19. प्रधानमंत्री


1. लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं-

(a) जवाहरलाल नेहरु

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


2. भारत के प्रधानमंत्री-

(a) नियुक्त होते हैं

(b) निर्वाचित होते हैं

(c) मनोनीत होते हैं

(d) चयनित होते हैं

Ans:- (a)


3. भारत के प्रधानमंत्री का पद-

(a) संविधान द्वारा गठित है

(b) परम्पराओं पर आधारित है

(c) संसद द्वारा पारित साधारण विधेयक द्वारा गठित है

(d) उपर्युक्त सभी असत्य है

Ans:- (a)


4. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकंसभाध्यक्ष

(c) राज्यसभा का सभापति

(d) उपराष्ट्रपति

Ans:- (a)


5. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभाध्यक्ष

(d) मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय)

Ans:- (a)


6. सामान्यतः प्रधानमंत्री-

(a) लोकसभा का सदस्य होता है

(b) राज्यसभा का सदस्य होता है

(c) लोकसभा के बहुमत दल का नेता होता है

(d) राज्यसभा के बहुमत दल का नेता होता है

Ans:- (c)


7. भारत में एक व्यक्ति अधिक-से-अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हो सकता है?

(a) केवल एक बार

(b) केवल दो बार

(c) केवल तीन बार

(d) कितनी ही बार

Ans:- (d)


8. भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है-

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) प्रधानमंत्री

(d) मंत्रिपरिषद्

Ans:- (c)


9. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है? 

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) लोकसभाध्यक्ष

Ans:- (c)


10. संघीय मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) गृह मंत्री

(d) कैबिनेट सचिव

Ans:- (b)


11. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) गृह मंत्री

Ans:- (c)


12. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं-

(a) संसद का सदस्य नहीं

(b) लोकसभा का सदस्य

(c) राज्यसभा का सदस्य

(d) दोनों सदनों का सदस्य

Ans:- (b)


13. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता होता है-

(a) उच्च सदन में बहुमत दल

(b) निम्न सदन में बहुमत दल

(c) उच्च सदन में अल्पमत

(d) निम्न सदन में अल्पमत

Ans:- (b)


14. मंत्रिमंडल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभाध्यक्ष 

(d) प्रधानमंत्री

Ans:- (d)


15. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद 61

(b) अनुच्छेद 70

(c) अनुच्छेद 75

(d) अनुच्छेद 85

Ans:- (c)


16. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?

(a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 35 वर्ष

(d) 40 वर्ष

Ans:- (a)


17. भारत के प्रधानमंत्री-

(a) राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते हैं

(b) राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाते हैं

(c) लोकसभा में बहुमत दल के नेता होते हैं

(d) चुने नहीं जाते, बल्कि वंशागत होते हैं

Ans:- (c)


18. प्रधानमंत्री कौन बनता है?

(a) लोकसभा में बहुमत दल का नेता

(b) सर्वाधिक उम्र का सांसद

(c) सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाला सांसद

(d) राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे

Ans:- (a)


19. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो-

(a) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे

(b) वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे

(c) वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं

(d) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः माह के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा

Ans:- (a)


20. भारत के प्रधानमंत्री का पद है-

(a) परम्परा पर आधारित

(b) संसद द्वारा सृजित

(c) संविधान द्वारा सृजित

(d) राष्ट्रपति द्वारा सृजित

Ans:- (c)


21. भारत का प्रधानमंत्री-

(a) सत्ता दल का अध्यक्ष हो सकता है

(b) हमेशा सत्ता दल का अध्यक्ष होता है

(c) सत्ता दल का अध्यक्ष नहीं हो सकता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


22. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है? भारत का प्रधानमंत्री-

(a) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों में से अपने मंत्रियों का चयन करने के लिए स्वतंत्र है

(b) इस विषय में भारत के राष्ट्रपति के साथ उचित परामर्श करके अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन कर सकता है

(c) अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है

(d) अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन करने में सीमित शक्तियाँ रखता है, क्योंकि स्वविवेक प्रयोग की शक्तियाँ भारत के राष्ट्रपति में निहित है

Ans:- (a)


23. किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात् दोबारा पद संभाला था?

(a) जवाहरलाल नेहरु

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) मोरारजी देसाई

Ans:- (c)


24. नियुक्ति के समय निम्न में से कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था?

(a) मोरारजी देसाई

(b) राजीव गाँधी

(c) वी० पी० सिंह

(d) पी० वी० नरसिंह राव

Ans:- (d)


25. प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करने के समय राज्यसभा का सदस्य थी / था-

(a) एच० डी० देवगौड़ा

(b) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(c) पी० वी० नरसिंह राव

(d) लालबहादुर शास्त्री

Ans:- (b)


26. प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधान सभा का सदस्य था-

(a) चौधरी चरण सिंह

(b) वी० पी० सिंह

(c) आई० के० गुजराल

(d) एच० डी० देवगौड़ा

Ans:- (d)


27. लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं

(a) चौधरी चरण सिंह

(b) मोरारजी देसाई

(c) वी० पी० सिंह

(d) चन्द्रशेखर

Ans:- (a)


28. काँग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण ही त्यागपत्र देना पड़ा-

(a) चौधरी चरण सिंह को

(b) चन्द्रशेखर को

(c) एच० डी० देवगौड़ा को

(d) उपर्युक्त सभी को 

Ans:- (d)


29. इन्दिरा गाँधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी-

(a) 1980 से 1984 तक

(b) 1975 से 1979 तक

(c) 1977 से 1982 तक

(d) 1982 से 1984 तक

Ans:- (a)


30. जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात् किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?

(a) लालबहादुर शास्त्री

(b) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(c) गुलजारीलाल नन्दा

(d) मोरारजी देसाई

Ans:- (c)


31. अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा?

(a) मोरारजी देसाई

(b) चौधरी चरण सिंह

(c) वी० पी० सिंह

(d) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

Ans:- (a)


32. वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था?

(a) मोरारजी देसाई

(b) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(c) चौधरी चरण सिंह

(d) लाल बहादुर शास्त्री 

Ans:- (c)


33. प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा?

(a) चौधरी चरण सिंह

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) लालबहादुर शास्त्री

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans:- (b)


34. प्रधानमंत्री पद पर किसी एक कार्यकाल के लिए सबसे कम समय के लिए कौन आसीन रहा?

(a) मोरारजी देसाई

(b) चौधरी चरण सिंह

(c) बी० पी० सिंह

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans:- (d)


35. निम्नलिखित में से किसने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(b) कृष्ण मेनन

(c) गुलजारीलाल नन्दा

(d) के० कामराज

Ans:- (c)


36. प्रथम गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने-

(a) चन्द्रशेखर

(b) चौधरी चरण सिंह

(c) आई० के० गुजराल

(d) मोरारजी देसाई

Ans:- (d)


37. सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं-

(a) राजीव गाँधी

(b) मोरारजी देसाई

(c) लालबहादुर शास्त्री

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans:- (a)


38. सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं-

(a) लालबहादुर शास्त्री

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) मोरारजी देसाई

(d) आई० के० गुजराल

Ans:- (c)


39. प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) मोरारजी देसाई

(d) चौधरी चरण सिंह

Ans:- (c)


40. ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया-

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) मोरारजी देसाई

Ans:- (a)


41. लोकसभा चुनाव में पराजित होने वाले / वाली प्रथम प्रधानमंत्री हैं

(a) मोरारजी देसाई

(b) चौधरी चरण सिंह

(c) इन्दिरा गांधी

(d) बी० पी० सिंह

Ans:- (c)


42. प्रथम पूर्णतः गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने-

(a) मोरारजी देसाई

(b) चौधरी चरण सिंह

(c) वी० पी० सिंह

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans:- (d)


43. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री हैं

(a) मनमोहन सिंह

(b) मोन्टेक सिंह आहलुवालिया

(c) एस० एस० अहलुवालिया

(d) कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Ans:- (a)


44. किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विश्वास प्रस्ताव पर अब तक की सबसे लम्बी बहस लोकसभा में चली?

(a) वी० पी० सिंह

(b) एच० डी० देवगौड़ा

(c) चन्द्रशेखर

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans:- (d)


45. अभी तक पद पर रहते हुए कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु हुई है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans:- (b)


46. अब तक लोक सभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गये हैं?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans:- (c)


47. भारत का वह प्रधानमंत्री जिसने एक सांसद की हैसियत से संसद के उन सभी संयुक्त अधिवेशनों में उपस्थिति दर्ज करायी जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक सम्पन्न हुए हैं-

(a) इन्दिरा गाँधी

(b) वी० पी० सिंह

(c) चन्द्रशेखर

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans:- (d)


48. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के पहले ही त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं-

(a) चौधरी चरण सिंह

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


49. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं

(a) वी० पी० सिह

(b) एच० डी० देवगौड़ा

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


50. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?

(a) संसद

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) नौकरशाही

Ans:- (b)


51. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?

(a) ब्रिटेन

(b) बेल्जियम

(c) फ्रांस

(d) स्विट्जरलैंड

Ans:- (a)


52. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुता निवास करती है-

(a) संसद में

(b) राष्ट्रपति में

(c) प्रधानमंत्री में

(d) जनता में

Ans:- (c)


53. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये

(a) भारतीय जनता पार्टी

(b) जनता पार्टी

(c) जनता दल

(d) समाजवादी जनता पार्टी

Ans:- (b)


54. यदि भारत का प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य है, तो-

(a) अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में वह अपने पक्ष में मत नहीं दे पाएगा

(b) उसे 6 महीनों के अंदर लोकसभा का सदस्य बनना होगा

(c) वह लोकसभा में बजट पर नहीं बोल सकेगा

(d) वह केवल राज्यसभा में ही वक्तव्य दे सकता है

Ans:- (a)