सौरमण्डल
|
1. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी?
(a) गैलीलियो
(b) जे. एल. बेयर्ड
(c) कोपरनिकस
(d) केप्लर
Ans:- (c)
2. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्रग्रह
(d) पुच्छल तारा
Ans:- (a)
3. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्र ग्रह
(d) सौर तारा
Ans:- (b)
4. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
Ans:- (a)
5. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति
(b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
(c) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति
(d) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध
Ans:- (b)
6. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) नीहारिका
Ans:- (d)
7. 'तारामण्डल' क्या है?
(a) पृथ्वी से समूदुरस्य तारों की आकाश में एक विशेष आकृति
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं
(c) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति
Ans:- (b)
8. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
Ans:- (c)
9. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(a) न्यूटन
(b) केप्लर
(c) कॉपरनिकस
(d) गैलीलियो
Ans:- (b)
10. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) ग्यारह
Ans:- (a)
11. निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है?
(a) बुध
(b) शुक
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Ans:- (d)
12. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (b)
13. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शुक
(c) मंगल
(d) शनि
Ans:- (d)
14. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Ans:- (c)
15. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) सूर्य को
(b) पृथ्वी को
(c) बृहस्पति को
(d) शनि को
Ans:- (a)
16. ब्रह्मण्ड में 'विस्फोटी तारा' कहलाती है?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) लुब्धक
(d) अभिनव तारा
Ans:- (d)
17. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे?
(a) सूर्य
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans:- (a)
18. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है-
(a) ऑक्सीजन और CO₂
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन और हीलियम
Ans:- (d)
19. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?
(a) समतापमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) स्थलमंडल
Ans:- (b)
20. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है?
(a) अधोमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) समतापमंडल
Ans:- (c)
21. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans:- (b)
22. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans:- (a)
23. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को 'खगोलीय एकक' कहा जाता है?
(a) पृथ्वी तथा सूर्य
(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(c) वृहस्पति तथा सूर्य
(d) प्लूटो तथा सूर्य
Ans:- (a)
24. 'मध्य रात्रि सूर्य' का क्या अर्थ है?
(a) सांध्य प्रकाश
(b) उदीयमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चन्द्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
Ans:- (d)
25. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 71%
(b) 61%
(c) 75%
(d) 54%
Ans:- (a)
26. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है?
(a) चन्द्रमा
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) सूर्य
Ans:- (d)
27. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?
(a) 800°C
(b) 600°C
(c) 6000°C
(d) 1000°C
Ans:- (c)
28. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (a)
29. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 300
(b) 56
(c) 36
(d) 88
Ans:- (d)
30. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (b)
31. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
Ans:- (b)
32. सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है-
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (a)
33. निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans:- (a)
34. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) प्लूटो
(d) शनि
Ans:- (b)
35. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है-
(a) शनि
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
Ans:- (d)
36. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) अरुण और वरुण
(d) शुक्र और अरुण
Ans:- (d)
37. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे-
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन
Ans:- (c)
38. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्योंकि-
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है
(c) यह पूर्व में स्थित है
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
39. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
Ans:- (c)
40. सूर्य में 'काला धब्बा' क्या है?
(a) सूर्य में एक बड़ा काला छेद है
(b) दिन के दौरान धब्बे ऊर्जा के स्रोत होते हैं
(c) धब्बे वे स्थान हैं जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
41. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है?
(a) 8.3
(b) 7.3
(c) 9.4
(d) 10
Ans:- (a)
42. सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
Ans:- (a)
43. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Ans:- (a)
44. निम्नलिखित में से किस ग्रह को 'पृथ्वी की बहन' कहा जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans:- (b)
45. किस ग्रह को 'शाम का तारा' (Evening Star) कहा जाता है?
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans:- (b)
46. सबसे चमकीला ग्रह है
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध
Ans:- (c)
47. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे?
(a) शुक्र
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
Ans:- (a)
48. सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है-
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
Ans:- (c)
49. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans:- (a)
50. निम्नलिखित में से किस एक को 'भोर का तारा' के नाम से जाना जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments