सौरमण्डल
|
51. सुपरनोवा है-
(a) एक ग्रहिका
(b) एक ब्लैक होल
(c) एक पुच्छल तारा
(d) एक मृतप्राय तारा
Ans:- (d)
52. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमण्डसेन
(c) तस्मान
(d) जॉन केबॉट
Ans:- (a)
53. साउथ पोल पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
(a) मैग्लन
(b) अमेरिगो वेस्पुची
(c) पियरी
(d) एमण्डसेन
Ans:- (d)
54. पृथ्वी सूर्य के पहितः अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है?
(a) 5° प्रतिदिन
(b) 2° प्रतिदिन
(c) 1° प्रतिदिन
(d) 3° प्रतिदिन
Ans:- (c)
55. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल-
(a) वर्ष भर एकसमान रहती है।
(b) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
(c) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है।
(d) न्यूनतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
Ans:- (b)
56. पृथ्वी के भ्रमण की गति है-
(a) 27 km/m
(b) 31 km/m
(c) 25 km/m
(d) 39.5 km/m
Ans:- (a)
57. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है?
(a) मार्च
(b) जुलाई
(c) सितम्बर
(d) जनवरी
Ans:- (b)
58. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) सितम्बर
(d) मार्च
Ans:- (b)
59. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
(a) पूरा ब्रह्माण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर घूम रहा है
(b) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
Ans:- (d)
60. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखायी देता है?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व के क्षेत्र में
Ans:- (c)
61. चन्द्रमा के सदृश दिखायी देने वाला ग्रह है-
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) वरुण
Ans:- (a)
62. सौरमण्डल का कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) यम
Ans:- (c)
63. निम्नलिखित ग्रहों में से किसे 'सौन्दर्य का देवता' कहा जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (b)
64. पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है-
(a) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) सूर्य
Ans:- (b)
65. भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग-
(a) 25,000 km
(b) 20,000 km
(c) 12,800 km
(d) 6,400 km
Ans:- (c)
66. 'गोलाभ पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी होती है' यह इस तथ्य से स्पष्ट सिद्ध होता है-
(a) पृथ्वी का भार ध्रुवों पर सर्वाधिक तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है।
(b) पदार्थ का भार ध्रुवों पर न्यूनतम तथा विषुवत रेखा पर सर्वाधिक होता है।
(c) पदार्थ का भार ध्रुवों तथा विषुवत रेखा पर समान होता है।
(d) ध्रुवों पर पदार्थ अपना भार खो देता है।
Ans:- (a)
67. किस ग्रह को 'नीला ग्रह' भी कहते हैं?
(a) पृथ्वी
(b) शनि
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans:- (a)
68. पृथ्वी स्थित है-
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(d) बुध एवं शुक्र के मध्य
Ans:- (a)
69. किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(a) 4 जुलाई
(b) 21 मार्च
(c) 23 सितम्बर
(d) 3 जनवरी
Ans:- (d)
70. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा करती है लगभग-
(a) 365.12 दिन में
(b) 365.25 दिन में
(c) 365.50 दिन में
(d) 365.75 दिन में
Ans:- (b)
71. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है-
(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c) चन्द्रमा
(d) मंगल
Ans:- (c)
72. दिन व रात होने का कारण है-
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण
Ans:- (a)
73. अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(a) 24 घंटे
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकण्ड
(c) 23 घंटे 30 मिनट
(d) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकण्ड
Ans:- (b)
74. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है-
(a) ध्रुवों पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर
Ans:- (b)
75. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है?
(a) 21 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 दिसम्बर
Ans:- (d)
76. सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं?
(a) बुध तथा शुक्र
(b) शुक्र तथा बुध
(c) बुध तथा मंगल
(d) बुध तथा बृहस्पति
Ans:- (a)
77. पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है?
(a) चतुष्फलक से
(b) नारंगी से
(c) विषुवत रेखा से
(d) लध्वक्ष गोलाभ से
Ans:- (d)
78. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans:- (b)
79. आकार की दृष्टि से सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) छठा
Ans:- (c)
80. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है-
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसम्बर को
(c) 22 सितम्बर को
(d) 4 जुलाई को
Ans:- (d)
81. सूर्य के अतिरिक्त निकटतम सितारे से प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचता है?
(a) 4.2 सेकण्ड
(b) 42 सेकण्ड
(c) 4.2 वर्ष
(d) 42 वर्ष
Ans:- (c)
82. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है—
(a) यूरेनस
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (c)
83. बृहस्पति ग्रह पर लाल धब्बे किस संकेत के सूचक हैं?
(a) गैस
(b) तरल पदार्थ
(c) अशान्त बादल
(d) भूमि
Ans:- (c)
84. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस ग्रह की खोज के लिए गैलीलियो नामक अन्तरिक्ष यान भेजा था?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) नेपच्यून
(d) शनि
Ans:- (b)
85. मैग्लन अभियान किस ग्रह से सम्बन्धित है?
(a) मंगल
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
Ans:- (c)
86. शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था?
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (c)
87. निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि
Ans:- (d)
88. नासा के किससे सम्बन्धित मिशन का नाम 'जूनो' है?
(a) शनि
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
89. सौरमण्डल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) नेप्ट्यून
Ans:- (b)
90. शनि ग्रह है-
(a) प्लूटो से ठण्डा
(b) नेप्च्यून से ठण्डा
(c) नेप्च्यून से गर्म
(d) जूपिटर से गर्म
Ans:- (c)
91. शनि ग्रह को सर्वप्रथम किस खगोलशास्त्री ने देखा था?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) टॉल्मी
(d) केप्लर
Ans:- (a)
92. नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह है-
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) प्लूटो
Ans:- (b)
93. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 12
Ans:- (b)
94. सौरमण्डल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है-
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans:- (d)
95. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) पृथ्वी
Ans:- (c)
96. यूरेनस की खोज किसने की थी?
(a) हर्शेल
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Ans:- (a)
97. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है?
(a) बृहस्पति
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) वीनस
Ans:- (c)
98. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं?
(a) 27
(b) 18
(c) 10
(d) 12
Ans:- (a)
99. ओबेरान, टाइटेनिया, एरियल, अम्बरियल और मिराण्डा- ये पाँचों किस ग्रह के उपग्रह हैं?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
Ans:- (b)
100. अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन-सा ग्रह 'लेटा हुआ ग्रह' के उपनाम से जाना जाता है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण
Ans:- (c)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments