| 18. लोक सभा |
1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b)
2. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(a) राज्यों की विधानसभाओं का
(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का
(c) भारतीय जनता का
(d) राजनीतिक दलों का
Ans:- (c)
3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 81
(b) अनुच्छेद 331
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
4. मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी?
(a) 500
(b) 510
(c) 520
(d) 525
Ans:- (a)
5. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई?
(a) 530
(b) 540
(c) 542
(d) 545
Ans:- (d)
6. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 543
(b) 545
(c) 547
(d) 552
Ans:- (d)
7. वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है?
(a) 510
(b) 520
(c) 525
(d) 530
Ans:- (d)
8. वर्तमान में संघ शासित क्षेत्रों की जनता लोकसभा में अपने कितने प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर भेजती है?
(a) 13
(b) 20
(c) 22
(d) 25
Ans:- (a)
9. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12
Ans:- (a)
10. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 540
(b) 545
(c) 548
(d) 552
Ans:- (b)
11. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करता है?
(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 333
(d) अनुच्छेद 335
Ans:- (b)
12. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय से दो सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
(a) अल्पसंख्यक आयोग
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत के उपराष्ट्रपति
Ans:- (b)
13. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) गरीबी
(d) भाषा
Ans:- (a)
14. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है-
(a) 1951 की जनगणना पर
(b) 1961 की जनगणना पर
(c) 1971 की जनगणना पर
(d) 1991 की जनगणना पर
Ans:- (c)
15. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई० सन में किया गया था?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1976
(d) 1977
Ans:- (b)
16. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
(a) 2031 ई० में
(b) 2026 ई० में
(c) 2021 ई० में
(d) 2011 ई० में
Ans:- (b)
17. लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं?
(a) एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
18. लोकसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) 5 लाख
(b) 7.5 लाख
(c) 10 लाख
(d) 15 लाख
Ans:- (b)
19. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है?
(a) 131
(b) 152
(c) 176
(d) 194
Ans:- (a)
20. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1952
(d) 1956
Ans:- (c)
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) चांदनी चौक
(b) कोलकाता उत्तर
(c) मुम्बई दक्षिण
(d) लक्षद्वीप
Ans:- (d)
22. मतदाता संख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) उन्नाव
(b) बंगलुरु उत्तर
(c) गाजियाबाद
(d) मलकाजगिरि
Ans:- (d)
23. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?
(a) छठा तथा बाइसवाँ
(b) तेरहवाँ तथा अड़तीसवाँ
(c) सातवां तथा इक्तीसवाँ
(d) ग्यारहवाँ तथा बयालीसवाँ
Ans:- (c)
24. लोकसभा में केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं-
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(c) नामांकन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (a)
25. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधत्व देने के लिए नामित कर सकता है-
(a) एंग्लो-इण्डियन
(b) ईसाई
(c) बौद्ध धर्मावलम्बी
(d) पारसी
Ans:- (a)
26. लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) आंग्ल-भारतीय वर्ग
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
27. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Ans:- (b)
28. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:- (d)
29. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
राज्य लोकसभा में स्थान
(a) आन्ध्र प्रदेश - 25
(b) असम - 13
(c) पंजाब - 13
(d) पश्चिम बंगाल - 42
Ans:- (b)
30. किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्रप्रदेश
Ans:- (a)
31. झारखण्ड क्षेत्र से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या है-
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Ans:- (a)
32. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं?
(a) पंजाब तथा असम
(b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) म० प्र० तथा तमिलनाडु
(d) आ० प्र० तथा राजस्थान
Ans:- (d)
33. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a) बिहार और आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु और राजस्थान
Ans:- (b)
34. वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:- (b)
35. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans:- (c)
36. बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 40
(b) 50
(c) 52
(d) 54
Ans:- (a)
37. छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 13
(d) 18
Ans:- (b)
38. निम्नलिखित 4 राज्यों में से किस राज्य से लोकसभा में सबसे कम सदस्य हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) ओडिशा
Ans:- (b)
39. जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है?
(a) महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल
(b) म० प्र० तथा तमिलनाडु
(c) म० प्र० तथा महाराष्ट्र
(d) बिहार तथा महाराष्ट्र
Ans:- (a)
40. लोकसभा में किस संघ शासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आते हैं?
(a) दिल्ली
(b) पुडुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान निकोबार द्वी० स०
Ans:- (a)
41. संघ शासित क्षेत्र दिल्ली कितने प्रतिनिधि निर्वाचित कर लोकसभा में भेजता है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
Ans:- (b)
42. लोकसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के आधार पर राज्यों का सही क्रम है-
(a) म० प्र०, उ० प्र०, प० बंगाल
(b) उ० प्र०, महाराष्ट्र, प० बंगाल
(c) उ० प्र०, बिहार, महाराष्ट्र
(d) उ० प्र०, म० प्र०, बिहार
Ans:- (b)
43. लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Ans:- (c)
44. आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Ans:- (b)
45. किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत्त न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नहीं जा सकती है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह
Ans:- (d)
46. लोकसभा में कोरम (गणपूर्ति) पूरा करने के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की जरुरत होती है?
(a) कुल सदस्यों का 1/3 भाग
(b) कुल सदस्यों का 1/4 भाग
(c) कुल सदस्यों का 1/6 भाग
(d) कुल सदस्यों का 1/10 भाग
Ans:- (d)
47. लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है?
(a) जब युद्ध चल रहा हो
(b) जब राष्ट्रीय आपात लागू हो
(c) जब राष्ट्रपति अपने विवेक से ऐसा निर्णय ले
(d) जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऐसा निर्णय ले
Ans:- (b)
48. लोकसभा के किसी सदस्य की सदस्यत्ता कितने दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है?
(a) 2 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 9 माह
Ans:- (a)
49. संसद सदस्यों को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया प्राप्त होता है?
(a) ₹7,500
(b) ₹10,000
(c) ₹12,000
(d) ₹16,000
Ans:- (d)
50. संसद के सत्र में उपस्थित रहने और संसदीय समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद को कितना दैनिक भत्ता मिलता है?
(a) ₹500
(b) ₹600
(c) 700
(d) ₹1000
Ans:- (d)
0 Comments