5. विधुत


51. तड़ित चालक बनाये जाते हैं-

(a) लोहे के

(b) ऐल्युमिनियम के

(c) तांबे के

(d) इस्पात के

Ans:- (c) 


52. निम्नलिखित अधातुओं में कौन-सा एक विद्युत् का मन्द चालक नहीं है

(a) सल्फर 

(b) सिलीनियम 

(c) ब्रोमीन

(d) फॉस्फोरस

Ans:- (b) 


53. शुष्क सेल (बैटरी) में निम्नलिखित में से किनका विद्युत् अपघट्‌यों के रूप में प्रयोग होता है?

(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड

(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड

Ans:- (a) 


54. सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है?

(a) 220 K

(b) 273 K

(c) 6500 K

(d) 9000 K

Ans:- (c) 


55. जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को एक-दूसरे के साथ क्रमवार जोड़ा जाता हैतो वे …….. जुड़े होते हैं।

(a) श्रेणी क्रम में

(b) समानान्तर क्रम में

(c) सीधे

(d) लाइन में

Ans:- (a) 


56. 'ऐम्पियरक्या मापने की इकाई है?

(a) वोल्टेज

(b) विद्युत् धारा 

(c) प्रतिरोध

(d) पावर

Ans:- (b) 


57. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?

(a) यर्मोपाइल

(b) सौर सेल

(c) लघु नाभिकीय रिएक्टर

(d) डायनेमो

Ans:- (b) 


58. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है- 

(a) डायनेमो

(b) ट्रान्सफॉर्मर 

(c) विद्युत् मोटर 

(d) इन्डक्टर

Ans:- (c) 


59. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है-

(a) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा

(b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा

(c) श्वसन द्वारा

(d) उत्स्वेदन द्वारा 

Ans:- (a) 


60. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं-

(a) इनवर्टर

(b) रेक्टीफायर 

(c) ट्रान्सफॉर्मर

(d) ट्रान्समीटर 

Ans:- (b) 


61. ट्रान्सफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं-

(a) AC को DC में बदलने के लिए

(b) DC को AC में बदलने के लिए

(c) DC वोल्टेज का उपचयन करने के लिए

(d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए 

 Ans:- (d) 


62. तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए

(a) आधार सिरे से

(b) सजीव सिरे से

(c) उदासीन सिर से

(d) किसी भी सिरे से

Ans:- (a) 


63. एक किलोवाट घण्टा (kWh) का मान होता है-

(a) 3.6 × 106 J

(b) 3.6 x 103 J

(c) 100 J

(d) 10 J

Ans:- (a) 


64. फ्लूरोसेंट लैम्प में चौक (Choke) का प्रयोजन क्या है?

(a) करंट के प्रवाह को कम करना

(b) करेंट के प्रवाह को बढ़ाना

(c) प्रतिरोधिता को कम करना

(d) वोल्टेज को क्षणिक कम करना

Ans:- (c) 


65. चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है?

(a) तापमान

(b) दाब

(c) अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र

(d) दैर्घ्य

Ans:- (b) 


66. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता हैतो उस पदार्थ को क्या कहते हैं?

(a) अतिचालक

(b) अर्द्धचालक

(c) चालक

(d) रोधी

Ans:- (a) 


67. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध-

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) स्थिर रहता है 

(d) इनमें सभी

Ans:- (a) 


68. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है-

(a) एम्प्लीफायर

(b) रेगुलेटर

(c) स्विच

(d) रेक्टिफायर 

Ans:- (b) 


69. MCB जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता हैकाम करता है-

(a) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

(b) धारा के विद्युत लेपन प्रभाव पर

(c) धारा के रासायिनक प्रभाव पर

(d) धारा के तापन प्रभाव पर

Ans:- (d) 


70. 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है?

(a) 1 जूल

(b) 1 जूल/कूलॉम

(c) 1 न्यूटन/कूलॉम

(d) 1 जूल/न्यूटन

Ans:- (b) 


71. एक धारावाही चालक संबंधित है-

(a) चुम्बकीय क्षेत्र से

(b) विद्युत क्षेत्र से

(c) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से

(d) स्थिर वैद्युत क्षेत्र से 

Ans:- (c) 


72. कौन-सा उपकरण विद्युत प्रतिरोध को मापता है?

(a) एमीटर

(b) पोटेंशियोमीटर

(c) वोल्टामीटर

(d) ओम मीटर

Ans:- (d) 


73. किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है-

(a) अपवर्तनांकमापी

(b) गैल्वनोमीटर

(c) श्यानतामापी

(d) विवर्तनमापी

Ans:- (b) 


74. जब लघु पथ की दशा घटित होती हैपरिपथ में धारा-

(a) शून्य हो जाती है

(b) स्थिर बनी रहती है

(c) पर्याप्त रूप से बढ़ती है

(d) यादृच्छिक रूप से परिवर्तित होती है

Ans:- (c) 


75. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत् चालक है?

(a) प्लास्टिक की चादर

(b) आसुत जल

(c) मानव शरीर

(d) लकड़ी की पतली चादर

Ans:- (c) 


76. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम निर्वात या मुक्त स्थान में दो स्थिर बिंदु आवेशों के बीच बल के लिए व्यंजक को व्युत्पन्न करता है?

(a) लेन्ज़ का नियम

(b) ओम का नियम

(c) गॉस का नियम

(d) कूलाम का नियम

Ans:- (d) 


77. ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत् पतिरोध एवं वैद्युत् चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) वैद्युत् प्रतिरोध बढ़ता हैजबकि वैद्युत् चालकता घटती है 

(b) वैद्युत् प्रतिरोध घटता हैजबकि वैद्युत् चालकता बढ़ती है

(c) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता दोनों बढ़ता है

(d) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता दोनों घटता है

Ans:- (a) 


78. एक तार की लम्बाई मीटर हैतार को खींचकर उसकी लम्बाई 2L मीटर कर दी जाती हैअब तार का प्रतिरोध हो जाएगा-

(a) पहले का दोगुना

(b) पहले का चार गुना

(c) पहले का एक चौथाई

(d) अपरिवर्तित रहेगा

Ans:- (a) 


79. "यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे-ताप आदि में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।" यह नियम है-

(a) कूलॉम का नियम

(b) ओम का नियम

(c) फैराडे का नियम

(d) किरचॉफ का नियम

Ans:- (b) 


80. एक विद्युत् सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है-

(a) संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिये

(b) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए

(c) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् धारा को रोकने के लिए

(d) विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए

Ans:- (c) 


81. एक बिजली के फ्यूज तार (Fuse Wire) में सामान्य अनुप्रयोगों के लिए निम्नलिखित में से कौन से गुण समूह का होना आवश्यक है?

(a) मोटा तारउच्च गलनांक की मिश्रधातुकम लम्बाई

(b) मोटा तारनिम्न गलनांक की मिश्रधातुअधिक लम्बाई

(c) कम लम्बाईनिम्न गलनांक की मिश्रधातुपतला तार

(d) अधिक लम्बाईनिम्न गलनांक की मिश्रधातुपतला तार 

Ans:- (c) 


82. विद्युत बल्व के तन्तु के निर्माण में टंगस्टन का प्रयोग होता हैक्योंकि इसका-

(a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध होता है 

(b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध होता है

(c) उच्च प्रकाश उत्सर्जन क्षमता होती है 

(d) उच्च गलनांक होता है

Ans:- (d) 


83. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता हैतो ₹5 प्रति यूनिंट की दर से विद्युत खर्च होगा-

(a) ₹5

(b) ₹10

(c) ₹25

(d) ₹50

Ans:- (a) 


84. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?

(a) यूरेनियम

(b) ऐल्युमीनियम

(c) ताँबा

(d) लोहा

Ans:- (a) 


85. 11𝞨, 22 𝞨 और 33 𝞨 प्रतिरोध वाले तीन प्रतिरोधक पार्श्व संयोजित हैं। इनका तुल्य प्रतिरोध किसके बराबर है?

(a) 66 Ω

(b) 22 Ω

(c) 12 Ω

(d) 62 Ω

Ans:- (d) 


86. भौतिकी का कौन-सा नियम यह बताता है कि जब दो विद्युत आवेशों के बीच दूरी दोगुनी हो जाती हैतो उनके बीच बल उनके पूर्व मान से एक-चौथाई तक कम हो जाता है?

(a) कूलॉम का नियम

(b) पास्कल का नियम

(c) स्टीफन का नियम

(d) हुक का नियम

Ans:- (a) 


87. विद्युत् मरकरी लैम्प में रहता है-

(a) कम दाब पर पारा

(b) अधिक दाब पर पारा

(c) नियॉन और पारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


88. जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता हैतब-

(a) यह सिकुड़ता है

(b) यह फैलता है

(c) इसके आकार में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b) 


89. डायनेमो एक मशीन हैजिसका काम है-

(a) उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना

(b) निम्न वोल्टेज को उच्च मे परिवर्तित करना

(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना

(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना

Ans:- (d) 


90. निम्न में से विद्युत् धारा के तापन प्रभाव की खोज करने वाला अग्रणी कौन है?

(a) आइजेक न्यूटन

(b) गैलीलियो गैलीली

(c) जेम्स पी. जूल

(d) जे.जे. थॉमसन

Ans:- (c) 


91. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है-

(a) विद्युत् का रासायनिक प्रभाव

(b) विद्युत् का यांत्रिक प्रभाव

(c) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव

(d) विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव

Ans:- (c) 


92. सामान्यतः प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार बनायी जाती है-

(a) टिन और निकिल की मिश्रधातु से 

(b) लेड और लोहे की मिश्रधातु से

(c) निकिल और लेड की मिश्रधातु से 

(d) टिन और लेड की मिश्रधातु से

Ans:- (d) 


93. 100 W के एक विद्युत बल्ब को दिन में 10 घंटे प्रयोग में लाया जाता है। बल्ब द्वारा 3 दिनों में कितनी यूनिट वैद्युत ऊर्जा की खपत की जाएगी? (1 यूनिट = 1 kWh) 

(a) 3.00

(b) 1.08

(c) 2.16

(d) 0.33

Ans:- (a) 


94. विद्युत् बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता हैपरन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण है-

(a) तन्तु में तारों की अपेक्षा अधिक धारा बहती है

(b) तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा कम होता है 

(c) तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

(d) धारा प्रवाहित करने से केवल टंगस्टन धातु ही चमकती है

Ans:- (c) 


95. एक बैटरी …… ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है।

(a) ताप

(b) यांत्रिक 

(c) रासायनिक 

(d) प्रकाश

Ans:- (c) 


96. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है-

(a) सोडियम ऑक्साइड तथा आर्गन 

(b) सोडियम वाष्प तथा नियॉन

(c) पारा वाष्प तथा ऑर्गन

(d) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियॉन

Ans:- (c) 


97. भारतीय घरेलू विद्युत आपूर्ति में लाल विद्युत्मय तार (red live wire) और काले उदासीन तार (black neutral wire) के बीच r.m.s विभवांतर (potential difference) कितना होता है?

(a) 160 V

(b) 220 V

(c) 300 V

(d) 410 V

Ans:- (b) 


98. किसी प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति 3 Hz है। इसका आशय क्या है?

(a) इसमें आवृत्ति 6 cycles/s है 

(b) इसमें आवृत्ति 3 cycles/s है

(c) इसमें आवृत्ति 2 cycles/s है

(d) इसमें आवृत्ति केवल 1 cycle/s है

Ans:- (b) 




1 2 3 ...
NEXT