| 12TH SOCIOLOGY MOST IMPORTANT QUESTIONS |
1. मानव समाज जीव समाज से किस आधार पर भिन्न है?
(a) संस्कृति
(b) प्रतीक
(c) सुरक्षा
(d) एक विवाही प्रथा
Ans. (a)
2. किसने कहा, "समाजशास्त्र सामाजिक समूह का विज्ञान है?
(a) जॉनसन
(b) सिमेल
(c) टॉनीज
(d) मैक्स वेबर
Ans. (a)
3. किसने कहा कि "समाज संघर्ष पर विजयी प्राप्त किया हुआ सहयोग है"?
(a) जॉनसन
(b) ग्रीन
(c) बोगार्डस
(d) मैकाइवर
Ans. (d)
4. किसने कहा, "समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है"?
(a) वार्ड
(b) मैक्स वेवर
(c) बोगार्ड
(d) सिमेल
Ans. (c)
5. कौन-सा विद्वान समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के समर्थक है?
(a) दुर्खीम
(b) सोरोकिन
(c) हॉबहाउस
(d) सिमेल
Ans. (d)
6. फ्रांस में समाजशास्त्र की नींव डालने का श्रेय किसको जाता है?
(a) अगस्त कॉम्ट
(b) दखम
(c) अरस्तू
(d) स्पेंसर
Ans. (a)
7. अंग्रेजी शासन किस शताब्दी से आरंभ हुआ?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 17वीं शताब्दी
(c) 18वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी
Ans. (a)
8. कौटिल्य द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है?
(a) राजनीति शास्त्र
(b) समाजशास्त्र
(c) मानवशास्त्र
(d) अर्थशास्त्र
Ans. (d)
9. निम्न में से सिंधु घाटी सभ्याता किससे जुड़ी है?
(a) ग्रामीण सभ्यता
(b) नगरीय सभ्यता
(c) औद्योगिक सभ्यता
(d) धार्मिक सभ्यता
Ans. (b)
10. किसने कहा, “सामाजिक संबंधों में होने वाले परिवर्तन को सामाजिक परिवर्तन कहते हैं"?
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) आगस्त कॉम्ट
(c) एच०एम०जॉनसन
(d) के०डेविस
Ans. (a)
11. 'सोशल चेन्ज' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) ऑगबर्न
(b) सोरोकिन
(c) स्पेंसर
(d) मैक्स वेवर
Ans. (a)
12. 'सोशियस' शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) फ्रेंच
(d) जर्मन
Ans. (a)
13. 'द इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ पोपुलेशन स्टडीज' कहाँ स्थित है?
(a) बैंगलोर
(c) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(d) मुम्बई
Ans. (d)
14. प्रतिस्पर्धा निम्न में किससे जुड़ा है?
(a) सहयोग
(b) संघर्ष
(c) अनुकूलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
15. निम्न में से कौन समाजशास्त्री नहीं है?
(a) अगस्त कॉम्ट
(b) मैकार्डवर
(c) जी०एस० घुर्ये
(d) डार्विन
Ans. (d)
16. भारतीय समाजशास्त्र परिषद के अध्यक्ष अभी कौन हैं?
(a) आर० इन्द्रा
(c) परमजीत जज
(b) आनंद कुमार
(d) तुलसी पटेल
Ans. (a)
17. समाजशास्त्र के जनक अगस्त कॉम्ट किस देश के निवासी थे?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) अमेरिका
Ans. (b)
18. भारतीय समाज पर उपनिवेशवाद का कैसा प्रभाव देखा गया?
(a) राष्ट्रीय एकता
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का विकास
(c) नवीन वर्गों का उदय
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
19. समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?
(a) इंग्लैंड
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
Ans. (d)
20. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्णों में विभाजित था?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
Ans. (b)
21. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?
(a) राजनीतिक अस्थिरता
(b) सांस्कृतिक भिन्नता
(c) जातिवाद
(d) क्षेत्रीय तनाव
Ans. (d)
22. भारतीय समाज के इतिहास को कितने कालों में विभाजित किया जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (b)
23. किसने कहा "नगरीयता एक जीवन पद्धति है?
(a) विर्थ
(b) बर्गेल
(c) रॉस
(d) घुर्ये
Ans. (a)
24. किसने जाति प्रथा की उत्पत्ति के प्रजातीय दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया है?
(a) मार्गन
(b) रिजले
(c) नेसफील्ड
(d) सच्चिदानंद
Ans. (b)
25. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?
(a) राजनीतिक अस्थिरता
(b) क्षेत्रीय तनाव
(c) सांस्कृतिक भिन्नता
(d) जातिवाद
Ans. (a)
26. 'इण्डियन सोसाइटी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एस० सी० दूबे
(b) नर्मदेश्वर प्रसाद
(c) एम० एन०कर्ण
(d) योगेन्द्र सिंह
Ans. (a)
27. निम्न में से कौन जाति नहीं है?
(a) राजपूत
(b) यादव
(c) ब्राह्मण
(d) शूद्र
Ans. (d)
28. निम्न में कौन जनजाति नहीं है?
(a) संचाल
(b) मुंडा
(c) नागा
(d) रविदास
Ans. (d)
29. जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत के प्रस्तुतकर्त्ता कौन हैं?
(a) मोरिस एवं सेवेण्डर
(b) थॉम्पसन एवं रोबर्सटीन
(c) माल्थस एवं मार्क्स
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
30. नगरीकरण को मापने का प्रमुख पैमाना क्या है?
(a) जनसंख्या
(b) जनसंख्या का घनत्व
(c) आधुनिक मूल्य
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
31. भारत में कौन सबसे छोटा अल्पसंख्यक समूह है?
(a) मुस्लिम
(b) बौद्ध
(c) जैन
(d) ईसाई
Ans. (c)
32. भारत में निम्नलिखित में से कौन उच्च जन्म दर का जिम्मेवार है?
(a) शिक्षा का अभाव
(b) गर्म जलवायु
(c) बाल विवाह
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
33. भारत में प्रथम बार जनगणना कब हुआ था?
(a) 1873 ई० में
(b) 1872 ई० में
(c) 1856 ई० में
(d) 1874 ई० में
Ans. (b)
34. बिहार में बेरोजगारी भत्ता किस आयु समूह को दिया जाता है?
(a) 21 से 35
(b) 18 से 25
(c) 18 से 27
(d) 16 से 27
Ans. (a)
35. निम्न में से कौन जाति अतिपिछड़ा वर्ग के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) केवट
(b) नोनिया
(c) नाई
(d) कुशवाहा
Ans. (d)
36. निम्न में कौन-सा एक वर्ण है?
(a) ब्राह्मण
(b) यादव
(c) त्यागी
(d) अग्रवाल
Ans. (a)
37. भारत में निम्न में कौन अनुसूचित जाति नहीं है?
(a) धोबी
(b) रविदास
(c) दुसाध
(d) बढ़ई
Ans. (d)
38. निम्न में कौन-सा वर्ण व्यवस्था का अंग नही है?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) कुशवाहा
Ans. (d)
39. इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?
(a) जन्म
(b) वर्ग चेतना
(c) गतिशीलता
(d) अर्जित परिस्थिति
Ans. (a)
40. निम्नलिखित में कौन एक जाति हैं?
(a) वैश्य
(b) राजपूत
(c) शूद्र
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
41. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है?
(a) पासवान
(b) मांझी
(c) रविदास
(d) कुर्मी
Ans. (d)
42. निम्न में कौन-सा एक वर्ण है?
(a) ब्राह्मण
(b) यादव
(c) त्यागी
(d) अग्रवाल
Ans. (a)
43. निम्न में कौन जाति नहीं है?
(a) ब्राह्मण
(b) शूद्र
(c) कुशवाहा
(d) रविदास
Ans. (b)
44. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?
(a) प्रधानाचार्य
(b) चिकित्सक
(c) न्यायाधीश
(d) राजपूत
Ans. (d)
45. निम्न में से कौन जनजाति नहीं है?
(a) भील
(b) संथाल
(c) खासी
(d) चौपाल
Ans. (d)
46. भारत में वर्तमान कानून के अनुसार लड़के एवं लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 21 एवं 16 वर्ष
(b) 17 एवं 15 वर्ष
(c) 21 एवं 18 वर्ष
(d) 24 एवं 20 वर्ष
Ans. (c)
47. मुस्लिम विवाह में वधु मूल्य को क्या जाता है?
(a) दहेज
(b) मेहर
(c) नजराना
(d) रकम
Ans. (b)
48. निम्न में किंहोंने बहिर्विवाह की अवधारणा दी है?
(a) मैकलेनन
(b) मरडॉक
(c) टायलर
(d) मार्गन
Ans. (a)
49. सहकष्टी क्या है?
(a) नातेदारी की रीति
(b) विवाह के प्रकार
(c) युवा गृह
(d) धार्मिक विश्वास
Ans. (a)
50. रक्त संबंध पर आधारित नातेदारी क्या कहलाता है?
(a) वैवाहिक नातेदारी
(b) समरक्त नातेदारी
(c) वर्गीकृत नातेदारी
(d) विशिष्ट नातेदारी
Ans. (b)
51. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1856 ई० में
(b) 1956 ई० में
(c) 1961 ई. में
(d) 1975 ई. में
Ans. (a)
52. भारत में निम्न में से कौन-सी परिस्थिति तलाक का कारण नहीं है?
(a) क्रूरता
(b) यौनिक दोष
(c) संतान न होना
(d) पारस्परिक समझदारी
Ans. (d)
53. हिंदुओं के विवाह पर निम्न में क्या लागू होता है?
(a) सामाजिक समझौता
(b) संस्कार
(c) सामाजिक संस्था
(d) विचारधारा
Ans. (b)
54. एक मुसलमान पुरुष एक साथ कितनी स्त्रियों से विवाह कर सकता है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
Ans. (a)
55. किसने कहा, "जाति एक गतिहीन वर्ग है"?
(a) मजुमदार
(b) कुले
(c) केतकर
(d) घुरिये
Ans. (a)
56. कौन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें निम्न हिंदू जाति के लोग उच्च जाति के लोगों के संदर्भ में अपने प्रथाओं का परिवर्तित करते हैं?
(a) संस्कृतिकरण
(b) आधुनिकीकरण
(c) पश्चिमीकरण
(d) धर्मनिरपेक्षीकरण
Ans. (a)
57. भारतीय ग्रामीण समुदाय में परिवार का कौन-सा प्रकार प्रचलित है?
(a) एकाकी परिवार
(b) संयुक्त परिवार
(c) मातृसत्तात्मक परिवार
(d) मातृस्थानीय परिवार
Ans. (b)
58. लेवीरेट क्या है?
(a) साली विवाह
(b) बहु विवाह
(c) देवर विवाह
(d) बहुपति विवाह
Ans. (c)
59. एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना के लिए निम्न में से कौन समाज द्वारा मायता प्राप्त विधि है?
(a) गाँव
(b) धर्म
(c) विवाह
(d) संस्कार
Ans. (c)
60. निम्न में से कौन नातेदारी का प्रकार्य नहीं है?
(a) विवाह एवं परिवार का निर्धारण
(b) प्रस्थिति निर्धारण
(c) सामाजिक विघटन का साधन
(d) सामाजिक सुरक्षा
Ans. (c)
61. वर्गात्मक बंधुता निम्न में से किस नातेदार के साथ प्रयुक्त होती है?
(a) भाभी
(b) चाचा
(c) मौसा
(d) मामा
Ans. (b)
62. निम्न में कौन विवाह का नियम नहीं हैं?
(a) निकटाभिगमन निषेध
(b) बहिर्विवाह
(c) अन्तर्विवाह
(d) बहुविवाह
Ans. (a)
63. जी०एस० घुरिये द्वारा जाति की कितनी विशेषताओं को विश्लेषित किया गया?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) आठ
Ans. (b)
64. किसने समूहों को अंतःसमूह एवं बाह्य समूह के रूप में विभाजित किया?
(a) समनर
(b) कुले
(c) मिलर
(d) टॉनिज
Ans. (a)
65. सर्वप्रथम किसने प्राथमिक समूह (प्राइमरी ग्रूप) शब्द का प्रयोग किया?
(a) सी० एच० कले
(b) एल० एफ० वार्ड
(c) डब्ल्यू० जी० समनर
(d) ई० बी० टायलर
Ans. (a)
66. निम्न में से कौन-सा प्रदत्त प्रस्थिति का आधार नहीं है?
(a) जाति
(b) नातेदारी
(c) शिक्षा
(d) लिंग
Ans. (c)
67. निम्न में कौन जाति व्यवस्था की मौलिक विशेषता नहीं है?
(a) खंडात्मक विभाजन
(b) गतिशीलता
(c) अंतर्विवाही
(d) संस्तरण
Ans. (b)
68. प्रदत्त और अर्जित के रूप में प्रस्थिति का वर्गीकरण किसने किया है?
(a) रॉबर्ट पार्क
(b) हर्बर्ट स्पेंसर
(c) लिंटन
(d) कार्ल मार्क्स
Ans. (c)
69. मरडॉक के अनुसार विवाह का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) यौन इच्छा की पूर्ति
(b) बच्चों का पालन पोषण
(c) आर्थिक सहयोग
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
70. निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?
(a) औद्योगिक प्रतिस्पर्द्धा
(b) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि
(c) जजमानी व्यवस्था
(d) नारी शिक्षा
Ans. (b)
71. जनजातीय समाज में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?
(a) आठ
(b) सात
(c) पाँच
(d) ग्यारह
Ans. (a)
72. मुसलमानों में निम्न में से कौन-सा विवाह अस्थायी होता है?
(a) निकाह
(b) फासिद
(c) मुताह
(d) मुबारत
Ans. (c)
73. 'असुर विवाह', विवाह का एक प्रकार है-.
(a) जनजाति में
(b) मुसलमानों में
(c) हिंदुओं में
(d) ईसाइयों में
Ans. (c)
74. अंतर्जातीय विवाह किस समाज की विशेषता कही जा सकती है?
(a) परंपरागत समाज
(b) जनजातीय समाज
(c) आधुनिक समाज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
75. किस वर्ष संसद के दोनों में 'तीन तलाक' कानून पास हुआ?
(a) 2018 ई० में
(b) 2017 ई० में
(c) 2019 ई० में
(d) 2020 ई. में
Ans. (c)
76. मुस्लिम विवाह के कितने प्रकार होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (a)
77. मुसलमानों में विवाह विच्छेद के कितने प्रकार हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
Ans. (d)
78. भारतीय हिंदू समाज में कितने आश्रमों की चर्चा की गई है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो
Ans. (a)
79. 'मौसी' नातेदारी को किस श्रेणी में आता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
80. हिंदू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग की जाती है?
(a) दैव विवाह
(b) ब्राह्म विवाह
(c) आर्ष विवाह
(d) प्रजापात्य विवाह
Ans. (c)
81. उस व्यवस्था को क्या कहा जाता है जो स्वजनों के परस्पर संबंधों को नियमित करती है?
(a) नातेदारी
(b) जजमानी
(c) जमींदारी
(d) महालवारी
Ans. (a)
82. निम्न में से कौन पारिवारिक विघटन का लक्ष्य है?
(a) मतैक्य का अभाव
(b) निष्ठा का अभाव
(c) वैवाहिक असामंजस्य
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
83. 'परिवार' शब्द अंग्रेजी के 'फैमली' का हिन्दी रूपान्तरण है। 'Family' शब्द लैटिन शब्द 'Famulus' से बना है जिसका अर्थ है-
(a) सेवक
(b) गहना
(c) सामंजस्य
(d) स्वामी
Ans. (a)
84. संयुक्त परिवार में मनाही है-
(a) श्रमिक गतिशीलता
(b) व्यक्तिवाद
(c) भूमि का बंटवारा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
85. भारतीय संयुक्त परिवार में निम्नलिखित लक्षणों में सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है?
(a) तीन या अधिक पीढ़ियाँ
(b) पुरुष की प्रधानता
(c) किशोरों का दमन
(d) भूमि संपत्ति की संयुक्त मिल्कीयत
Ans. (a)
86. किसने कहा, 'जाति एक बंद वर्ग है?
(a) मैक्स वेबर
(b) मजूमदार एवं मदन
(c) रिजले
(d) मैकाइवर एवं पेज
Ans. (b)
87. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?
(a) डॉक्टर
(b) शिक्षक
(c) ब्राह्मण
(d) वकील
Ans. (c)
88. हिंदूओं में विवाह के कितने स्वरूप माने जाते हैं?
(a) दस
(b) पाँच
(c) आठ
(d) चार
Ans. (c)
89. निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?
(a) औद्यौगिक प्रतिस्पद्ध
(b) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि
(c) जजमानी व्यवस्था
(d) नारी शिक्षा
Ans. (b)
90. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) सात
Ans. (a)
91. 'दादी' नातेदारी की किस श्रेणी के अंतर्गत आती है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
92. किस समाज में 'पैशाच विवाह' का प्रचलन था?
(a) हिंदू समाज में
(b) मुस्लिम समाज में
(c) सिख समाज में
(d) आदिवासी समाज में
Ans. (a)
93. 'अहिंसा परमो धर्मः' किस धर्म की शिक्षा है?
(a) हिंदू
(b) बौद्ध
(c) सिख
(d) जैन
Ans. (a)
94. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?
(a) ग्रामीण हिंसा
(b) सामुदायिक हिंसा
(c) धार्मिक हिंसा
(d) पारिवारिक हिंसा
Ans. (d)
95. हिंदू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग की जाती है?
(a) दैव विवाह
(b) ब्रह्म विवाह
(c) आर्ष विवाह
(d) प्रजापत्य विवाह
Ans. (c)
96. हिंदू विवाह का निम्न में से कौन-सा प्रकार अमान्य है?
(a) ब्रह्म विवाह
(b) दैव विवाह
(c) प्रजापत्य विवाह
(d) असुर विवाह
Ans. (d)
97. जनजातियों में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?
(a) आठ
(b) सात
(c) पाँच
(d) ग्यारह
Ans. (b)
98. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है?
(a) व्यक्तियों से
(b) संस्थाओं से
(c) सामाजिक संबंधों से
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
99. हिंदू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है?
(a) गंधर्व
(b) प्रजापत्य
(c) असुर
(d) राक्षस
Ans. (a)
100. निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं है?
(a) परिहार
(b) वर्गीकृत संज्ञाएँ
(c) परिहास संबंध
(d) माध्यमिक संबोधन
Ans. (b)
101. निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धांत की वकालत की?
(a) होकार्ट एवं सेनार्ट
(b) हबर्ट रिजले
(c) मजूमदार एवं मदान
(d) जी०एस० धुर्वे
Ans. (a)
102. किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है?
(a) हिंदू समाज में
(b) मुस्लिम समाज में
(c) जनजातीय समाज में
(d) सिख समाज में
Ans. (c)
103. निम्न में से कौन एक आर्थिक संस्था है?
(a) धर्म
(b) न्याय
(c) प्रशासन
(d) बाजार
Ans. (d)
104. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई?
(a) 1986
(b) 1991
(c) 1948
(d) 1952
Ans. (a)
105. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किहें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) मलाला युसुफजाई
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) मदर टेरेसा
(d) अमर्त्य सेन
Ans. (b)
106. 'बचपन बचाओ' आंदोलन के संस्थापक कौन हैं?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) मेधा पाटेकर
(c) नीरा देसाई
(d) मदर टेरेसा
Ans. (a)
107. आश्रम व्यवस्था का दूसरा स्तर क्या है?
(a) ब्रह्मचर्य
(b) वानप्रस्थ
(c) संन्यास
(d) गृहस्थ
Ans. (d)
108. भारतीय संस्कृति में कितने पुरुषार्थ है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (c)
109. निम्न में कौन मोक्ष प्राप्ति की सही विधि नहीं है?
(a) योग मार्ग
(b) काम मार्ग
(c) ज्ञान मार्ग
(d) भक्ति मार्ग
Ans. (b)
110. हिंदू समाज में कितने यज्ञों की चर्चा की गई है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (d)
111. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण नहीं है?
(a) वेश्यावृत्ति
(b) बलात् विवाह
(c) अंगों का निष्कर्षण
(d) सामाजिक प्रगति
Ans. (d)
112. हिंदू विवाह अधिनियम पारित हुआ-
(a) 1950 ई० में
(b) 1954 ई० में
(c) 1955 ई० में
(d) 1976 ई० में
Ans. (c)
113. निम्न में से कौन मादक द्रव्य व्यसन एवं मद्यपान का कारण है?
(a) सुख की इच्छा
(b) निराशा
(c) बुरी संगत
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
114. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे?
(a) काका कलेलकर
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) धनिकलाल मंडल
(d) राम मनोहर लोहिया
Ans. (a)
115. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है?
(a) नैतिक पतन से
(b) गरीबी से
(c) मद्यपान से
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
116. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?
(a) बाल श्रम
(b) भ्रष्टाचार
(c) तस्करी
(d) आधुनिकीकरण
Ans. (d)
117. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1948
Ans. (c)
118. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?
(a) मुसहर
(b) दुसाध
(c) रजक
(d) धनुक
Ans. (d)
119. किस वर्ष संसद में "तीन तलाक" पास हुआ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
Ans. (b)
120. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?
(a) 2005
(b) 2007
(c) 1998
(d) 2009
Ans. (a)
121. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?
(a) 1975-85
(b) 1980-90
(c) 1985-95
(d) 1990-2000
Ans. (a)
122. फेरा कानून संबंधित है-
(a) काला धन
(b) बाल श्रम
(c) मधपान
(d) वेश्यावृत्ति
Ans. (a)
123. किसने कहा “वाद, विवाद तथा प्रतिवाद ही परिवर्तन का नियम है"?
(a) मार्क्स
(b) स्पेंसर
(c) हीगेल
(d) श्रीनिवास
Ans. (c)
124. वर्ग संघर्ष का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) मैक्स वेबर
(b) मार्क्स
(c) मेकाईवर
(d) हीगेल
Ans. (b)
125. ए०आर० देसाई किस विचारधारा के प्रबल समर्थक थे?
(a) प्रकार्यवादी
(b) प्रत्यक्षवादी
(c) मार्क्सवादी
(d) संरचनावादी
Ans. (c)
126. बिहार में कौन ग्रामीण विवादों का निपटारा करता है?
(a) न्याय पंचायत
(b) पंचायती कचहरी
(c) ग्राम कचहरी
(d) मुखिया
Ans. (c)
127. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एकीकरण की समस्या नहीं है?
(a) सम्प्रदायवाद
(b) क्षेत्रवाद
(c) भाषावाद
(d) परिवारवाद
Ans. (d)
128. किनशिप ऑरगेनाइजेशन इन इंडिया' नामक पुस्तक किसने लिखा?
(a) पी०एच० प्रभु
(b) इरावती कर्वे
(c) टी०एन० मदन
(d) मजुमदार
Ans. (d)
129. राष्ट्रीय एकता समिति का निर्माण कब हुआ?
(a) 1955 ई० में
(b) 1960 ई. में
(c) 1957 ई० में
(d) 1961 ई० में
Ans. (d)
130. निम्न में से कौन-सा भारत की विविधता का स्रोत नहीं है?
(a) धर्म
(b) भाषा
(c) राष्ट्रीय प्रतीक
(d) संस्कृतिक
Ans. (c)
131. किस वर्ष जम्मू एवं कश्मीर राज्य को दो केन्द्रशासित राज्यों में बाँटा गया है?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2021
Ans. (b)
132. वर्ग-विहीन समाज की स्थापना की कल्पना किसने की?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) अगस्त कॉम्ट
(c) मैक्स वेब
(d) वेस्टरमार्क
Ans. (a)
133. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?
(a) परस्पर विश्वास
(b) राष्ट्रीय एकता में बाधक
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक
(d) आन्तरिक तनाव
Ans. (a)
134. क्या साम्प्रदायिकता मानवता के लिए खतरा है?
(a) सहमत
(b) असहमत
(c) विवादास्पद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
135. निम्न में से कौन भ्रष्टाचार का कारण नहीं है?
(a) राजनीति का अपराधीकरण
(b) विलासी जीवन
(c) कालाबाजारी
(d) आलसीपन
Ans. (d)
136. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की समस्या किस दशा से संबंधित है?
(a) नैतिक पतन से
(b) गरीबी से
(c) मद्यपान से
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
137. निम्न में से स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के प्रतिनिधि कौन हैं?
(a) जार्ज सिमेल
(b) सोरोकिन
(c) दुर्खीम
(d) हॉबहाउस
Ans. (a)
138. किसने कहा, "जातिवाद राजनीति में रूपान्तरित जाति के प्रति निष्ठा है "?
(a) लुंडबर्ग
(b) रिजले
(c) हट्टन
(d) एन०प्रसाद
Ans. (d)
139. निम्नलिखित में से भारत में बेकारी का मुख्य कारण है-
(a) कृषि पर निर्भरता
(b) देश में पूँजी का अभाव
(c) राजनैतिक/सरकारी नीति
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
140. भ्रष्टाचार निवारण हेतु संथानम कमेटी का गठन कब हुआ?
(a) 1982
(b) 1972
(c) 1962
(d) 1955
Ans. (c)
141. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?
(a) एस०सी० दुबे
(b) एम० एन० श्रीनिवास
(c) सच्चिदानंद
(d) योगेन्द्र सिंह
Ans. (b)
142. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?
(a) परस्पर विश्वास
(b) राष्ट्रीय एकता में बाधक
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक
(d) पारस्परिक तनाव
Ans. (a)
143. भारत की राष्ट्रीय भाषा कौन है?
(a) तेलगू
(b) अंग्रेजी
(c) मराठी
(d) हिन्दी
Ans. (d)
144. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण है?
(a) अंगों का निष्कर्षण
(b) वेश्यावृत्ति
(c) बलात् विवाह
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
145. निम्न में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?
(a) धार्मिक कट्टरता
(b) सामाजिक गतिशीलता
(c) व्यक्तिगत सम्पत्ति
(d) अनेकता में एकता
Ans. (d)
146. भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?
(a) जातिवाद
(b) क्षेत्रवाद
(c) धर्मान्धता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
147. श्रीनिवास द्वारा किस गाँव की सामाजिक संरचना का अध्ययन किया गया था?
(a) किशनगढ़ी
(b) रामपुरा
(c) शमीरपेट
(d) यालंका
Ans. (b)
148. निम्न में कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है?
(a) सम्पति
(b) शिक्षा
(c) व्यवसाय
(d) प्रतिस्पर्द्धा
Ans. (d)
149. किसने कहा, "भारतीय समाज में परिवर्तन को समझने के लिए इसकी परंपराओं का अध्ययन अनिवार्य है?
(a) जी०एस० घुरिये
(b) डी०पी० मुखर्जी
(c) एन०के० बोस
(d) राधाकमल मुखर्जी
Ans. (b)
150. निम्न में कौन सामाजिक परिवर्तन में अहम् भूमिका निभाते हैं?
(a) समाचार पत्र
(b) सिनेमा
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) संगोष्ठी
Ans. (a)
151. पश्चिमीकरण की अवधारणा श्रीनिवास ने किस वर्ष प्रतिपादित किया?
(a) 1947 ई० में
(b) 1952 ई० में
(c) 1957 ई० में
(d) 1962 ई. में
Ans. (b)
152. निम्न में कौन आधुनिकीकरण की विशेषता नहीं है?
(a) लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास
(b) परंपरा का महत्व
(c) विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी का विकास
(d) सामाजिक गतिशीलता
Ans. (b)
153. विश्व में आधुनिकीकरण की प्रवृत्ति कब प्रारंभ हुई?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 17वीं शताब्दी
(c) 18वीं शताब्दी
(d) 15वीं शताब्दी
Ans. (a)
154. किसने संस्कृतिकरण को प्रत्याशित समाजीकरण की प्रक्रिया कहा?
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) एस०सी० दुबे
(c) के० डेविस
(d) सी०एच० कूले
Ans. (a)
155. भारतीय समाज में जनाधिक्य को मूल कारण क्या है?
(a) पर्यावरण
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(c) प्रजनन शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
156. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
(a) धर्म की प्रधानता
(b) कर्मफल में विश्वास
(c) आत्मा एवं पुनर्जन्म में विश्वास
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
157. निम्नांकित में सीमान्तीकरण को किस तरह की प्रक्रिया कहा जाएगा?
(a) सकारात्मक प्रक्रिया
(b) नकारात्मक प्रक्रिया
(c) सांस्कृतिक प्रक्रिया
(d) आर्थिक प्रक्रिया
Ans. (b)
158. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है?
(a) गुमनामिता
(b) भीड़
(c) प्रदूषण
(d) उपरोक्त सभी
Ans. (d)
159. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है?
(a) आगबर्न
(b) एम० एन० श्रीनिवास
(c) मैकाइवर
(d) आर०के० मुखर्जी
Ans. (b)
160. निम्न में से कौन भारत में सामाजिक परिवर्तन का कारक नहीं है?
(a) संस्कृतिकरण
(b) पश्चिमीकरण
(c) परंपरा
(d) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण
Ans. (c)
161. सांस्कृतिक विलम्बना का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) बियरस्टिड
(b) ऑगबर्न
(c) टायलर
(d) क्रोवर
Ans. (b)
162. डॉ. राधाकृष्ण के अनुसार भारतीय संस्कृति की आत्मा क्या है?
(a) ग्रामीण गणतंत्र
(b) धार्मिक विविधता
(c) पुनर्जन्म का चक्र
(d) आध्यात्मवाद
Ans. (d)
163. निम्न में कौन धर्म की तार्किक व्याख्या है?
(a) संस्कृतिकरण
(b) लौकिकीकरण
(c) पश्चिमीकरण
(d) आधुनिककीकरण
Ans. (d)
164. धर्म निरपेक्षता का आवश्यक तत्व निम्न में से कौन नहीं है?
(a) विभेदीकरण की प्रक्रिया
(b) तार्किकता
(c) धार्मिक संकीर्णता का ह्रास
(d) सामूहिक एकता
Ans. (b)
165. किसने कहा, "धर्म अलौकिक शक्ति में विश्वास है"?
(a) हर्षकोविट्स
(b) मैलीनोवस्की
(c) डॉबल
(d) टायलर
Ans. (d)
166. धर्म की उत्पत्ति के आत्मवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) एडवर्ड टायलर
(b) मैक्स मूलर
(c) जेम्स फ्रेजर
(d) दुर्खीम
Ans. (a)
167. मैकाइवर एण्ड पेज के अनुसार सामाजिक परिवर्तन के ……. मुख्य प्रतिमान हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (b)
168. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धांत के समर्थक हैं?
(a) स्पेंगलर
(b) सोरोकिन
(c) पैरेटो
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
169. एक समाजशास्त्री अध्ययन करता है-
(a) मानव जीवन के सभी पहलुओं का
(b) सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं का
(c) मानव जीवन के प्रकार्यात्मक पहलुओं का
(d) मानव जीवन के उद्विकासीय पहलुओं का
Ans. (b)
170. जैविकीय प्राणी से सामाजिक प्राणी में बदलाव की प्रक्रिया को कहा जाता है-
(a) समाजीकरण
(b) संस्कृतिकरण
(c) आधुनिकीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
171. निम्न में कौन सामाजिक प्रतिमान है?
(a) जनरीतियाँ
(b) कानून
(c) जनरूढ़ियाँ
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
172. लिंटन के अनुसार सामाजिक प्रस्थिति के कितने प्रकार हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) छ:
(d) पाँच
Ans. (b)
173. अभौतिक संस्कृति में परिवर्तन की गति कैसे होती है?
(a) धीमी
(b) तीव्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
174. निम्न में से कौन भारतीय संस्कृति की विशेषता है?
(a) प्राचीन संस्कृति
(b) जाति व्यवस्था
(c) अनेकता में एकता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
175. 'सोशल स्ट्रक्चर एण्ड एनोमी' नामक प्रसिद्ध निबन्ध किसने लिखा?
(a) आर०के० मर्टन
(b) इमाईल दुर्खीम
(c) कार्ल मार्क्स
(d) अगस्त कॉम्ट
Ans. (a)
176. 'अस्तित्व के लिए संघर्ष' की अवधारणा किसने दी है?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) हरबर्ट स्पेन्सर
(c) पी०ए० सोरोकिन
(d) इमाईल दुर्खीम
Ans. (b)
177. 'संस्कृतिकरण' की अवधारणा किसने प्रतिपादित किया?
(a) एस०सी० दूबे
(b) एम०एन० श्रीनिवास
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) के० एल० शर्मा
Ans. (b)
178. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
(a) धर्म की प्रधानता
(b) पुनर्जन्म में विश्वास
(c) कर्मफल में विश्वास
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
179. निम्न में से किसके प्रयास से सत्ती प्रथा उन्मूलन सम्भव हुआ?
(a) राममोहन राय
(b) रमा बाई
(c) बिनोबा भावे
(d) राम मनोहर लोहिया
Ans. (a)
180. धर्म में टोटमवाद का सिद्धांत किसने दिया है?
(a) दुर्खीम
(b) डेविस
(c) स्पेंसर
(d) रॉस
Ans. (a)
181. शरीर आत्मा एवं स्वतंत्र आत्मा की अवधारणा किसने दिया?
(a) टायलर
(b) फ्रेजर
(c) बिनोबा भावे
(d) सच्चिदानंद
Ans. (a)
182. 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 महिलाओं का सशक्तिकरण किस स्तर पर करता है?
(a) राष्ट्रीय स्तर पर
(b) पंचायत स्तर पर
(c) राज्य स्तर पर
(d) (b) और (c) के स्तर पर
Ans. (b)
183. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकारों का उल्लेख किया?
(a) पाणिक्कर
(b) मजुमदार
(c) एस०सी० दूबे
(d) अमर्त्य सेन
Ans. (d)
184. महिलाओं के लिए समान पारिश्रमिक अधिनिमयच कब पारित हुआ था?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978
Ans. (c)
185. 'लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण (POSCO) की अधिनिमय' किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1998
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2019
Ans. (b)
186. 'राष्ट्रीय महिला आयोग' का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 2005
(b) 1947
(c) 1975
(d) 1992
Ans. (d)
187. निम्न में कौन-सा भारत का राष्ट्रीय पक्षी है?
(a) तोता
(b) मोर
(c) कौआ
(d) मैना
Ans. (b)
188. 'स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना' किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 1997
(b) 1998
(c) 1999
(d) 2000
Ans. (c)
189. ग्रामीण-नगर सांतत्य की अवधारणा किसने दी?
(a) रेडफील्ड
(b) ए.आर. देसाई
(c) सोरोकिन
(d) सुरजीत सिंहा
Ans. (a)
190. ग्राम पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए मातदाता की कम से कम क्या आयु होनी चाहिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Ans. (a)
191. बिहार में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है?
(a) न्याय पंचायत
(b) पंचायत कचहरी
(c) ग्राम कचहरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
192. बिहार में किस वर्ष ग्राम पंचायत की स्थापना हुई?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1949
(d) 1950
Ans. (b)
193. 'दलित वर्ग कल्याण लीग' की स्थापना किसने की थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) राम विलास पासवान
(c) जगजीवन राम
(d) बी०आर० अम्बेदकर
Ans. (d)
194. अस्पृश्यों के लिए 'अनुसूचित जाति' शब्द का प्रयोग भारत सरकार के अधिनियम के अंतर्गत गया सन्-
(a) 1935 में
(b) 1945 में
(c) 1955 में
(d) 1951 में
Ans. (a)
195. बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना' किस मुख्यमंत्री ने आरम्भ किया?
(a) नीतिश कुमार
(b) लालू प्रसाद
(c) जीतन राम मांझी
(d) जगन्नाथ मिश्रा
Ans. (a)
196. एक ग्राम पंचायत में सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या होती है?
(a) नव
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह
Ans. (a)
197. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 1993 में ग्राम पंचायत के कुल कितने कार्यों का उल्लेख किया गया है?
(a) 20
(b) 25
(c) 29
(d) 30
Ans. (c)
198. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) सी०ओ०
(b) प्रमुख
(c) मुखिया
(d) बी०डी०ओ०
Ans. (b)
199. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) पाँच वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) सात वर्ष
(d) चार वर्ष
Ans. (a)
200. 'दलित वर्ग कल्याण लीग' की स्थापना किसने की थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) राम विलास पासवान
(c) जगजीवन राम
(d) बी०आर० अम्बेदकर
Ans. (d)
201. बलवंत राय मेहता समिति किससे संबंधित है?
(a) भूमि सुधार से
(b) हरित क्रांति से
(c) पंचायती राज से
(d) नक्सल आंदोलन से
Ans. (c)
202. 'जवाहर रोजगार योजना' की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(a) 1975
(b) 1978
(c) 1982
(d) 1989
Ans. (d)
203. इनमें से कौन आदिम अर्थव्यवस्था का दूसरा स्तर है?
(a) शिकार एवं भोजन संग्रह स्तर
(b) कृषि स्तर
(c) पशुचारण स्तर
(d) औद्योगिक स्तर
Ans. (b)
204. 'सबला' स्कीम केन्द्रित है-
(a) असहाय महिलाएँ
(b) किशोरियाँ
(c) मातृत्व लाभ
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
205. बिहार में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है?
(a) न्याय पंचायत
(b) पंचायत कचहरी
(c) ग्राम कचहरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
206. निम्न में से कौन औद्योगिकरण की विशेषता नहीं है?
(a) आर्थिक विकास की प्रक्रिया
(b) तकनीकी एवं मशीन
(c) श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण
(d) अनियोजित परिवर्तन
Ans. (d)
207. निम्न में से कौन भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?
(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) महिला जागरूकता
(c) जातिवाद
(d) कृषि उत्पादन में वृद्धि
Ans. (c)
208. निम्न में कौन-सा कारक जाति व्यवस्था के परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है?
(a) औद्योगीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) नगरीकरण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
209. परिवर्तन की कौन-की प्रक्रिया उद्योग से संबंधित है?
(a) आधुनिक शिक्षा
(b) जनसंख्या में वृद्धि
(c) आधुनिकीकरण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
210. प्राचीन भारत में किस प्रकार की शिक्षा प्रचलित थी?
(a) तकनीकी
(b) औपचारिक
(c) व्यावसायिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
211. औपचारिक शिक्षा कहाँ प्रदान की जाती है?
(a) मित्र-मण्डली में
(b) परिवार में
(c) स्कूल में
(d) खेल-समूह में
Ans. (c)
212. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप नहीं है?
(a) विकास
(b) प्रगति
(c) उद्विकास
(d) बेरोजगारी
Ans. (d)
213. निम्न में से कौन एक भारतीय सांस्कृतिक संरचना में परिवर्तन लाने वाली प्रक्रिया नहीं है?
(a) संस्कृतिकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) पश्चिमीकरण
(d) परंपरागत मूल्य
Ans. (d)
214. आधुनिकीकरण का क्या परिणाम है?
(a) नये वर्गों का उदय
(b) साक्षरता में वृद्धि
(c) बेरोजगारी
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
215. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है?
(a) संयुक्त परिवार का विघटन
(b) महिलाओं को रोजगार
(c) जाति प्रथा का निर्बल होना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
216. निम्न में वैश्वीकरण का क्या दुष्प्रभाव है?
(a) सार्वभौमीकरण
(b) एकीकरण
(c) सजातीयता
(d) कार्य (जॉब) की असुरक्षा
Ans. (d)
217. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है?
(a) विश्वव्यापी
(b) सामुदायिक परिवर्तन
(c) स्थायी अवधारणा
(d) अनिश्चित भविष्यवाणी
Ans. (d)
218. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?
(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) महिला जागरूकता
(c) राष्ट्रीयकरण
(d) कृषि उत्पादन में वृद्धि
Ans. (c)
219. ग्रामीण भारत में जनसंचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है?
(a) समाचार पत्र
(b) चलचित्र
(c) टेलीविजन
(d) रेडियो
Ans. (d)
220. भारतीय गाँवों में सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है?
(a) वर्ग
(b) जाति
(c) प्रजाति
(d) लिंग
Ans. (b)
221. आजकल विज्ञापन का प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) रेडियो
(b) इंटरनेट
(c) मोबाइल
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
222. इनमें से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है?
(a) कार्यपालिका
(b) विधायिका
(c) प्रेस
(d) न्यायपालिका
Ans. (c)
223. निम्न में से किंहोंने भारतीय जनजातियों के लिए अलगाव की नीति की वकालत की?
(a) घुरिये
(b) बेली
(c) एल्विन
(d) श्रीनिवास
Ans. (c)
224. 'डेन्जरस ड्रग्स ऐक्ट' किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1933
(d) 1938
Ans. (a)
225. निम्न में से किस जनजाति के युवा संगठन को जितियोरा कहा जाता है?
(a) उराँव
(b) मुंडा
(c) संथाल
(d) पहाड़िया
Ans. (b)
226. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1980
(b) 1990
(c) 1970
(d) 1952
Ans. (b)
227. निम्न में से कौन मंडल आयोग के अध्यक्ष थे?
(a) बी०पी० मंडल
(b) जगजीवन राम
(c) धनिक लाल मंडल
(d) मीरा कुमार
Ans. (a)
228. 'दलित वर्ग कल्याण लीग' की स्थापना किसने की थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) रामविलास पासवान
(c) अम्बेदकर
(d) जे०बी० कृपलानी
Ans. (c)
229. निम्न में कौन जनजातीय समस्या नहीं है?
(a) भूमि विलगाव
(b) छुआछूत
(c) (a) और (b)
(d) मद्यपान
Ans. (c)
230. घुरिये ने जनजातियों की समस्या को कितने भागों में बाँटा है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
Ans. (c)
231. सरहूल किस समुदाय का त्योहार है?
(a) मुस्लिम
(b) ईसाई
(c) आदिवासी
(d) पारसी
Ans. (c)
232. जनजातीय बहुल झारखंड किस प्रदेश से काटकर बनाया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
Ans. (b)
233. स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना किस स्तर की शिक्षा से संबंधित है?
(a) प्राथमिक स्तर
(b) उच्च शिक्षा
(c) माध्यमिक स्तर
(d) उच्चतर माध्यमिक
Ans. (b)
0 Comments