12Th Accountancy V.V.I. Questions
|
1. ऋणपत्रधारी होते हैं
(a) कम्पनी के स्वामी
(b) कम्पनी के ग्राहक
(c) कम्पनी के लेनदार
(d) कम्पनी के प्रवर्तक
Ans:- (c)
2. ऋणपत्रधारी को मिलता है
(a) लाभांश
(b) ब्याज
(c) लाभांश व ब्याज दोनों
(d) लाभ
Ans:- (b)
3. ऋणपत्र शोधन खाता पर प्रीमियम है
(a) सम्पत्ति
(b) दायित्व
(c) व्यय
(d) आय
Ans:- (b)
4. एक साझेदारी फर्म में साझेदारों की अधिकतम संख्या होती है
(a) 50
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Ans:- (a)
5. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम होता है
(a) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(b) वर्तमान साझेदारों को हानि
(c) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
6. त्याग अनुपात ज्ञात किया जाता है
(a) साझेदार की मृत्यु होने पर
(b) साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
(c) साझेदार के प्रवेश पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
7. साझेदार के पूँजी खाते के प्रारम्भिक शेष को क्रेडिट किया जाता है
(a) पूँजी पर ब्याज
(b) आहरण पर ब्याज
(c) आहरण
(d) हानि में हिस्सा
Ans:- (a)
8. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण होने पर उसके पूँजी खाते को जमा किया जायेगा
(a) उसके भाग की ख्याति के साथ
(b) फर्म की ख्याति के साथ
(c) शेष साझेदारों की ख्याति की हिस्सा के साथ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
9. बकाया चन्दा है
(a) आय
(b) संपत्ति
(c) दायित्व
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
10. पुराने अखबारों की बिक्रही है
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) सम्पत्ति
(d) लाभ
Ans:- (b)
11. कम्पनी का उदाहरण है
(a) अम्बेदकर ब्रदर्स
(b) बाटा
(c) भारत एण्ड सन्स
(d) पटना विश्वविद्यालय
Ans:- (b)
12. एक साझेदारी फर्म के समापन की दशा में संदिग्ध ऋण के लिए प्रावधान का हस्तान्तरण किया जाता है
(a) वसूली खाता में
(b) साझेदारों के पूँजी खाता में
(c) विविध देनदार खाता में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
13. अंशधारियों के लिए लाभांश है
(a) कर देय राशि
(b) कर मुक्त राशि
(c) ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
14. स्थिति विवरण है
(a) विवरण
(b) खाता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
15. वित्तीय विवरणों के निर्वचन में शामिल है
(a) आलोचना एवं विश्लेषण
(b) तुलना और प्रवृत्ति अध्ययन
(c) निष्कर्ष निकालना
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
16. विक्रय में से विक्रय किये गये माल की लागत घटाकर ज्ञात की गई राशि होती है
(a) शुद्ध लाभ
(b) संचालन लाभ
(c) सकल लाभ
(d) कुल लाभ
Ans:- (c)
17. तरल सम्पत्तियों में सम्मिलित नहीं होता है
(a) प्राप्य विपत्र
(b) देनदार
(c) रहतिया
(d) बैंक शेष
Ans:- (c)
18 गैर-व्यापारिक संगठनों का आजीवन सदस्यता शुल्क है
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
19. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए मानदेय होता है
(a) आय
(b) परिसम्पत्ति
(c) व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
20. यदि स्पष्टतया कुछ न दिया हो, तो प्रवेश शुल्क को माना जाता है
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) देयता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
21. व्यय पर आय की अधिकता को कहा जाता है
(a) अधिशेष
(b) कमी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. जब साझेदार को उसकी पूँजी पर ब्याज का अधिकार होता है तो उसे निम्नलिखित में से किस पर ब्याज दिया जायेगा?
(a) लाभ में से
(b) पूँजी में से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
23. रोकड़ प्रवाह विवरण आधारित है
(a) लेखांकन के रोकड़ आधार पर
(b) लेखांकन के उपार्जन आधार पर
(c) (a) और (b) दोनों के आधार पर
(d) इनमें से किसी के आधार पर नहीं
Ans:- (a)
24. नकद बिक्री है
(a) परिचालन क्रियाएँ
(b) विनियोजन क्रियाएँ
(c) वित्तीय क्रियाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
25. निम्न में से कौन-सा रोकड़ का उपयोग नहीं है?
(a) देनदारों में वृद्धि
(b) स्टॉक में वृद्धि
(c) लेनदारों में वृद्धि
(d) पूर्वदत्त व्ययों में वृद्धि
Ans:- (c)
26. जब साझेदार की पूँजी स्थिर होती है तब
(a) पूँजी प्रत्येक वर्ष बदलती है।
(b) पूँजी प्रत्येक वर्ष स्थिर रहती है।
(c) पूँजी का शेष नकारात्मक हो सकता है।
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
27. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तनशील पूँजी में जोड़ा जाता है?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) निकासी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
28. साझेदारों द्वारा की गई निकासी हो सकती है-
(a) नगद में
(b) वस्तु में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
29. जब पूँजी स्थिर होती है तब खाता खोला जाता है-
(a) पूँजी खाता
(b) चालू खाता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
30. चालू खाता हो सकता है-
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
31. पाने वाला साझेदार का लाभालाभ अनुपात-
(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) बराबर रहता है।
(d) (a) और (c) दोनों
Ans:- (b)
32. पुनर्मूल्यांकन खाता है-
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
33. माँगी गई पूँजी का वह भाग जो वास्तव में अंशधारकों से प्राप्त किया जाता है, कहलाता है-
(a) अतिरिक्त पूँजी
(b) नाममात्र पूँजी
(c) चुकता पूँजी
(d) निर्गमित पूँजी
Ans:- (c)
34. नाममात्र की पूँजी होती है-
(a) अधिकृत पूँजी
(b) पंजीकृत पूँजी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
35. संयुक्त पूँजी कम्पनी है-
(a) प्राकृतिक व्यक्ति
(b) साझेदारी फर्म
(c) कृत्रिम व्यक्ति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (c)
36. पूँजी संचय बनाया जाता है-
(a) पुनर्मूल्यांकन के लाभ से
(b) सम्पत्ति की बिक्री के लाभ से
(c) व्यवसाय के क्रय से होने वाले लाभ से
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
37. पूर्वाधिकार अंश के प्रकार हैं-
(a) संचयी पूर्वाधिकार अंश
(b) असंचयी पूर्वाधिकार अंश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
38. आय और व्यय खाता संबंधित होता है-
(a) गत वर्ष से
(b) वर्तमान वर्ष से
(c) आगामी वर्ष से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
39. पूर्वदत्त चंदा संस्था के लिए होता है-
(a) सम्पत्ति
(b) दायित्व
(c) आय
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
40. आय-व्यय खाते के आधिक्य का जोड़ा होता है-
(a) लाभ में
(b) दायित्व में
(c) पूँजी फण्ड में
(d) सम्पत्ति में
Ans:- (c)
41. लाभ न कमाने वाली संस्थायें अपनी सेवायें देती हैं-
(a) शैक्षणिक क्षेत्र में
(b) धार्मिक क्षेत्र में
(c) कल्याण क्षेत्र में
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
42. निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ न कमाने वाली संस्थाओं के लिए आय का स्रोत नहीं है?
(a) दान
(b) ह्रास
(c) चन्दा
(d) अनुदान
Ans:- (c)
43. आय-व्यय खाता बनाने का आधार होता है-
(a) खाता बही
(b) लाभ-हानि खाता
(c) व्यापारिक खाता
(d) प्राप्ति एवं भुगतान खाता
Ans:- (d)
44. साझेदारी हो सकती है-
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) पूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
45. साझेदारों के आहरण पर ब्याज फर्म के लिए है-
(a) हानि
(b) आय
(c) व्यय
(d) ह्रास
Ans:- (b)
46. साझेदार द्वारा फर्म को दिये गये ऋण पर ब्याज मिलता है-
(a) 6%
(b) 4%
(c) 8%
(d) 10%
Ans:- (a)
47. साझेदारी संलेख हो सकती है-
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
48. साझेदारी संलेख की विषय-वस्तु में शामिल होते हैं-
(a) फर्म का नाम
(b) व्यवसाय का पता
(c) व्यवसाय का नाम
(d) इनमें सभी
Ans:- (d)
49. चालू सम्पत्ति में शामिल नहीं है-
(a) रहतिया
(b) देनदार
(c) भवन
(d) पूर्वदत्त व्यय
Ans:- (c)
50. वसूली खाता है-
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) नाममात्र खाता
(c) वास्तविक खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments