12Th Accountancy V.V.I. Questions


101. अधिकार अंश निर्गमित किये जाते हैं

(a) प्रवर्तकों को

(b) परिवर्तनीय ऋणपत्र धारकों को

(c) विद्यमान अंशधारियों को

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


102. साधारणतया कम्पनी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रकाशित किया जाता है

(a) वित्तीय वर्ष के प्रथम दिन

(b) वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन

(c) लेखांकन वर्ष के पूरा होने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


103. एक कम्पनी का निर्माण होता है

(a) संसद के विशेष अधिनियम द्वारा

(b) कम्पनी अधिनियम द्वारा

(c) निवेशकों के समझौते द्वारा

(d) सदस्यों के द्वारा

Ans:- (b)


104. निम्न में कौन-सी वित्तीय विवरण की सीमा नहीं है?

(a) शुद्धता की कमी

(b) भूतकालीन तथ्यों पर आधारित

(c) मूल्यांकन का आधार

(d) लाभ-हानि की सूचना

Ans:- (d)


105. रोकड़ प्रवाह विवरण का बनाना है

(a) अनिवार्य

(b) अनुशासनात्मक

(c) कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत वांछित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


106. निम्न में कौन-सा मद रोकड़ तुल्य नहीं माना जाता है ?

(a) बैंक में रोकड़ 

(b) व्यापारिक प्रपत्र 

(c) ट्रेजरी बिल

(d) विनियोग

Ans:- (d)


107. निम्न में से कौन रोकड़ बहिर्वाह का उदाहरण नहीं है?

(a) ऋणों का पुनर्भुगतान

(b) लेनदारों में कमी

(c) ऋणपत्रों का निर्गमन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


108. एक वित्तीय कम्पनी द्वारा निवेश पर प्राप्त ब्याज को दिखाया जाता है

(a) संचालन क्रिया के अन्तर्गत

(b) निवेश क्रिया के अन्तर्गत

(c) वित्तीय क्रिया के अन्तर्गत

(d) रोकड़ एवं रोकड़ समतुल्य

Ans:- (b)


109. संचालन क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह ज्ञात करते समय किसे जोड़ा जाएगा

(a) स्टॉक में वृद्धि 

(b) लेनदारों में वृद्धि 

(c) देय विपत्रों में कमी 

(d) देनदारों में वृद्धि

Ans:- (b)


110. ऋणपत्रों का रोकड़ में में निर्गमन है

(a) परिचालन क्रियायें 

(b) वित्तीय क्रियायें 

(c) विनियोजन क्रियायें 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


111. वित्त संबंधी क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह का उदाहरण है

(a) माल का उधार विक्रय 

(b) अंशों के निर्गमन से रोकड़ प्राप्तियाँ

(c) विनियोगों का विक्रय

(d) ब्याज प्राप्त किया

Ans:- (b)


112. तरल सम्पत्ति में शामिल होता है

(a) केवल रोकड़

(b) केवल रोकड़ एवं देनदार

(c) रोकड़देनदार एवं विपणन योग्य प्रतिभूतियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


113. निम्नलिखित में कौन-सी तरल सम्पत्ति है?

(a) देनदार 

(b) रहतिया 

(c) ख्याति 

(d) मशीन

Ans:- (a)


114. मृतक साझेदार को देय राशि चुकायी जाती है उसके

(a) पिता को 

(b) दोस्त को 

(c) पत्नी को 

(d) उत्तराधिकारियों को

Ans:- (d)


115. पुनर्मूल्यांकन खाता किस समय तैयार किया जाता है?

(a) प्रवेश के समय 

(b) अवकाश ग्रहण के समय 

(c) मृत्यु के समय 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


116. निम्न में से कौन-सा एक गैर-रोकड़ मद नहीं है

(a) ऋणपत्रों के शोधन हेतु अंशों का निर्गमन

(b) नकद बिक्री

(c) हास

(d) अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान

Ans:- (c)


117. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम 

(a) वर्तमान साझेदारों को लाभ

(b) वर्तमान साझेदारों को हानि

(c) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


118. वित्तीय विवरण होते हैं

(a) प्रत्याशित तथ्य

(b) लिखित तथ्य

(c) अनुमानित तथ्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


119. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यतः जारी की जाती है

(a) संचालकों के लिए

(b) अंकेक्षक के लिए '

(c) अंशधारियों के लिए

(d) जन समुदाय के लिए

Ans:- (c)


120. वित्तीय वितरण प्रदर्शित करते हैं

(a) मौद्रिक सूचना

(b) गुणात्मक सूचना

(c) अमौद्रिक सूचना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


121. फर्म के समापन पर सबसे अंत में कौन खाता बनाना चाहिए?

(a) वसूली खाता

(b) साझेदारों के पूँजी खाते

(c) रोकड़ खाता

(d) साझेदारों के ऋण खाते

Ans:- (c)


122. पुनर्मूल्यांकन खाता का शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जाता है

(a) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

(b) नये लाभ-विभाजन अनुपात में

(c) समान अनुपात में

(d) पूँजी अनुपात में

Ans:- (a)


123. विविध लेनदार 10,000 रु० थे। 5% छूट पर भुगतान किया गया। वसूली खाते को डेबिट किया जायेगा

(a10,000 रु०

(b9,500 रु०

(c500 रु

(d10,500 रु०

Ans:- (b)


124. गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पतियों के आधिक्य को कहते हैं

(a) पूँजी निधि

(b) पूँजी

(c) हानि

(d) लाभ

Ans:- (a)


125. कर के लिए प्रावधान है

(a) चालू दायित्व

(b) आन्तरिक संचय 

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


126. अदत्त याचना पर अधिकतम ब्याज लिया जा सकता है

(a6% p.a.

(b10% p.a.

(c5% p.a.

(d12% p.a.

Ans:- (c)


127. नये साझेदार के द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने को कहते हैं

(a) सम्पत्ति

(b) लाभ

(c) अधिमूल्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


128. पूर्वमूल्यांकन खाता है

(a) वास्तविक खाता 

(b) व्यक्तिगत खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) संपत्ति खाता

Ans:- (c)


129. स्थायी सम्पत्तियों के मूल्य में कमी कहलाती है 

(a) व्यय

(b) हानि

(c) लाभ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


130. साझेदार के प्रवेश के समय पुनर्मूल्यांकन पर लाभ-हानि को वहन करते हैं

(a) पुराने साझेदार

(b) नये साझेदार 

(c) सभी साझेदार

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


131. A तथा साझेदार हैं। उन्होंने को 1/3 भाग के लिए साझेदारी में प्रवेश दिया। भविष्य में तथा B, 2 : 1 के अनुपात में लाभ बाँटेंगे । त्याग अनुपात होगा

(a2:1

(b) 1:1 

(c) 5:1

(d1:5

Ans:- (b)


132. पुराने साझेदारों का त्याग बराबर होता है।

(a) नया अनुपात - पुराना अनुपात 

(b) पुराना अनुपात - नया अनुपात 

(c) उनके नए अनुपात के

(d) उनके पुराने अनुपात के

Ans:- (b)


133. लाभ प्राप्ति अनुपात से आशय है 

(a) पुराना अनुपात - नया अनुपात

(b) नया अनुपात पुराना अनुपात

(c) पुराना अनुपात त्याग अनुपात 

(d) नया अनुपात – त्याग अनुपात

Ans:- (b)


134. अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार त्याग अनुपात को ख्याति दी जाती है

(a) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में 

(b) पूँजी के अनुपात में

(c) बराबर अनुपात में 

(d) नये अनुपात में

Ans:- (a)


135. A, B तथा साझेदार हैं जो 1/4 : 3/10 : 9/20 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। के अवकाश ग्रहण पर नया अनुपात होगा 

(a) 6 : 5

(b5 : 6

(c4 : 3

(d4 : 10

Ans:- (b)


136. एक कम्पनी में सदस्यों का दायित्व होता है 

(a) सीमित 

(b) असीमित 

(c) स्थिर 

(d) परिवर्तनशील 

Ans:- (a)


137. एक निजी कम्पनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है 

(a) 7 

(b) 200 

(c) 50

(d) कोई सीमा नहीं

Ans:- (b)


138. अंशधारियों को कम्पनी से मिलता है

(a) ब्याज

(b) कमीशन

(c) लाभ

(d) लाभांश

Ans:- (d)


139. अंश आवेदन-पत्र खाता की प्रकृति होती है

(a) वास्तविक खाता

(b) व्यक्तिगत खाता

(c) नाममात्र खाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


140. अंशों के निर्गमन पर प्रीमियम है

(a) लाभ

(b) आय

(c) आयगत प्राप्ति

(d) पूँजीगत लाभ

Ans:- (d)


141. अंश पूँजी की वास्तविक राशि है

(a) अधिकृत पूँजी

(b) चुकता पूँजी

(c) प्रार्थित पूँजी

(d) निर्गमित पूँजी

Ans:- (a)


142. अंशों के हरण के परिणामस्वरूप घट जाती है

(a) चुकता पूँजी

(b) अधिकृत पूँजी

(c) आरक्षित पूँजी

(d) स्थायी पूँजी

Ans:- (a)


143. ऋणपत्र है

(a) ऋण का प्रमाण पत्र

(b) नकद का प्रमाण पत्र

(c) साख का प्रमाण पत्र

(d) पूँजी का प्रमाण पत्र

Ans:- (a)


144. तरल अनुपात तरल सम्पत्तियों को किससे भाग देकर ज्ञात किया जाता है?

(a) स्थार्या दायित्व

(b) चालू दायित्व

(c) कुल दायित्व

(d) संदिग्ध दायित्व

Ans:- (b)


145. कार्यशील पूँजी है

(a) रोकड़ तथा बैंक शेष

(b) बैंकों से उधार ली हुई पूँजी

(c) चालू सम्पत्तियों व चालू दायित्वों में अंतर

(d) चालू सम्पत्तियों व स्थायी सम्पत्तियों में अंतर

Ans:- (c)


146. फर्म के विघटन के समय सम्पत्तियों का पुस्तकीय मूल्य वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है?

(a) डेबिट पक्ष

(b) क्रेडिट पक्ष

(c) दायित्व पक्ष

(d) सम्पत्ति पक्ष

Ans:- (a)


147. साझेदार का दिवालिया होना किस प्रकार के समापन का प्रकार है

(a) अनिवार्य समापन 

(b) संयोग द्वारा समापन 

(c) न्यायालय द्वारा समापन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


148. निम्न में से किसे वसूली खाते में हस्तान्तरित नहीं किया जाता है?

(a) रोकड़ खाते के शेष को

(b) संचयों के शेष को

(c) लाभ-हानि खाते के शेष को

(d) इनमें से सभी को

Ans:- (d)


149. पुनर्मूल्यांकन खाते के नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है

(a) लाभ

(b) हानि

(c) प्राप्ति

(d) व्यय

Ans:- (b)


150. कानूनी व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है?

(a) दायित्व 

(b) सम्पत्ति 

(c) डेबिट 

(d) क्रेडिट

Ans:- (c) 




2 3 4 ....