245. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदारों को

(a) वेतन दिया जायेगा

(b) वेतन नहीं दिया जायेगा 

(c) वेतन फर्म में काम करने वाले साझेदार को दिया जायेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


246. एक साझेदारी फर्म के लाभ-हानि समायोजन खाते में निम्न में से कौन-सी मद लिखी जाती है

(a) पूँजी पर ब्याज 

(b) साझेदार का वेतन 

(c) संचय में हस्तान्त्रण 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


247. साझेदारों की पूँजी स्थायी होने पर कौन-से खाते खोले जाते हैं?

(a) केवल पूँजी खाते 

(b) केवल चालू खाते

(c) पूँजी खाते तथा चालू खाते दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


248. लाभ न कमाने के लिए स्थापित संस्थाएँ तैयार करती हैं

(a) व्यापारिक खाता

(b) व्यापारिक एवं लाभ-हानि खाता

(c) आय-व्यय खाता

(d) आयगत खाता

Ans:- (c)


249. निम्न में से कौन-सी मद प्राप्ति एवं भुगतान खाते में जायेगी

(a) अदत्त वेतन

(b) ह्रास

(c) आजीवन सदस्यता फीस

(d) उपार्जित चन्दा

Ans:- (c)


250. अग्रिम याचना की राशि-

(a) अंश पूँजी में जोड़ी जाती है 

(b) अंश पूँजी में से घटाई जाती है

(c) सम्पत्ति पक्ष में दिखाई जाती है 

(d) पूँजी एवं दायित्व पक्ष में दिखाई जाती है 

Ans:- (d)




3 4 5 6