सौरमण्डल
|
101. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने वर्षों में लगाता है?
(a) 29 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 92 वर्ष
Ans:- (c)
102. सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक ठंडा ग्रह है?
(a) नेप्ट्यून
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
Ans:- (a)
103. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है?
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (a)
104. निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह 'सहोदर भाई' के नाम से जाने जाते हैं?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) बृहस्पति और शनि
(d) अरुण और वरुण
Ans:- (d)
105. सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
Ans:- (a)
106. वर्ष दीर्घतम होता है-
(a) शनि पर
(b) बृहस्पति पर
(c) नेप्ट्यून पर
(d) पृथ्वी पर
Ans:- (c)
107. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है?
(a) पृथ्वी
(b) यूरेनस
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
Ans:- (c)
108. यम अथवा कुबेर (Pluto) की खोज सन् 1930 में निम्न में से किस खगोलज्ञ द्वारा की गयी थी?
(a) क्लाइड टाम्बैग
(b) जॉन गैले
(c) विलियम हर्शेल
(d) जेम्स पी० हव्वल
Ans:- (a)
109. आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है-
(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(b) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र
(d) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध
Ans:- (a)
110. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 107.7 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी.
(c) 146.7 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
Ans:- (d)
111. इक्विनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि जब-
(a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं।
(b) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते हैं।
(c) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है।
(d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है।
Ans:- (a)
112. भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव है
(a) 90°
(b) 23.5o
(c) 0o
(d) 66.5o
Ans:- (d)
113. पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) आठ
Ans:- (b)
114. 21 जून को दिन का प्रकाश उत्तरी ध्रुव पर दिखायी देता है-
(a) शून्य घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 18 घण्टे
(d) 24 घण्टे
Ans:- (d)
115. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह है-
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans:- (b)
116. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Ans:- (c)
117. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
Ans:- (d)
118. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है-
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
Ans:- (b)
119. यदि पृथ्वी एवं अन्तरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा?
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
Ans:- (d)
120. पृथ्वी की परिधि है, लगभग-
(a) 40232 km
(b) 20032 km
(c) 30052 km
(d) 40032 km
Ans:- (d)
121. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है?
(a) 21 मार्च
(b) 21 जून
(c) 23 सितम्बर
(d) 22 दिसम्बर
Ans:- (d)
122. ध्रुवों पर दिन की अवधि होती है-
(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) नौ माह
(d) बारह माह
Ans:- (b)
123. निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans:- (d)
124. किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा?
(a) हिकेटियस
(b) हेरोडोटस
(c) अरस्तू
(d) इरेटोस्थनीज
Ans:- (d)
125. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है?
(a) 25 km
(b) 43 km
(c) 80 km
(d) 30 km
Ans:- (b)
126. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है?
(a) 12,700 km
(b) 12,750 km
(c) 12,650 km
(d) 12,600 km
Ans:- (b)
127. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है?
(a) उत्तर अयनांत
(b) दक्षिण अयनांत
(c) अपसौर
(d) उपसौर
Ans:- (c)
128. ऋतुएँ निम्नलिखित के कारण होती है-
(a) पृथ्वी घूर्णन करती है
(b) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी का अक्ष से 66.5o आनत है
(d) उपर्युक्त (b) और (c) दोनों
Ans:- (b)
129. पृथ्वी से आकार में छोटे ग्रह हैं-
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans:- (c)
130. निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है?
(a) अरिस्टोटल
(b) कॉपरनिकस
(c) स्ट्राबो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
131. पृथ्वी के अंतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans:- (c)
132. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की सम्भावना है?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans:- (a)
133. प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अन्तरिक्ष यान है-
(a) मीर
(b) एडवेन्चर
(c) रोहिणी
(d) पाथ फाइण्डर
Ans:- (d)
134. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) यूरोपा
(d) चन्द्रमा
Ans:- (b)
135. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के तुल्य है-
(a) यूनेनस के विषय में
(b) नेप्ट्यून के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में
Ans:- (d)
136. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (b)
137. सूर्य के गिर्द परिक्रमा में निम्न में से कौन ग्रह अधिकतम समय लेता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans:- (b)
138. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चन्द्रमा
(d) गैनीमीड
Ans:- (d)
139. शनि (Saturn) ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है-
(a) टाइटन
(b) एटलस
(c) टेलेस्टो
(d) लापेट्स
Ans:- (a)
140. निम्न में से किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है?
(a) यूरेनस
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल
Ans:- (c)
141. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य और पृथ्वी दोनों से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
Ans:- (c)
142. निम्नलिखित में किस आकाशीय पिण्ड को परिक्रमण और परिभ्रमण दोनों गति में बराबर समय लगता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans:- (a)
143. कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो
Ans:- (a)
144. पृथ्वी से दिखने वाली चन्द्रमा की सतह उसकी कुल सतह का कितना प्रतिशत है?
(a) 33%
(b) 59%
(c) 69%
(d) 70%
Ans:- (b)
145. निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) नेप्ट्यून
Ans:- (c)
146. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है-
(a) डीमोस
(b) चन्द्रमा
(c) टाइटन
(d) लापेटस
Ans:- (b)
147. शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) चन्द्रमा
(b) वरुण
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans:- (a)
148. 'सी ऑफ ट्रॅक्विलिटी' कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा
Ans:- (d)
149. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है?
(a) लगभग 28.1 दिन
(b) लगभग 30.2 दिन
(c) लगभग 27.3 दिन
(d) लगभग 28.3 दिन
Ans:- (c)
150. वृहस्पति का द्रव्यमान है, लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का 10वाँ भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का 1000वाँ भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का 100वाँ भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
Ans:- (b)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments