12Th Accountancy V.V.I. Questions


151. वास्तविक लाभ के सामान्य लाभ पर आधिक्य है

(a) असामान्य लाभ

(b) अधिलाभ

(c) स्थायी लाभ

(d) पूँजी लाभ

Ans:- (b)


152. A, B और C, 3 : 4 : 3 के अनुपात में लाभ का विभाजन करते हुए साझेदार हैं। अवकाश ग्रहण करता है और तथा अपना लाभ समान अनुपात में बाँटते हैं। और का नया अनुपात होगा

(a1 : 2

(b2 : 1

(c3 : 1

(d1 : 1

Ans:- (d)


153. साझेदार की मृत्यु होने पर अन्तिम भुगतान होता है

(a) पूंजी खाते से

(b) निष्पादक खाते से

(c) चालू खाता से

(d) ऋण खाता से

Ans:- (b)


154. A, B और C, 3 : 2 : 1 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात होगा

(a2 : 1

(b2 : 3

(c3 : 2

(d1 : 2

Ans:- (c)


155. यदि आर्थिक चिट्ठा में ख्याति विद्यमान हो तो इसे क्रेडिट किया जाता है

(a) लाभ प्राप्ति करने वाले साझेदार के खाते में 

(b) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के खाते में

(c) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में

(d) शेष साझेदारों के खाते में

Ans:- (c)


156. आय-व्यय खाता तैयार किया जाता है

(a) कम्पनी द्वारा

(b) साझेदारी फर्म द्वारा

(c) एनजीओ द्वारा

(d) बीमा कम्पनी द्वारा

Ans:- (c)


157. एक क्लब द्वारा क्रिकेट मैच के लिए प्राप्त चन्दा माना जाता है

(a) आयगत प्राप्ति

(b) संपत्ति

(c) उपार्जित आय

(d) पूँजीगत प्राप्ति

Ans:- (a)


158. चालू अनुपात 1 : 2, चालू दायित्व 50,000 रु०तो चालू सम्पत्ति का मूल्य होगा 

(a) 1,00,000 रु० 

(b) 50,000 रु० 

(c) 25,000 रु०

(d75,000 रु०

Ans:- (c)


159. सम-विच्छेद बिन्दु उस बिन्दु को कहते हैंजहाँ

(a) कुल लागत कुल बिक्री से अधिक हो

(b) कुल लागत कुल बिक्री से कम हो

(c) कुल लागत कुल बिक्री का आधी हो

(d) कुल लागत कुल बिक्री के बराबर हो

Ans:- (d)


160. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) वास्तविक खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) उचन्त खाता

Ans:- (a)


161. ऋण-पत्रों के निर्गमन पर हानि को दिखाया जाता है

(a) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

(b) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में

(c) लाभ एवं हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


162. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे में किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जायेगा?

(a) विविध व्यय

(b) अंश पूँजी

(c) संचय एवं आधिक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


163. जब आहरण का समय न दिया हो तो आहरण पर ब्याज लगाया जाता है

(a) 6½ माह के लिए

(b) 6 माह के लिए

(c) 9 माह के लिए

(d) 12 माह के लिए

Ans:- (b)


164. साझेदारों द्वारा फर्म का ऐच्छिक समापन किया जा सकता है

(a) ¾ सदस्यों के निर्णय पर 

(b) आधे सदस्यों के निर्णय पर

(c) बहुमत के आधार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


165. वसूली खाते के लाभ/हानि का बँटवारा साझेदारों में किया जाता है

(a) लाभ विभाजन अनुपात में

(b) पूँजी अनुपात में

(c) बराबर-बराबर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


166. फर्म के विघटन पर साझेदारों के ऋण खाते को हस्तांतरित किया जाता है 

(a) वसूली खाते में

(b) साझेदारों के पूँजी खाते में

(c) साझेदारों के चालू खाते में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


167. व्यवसाय की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं

(a) अधिशेष

(b) ख्याति 

(c) अधिलाभ

(d) असामान्य मुनाफा

Ans:- (b)


168. निम्न में से किसे वसूली खाते में हस्तान्तरित नहीं किया जाता है?

(a) लेनदार

(b) देनदार

(c) वसूली व्यय

(d) नकद शेष

Ans:- (d)


169. फर्म के विघटन पर किसी साझेदार द्वारा वसूली खर्च चुकाने पर कौन-सा खाता डेबिट होगा?

(a) रोकड़ खाता

(b) साझेदारों के पूँजी खाते

(c) वसूली खाला

(d) लाभ-हानि खाता

Ans:- (c)


170. वसूली खाता है 

(a) नाममात्र का खाता 

(b) वास्तविक खाता 

(c) व्यक्तिगत खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


171. फर्म के समापन पर होने वाले व्यय को कहते हैं 

(a) वसूली व्यय 

(b) कानूनी व्यय 

(c) पूँजीगत व्यय 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a)


172. फर्म के विघटन के समय साझेदारों के पूर्जी खातों की क्रेडिट बाकी का भुगतान किया जाता है 

(a) साझेदारों को 

(b) फर्म को 

(c) पत्नी को 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


173. कानूनी व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है?

(a) दायित्व 

(b) डेबिट 

(c) सम्पत्ति 

(d) क्रेडिट 

Ans:- (b)


174. प्रवृत्ति प्रतिशत की गणना के लिए किसी भी वर्ष का चयन किया जाता है

(a) चालू वर्ष

(b) गत वर्ष

(c) आधार वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


175. समान आकार के आर्थिक चिट्ठा में कुल समता एवं दायित्वों को बराबर माना जाता है

(a1000

(b100

(c10

(d1

Ans:- (b)


176. वसूली खाते के लाभ-हानि को साझेदारों में बाँटा जाता है-

(a) बराबर अनुपात में

(b) पूँजी अनुपात में

(c) लाभ-हानि अनुपात में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


177. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तांतरित करेंगे-

(a) रोकड़ खाते में

(b) बैंक खाते में

(c) वसूली खाते में

(d) साझेदारों के पूँजी खाते में

Ans:- (c) 


178. फर्म के विघटन परसाझेदारों के ऋण खाते को हस्तांतरित करेंगे-

(a) वसूली खाते में

(b) साझेदारों के पूँजी खाते में

(c) साझेदारों के चालू खाते में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d) 


179. फर्म के विघटन पर वसूली खाते की हानि को किस खाते में डेबिट किया जाता है?

(a) रोकड़ खाता

(b) साझेदारों के पूँजी खाते

(c) वसूली खाते

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


180. निम्न में से कौन-सी तरल सम्पत्ति है?

(a) भूमि

(b) रहतिया 

(c) भवन

(d) देनदार

Ans:- (b) 


181. आयकर का भुगतान माना जाता है-

(a) प्रत्यक्ष व्यय

(b) अप्रत्यक्ष व्यय

(c) संचालन व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


182. निम्न में से कौन-सा गैर-संचालन व्यय है?

(a) किराया

(b) बिक्री व्यय

(c) मजदूरी

(d) मशीन बिक्री पर हानि

Ans:- (d) 


183. निम्न में से कौन लाभदायकता अनुपात नहीं है?

(a) सकल लाभ अनुपात

(b) शुद्ध लाभ अनुपात

(c) चालू अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (d) 


184. सम्पत्तियों का खाता है-

(a) व्यक्तिगत खाता

(b) नाममात्र खाता

(c) वास्तविक खाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


185. आदर्श त्वरित अनुपात है-

(a2 : 1

(b1 : 1

(c5 : 1

(d4 : 1

Ans:- (b) 


186. लाभदायकता अनुपात को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है-

(a) साधारण अनुपात में

(b) प्रतिशत में

(c) गुना में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


187. निम्न में से कौन-सा मद रोकड़ तुल्य नहीं माना जाता है?

(a) बैंक अधिविकर्ष

(b) व्यापारिक पत्र

(c) ट्रेजरी बिल

(d) विनियोग

Ans:- (d) 


188. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार किया जाता है-

(a) आर्थिक चिट्ठा से

(b) लाभ-हानि खाता से

(c) अतिरिक्त सूचनाओं से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


189. विनियोग संबंधी क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह का उदाहरण है-

(a) नकद विक्रय

(b) अंशों का निर्गमन

(c) मशीनरी का क्रय

(d) लाभांश का भुगतान

Ans:- (c) 


190. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदारों के बीच लाभ या हानि का अनुपात होगा-

(a) 1 : 1 

(b) 2 : 1 

(c1 : 2

(d1 : 3

Ans:- (b) 


191. साझेदार फर्म के लिए होता है-

(a) मालिक

(b) अभिकर्ता

(c) (a) और (b) दोनों

(d) सेवक 

Ans:- (b) 


192. कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसारसाझेदारी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है-

(a10

(b) 20

(c) 50

(d) 100

Ans:- (c) 


193. अपने ऋणपत्रों को रद्द करने पर हुए लाभ का हस्तान्तरित किया जाता है-

(a) लाभ-हानि खाते में

(b) पूँजी संचय खाते में

(c) संचय खाते में

(d) अधिलाभ में

Ans:- (b) 


194. कम्पनी अधिनियम, 2013 की सारणी-अपनाने पर बकाया याचनाओं पर ब्याज की अधिकतम दर होती है 

(a10%

(b12%

(c9%

(d8%

Ans:- (a) 


195. एक कम्पनी द्वारा 10000 अंश जारी किए गये और 12000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुए तो इसे कहा जाएगा-

(a) अधिक अभिदान 

(b) कम अभिदान 

(c) समान अभिदान 

(d) इनमें से सभी 

Ans:- (a) 


196. निम्न में से किसे प्रदत्त पूँजी ज्ञात करने के लिए प्रार्थित पूँजी से घटाया जाता है?

(a) अग्रिम याचना 

(b) बकाया माँग 

(c) अंश हरण 

(d) अधिलाभ

Ans:- (b) 


197. निम्नलिखित में से कौन समता अंश की विशेषता नहीं है?

(a) जोखिम पूंजी

(b) मत का अधिकार

(c) मूल्यांकन

(d) लाभ में अधिकार

Ans:- (b) 


198. एक कम्पनी द्वारा 10000 अंश प्रत्येक 10 रु० की दर से 10% अधिलाभ पर जारी किए गये। अधिलाभ की राशि होगी- 

(a) 10,000 रु.

(b) 20,000 रु.

(c) 8,000 रु.

(d) 5,000 रु.

Ans:- (a) 


199. किसी साझेदारी अनुबन्ध के अभाव में साझेदारों द्वारा लाभ-हानि को बाँटा जाता है- 

(a) पूँजी अनुपात में

(b) बराबर

(c) आनुपातिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


200. स्वेट अंश दिये जाते हैं-

(a) कर्मचारियों को

(b) निदेशकों को

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 




3 4 5 6