| सनातन धर्म जी.के. |
1. सनातन धर्म का अर्थ क्या है?
(a) नया धर्म
(b) प्राचीन धर्म
(c) शाश्वत धर्म
(d) स्थानीय धर्म
Ans:- (c)
2. ‘सनातन धर्म’ को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) सिख धर्म
Ans:- (b)
3. वेदों की कुल संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans:- (c)
4. चार वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) ऋग्वेद
Ans:- (d)
5. गीता का उपदेश किसने दिया था?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) शिव
Ans:- (b)
6. भगवद् गीता किस ग्रंथ का हिस्सा है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) वेद
(d) उपनिषद
Ans:- (b)
7. ‘कर्मयोग’ का संदेश किस ग्रंथ में मिलता है?
(a) रामायण
(b) भगवद् गीता
(c) पुराण
(d) वेद
Ans:- (b)
8. हिंदू धर्म के त्रिदेव कौन हैं?
(a) ब्रह्मा, विष्णु, शिव
(b) राम, कृष्ण, हनुमान
(c) लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न
(d) इंद्र, वरुण, अग्नि
Ans:- (a)
9. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ का सिद्धांत किस धर्मग्रंथ में बताया गया है?
(a) मनुस्मृति
(b) महाभारत
(c) रामायण
(d) अर्थशास्त्र
Ans:- (b)
10. सनातन धर्म में कुल कितने आश्रम बताए गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans:- (c)
11. सनातन धर्म को किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) वैदिक धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इस्लाम धर्म
Ans:- (a)
12. ऋग्वेद किस विषय से संबंधित है?
(a) संगीत
(b) भक्ति
(c) यज्ञ मंत्रों से
(d) स्वास्थ्य से
Ans:- (c)
13. यजुर्वेद मुख्य रूप से किससे संबंधित है?
(a) चिकित्सा
(b) कर्मकांड
(c) ज्योतिष
(d) शिक्षा
Ans:- (b)
14. अथर्ववेद में मुख्यतः क्या वर्णित है?
(a) चिकित्सा और जादू-टोना
(b) युद्ध
(c) शिक्षा
(d) संगीत
Ans:- (a)
15. ‘भगवद् गीता’ किस महाकाव्य का भाग है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) वेद
(d) उपनिषद
Ans:- (b)
16. गीता का उपदेश कहाँ दिया गया था?
(a) रामेश्वरम
(b) कुरुक्षेत्र
(c) द्वारका
(d) गोकुल
Ans:- (b)
17. ‘कर्मयोग’ की शिक्षा किसने दी?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) शिव
(d) विष्णु
Ans:- (b)
18. रामायण के रचयिता कौन हैं?
(a) व्यास
(b) वाल्मीकि
(c) तुलसीदास
(d) कालीदास
Ans:- (b)
19. कुल कितने उपनिषद हैं?
(a) 18
(b) 100
(c) 108
(d) 200
Ans:- (c)
20. पुराणों की संख्या कितनी मानी जाती है?
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
Ans:- (c)
21. ‘श्रीमद्भागवत पुराण’ किस देवता को समर्पित है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) ब्रह्मा
(d) इंद्र
Ans:- (a)
22. ‘लिंग पुराण’ का संबंध किससे है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) ब्रह्मा
(d) गणेश
Ans:- (b)
23. ‘देवी भागवत पुराण’ किसकी महिमा का वर्णन करता है?
(a) दुर्गा माता
(b) लक्ष्मी माता
(c) सरस्वती माता
(d) सीता माता
Ans:- (a)
24. ‘उपनिषद’ किस प्रकार के ग्रंथ हैं?
(a) कर्मकांड
(b) ज्ञानकांड
(c) भक्ति ग्रंथ
(d) इतिहास
Ans:- (b)
25. ‘गीता’ को किस वेद का सार कहा गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) उपनिषद
(d) सामवेद
Ans:- (c)
26. त्रिदेव कौन हैं?
(a) ब्रह्मा, विष्णु, शिव
(b) राम, कृष्ण, हनुमान
(c) इंद्र, वरुण, अग्नि
(d) लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न
Ans:- (a)
27. लक्ष्मी देवी किसकी पत्नी हैं?
(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) शिव
(d) गणेश
Ans:- (b)
28. सरस्वती देवी का संबंध किससे है?
(a) धन
(b) विद्या
(c) शक्ति
(d) युद्ध
Ans:- (b)
29. गणेश जी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) विघ्नहर्ता
(b) त्रिलोचन
(c) महादेव
(d) जगन्नाथ
Ans:- (a)
30. हनुमान जी का जन्म किस पर्वत पर हुआ था?
(a) कैलाश
(b) अंजना पर्वत
(c) गिरनार
(d) विन्ध्याचल
Ans:- (b)
31. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है?
(a) वेद
(b) महाभारत
(c) गीता
(d) रामायण
Ans:- (b)
32. सनातन धर्म में कितने आश्रम बताए गए हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (b)
33. चार आश्रमों में पहला कौन सा है?
(a) गृहस्थ
(b) ब्रह्मचर्य
(c) वानप्रस्थ
(d) संन्यास
Ans:- (b)
34. चार वर्णों में कौन-सा वर्ण प्रशासनिक कार्य करता है?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) शूद्र
Ans:- (b)
35. ‘सत्यमेव जयते’ मंत्र किस उपनिषद से लिया गया है?
(a) ईशोपनिषद
(b) मुण्डक उपनिषद
(c) कठ उपनिषद
(d) केन उपनिषद
Ans:- (b)
36. चार धाम यात्रा में कौन-कौन से स्थान शामिल हैं?
(a) बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी, रामेश्वरम
(b) हरिद्वार, काशी, उज्जैन, प्रयाग
(c) गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ
(d) कन्याकुमारी, द्वारका, अमरनाथ, पुरी
Ans:- (a)
37. काशी नगर किस देवता को समर्पित है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) गणेश
(d) हनुमान
Ans:- (b)
38. गंगा नदी किसकी प्रतीक मानी जाती है?
(a) शक्ति
(b) पवित्रता
(c) विद्या
(d) धन
Ans:- (b)
39. दीपावली किस देवता से संबंधित है?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) गणेश
Ans:- (a)
40. रक्षाबंधन का पर्व किसका प्रतीक है?
(a) प्रेम
(b) भाई-बहन के बंधन का
(c) त्याग
(d) शक्ति
Ans:- (b)
41. महाशिवरात्रि किस दिन मनाई जाती है?
(a) फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी
(b) चैत्र पूर्णिमा
(c) भाद्रपद अमावस्या
(d) श्रावण सोमवार
Ans:- (a)
42. जन्माष्टमी किस देवता का जन्म उत्सव है?
(a) राम
(b) विष्णु
(c) कृष्ण
(d) गणेश
Ans:- (c)
43. होली पर्व का क्या महत्व है?
(a) धन की प्राप्ति
(b) प्रेम और एकता
(c) बुराई पर अच्छाई की जीत
(d) युद्ध का आरंभ
Ans:- (c)
44. महाभारत के रचयिता कौन हैं?
(a) वाल्मीकि
(b) व्यास
(c) कालिदास
(d) विश्वामित्र
Ans:- (b)
45. ‘रामचरितमानस’ के लेखक कौन हैं?
(a) तुलसीदास
(b) वाल्मीकि
(c) व्यास
(d) कबीर
Ans:- (a)
46. ‘मेघदूत’ किसकी रचना है?
(a) कालिदास
(b) व्यास
(c) वाल्मीकि
(d) भवभूति
Ans:- (a)
47. ‘धर्म’ का मूल अर्थ क्या है?
(a) पूजा
(b) कर्तव्य
(c) संस्कार
(d) उपासना
Ans:- (b)
48. ‘कर्मफल’ का सिद्धांत किस धर्म का मुख्य आधार है?
(a) सनातन धर्म
(b) इस्लाम
(c) ईसाई धर्म
(d) सिख धर्म
Ans:- (a)
49. ‘ओम्’ का अर्थ क्या है?
(a) शांति
(b) ब्रह्म
(c) प्रेम
(d) शक्ति
Ans:- (b)
50. सनातन धर्म के अनुसार ‘आत्मा’ क्या है?
(a) शरीर
(b) चित्त
(c) अमर तत्व
(d) मन
Ans:- (c)
51. ‘मोक्ष’ का अर्थ क्या है?
(a) ज्ञान प्राप्ति
(b) संसार से मुक्ति
(c) धन अर्जन
(d) पूजा
Ans:- (b)
52. ‘तिलक’ का क्या प्रतीक है?
(a) बल का
(b) श्रद्धा का
(c) क्रोध का
(d) युद्ध का
Ans:- (b)
53. ‘स्वस्तिक’ का प्रतीक क्या दर्शाता है?
(a) विनाश
(b) शुभता
(c) दुःख
(d) मृत्यु
Ans:- (b)
54. ‘प्रसाद’ का अर्थ क्या है?
(a) पूजा के बाद का भोजन
(b) दान
(c) दंड
(d) वस्त्र
Ans:- (a)
55. ‘आरती’ का उद्देश्य क्या है?
(a) देवता का सम्मान और आभार
(b) केवल गाना
(c) दीया जलाना
(d) धन प्राप्ति
Ans:- (a)
56. ‘गाय’ को किसका प्रतीक माना गया है?
(a) शक्ति
(b) माता
(c) हिंसा
(d) त्याग
Ans:- (b)
57. ‘योग’ का अर्थ क्या है?
(a) शरीर को झुकाना
(b) आत्मा और परमात्मा का मिलन
(c) ध्यान करना
(d) व्यायाम
Ans:- (b)
58. ‘धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष’ – इन चारों को क्या कहा जाता है?
(a) चार आश्रम
(b) चार पुरुषार्थ
(c) चार वर्ण
(d) चार वेद
Ans:- (b)
0 Comments