12Th Accountancy V.V.I. Questions
|
51. निम्न में से कौन-सा गैर-संचालन व्यय है?
(a) किराया
(b) बिक्री व्यय
(c) मजदूरी
(d) मशीनरी की बिक्री पर हानि
Ans:- (d)
52. प्राप्ति एवं भुगतान खाता है
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
53. आय-व्यय खाता है
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
54. वसीयत को मानना चाहिए
(a) दायित्व
(b) आयगत प्राप्ति
(c) पूँजीगत प्राप्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
55. साझेदार का फर्म से सम्बन्ध होता है
(a) स्वामी का
(b) एजेन्ट का
(c) स्वामी एवं एजेन्ट का
(d) प्रबन्धक का
Ans:- (b)
56. पुरस्कार कोष से सम्बन्धित आय एवं व्यय को दिखाया जाता है
(a) आय एवं व्यय खाते में
(b) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में
(d) रोकड़ खाता में
Ans:- (a)
57. आय-व्यय खाता में लेखा किए जाने वाले लेन-देन होते हैं
(a) केवल पूँजीगत प्रकृक्ति के
(b) केवल आयगत प्रकृति के
(c) आयगत एवं पूँजीगत प्रकृति दोनों के
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
58. निम्न में से कौन आय नहीं है?
(a) चन्दा
(b) दान
(c) टिकट की बिक्री
(d) एण्डोमेन्ट फण्ड
Ans:- (d)
59. चालू अनुपात है
(a) क्रियाशील अनुपात
(b) लाभदायकता अनुपात
(c) तरलता अनुपात
(d) शोधन क्षमता अनुपात
Ans:- (c)
60. आदर्श तरल अनुपात है
(a) 2 : 1
(b) 1 : 1
(c) 0.5 : 1
(d) 1 : 5
Ans:- (a)
61. आर्थिक चिट्ठे में अंश पूँजी को किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है?
(a) अधिकृत पूँजी
(b) निर्गमत पूँजी
(c) प्रदत्त पूँजी
(d) अंशधारी कोष
Ans:- (d)
62. फर्म के लिए आहरण पर ब्याज है
(a) व्यय
(b) हानि
(c) प्राप्ति
(d) आय
Ans:- (d)
63. साझेदारी अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 1932 में
(b) 1956 में
(c) 1947 में
(d) 1952 में
Ans:- (a)
64. ख्याति है
(a) काल्पनिक संपत्ति
(b) चालू संपत्ति
(c) अमूर्त संपत्ति
(d) मूर्त सम्पत्ति
Ans:- (c)
65. A तथा B 3 : 1 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। वे C को 1/4 भाग देकर साझेदार बनाये। नया अनुपात होगा
(a) 10 : 2 : 4
(b) 8 : 4 : 4
(c) 9 : 3 : 4
(d) 8 : 9 : 10
Ans:- (c)
66. चालू सम्पत्ति में कौन मद शामिल होता है?
(a) पेटेन्ट
(b) विनियोग
(c) स्टॉक
(d) मशीन
Ans:- (c)
67. स्थायी सम्पत्तियों को दिखाया जाता है
(a) वसूली मूल्य पर
(b) लागत मूल्य ह्रास घटाकर
(c) लागत मूल्य पर
(d) वसूली मूल्य हास घटाकर
Ans:- (b)
68. चालू सम्पत्ति में शामिल नहीं है
(a) स्टॉक
(b) देनदार
(c) कार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
69. लाभ-प्राप्ति अनुपात की गणना की जाती है
(a) प्रवेश के समय
(b) अवकाश ग्रहण करने पर
(c) विघटन के समय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
70. संयुक्त पूँजी कम्पनी है
(a) वैधानिक कृत्रिम व्यक्ति
(b) प्राकृतिक व्यक्ति
(c) सामान्य व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
71. समता अंशधारी होते हैं
(a) कम्पनी के ग्राहक
(b) कम्पनी के स्वामी
(c) कम्पनी के लेनदार
(d) बैंकर
Ans:- (b)
72. पेटेन्ट्स व कॉपीराईट किस श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं?
(a) चालू सम्पत्तियों
(b) तरल सम्पत्तियों
(c) अमूर्त सम्पत्तियों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
73. निम्न में से कौन-सी गैर-रोकड़ मद नहीं है?
(a) नकंद विक्रय
(b) ख्याति का अपलेखन
(c) ह्रास
(d) अप्राप्य ऋणों के लिए आयोजन
Ans:- (a)
74. संचालन क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह ज्ञात करते समय किसे घटाया जायेगा?
(a) पूर्वदत्त व्ययों में कमी
(b) लेनदारों में वृद्धि
(c) देनदारों में वृद्धि
(d) देनदारों में कमी
Ans:- (c)
75. लाभांश सामान्यतया दिया जाता है
(a) अधिकृत पूँजी पर
(b) निर्गमित पूँजी पर
(c) प्रदत्त पूँजी पर
(d) माँगी गई पूँजी पर
Ans:- (c)
76. ऋणपत्र प्रदर्शित करते हैं
(a) कम्पनी के दीर्घकालीन ऋण
(b) समता अंशधारियों के विनियोग
(c) कम्पनी में संचालकों के अंश
(d) कम्पनी के अल्पकालीन ऋण
Ans:- (a)
77. एक शून्य कूपन बांड जारी किया जाता है
(a) शून्य ब्याज दर पर
(b) पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर
(c) बिना पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
78. स्वयं के ऋणपत्रों के रद्द होने से होना वाला लाभ है
(a) आयगत लाभ
(b) पूँजीगत लाभ
(c) संचालन लाभ
(d) व्यापारिक लाभ
Ans:- (b)
79. वित्तीय विवरणों के विश्लेषण की उपयोगिता किसके लिए नहीं है?
(a) विनियोगकर्ता
(b) सरकार
(c) भारत का राजदूत
(d) कम्पनी का कर्मचारी
Ans:- (c)
80. एक कम्पनी की स्थायी सम्पत्तियाँ 3,00,000 रु० से बढ़कर 4,00,000 रु० हो गई। इसमें कितने प्रतिशत परिवर्तन हुआ?
(a) 25%
(b) 33.3%
(c) 20%
(d) 40%
Ans:- (b)
81. आयकर का भुगतान माना जाता है
(a) प्रत्यक्ष व्यय
(b) अप्रत्यक्ष व्यय
(c) संचालन व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
82. सामान्य आकार के स्थिति विवरण में कुल समता एवं दायित्वों को किसके बराबर माना जाता है
(a) 1
(b) 10
(c) 100
(d) 1000
Ans:- (c)
83. यदि बेचे गए माल की लागत 1,20,000 रु० तथा सकल लाभ अनुपात 20 प्रतिशत हो तो विक्रय की राशि होगी
(a) 50,000 रु०
(b) 1,50,000 रु०
(c) 1,00,000 रु
(d) 2,00,000 रु
Ans:- (b)
84. आदर्श चालू अनुपात है
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 5:2
(d) 2:1
Ans:- (d)
85. तरल सम्पत्तियों में शामिल होता है
(a) देनदार
(b) प्राप्य विपत्र
(c) बैंक शेष
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
86. यदि चालू अनुपात 2: 5 और चालू दायित्व 25,000 रु० हो तो चालू सम्पत्तियाँ हैं
(a) 62,500 रु०
(b) 12,500 रु०
(c) 10,000 रु०
(d) 20,000 रु
Ans:- (c)
87. निम्नलिखित में से कौन-सी तरल सम्पत्ति है?
(a) भूमि
(b) रहतिया
(c) भवन
(d) देनदार
Ans:- (d)
88. रोकड़ प्रवाह विवरण संबंधित है
(a) लेखांकन मानक-3 से
(b) लेखांकन मानक-6 से
(c) लेखांकन मानक-9 से
(d) लेखांकन मानक-12 से
Ans:- (a)
89. निम्न में से कौन-सा रोकड़ का स्त्रोत नहीं है?
(a) ऋणपत्रों का निर्गमन
(b) स्थायी सम्पति का क्रय
(c) स्थायी सम्पति का विक्रय
(d) संचालन से कोष
Ans:- (b)
90. साझेदारी स्थापित करने के लिए कम से कम कितने व्यक्ति होने चाहिए?
(a) 2
(b) 7
(c) 10
(d) 20
Ans:- (a)
91. एक नए साझेदार के प्रवेश पर
(a) पुरानी फर्म का विघटन हो जाता है
(b) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
(c) पुरानी साझेदारी तथा फर्म दोनों विघटन हो जाता है
(d) न तो साझेदारी और न ही फर्म का समापन होता है
Ans:- (d)
92. यदि नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति की राशि रोकड़ में लेता है तो उस राशि को डेबिट करेंगे
(a) ख्याति खाते में
(b) नये साझेदार के पूँजी खाते में
(c) रोकड़ खाते में
(d) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
Ans:- (c)
93. नये साझेदार के प्रवेश के बाद तैयार किये गये आर्थिक चिट्टे में सम्पत्तियों और दायित्वों को अभिलिखित करते हैं
(a) मौलिक मूल्य पर
(b) चालू लागत मूल्य पर
(c) वसूली योग्य मूल्य पर
(d) पुनर्मूल्यांकित मूल्य पर
Ans:- (d)
94. सभी साझेदारों के संयुक्त जीवन पर ली गई बीमा पॉलिसी है
(a) संयुक्त जीवन पॉलिसी
(b) एक मात्र जीवन पॉलिसी
(c) फर्म की जीवन पॉलिसी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
95. A, B और C ½, 1/3, और 1/6 और के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हैं। C की मृत्यु हो जाती है। A और B का नया अनुपात होगा
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 2 : 1
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
96. निम्न में से किसे वसूली खाते में हस्तांतरित किया जाता है?
(a) रोकड़ खाते के शेष को
(b) लाभ-हानि खाते के शेष को
(c) सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्त राशि को
(d) संचयों को
Ans:- (c)
97. विघटन व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है?
(a) डेबिट पक्ष
(b) क्रेडिट पक्ष
(c) दायित्व पक्ष
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
98. फर्म के समापन की दशा में सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्त राशि से सर्वप्रथम भुगतान किया जायेगा
(a) साझेदारों की पूँजी का
(b) साझेदारों द्वारा फर्म को दिये गये ऋण का
(c) साझेदार की अतिरिक्त पूँजी का
(d) बाहरी लेनदारों का
Ans:- (d)
99. एक कम्पनी निर्गमित कर सकती है
(a) समता अंश
(b) पूर्वाधिकार अंश
(c) समता तथा पूर्वाधिकार दोनों अंश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
100. सममूल्य से अधिक प्राप्त राशि को किस खाते में क्रेडिट किया जाता है?
(a) अंश, पूँजी खाता
(b) याचना पर अग्रिम खाता
(c) प्रतिभूति प्रीमियम संचय खाता
(d) अंश जब्ती खाता
Ans:- (c)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments