12TH POLITICAL SCIENCE MOST IMPORTANT QUESTIONS


1. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1951 

(D) 1952

Ans:- (D)


2. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई?

(A) 1989

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Ans:- (B)


3. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1953

(D) 1956

Ans:- (A)


4. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) जेनेवा

(B) बर्लिन

(C) न्यूयार्क

(D) हेग

Ans:- (D)


5. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है?

(A) अनुच्छेद 115

(B) अनुच्छेद 183

(C) अनुच्छेद 221

(D) अनुच्छेद 249

Ans:- (D)


6. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव निम्नलिखित में से किसने दिया?

(A) राजमन्तार समिति

(B) वलवन्तराय मेहता समिति

(C) अशोक मेहता समिति

(D) चन्द समिति

Ans:- (B)


7. बलवन्तराय मेहता समिति ने निम्नलिखित में से किस अंग को अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया?

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत

(C) पंचायत समिति

(D) जिला परिषद्

Ans:- (A)


8. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गये हैं?

(A) 97

(B) 66

(C) 47

(D) 29

Ans:- (D)


9. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है?

(A) 9 वीं अनुसूची 

(B) 10 वीं अनुसूची

(C) 11 वीं अनुसूची

(D) 12 वीं अनुसूची

Ans:- (C)


10. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया?

(A) 1977

(B) 1980

(C) 2007

(D) 2014

Ans:- (D)


11. मैकमोहन रेखा कहाँ है?

(A) जम्मू-कश्मीर में

(B) अरुणाचल प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में

Ans:- (B)


12. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई?

(A) अमेरिका

(B) स्विट्जरलैंड

(C) आस्ट्रेलिया

(D) पूर्व सोवियत संघ

Ans:- (C)


13. निम्न में से कौन संघ सूची का एक विषय है?

(A) पुलिस

(B) रक्षा

(C) न्याय

(D) फौजदारी विधि और प्रक्रिया

Ans:- (B)


14. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन से विषय जोड़े गए?

(A) जनसंख्या नियंत्रण 

(B) सार्वजनिक स्वास्थ्य 

(C) जेल

(D) फौजदारी विधि

Ans:- (A)


15. भारतीय संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसके पास हैं?

(A) राज्यों के पास

(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों के पास

(C) केन्द्र के पास

(D) किसी के पास नहीं

Ans:- (C)


16. लोक सभा में बिहार के सांसदों की कितनी संख्या है?

(A) 40

(B) 85

(C) 13

(D) 25

Ans:- (A)


17. आईएमएफ के कितने सदस्य हैं?

(A) 193

(B) 190

(C) 51

(D) 12

Ans:- (B)


18. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) लंदन

(B) पेरिस

(C) ब्रुसेल्स

(D) रोम

Ans:- (C)


19. भारत में पहले नगर निगम की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1687

(B) 1688

(C) 1857

(D) 1950

Ans:- (B)


20. 2022 मे बिहार में कितने नगर निगम हैं?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 15

Ans:- (C)


21. भारतीय जनसंघ जनसंघ का संस्थापक कौन था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय

Ans:- (C)


22. 1960 में किन राजयों का निर्माण हुआ था?

(A) महाराष्ट्र और गुजरात

(B) राजस्थान और गुजरात

(C) पंजाब और हरियाणा

(D) जम्मू और कश्मीर

Ans:- (A)


23. 1956 में राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था?

(A) भाषा

(B) धर्म

(C) भौगोलिक क्षेत्र

(D) जाति

Ans:- (A)


24. निम्न में से किसने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) सरदार पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू 

(D) बी०आर० अंबेडकर

Ans:- (B)


25. पंजाब का पुनर्गठन कब हुआ था?

(A) 1956

(B) 1966

(C) 2000

(D) 2019

Ans:- (B)


26. 10 दिसम्बर को क्या मनाया जाता है?

(A) मानवाधिकार दिवस

(B) पर्यावरण दिवस

(C) महिला दिवस

(D) मजदूर दिवस

Ans:- (A)


27. भारत के प्रथम विदेशमंत्री थे

(A) कृष्ण मेनन

(B) सरदार पटेल

(C) पंडित नेहरू

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (C)


28. राज्यसभा का सभापति होता है

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

Ans:- (B)


29. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?

(A) लोकसभा के अध्यक्ष

(B) मुख्य न्यायाधीश

(C) राष्ट्रपति

(D) सामान्य जनता

Ans:- (C)


30. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?

(A) 1945

(B) 1947

(C) 1950

(D) 1952

Ans:- (A)


31. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर आक्रमण किया था?

(A) इराक

(B) ईरान

(C) अफगानिस्तान

(D) सीरिया

Ans:- (A)


32. अंतरर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) न्यूयार्क में

(B) वियना में

(C) जिनेवा में 

(D) हेग में

Ans:- (D)


33. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक सम्बन्ध कब स्थापित किए थे?

(A) 1944

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1952

Ans:- (C)


34. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है?

(A) लद्दाख में

(B) अरुणाचल प्र० में

(C) भूटान में

(D) जम्मू और कश्मीर में

Ans:- (A)


35. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था

(A) 1991

(B) 1990

(C) 1992

(D) 1995

Ans:- (B)


36. शीत युद्ध के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) यह सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक प्रतियोगिता थी

(B) यह महाशक्तियों के बीच विचारधारा की लड़ाई थी

(C) इसने हथियारों के दौड़ की शुरुआत की

(D) सोवियत संघ और अमेरिका सीधे-सीधे युद्धरत थे

Ans:- (D)


37. निम्न में कौन 'नाटोका सदस्य नहीं था?

(A) अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Ans:- (B)


38. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया:

(A) मई 1948 में

(B) अगस्त 1949 में

(C) जून 1950 में

(D) अगस्त 1947 में

Ans:- (A)


39. सेन्टों की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1956

(B) 1957

(C) 1955

(D) 1954

Ans:- (C)


40. द्वितीय विश्व युद्ध किसने लंबे समय तक चला था?

(A) पाँच साल

(B) छः साल

(C) सात साल

(D) तीन सान

Ans:- (B)


41. किस पृथ्वी सम्मेलन ने पर्यावरण को विश्व राजनीति के केन्द्र में ला दिया?

(A) 1992

(B) 1997

(C) 2005

(D) 2001

Ans:- (A)


42. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1955

Ans:- (C)


43. सुरक्षा परिषद् के कोई अस्थाई सदस्य का कार्यकाल क्या होता है?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Ans:- (B)


44. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है?

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन

Ans:- (D)


45. वित्त विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है?

(A) 7 दिन

(B) 10 दिन

(C) 14 दिन

(D) 20 दिन

Ans:- (C)


46. पंचशील समझौता कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1953 

(D) 1954

Ans:- (D)


47. निम्न में से कौन से देश G-77 का सदस्य है?

(A) अविकसित देश

(B) विकसित देश

(C) विकासशील देश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


48. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1990

(B) 1993

(C) 1995

(D) 1997

Ans:- (B)


49. भारत के प्रथम नियंत्रक एवम् महालेखा परीक्षक कौन थे?

(A) ए०के० चन्द्रा

(B) ए०के० राय

(C) एस० रंगनाथन

(D) वी० नरहरि राव

Ans:- (D)


50. 1975 की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) राजीव गाँधी

(B) इंदिरा गाँधी

(C) मोरारजी देसाई

(D) चौधरी चरण सिंह

Ans:- (B)


51. संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है:

(A) 24 सितम्बर को

(B) 28 सितम्बर को

(C) 24 अक्टूबर को

(D) 28 अक्टूबर को

Ans:- (C)


52. निम्न में से कौन जी-आठ का सदस्य नहीं है?

(A) जापान

(B) कनाडा

(C) इटली

(D) चीन

Ans:- (D)


53. महासभा के कुल सदस्यों की संख्या है:

(A) 193

(B) 192

(C) 196

(D) 197

Ans:- (A)


54. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) सी० राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड मांउटबेटन

(C) वेवेल

(D) के०एम० मुंशी

Ans:- (B)


55. 'माउंटन मैनकी उपाधि किसे दी गई है?

(A) मेघा पाटकर

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

(C) दशरथ माँझी

(D) अन्ना हजारे

Ans:- (C)


56. बोडोलैण्ड प्रादेशिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) नागालैंड

(D) मिजोरम

Ans:- (B)


57. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा कहाँ से ली गई थी?

(A) अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) चीन

(D) ब्रिटेन

Ans:- (B)


58. निम्न में से किस राज्य में चिपको आन्दोलन की शुरुआत हुई?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (C)


59. निम्न में से कौन सरकारी नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश करता है?

(A) गैर-सरकारी संगठन

(B) सरकारी संगठन

(C) दबाव समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


60. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की विदेश नीति का मुख्य आधार है?

(A) गुटनिरपेक्षता

(B) अमेरिका से दोस्ती

(C) चीन से दोस्ती

(D) सोवियत संघ से दोस्ती

Ans:- (A)


61. चीन ने भारत पर अचानक आक्रमण किया था

(A) 1948 में

(B) 1962 में

(C) 1965 में

(D) 1971 में

Ans:- (B)


62. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

(A) गंगा

(B) नर्मदा

(C) यमुना

(D) सतलज

Ans:- (B)


63. राष्ट्रीय विकास परिषद् के अध्यक्ष होते हैं:

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) वित्तमंत्री

(D) योजना आयोग के अध्यक्ष

Ans:- (A)


64. योजना आयोग को भंग कर दिया गया था:

(A) 2014 में

(B) 2015 में

(C) 2017 में

(D) 2019 में

Ans:- (A)


65. प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू हुई थी:

(A) 1950 में

(B) 1951 में

(C) 1971 में

(D) 1991 में

Ans:- (B)


66. शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था?

(A) भारत और अफगानिस्तान

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत और अमेरिका

(D) भारत और चीन

Ans:- (B)


67. पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान किस वर्ष अलग हुआ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1965

(D) 1971

Ans:- (D)


68. संसद के संयुक्त अधिवेशन को कौन संबोधित करता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


69. राज्य के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रतिपक्ष का नेता

Ans:- (C)


70. 'ऑपरेशन डेजर्ट थंडरसम्बन्धित है:

(A) अरब-इजरायल युद्ध से

(B) ईरान-इराक युद्ध से

(C) खाड़ी युद्ध से

(D) अफगानिस्तान में अमरीका हस्तक्षेप से

Ans:- (C)


71. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनाई?

(A) चीन

(B) यूरोपीय यूनियन 

(C) श्रीलंका 

(D) बांग्लादेश

Ans:- (A)


72. निम्न में से कौन आसियान का संस्थापक सदस्य नहीं है? 

(A) इंडोनेशिया

(B) मलेशिया

(C) भारत

(D) थाइलैंड

Ans:- (C)


73. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था?

(A) क्योटो

(B) रियो डि जेनेरियो

(C) लन्दन

(D) न्यूयॉर्क

Ans:- (B)


74. भूमंडलीकरण का अर्थ होता है:

(A) मुक्त आर्थिक आदान-प्रदान

(B) राजनीतिक आदान-प्रदान

(C) सामाजिक आदान-प्रदान

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


75. विकेन्द्रीकरण किस शासन की विशेषता है?

(A) एकात्मक शासन

(B) संघात्मक शासन

(C) सैनिक शासन

(D) राजतंत्र

Ans:- (B)


76. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है?

(A) उदारवाद्

(B) साम्यवाद

(C) लोकतांत्रिक समाजवाद

(D) गाँधीवाद

Ans:- (C)


77. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसम्बर

(B) 10 दिसम्बर

(C) 24 दिसम्बर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


78. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है? 

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) गुजरात

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

Ans:- (C)


79. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?

(A) अमेरिका

(B) इंग्लैण्ड

(C) सोवियत संघ 

(D) चीन

Ans:- (C)


80. ताशकंद समझौता कब हुआ था?

(A) 1964

(B) 1965

(C) 1966

(D) 1967

Ans:- (C)


81. सर्वोच्च न्यायालय ने किस महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा कि कोई भी संवैधानिक संशोधन द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों में कोई कटौती नहीं की जा सकती है?

(A) बेला बनर्जी केस 1955

(B) गोलकनाथ केस 1964

(C) केशवानन्द भारती केस 1973

(D) मण्डल केस 1992

Ans:- (B)


82. संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्यों को जोड़ा गया?

(A) 1951 का पहला संविधान संशोधन

(B) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन

(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन

(D) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन

Ans:- (C)


83. राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्त्ता कहा जाता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री

(D) राज्यपाल

Ans:- (D)


84. राज्य सभा की सदस्यता के लिए कितनी न्यूनतम आयु निर्धारित है?

(A) आयु 25 वर्ष से कम न हो

(B) आयु 30 वर्ष से कम न हो

(C) आयु 21 वर्ष से कम न हो

(D) आयु 35 वर्ष से कम न हो

Ans:- (B)


85. किसने कहा कि "राजनीति मूल्यों का प्राधिकृत विनिधान है जो किसी समाज में बाध्यकारी होते हैं"?

(A) लास्की

(B) डेविड ईस्टन

(C) जी०ए० आमण्ड

(D) आर०जी० गेटेल

Ans:- (B)


86. प्राचीन युग में राज्य का क्या रूप था?

(A) नगर-राज्य

(B) साम्राज्य

(C) राष्ट्र-राज्य

(D) पार-राष्ट्र राज्य

Ans:- (A)


87. किसे सत्ता का सिद्धान्तशास्त्री माना जाता है?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तू

(C) हाब्स 

(D) हीगल

Ans:- (C)


88. 'पालिटिक्सनामक पुस्तक का लेखक कौन है

(A) प्लेटो

(B) अरस्तू

(C) लासवेल

(D) लास्की

Ans:- (B)


89. भौतिक समानता का अर्थ है-

(A) धार्मिक समानता

(B) सामाजिक संमानता

(C) वितरणात्मक समानता

(D) वैधानिक समानता

Ans:- (C)


90. किस सिद्धान्त के अनुसार वर्गविहीन समाज में ही न्याय उपलब्ध हो सकता है?

(A) विधिशास्र‌वादी

(B) मार्क्सवादी

(C) उदारवादी

(D) लोकतान्त्रिक समाजवादी

Ans:- (B)


91. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(A) 6 वर्ष

(B) 9 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 2 वर्ष

Ans:- (A)


92. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) लोकसभा के अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (C)


93. नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने की दृष्टि से विशेष महत्व किसका है?

(A) राज्य सभा के प्रस्ताव का

(B) संसद के प्रस्ताव का

(C) लोक सभा के प्रस्ताव का

(D) विधान सभाओं के प्रस्ताव का

Ans:- (A)


94. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Ans:- (C)


95. 1949 में नाटो से कितने राज्य सम्बन्धित थे?

(A) ग्यारह राष्ट्र

(B) नौ राष्ट्र

(C) बारह राष्ट्र

(D) दस राष्ट्र

Ans:- (C)


96. 'आपरेशन स्टॉर्मसम्बन्धित है:

(A) खाड़ी युद्ध से

(B) अरब-इजराइयल युद्ध से

(C) अफगानिस्तान से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


97. किस घटना के बाद सोवियत संघ अस्तित्व में आया?

(A) फ्रांस की क्रांति

(B) प्रथम विश्व युद्ध

(C) समाजवादी क्रांति 

(D) नवम्बर क्रांति

Ans:- (D)


98. नेपाल संवैधानिक राजतंत्र था:

(A) 2003 तक

(B) 2004 तक

(C) 2005 तक

(D) 2006 तक

Ans:- (D)


99. आण्विक अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कब हुआ था?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1969

Ans:- (C)


100. सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों की संख्या है:

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 12

Ans:- (B)


101. निम्न में से कौन भूमिबद्ध देश है?

(A) मालदीव

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Ans:- (B)


102. सिंधु नदी भारत के किस राज्य से गुजरती है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) कश्मीर

(C) पंजाब

(D) असम

Ans:- (B)


103. निम्न में से कौन-सा राज्य 1966 में बना था?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Ans:- (B)


104. मार्च, 2022 में किन दो राज्यों ने सीमा विवाद पर समझौता किया है?

(A) मेघालय एवं असम

(B) मिजोरम एवं नागालैंड

(C) असम एवं मिजोरम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


105. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

(A) 17

(B) 29

(C) 41

(D) 47

Ans:- (D)


106. वैश्वीकरण है:

(A) एकल आयामी परिघटना

(B) बहुआयामी परिघटना

(C) राजनीतिक परिघटना

(D) सांस्कृतिक परिघटना

Ans:- (B)


107. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आधिकारिक भाषा नहीं है?

(A) अरबी

(B) जापानी

(C) स्पेनिश

(D) चीनी

Ans:- (B)


108. 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था?

(A) भाषा

(B) सांस्कृतिक पहचान

(C) भौगोलिक विशेषता

(D) धर्म

Ans:- (A)


109. भारत में 1946 की अंतरिम सरकार किस योजना के तहत बनी थी?

(A) कैबिनेट मिशन

(B) माउंटबेटन योजना

(C) क्रिप्स मिशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


110. रूस ने संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ की जगह कब लिया?

(A) दिसम्बर, 1990

(B) दिसम्बर, 1991

(C) दिसम्बर, 1992

(D) दिसम्बर, 1993

Ans:- (B)


111. बर्लिन की दीवार गिरी थी:

(A) 1989 में

(B) 1990 में

(C) 1991 में

(D) 1992 में

Ans:- (A)


112. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की गई थी:

(A) लेनिन के द्वारा

(B) स्टालिन के द्वारा

(C) ख्रुश्चेव के द्वारा

(D) ब्रेझनेव के द्वारा

Ans:- (A)


113. शीत युद्ध का कालखंड था:

(A) 1914 से 1919

(B) 1939 से 1945

(C) 1945 से 1991

(D) 1965 से 1991

Ans:- (C)


114. अमरीकरी प्रभुत्व की शुरुआत कब हुई?

(A) 1990 से

(B) 1991 से

(C) 1992 से

(D) 1993 से

Ans:- (B)


115. फरक्का नदी जल समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है?

(A) नेपाल और भूटान

(B) भारत और नेपाल

(C) भारत और पाकिस्तान

(D) भारत ओर बांग्लादेश

Ans:- (D)


116. राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल होता है:

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 5 वर्ष

Ans:- (C)


117. भारत के संविधान में कुल कितने अध्याय है?

(A) 16

(B) 22

(C) 24

(D) 25

Ans:- (B)


118. अनुच्छेद 18 सम्बन्धित है:

(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से

(B) शिक्षा के अधिकार से

(C) सूचना के अधिकार से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


119. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

Ans:- (B)


120. नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है?

(A) 3 लाख से अधिक

(B) 4 लाख से अधिक

(C) 5 लाख से अधिक

(D) 7 लाख से अधिक

Ans:- (C)


121. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के अनुसार जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैंउन्हें अब भारत में कम से कम कितने वर्ष तक निवास करना होगा?

(A) 6 माह

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Ans:- (D)


122. 'ए ग्रामर ऑफ पालिटिक्स' (A Grammar of Politics) नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) जे०एस० मिल

(B) आर०एच०टोनी 

(C) एल०डी० हाबहाउस 

(D) एच० जे० लास्की

Ans:- (D)


123. प्राक्कलन समिति के सदस्य कौन होते हैं?

(A) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं

(B) लोकसभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं

(C) राज्य सभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं

(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

Ans:- (B)


124. विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 7 वर्ष

Ans:- (B)


125. विधान परिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए कितनी उम्र आवश्यक है?

(A) 18 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 30 वर्ष 

Ans:- (D)