12Th Accountancy V.V.I. Questions


251. ऋणपत्रों पर दिया जाने वाला बट्टा किस प्रकृति का होता है?

(a) आयगत हानि

(b) पूँजीगत हानि

(c) स्थगित आयगत व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


252. ऋणपत्रों के निर्गमन की दशा में अधिगोपन कमीशन किससे अधिक नहीं हो सकता है?

(a2%

(b2.5%

(c3%

(d5%

Ans:- (b) 


253. निम्नलिखित में से कौन-सा साझेदारी की विशेषताओं में शामिल है?

(a) अंश

(b) सार्व मुद्रा 

(c) दो या दो से अधिक साझेदार

(d) सीमित दायित्व

Ans:- (c) 


254. कम्पनी के आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में चालू सम्पत्ति में शामिल है-

(a) देनदार

(b) रोकड़

(c) स्कंध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d) 


255. आर्थिक चिट्ठा फर्म की वित्तीय स्थिति की सूचना प्रस्तुत करता है- 

(a) विशेष अवधि पर

(b) विशेष्ज्ञ अवधि के दौरान

(c) विशेष अवधि के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


256. लाभ-हानि खाता का डेबिट शेष कहाँ दर्शाया जाता है?

(a) आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति भाग में

(b) आर्थिक चिट्ठे के दायित्व भाग में

(c) संचय और आधिक्य में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


257. ऋण समता अनुपात है-

(a) तरलता अनुपात

(b) क्रियाशीलता अनुपात

(c) शोधन क्षमता अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (c) 


258. निम्न में से कौन-सा रोकड़ बहिर्वाह नहीं है?

(a) लेनदारों में वृद्धि

(b) देनदारों में वृद्धि

(c) रहतिया में वृद्धि

(d) पूर्वदत्त व्ययों में वृद्धि

Ans:- (a) 


259. साझेदार को उसकी पूँजी पर ब्याज दिया जाता है-

(a) लाभ से

(b) पूँजी से

(c) हानि से

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


260. ऋणपत्र वित्त का किस प्रकार स्त्रोत है?

(a) दीर्घकालीन

(b) अल्पकालीन

(c) अति-अल्पकालीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


261. ऋणपत्र की विशेषता है-

(a) निश्चित ब्याज

(b) दीर्घकालीन

(c) शोधन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


262. अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है-

(a) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

(b) लाभ के वितरण के लिए

(c) ऋण चुकाने के लिए

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a) 


263. प्रार्थित पूँजी और याचित पूँजी के अन्तर को कहा जाता है

(a) बकाया याचना 

(b) अयाचित पूँजी 

(c) अग्रिम याचना 

(d) प्रदत्त पूँजी 

Ans:- (d) 


264. पिछले तीन वर्षों के लाभ क्रमशः 6,000 रु०, 13,000 रु० और 8,000 रु० थे। औसत शुद्ध लाभ के दो वर्ष के क्रय पर ख्याति होगी-

(a) 81,000 रु.

(b27,000 रु.

(c9,000 रु.

(d) 18,000 रु.

Ans:- (d) 


265. ख्याति की गणना की जाती है जब-

(a) एक नया साझेदार फर्म में प्रवेश करता है

(b) एक साझेदार अवकाश ग्रहण करता है

(c) एक साझेदार की मृत्यु हो जाती है

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


266. चालू वर्ष के चन्दे लिखे जाते हैं-

(a) चिट्ठे में

(b) प्राप्ति एवं भुगतान खाते में

(c) आय और व्यय खाते में

(d) लाभ-हानि खाते में

Ans:- (b) 


267. निक्षेप निधि विनियोग है-

(a) आय

(b) व्यय

(c) सम्पत्ति

(d) दायित्व

Ans:- (c) 


268. ऋणपत्र के शोधन की विधियाँ हैं—

(a) परिवर्तन द्वारा शोधन

(b) किश्तों में शोधन

(c) एकमुश्त भुगतान विधि

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


269. ऋणपत्रों से आवेदन की राशि प्राप्त होने पर ऋणपत्र आवेदन खाता किया जाता है-

(a) डेबिट

(b) क्रेडिट

(c) हस्तांतरित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


270. ऋणपत्रों के निर्गमन का उद्देश्य होता है-

(a) नई परियोजना में निवेश

(b) संयंत्र की खरीदारी

(c) एकीकरण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


271. ऋणपत्रों के शोधन हेतु वित्त का स्त्रोत है-

(a) लाभ

(b) पूँजी

(c) नये ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्त राशि

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


272. अंशों का निर्गमन किया जा सकता है-

(a) सम मूल्य पर

(b) अधिलाभ पर

(c) बट्टे पर

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


273. साझेदारी मेंसाझेदारी संलेख होता है-

(a) आवश्यक

(b) अनावश्यक

(c) ऐच्छिक

(d) (a) और (b) दोनों

Ans:- (c) 


274. साझेदारी फर्म में साझेदारों का दायित्व होता है-

(a) सीमित

(b) असीमित

(c) आनुपातिक

(d) शून्य

Ans:- (b) 


275. साझेदारी फर्म का पंजीयन होता है-

(a) आवश्यक

(b) अनावश्यक

(c) ऐच्छिक

(d) (a) और (b) दोनों

Ans:- (c) 


276. एक आदर्श साझेदारी का गुण है-

(a) पारस्परिक विश्वास

(b) साझेदारी संलेख का सम्मान

(c) सच्चे और निष्पक्ष खाते

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


277. साख होती है-

(a) प्रतिष्ठा

(b) कीर्ति

(c) यश

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


278. साख के प्रकार होते हैं-

(a) चूहे-सी खास

(b) बिल्ली-सी साख

(c) हाथी-सी साख

(d) (a) और (b) दोनों

Ans:- (d) 


279. असाधारण लाभ होता है-

(a) वास्तविक औसत लाभ साधारण लाभ

(b) लाभ - हानी

(c) हानि - लाभ

(d) साधारण लाभ औसत लाभ

Ans:- (a) 


280. प्राप्ति एवं भुगतान खाता है-

(a) वास्तविक खाता

(b) व्यक्तिगत खाता

(c) नाममात्र खाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


281. लाभ न कमाने वाली संस्थायें स्थापित की जाती हैं-

(a) एकाकी व्यापारी के लिए

(b) साझेदारों के लिए

(c) अंशधारियों के लिए

(d) समाज के लिए

Ans:- (d) 


282. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सारांश है-

(a) खाता बही का

(b) लाभ-हानि खाते का 

(c) रोकड़ बही का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


283. यदि पिछड़े 4 वर्षों का कुल लाभ 52,000 रु० है तो औसत लाभ होगा-

(a) 12,000 रु.

(b) 13,000 रु.

(c14,000 रु.

(d) 15,000 रु.

Ans:- (b) 


284. फर्म का पुनर्गठन किया जाता है-

(a) नये साझेदार के प्रवेश पर

(b) साझेदार की मृत्यु पर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


285. त्याग अनुपात होता है-

(a) नया अनुपात - पुराना अनुपात

(b) पुराना अनुपात - नया अनुपात

(c) भविष्य अनुपात - पुराना अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


286. एक कम्पनी ने 4,25,000 रु० की सम्पत्ति क्रय करने के लिए 4, 50,000 रु के ऋणपत्र निर्गमित किए। इस मामले में 25,000 रु० माना जायेगा-

(a) ख्याति

(b) पूँजी संचय

(c) लाभ

(d) हानि

Ans:- (b) 


287. एक साझेदारी फर्म में साझेदारों की न्यूनतम संख्या होनी चाहिए-

(a10

(b2

(c50

(d40

Ans:- (b) 


288. जो साझेदारी फर्म के प्रबंध में भाग लेता है उसे कहते हैं-

(a) निष्क्रिय साझेदार

(b) सक्रिय साझेदार

(c) नया साझेदार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


289. पूँजी पर ब्याज को सामान्यतया मानना चाहिए-

(a) लाभ का विनियोजन

(b) एक सम्पत्ति

(c) व्यय

(d) आय

Ans:- (a) 


290. साझेदार के अधिकार में शामिल नहीं है-

(a) अवकाश का अधिकार

(b) लाभ का अधिकार

(c) व्यवसाय में भाग लेने का अधिकार

(d) समापन का अधिकार

Ans:- (d) 


291. स्थिति विवरण है-

(a) खाता

(b) विवरण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


292. वित्तीय विवरण लेखांकन प्रक्रिया का उत्पाद है-

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) अंतिम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


293. लाभ-हानि खाते को कहते हैं-

(a) परिचालन लाभ

(b) आर्थिक चिट्ठा

(c) आय विवरण

(d) व्यापारिक खाता

Ans:- (c) 


294. प्रारंभिक व्यय को आर्थिक चिट्ठे के किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है?

(a) गैर-चालू सम्पत्ति

(b) चालू सम्पत्ति

(c) गैर-चालू दायित्व

(d) विविध व्यय

Ans:- (d) 


295. निम्न में से कौन कम्पनी के वित्तीय विवरण का भाग नहीं है?

(a) लाभ-हानि विवरण

(b) आर्थिक चिट्ठा

(c) लेजर खाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


296. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे में किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है?

(a) विविध व्यय

(b) अंश पूँजी

(c) संचय एवं आधिक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


297. आदर्श चालू अनुपात है-

(a) 2 : 1

(b) 1 : 2

(c) 3 : 2

(d) 3 : 4

Ans:- (a) 




3 4 5 6
NEXT