सौरमण्डल


151. आकाश का सबसे चमकदार तारा है-

(a) प्रोक्सिमा सेंचुरी 

(b) बर्नार्ड

(c) नेबुला

(d) सिरियस

Ans:- (d) 


152. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है?

(a) 66 वर्ष 

(b) 76 वर्ष

(c) 86 वर्ष

(d) 96 वर्ष

Ans:- (b) 


153. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं?

(a) प्लूटो

(b) जूपीटर

(c) वीनस

(d) मार्स

Ans:- (c) 


154. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है?

(a) 70 x 105 km

(b) 100 x 105km

(c) 110 x 106 km

(d) 150 x 106 km

Ans:- (d) 


155. ग्रह क्या हैं?

(a) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं

(b) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं

(c) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है

(d) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं

Ans:- (d) 


156. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं

(a) बृहस्पति

(b) मंगल

(c) शनि

(d) शुक्र 

Ans:- (c) 


157. सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं——

(a) वर्णमण्डल

(b) प्रकाशमण्डल

(c) किरीट (कोरोना)

(d) स्थलमण्डल

Ans:- (c) 


158. एक ग्रह की अपने कक्षा में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर

(c) अपोजी

(d) पेरिजी

Ans:- (a) 


159. अयनांत तथा विषुव के सम्बन्ध में दिये गये जोड़ों में से कौन सा सही नहीं है?

(a) 21 मार्च - भूमध्य रेखा

(b) 21 जून - कर्क रेखा

(c) 22 दिसम्बर - मकर रेखा

(d) 23 सितम्बर - उत्तर ध्रुव

Ans:- (d) 


160. 'ब्लू मून' (Blue Moon) क्या है?

(a) महीने में आने वाला पहला पूरा चाँद

(b) महीने में आने वाला दूसरा पूरा चाँद

(c) चाँद का एक अन्य नाम

(d) चंद्र ग्रहण के दौरान का चाँद

Ans:- (b) 


161. 'ट्राइटनकिस ग्रह का उपग्रह है?

(a) नेप्च्यून

(b) यूरेनस

(c) शनि

(d) शुक्र

Ans:- (a) 


162. प्लूटो के चांद का नाम क्या है?

(a) चेरॉन

(b) गेनीमेड

(c) लूना

(d) ट्राइटन

Ans:- (a) 


163. 'उर्सा मेजरअथवा 'बिग बीयरएक प्रकार का ......... है।

(a) तारा

(b) नक्षत्रमण्डल

(c) ग्रह

(d) उपग्रह

Ans:- (b) 


164. दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) मंगल

Ans:- (c) 


165. पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है?

(a) 23.5o

(b) 66.5o

(c) 90°

(d) 0°

Ans:- (b) 


166. निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है?

(a) वर्ष भर

(b) 21 मार्च

(c) 23 सितम्बर

(d) 21 मार्च तथा 23 सितम्बर

Ans:- (d) 


167. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है?

(a) 21 जून

(b) 22 दिसम्बर 

(c) 23 सितम्बर

(d) 21 मार्च

Ans:- (a) 


168. पृथ्वी की धुरी है-

(a) झुकी हुई

(b) उर्ध्वाधर

(c) क्षैतिज

(d) वक्रीय

Ans:- (a) 


169. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है?

(a) बुध

(b) बृहस्पति

(c) शुक्र

(d) मंगल

Ans:- (d) 


170. लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह है-

(a) शुक्र

(b) शनि

(c) मंगल

(d) वरुण

Ans:- (c) 


171. सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है

(a) फोबोस 

(b) डिमोस

(c) लेडा

(d) फार्डेलिया

Ans:- (b) 


172. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?

(a) बृहस्पति

(b) शुक्र

(c) यूरेनस

(d) वरुण

Ans:- (d) 


173. क्लेवियस (Clavius) निम्नलिखित में से क्या है?

(a) बृहस्पति ग्रह का उपग्रह

(b) चन्द्रमा पर स्थित सबसे बड़ा क्रेटर

(c) जलमार्ग से सम्पूर्ण ग्लोव का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला इटली का नाविक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b) 


174. पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है?

(a) अन्तः अन्तरिक्ष

(b) वाह्य अन्तरिक्ष

(c) सिसलुनर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


175. सूर्य को छोड़कर पृथ्वी के सर्वाधिक निकट स्थित तारे के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

(a) 4.5 घंटा

(b) 4.5 दिन

(c) 4.5 माह

(d) 4.5 वर्ष

Ans:- (d) 


176. मंगल एवं बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिण्ड को कहते हैं-

(a) धूमकेतु

(b) उल्का पिण्ड

(c) उल्का

(d) क्षुद्रग्रह

Ans:- (d) 


177. क्षुद्रग्रह जिन ग्रहों के बीच पाये जाते हैंवे-

(a) मंगल और शुक्र

(b) बृहस्पति और शनि 

(c) मंगल और बृहस्पति

(d) शनि और अरुण

Ans:- (c) 


178. सर्वप्रथम खोजा गया सुद्रग्रह है-

(a) सिरस

(b) पलास

(c) जूनो

(d) वेस्टा

Ans:- (a) 


179. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?

(a) किरीट (Corona)

(b) प्रकाश मण्डल

(c) वर्ण मण्डल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


180. सूर्य ग्रहण निम्नलिखित में से किस स्थिति में पड़ता है?

(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है।

(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती हैं।

(c) जब सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते है।

(d) इसका कोई निश्चित समय नहीं है।

Ans:- (a) 


181. एक कैलेण्डर वर्ष में अधिक से अधिक कितने ग्रहण हो सकते हैं?

(a) 5

(b) 7 

(c) 9

(d) 11

Ans:- (b) 


182. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं

(a) परिभ्रमण 

(b) कक्षा

(c) घूर्णन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


183. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है-

(a) पश्चिम से पूर्व

(b) पूर्व से पश्चिम

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से उत्तर

Ans:- (a) 


184. पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है-

(a) यम 

(b) अरुण

(c) वरुण

(d) शनि

Ans:- (b) 


185. अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन है?

(a) नेप्ट्यून

(b) प्लूटो

(c) यूरेनस

(d) शनि

Ans:- (c) 


186. चन्द्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुँचने में लगने वाला समय है- 

(a) एक सेकण्ड

(b) एक सेकण्ड से कम 

(c) दो सेकण्ड से अधिक

(d) दो सेकण्ड से कम

Ans:- (d) 


187. निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिण्ड को 'पृथ्वी पुत्रकहा जाता है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) चन्द्रमा

(d) मंगल

Ans:- (c) 


188. सूर्य ग्रहण के दौरान-

(a) सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है।

(b) सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है।

(c) पृथ्वी और सूर्य के बीच ठीक आधी दूरी पर चंद्रमा आ जाता है।

(d) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है।

Ans:- (b) 


189. डायमण्ड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है-

(a) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन

(b) प्रत्येक अमावस्या के दिन

(c) सूर्य ग्रहण के दिन

(d) चन्द्र ग्रहण के दिन

Ans:- (c) 


190. सिजिगी (syzygy) है-

(a) पूर्वपृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति

(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति

(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति

(d) सूर्यचन्द्रमा और पृथ्वी की रामकोणिक स्थिति

Ans:- (a) 


191. चन्द्रग्रहण का कारण है-

(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना 

(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना

(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना

(d) उपर्युक्त में सभी

Ans:- (c) 


192. चन्द्रग्रहण घटित होता है-

(a) अमावस्या के दिन

(b) पूर्णिमा के दिन

(c) अर्धचन्द्र के दिन

(d) उपर्युक्त (a) और (b) 

Ans:- (b) 


193. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ-वृत्ताकार है?

(a) केप्लर

(b) गैलीलियो

(c) न्यूटन

(d) कॉपरनिकस

Ans:- (a) 


194. सौरमंडल का हीडियोसेंट्रिक मॉडल सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(a) केप्लर

(b) गैलिलियो

(c) हर्शेल

(d) कॉपरनिकस

Ans:- (d) 


195. हमारे सौरमण्डल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?

(a) वरुण

(b) बृहस्पति

(c) मंगल

(d) बुध

Ans:- (d) 




1 2 3 4
NEXT