| 12TH PSYCHOLOGY MOST IMPORTANT QUESTIONS |
1. एक मूढ व्यक्ति का बुद्धि-लब्धि विस्तार क्या होता है?
(a) 70 से 79
(b) 20 से 49
(c) 50 से 69
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
2. किस वर्ष मोहसिन सामांय बुद्धि-परीक्षण का निर्माण किया गया?
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1953
(d) 1955
Ans. (a)
3. बुद्धि का समूह-कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) थॉर्नडाइक
(b) गिलफोर्ड
(c) स्पीयरमैन
(d) थर्सटन
Ans. (d)
4. किसने बुद्धि-लब्धि को श्रेणियों में विभाजित किया है?
(a) बिने
(b) साइमन
(c) हिलगार्ड, ऐटकिंसन तथा ऐटकिंसन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
5. किसने बुद्धि के बहुबुद्धि सिद्धांत को प्रतिपादित किया?
(a) गिलफोर्ड
(b) गार्डनर
(c) थर्सटन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
6. ब्लॉक डिजाइन परीक्षण किस प्रकार का परीक्षण है?
(a) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(b) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(c) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
7. किसने सर्जनात्मकता को निम्न तरह परिभाषित किया? “सर्जनात्मकता किसी नवीन वस्तु का निर्माण एवं रचना करने क्षमता है।"
(a) बिंघम
(b) साइमन
(c) इजरेली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
8. बुद्धि के विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे-
(a) बिने
(b) स्पीयरमैन
(c) थॉमसन
(d) गिलफोर्ड
Ans. (a)
9. किसने कहा कि 'अमूर्त चिंतन की योग्यता ही बुद्धि है’?
(a) बिने
(b) टरमन
(c) रेबर
(d) इनमें से कोई नही
Ans. (c)
10. पास मॉडल का विस्तारित रूप क्या है?
(a) योजना, अवधान भाव, प्रबोधन, सहकालिक अनुक्रमिक
(b) अवधान भाव प्रबोधन, सहकालिक अनुक्रमिक योजना
(c) सहकालिक अनुक्रमिक योजना, अवधान भाव प्रबोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
11. मनोवृत्ति में कितने संघटक होते हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
Ans. (c)
12. मानवीय विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए गाल्टन ने कब प्रयोगशाला की स्थापना किया?
(a) 1882 ई० में
(b) 1883 ई० में
(c) 1884 ई० में
(d) 1885 ई० में
Ans. (a)
13. गार्डनर ने अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि का पहचान किया है?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
Ans. (d)
14. निम्नलिखित में से संस्कृति मुक्त परीक्षण कौन-सा है?
(a) बिने-साइमन परीक्षण
(b) वेश्लेर बुद्धि परीक्षण
(c) कैटेल बुद्धि परीक्षण
(d) विभेदक अभिक्षमता
Ans. (d)
15. प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है-
(a) सूझ
(b) दृढ़ता
(c) मौलिकता
(d) संवेगात्मक परिपक्वता
Ans. (a)
16. निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है?
(a) पास एलांग परीक्षण
(b) घन निर्माण परीक्षण
(c) स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
17. निम्नांकित में से विशिष्ट बालक नहीं है?
(a) प्रतिभाशाली बालक
(b) सामान्य बालक
(c) मानसिक दुर्बल बालक
(d) विकलांग बालक
Ans. (b)
18. रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिक किस तरह की बुद्धि परीक्षण है?
(a) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(b) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(c) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
19. फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धांत में P-O-X मॉडल में O प्रतिनिधित्व करता है-
(a) दूसरे व्यक्ति को
(b) जिस व्यक्ति की मनोवृद्धि का अध्ययन किया
(c) दूसरी वस्तु को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
20. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करनेवाला सबसे पहला उपागम कौन था?
(a) शरीर-गठनात्मक उपागम
(b) शील-गुण उपागम
(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम
Ans. (c)
21. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्ति विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया?
(a) स्पीयरमैन
(b) गाल्टन
(c) थॉर्नडाइक
(d) कैटेल
Ans. (b)
22. किसने आत्म को निम्न रूप में परिभाषित किया? “व्यक्ति जिस रूप में अपने आपको देखता है, वही उसका आत्म है।"
(a) लिंडग्रेन
(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
23. शीलगुण की परिभाषा निम्न प्रकार किसने दी? “शीलगुणों से तात्पर्य उन विशेषताओं से है जिनमें कोई व्यक्ति अन्य व्यक्तियों से अपेक्षाकृत स्थायी एवं निरंतर रूप से भिन्न प्रतीत होता है
(a) लिंडग्रेन
(b) हिलगार्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
24. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?
(a) उत्तरदायी पदों पर नियुक्ति हेतु
(b) समायोजन की समस्या को दूर करने हेतु
(c) नेता के चुनाव हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
25. निम्नांकित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने व्यक्तित्व प्रकारों का प्रतिपादन नंगे पुरुषों के चित्रों का अध्ययन करके किया?
(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) फ्रायड
Ans. (b)
26. फ्रायड के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण रक्षा युक्ति कौन-सी है?
(a) विस्थापन
(b) निरोध
(c) दमन
(d) प्रतिगमन
Ans. (c)
27. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सेरीब्रोटॉनिया कहा है?
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लंबाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
28. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सोमैटोटॉनिया कहा है?
(a) लंबाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) गोलाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
29. ऐसे व्यक्ति जो दुबले, पतले, लम्बे तथा कोमल होते हैं उन्हें रखा जाता है:
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लम्बाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
30. शेल्डन के आयताकार प्रकार क्रेश्मर के किस व्यक्तित्व प्रकार से मिलता-जुलता है?
(a) स्थूलकाय प्रकार
(b) कृशकाय प्रकार
(c) पुष्टकाय प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
31. इरोसा तथा थैनाटोस का तात्पर्य किससे है?
(a) स्मरण एवं विस्मरण से
(b) अधिगम एवं प्रत्यक्षण से
(c) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से
(d) धारण एवं ध्यान से
Ans. (c)
32. निम्नांकित में से किस जनजाति के पुरुषों में स्वीत्व शीलगुणों की प्रधानता होती है?
(a) ऐरापेश
(b) मुण्डुगूमर
(c) शाम्बुली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
33. मुण्डुगुमर जनजाति के पुरुष तथा महिलाओं की शीलगुण होता है
(a) सहयोगी, स्नेहपूर्ण तथा शांतिप्रिय
(b) झगड़ालू, कठोर तथा हिंसक
(c) डरपोक, भयभीत तथा लजालू
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
34. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) कार्ल युग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) शेल्डन
Ans. (a)
35. निम्नांकित में किसे व्यक्तित्व को नैतिक कमाण्डर कहा जाता है?
(a) अहं
(b) उपांह
(c) पराहं
(d) इनमें सभी
Ans. (b)
36. निम्न में से कौन प्रतिबल का स्रोत नहीं है?
(a) चिंता
(b) सामाजिक प्रतिबल
(c) कुंठा
(d) संघर्ष
Ans. (b)
37. बच्चे में 'स्व' का विकास किस आयु में होने लगता है?
(a) 1 वर्ष में
(b) 3 वर्ष में
(c) 2 वर्ष में
(d) 6 महीना में
Ans. (c)
38. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है?
(a) फ्रायड को
(b) आलपोर्ट को
(c) थार्नडाइक को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
39. किसने कहा, "जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है?"
(a) युग
(b) कार्डिनर
(c) फ्रॉम
(d) एडलर
Ans. (d)
40. कथानक आत्मबोध परीक्षण किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण है?
(a) प्रक्षेपी परीक्षण
(b) आत्म रिपोर्ट इन्वेन्ट्री
(c) रेटिंग मापनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
41. टी०ए०टी० व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है?
(a) प्रश्नावली
(b) आत्म विवरण आविष्कारिका
(c) कागज-पेन्सिल जाँच
(d) प्रक्षेपी
Ans. (b)
42. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केन्द्रिय स्थान दिया है-
(a) आत्म को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को
Ans. (a)
43. निम्नलिखित में से कौन आनन्द सिद्धांत से निर्देशित होता है?
(a) अहं
(b) इदं (उपाहं)
(c) पराहं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
44. निम्नांकित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत नहीं समझा जाता है?
(a) बहिर्मुखी
(b) एंडोमॉर्फी
(c) अन्तर्मुखी
(d) उभयमुखी
Ans. (b)
45. रोशांक परीक्षण है—
(a) बुद्धि परीक्षण
(b) अभिक्षमता परीक्षण
(c) प्रक्षेपी परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
46. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं?
(a) मार्गन एवं रोजेनविग
(b) मुर्रे एवं मार्गन
(c) कैटेल
(d) रोर्शाक एवं मुर्रे
Ans. (b)
47. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है?
(a) पहचान स्व
(b) व्यक्तिगत स्व
(c) सामाजिक स्व
(d) संबंधात्मक स्व
Ans. (c)
48. टाईप सी व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(a) आलपोर्ट ने
(b) मारिस ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
49. निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है?
(a) उपाहं
(b) पराह
(c) अहं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
50. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) युंग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
51. निम्नांकित में कौन स्व (अहम) का संज्ञानात्मक पहलू है?
(a) आत्मसंप्रत्यय
(b) आत्मक्षमता
(c) आत्मसम्मान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
52. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है-
(a) अहम - पराहम – इदम
(b) इदम – अहम - पराहम
(c) इदम - पराहम - अहम
(d) पराहम – अहम - इदम
Ans. (c)
53. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?
(a) फ्रायड
(b) स्कीनर
(c) एलडर एवं युंग
(d) मिलर तथा डोलार्ड
Ans. (c)
54. कैटेल ने व्यक्तित्व के शीलगुण गुच्छों की संख्या बतलाया है?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 24
Ans. (b)
55. व्यक्तित्व के नैतिक पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) इदं
(b) अहम
(c) पराहम
(d) अचेतन
Ans. (c)
56. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया?
(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
57. निम्नलिखित में से कौन गिलफोर्ड के त्रिविमात्मक सिद्धांत का कारक नहीं है?
(a) संक्रिया
(b) संख्यात्मक योग्यता
(c) विषयवस्तु
(d) उत्पाद
Ans. (c)
58. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है-
(a) सामर्थ्य
(b) वैज्ञानिक मानसिकता
(c) उत्तरदायित्व का बोध
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
59. स्व के विभिन्न पक्ष की संख्या क्या है?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 8
Ans. (c)
60. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है?
(a) स्व दक्षता को
(b) आत्म गौरव को
(c) आत्म पहचान को
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
61. टाइप A एवं B के व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(a) फ्रीडमैन
(b) आलपोर्ट
(c) कैटेल
(d) मास्लो
Ans. (a)
62. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पाई जाती है?
(a) प्रतियोगी भावना
(b) आक्रमता
(c) बेसी
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
63. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है तो उसे कहा जाता है--
(a) यौक्तिकीकरण
(b) प्रतिक्रया निर्माण
(c) प्रक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
64. निम्नलिखित में कौन अपने आत्मनियन्त्रण की प्रविधि नहीं है?
(a) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण
(b) आत्म सम्मान
(c) उद्दीपक नियंत्रण
(d) आत्म प्रवर्तन
Ans. (c)
65. एम.पी.पी.आई. अविष्कारिका किसने विकसित किया?
(a) ऑलपोर्ट
(b) हाथवे तथा मैकिंले
(c) आइजेन्क
(d) कैटेल
Ans. (b)
66. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) मास्लो
(c) कार्ल युंग
(d) एरिक फ्रॉम
Ans. (a)
67. व्यक्ति का कारक विश्लेषण सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है?
(a) ऑलपोर्ट
(b) फ्रीडमैन
(c) कैटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
68. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है?
(a) गुदा अवस्था
(b) लिंग प्रधानावस्था
(c) जननन्द्रियावस्था
(d) मुखा अवस्था
Ans. (c)
69. फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण विधि के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धांत है।
(b) मनोविश्लेषण एक स्कूल है।
(c) मनोविश्लेषण चिकित्सा की एक विधि है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a)
70. संवेदनात्मक अहं किससे संबंधित है?
(a) आत्म सम्प्रत्यय
(b) आत्मरक्षा
(c) आत्मसम्मान
(d) उपरोक्त सभी
Ans. (d)
71. जब दो अभिप्रेरकों के बीच संघर्ष होता है उसे कहा जाता है:
(a) संवेगों का संघर्ष
(b) मनोवृत्तियों का संघर्ष
(c) अभिप्रेरकों का संघर्ष
(d) इच्छाओं का संघर्ष
Ans. (c)
72. तनाव का सामना करने के लिए निम्नांकित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?
(a) पारिवारिक कार्यक्रम
(b) व्यावसायिक सहारा
(c) संज्ञान में परिवर्तन
(d) सामुदायिक सहारा
Ans. (c)
73. निम्नांकित में किसको 'अपराध शास्त्र का पिता' कहा जाता है?
(a) शेल्डन
(b) लोम्ब्रोसो
(c) मोरेनो
(d) क्रेश्मर
Ans. (b)
74. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने अपराध का संबंध शारीरिक बनावट से बतलाया है?
(a) शेल्डन
(b) मोरेनो
(c) बैंदूरा
(d) फ्रीडमैन
Ans. (a)
75. आक्रमणे एवं हिंसा का क्या कारण है?
(a) पीड़ा
(b) कुंठा
(c) मदिरा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
76. सामान्य अनुकूलन संलक्षण की तीसरी अवस्था का नाम क्या है?
(a) परिश्रांति अवस्था
(b) प्रतिरोध अवस्था
(c) चेतावनी प्रतिक्रिया अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
77. सामान्य अनुकूलन संलक्षण उत्पन्न करने में तीन अवस्थाओं का सही अनुक्रम क्या है?
(a) परिश्रांति, चेतावनी, प्रतिरोध
(b) प्रतिरोध, परिश्रांति एवं चेतावनी
(c) चेतावनी, प्रतिरोध एवं परिभ्रांति
(d) प्रतिरोध, चेतावनी एवं परिश्रांति
Ans. (c)
78. एनोरक्सिया नर्वोसा की विशिष्टता होती है-
(a) स्नायविक दुर्बलता
(b) अपर्याप्त भोजन से वजन में कमी
(c) निद्रा व्याघात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
79. तनाव के कई कारण होते हैं जिससे तनाव उत्पन्न होता है, उन्हें कहा जाता है?
(a) प्रतिगमन
(b) प्रतिबलक
(c) प्रत्याहार
(d) अनुकरण
Ans. (b)
80. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ पायी जाती हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
Ans. (a)
81. कौन-सी क्रिया जीवन शैली में व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त करने जैसा परिवर्तन लाती है?
(a) आहार
(b) सकारात्मक चिंतन
(c) व्यायाम
(d) सकारात्मक अभिवृत्ति
Ans. (c)
82. निम्न में से कौन अफीम से उत्पन्न औषध है?
(a) मॉफिन
(b) हेरोइन
(c) मेथाडोन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
83. आक्रमण एवं हिंसा को कम करने का उपाय है-
(a) सामाजिक अधिगम
(b) विरेचन विधि
(c) परानुभूति
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
84. निम्नांकित में से कौन संघर्ष समाधान युक्ति है?
(a) समझौता वार्ता
(b) पारस्परिक संपर्क
(c) अनुकूल विधान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
85. संज्ञानात्मक असंवादिता से तात्पर्य है-
(a) दो मानसिक दशाओं का संगत होना
(b) दो मानसिक दशाओं का असंगत होना
(c) दो मानसिक दशाओं का विपरीत होना
(d) दो मानसिक दशाओं का कठिन होना
Ans. (b)
86. लियोन फेस्टिंगर ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया?
(a) 1947
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1957
Ans. (d)
87. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते है-
(a) चिंतन
(b) शिथिलीकरण
(c) अनुकूलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
88. निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार नहीं है?
(a) मनोविच्छेदी स्मृति लोप
(b) मनोविच्छेदी आत्म विस्मृति
(c) तीव्र तनाव विकार
(d) व्यक्तित्व लोप विकार
Ans. (c)
89. एक्रोफोबिया का अर्थ क्या होता है?
(a) बिल्ली से डरना
(b) कुत्ता से डरना
(c) ऊँचाई से डरना
(d) आँधी तुफान से डरना
Ans. (c)
90. एगोराफोबिया का अर्थ क्या होता है?
(a) ऊँचाई से डरना
(b) कुत्ता से डरना
(c) भीड़-भाड़ वाली जगह से डरना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
91. मनोविच्छेदी पहचान मनोविकृति का दूसरा नाम क्या है?
(a) बहुव्यक्तित्व
(b) व्यक्तित्व लोप मनोविकृति
(c) आत्म विस्मृति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
92. मनोविदालिता के रोगी में निम्नांकित में कौन-सी विभ्रम की प्रबलता अधिक होती है?
(a) दृष्टि विभ्रम
(b) श्रवण विभ्रम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
93. वायरस क्या है?
(a) पैथोजेन्स
(b) एन्टीजेन्स
(c) एन्टीबॉडिज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
94. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में अन्तर होता है-
(a) क्रम का
(b) मात्रा का
(c) गुण का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
95. मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया-
(a) अब्राहम मास्लों ने
(b) फ्रिट्ज हाइडर ने
(c) लियॉन फिस्टिंगर ने
(d) नार्मन ट्रिपलेट ने
Ans. (c)
96. निम्न में असमान्यता की कौन-सी कसौटी सर्वोपरी है?
(a) सांख्यिकीय कसौटी
(b) समायोजन की उपयुक्तता
(c) परिवक्वता की कसौटी
(d) सामाजिक कल्याण की कसौटी
Ans. (b)
97. निम्नांकित में से कौन काय रूप विकार है?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय- आर्लेबिता विकार
(c) परिवर्तन विकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
98. किस चिकित्सा में आद्यानुकूलन के नियम प्रयुक्त होते हैं?
(a) मनोगत्यात्मक चिकित्सा
(b) रोगी केन्द्रित चिकित्सा
(c) लोगों चिकित्सा
(d) व्यवहार चिकित्सा
Ans. (a)
99. रेशनल इमीटिव चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) फ्रायड
(b) कार्ल रोजर्स
(c) अलबर्ट इल्लिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
100. निम्नांकित में कौन मनोविदालिता का एक प्रकार नहीं है?
(a) विघटित मनोविदालिता
(b) व्यामोहाभ मनोविदालिता
(c) मिश्रित मनोविदालिता
(d) विद्रोही मनोविदालिता
Ans. (a)
101. निम्नांकित में कौन मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण का नवीनतम पद्धति है?
(a) DSM-II R
(b) DSM-IV
(c) ICD-9
(d) WHO
Ans. (b)
102. निम्नलिखित में कौन असामान्य व्यवहार से संबंधित नहीं है?
(a) मानसिक असंतुलन
(b) क्रोमोसोम्स असमानता
(c) याददास्ता का कमजोर होना
(d) शरीर गठन
Ans. (c)
103. संवेदन मंदक औषधियों का मुख्य कार्य होता है-
(a) पीड़ादायक प्रभाव को कम करना
(b) उत्तेजना को बढ़ाना
(c) विभ्रम उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
104. बन्दरा ने कहा बच्चे असामाजिक व्यवहार सीखते हैं-
(a) साधनात्मक अनुकूलता से
(b) प्रेक्षणात्मक अनुकूलन से
(c) क्लासिकी अनुकूलन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
105. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या?
(a) DSM-IV
(b) ICD-10
(c) DSM-IV-TR
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
106. एनोरेक्सिया नरवोसा का ऐसा विकार है जिसमें रोगी को-
(a) भूख अधिक लगती है
(b) भूख कम लगती है
(c) प्यास अधिक लगती है।
(d) प्यास कम लगती है
Ans. (b)
107. बन्दूरा ने सर्प दुर्भीति को दूर करने के लिए किस प्रविधी का उपयोग किया है?
(a) क्रमबद्ध असंवेदीकरण
(b) मॉडलिंग
(c) विरूचि अनुबंध
(d) सांकेतिक व्यवस्था
Ans. (a)
108. व्यवहार चिकित्सा की निम्न में से कौन-सी तकनीक उपयोग में नहीं लायी जाती है?
(a) क्रमिक विसंवेदीकरण
(b) मॉडलिंग तकनीक
(c) बायो-फीडबैक
(d) उद्बोधक चिकित्सा
Ans. (d)
109. निम्न में से कौन परामर्श की प्रविधियों नहीं है?
(a) निर्देशक परामर्श
(b) अनिर्देशक परामर्श
(c) समझौतावादी परामर्श
(d) प्रोत्साहन परामर्श
Ans. (d)
110. छवि निर्माण के कितने पक्ष हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
Ans. (b)
111. निम्नांकित में से कौन संचार का तत्व नहीं है?
(a) बोलना
(b) सुनना
(c) शारीरिक भाषा
(d) परानुभूति
Ans. (d)
112. निम्नलिखित में से परामर्श प्रक्रिया का चरणे कौन-सा है?
(a) प्रारंभिक खुलापन
(b) गहराई से खोजबीन
(c) कार्यवाही करना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
113. व्यक्ति का शारीरिक हाव-भाव किस श्रेणी का कौशल है?
(a) परामर्श कौशल
(b) संचार कौशल
(c) साक्षात्कार कार्य कौशल
(d) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल
Ans. (b)
114. सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा को किसने प्रतिपादित किया?
(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
115. व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है?
(a) अधिगम सिद्धांत
(b) अभिप्रेरणा सिद्धांत
(c) प्रत्यक्षण सिद्धांत
(d) विस्मरण सिद्धांत
Ans. (c)
116. निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है?
(a) निजी
(b) शैक्षिक
(c) निर्देशन
(d) व्यवसायात्मक
Ans. (b)
117. मनोशल्य चिकित्सा पद्धति को किसने विकसित किया?
(a) इगास मोनिज
(b) कार्ल रोजर्स
(c) एफ पर्ल्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
118. विद्युत आघात चिकित्सा को किसने विकसित किया?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) इगास मोनिज
(c) सरलेटी तथा बिनी
(d) एफ० पर्ल्स
Ans. (c)
119. निम्नलिखित में किसे योग के पिता के रूप में आदर प्राप्त है?
(a) महेश योगी
(b) गौतम बुद्ध
(c) महर्षि पतंजलि
(d) रजनीश
Ans. (c)
120. अलबर्ट एलिस ने निम्नांकित में किस चिकित्सा विधि का प्रतिपादन किया है?
(a) संज्ञानात्मक चिकित्सा
(b) व्यवहार चिकित्सा
(c) अस्तित्त्वात्मक चिकित्सा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
121. उत्तम स्वास्थ्य हेतु किस भारतीय मनीषी ने अष्टांग
मार्ग को प्रतिपादित किया है?
(a) गौतम
(b) पतंजलि
(c) याज्ञवल्क्य
(d) सुकरात
Ans. (a)
122. पूर्वाग्रह की सबसे बड़ी पहचान निम्नांकित में क्या है?
(a) नकारात्मक मनोवृत्ति
(b) वैरभाव
(c) असहयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
123. फ्रिटज हाइडर का संतुलन सिद्धांत में P-O-X मॉडल में O प्रतिनिधित्व करते हैं-
(a) दूसरे व्यक्ति को
(b) जिस व्यक्ति की मनोवृत्ति का अध्ययन किया जाता है।
(c) दूसरे वस्तु को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
124. किसने मनोवृत्ति को इस प्रकार परिभाषित किया कि "विशिष्ट वस्तुओं के प्रति विशिष्ट ढंग से व्यवहार करने की प्रवृत्ति या झुकाव को मनोवृत्ति कहते हैं "?
(a) गरगेन
(b) ऑलपोर्ट
(c) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
125. निम्न में से कौन मनोवृत्तियों का परिवर्तन से संबंधित नहीं है?
(a) व्यक्तिगत स्पष्ट अनुभव
(b) प्रतिष्ठा सुझाव
(c) जन माध्यम एवं संचार
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
126. मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का संबंध किस व्यक्ति से है?
(a) फ्रायड
(b) युग
(c) एडलर
(d) मसली
Ans. (a)
127. निम्न में से कौन मनोविश्लेषण विधि से संबंधित नहीं है?
(a) मुक्त साहचर्य
(b) सकारात्मक प्रबलन और टोकन इकोनॉमी
(c) स्वप्न विश्लेषण
(d) स्थानांतरण की अवस्था
Ans. (c)
128. निम्नांकित में से कौन मनोवृत्ति का तत्व नहीं है?
(a) संज्ञानात्मक तत्व
(b) भावात्मक तत्व
(c) स्मृति तत्व
(d) व्यवहारपरक तत्व
Ans. (c)
129. मनोवृत्ति परिवर्तन के दो स्तरीय संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?
(a) मुहम्मद सुलैमान
(b) ए०के० सिंह
(c) एम०एम० मुहसीन
(d) जे०पी० दास
Ans. (c)
130. किसी विशिष्ट समूह के प्रति नकारात्मक अभिवृत्ति को कहते हैं?
(a) अभिक्षमता
(b) अभिरुचि
(c) पूर्वाग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
131. दूसरों की उपस्थिति में लोग कभी-कभी अधिक गलतियाँ करते हैं। निष्पादन पर दूसरों की उपस्थिति का यह खराब प्रभाव कहलाता
(a) सामाजिक सरलीकरण
(b) सामाजिक श्रमावनयन
(c) सामाजिक अवरोध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
132. निम्न में से कौन छवि निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं है?
(a) चयन
(b) संगठन
(c) भूमिका निर्वाह
(d) अनुमान
Ans. (d)
133. निम्न में से कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?
(a) समीपता
(b) समानता
(c) असुरक्षा तथा चिंता का भाव
(d) अनुमान
Ans. (c)
134. एकाकी परिवार की संरचना कैसी होती है?
(a) सरल
(b) जटिल
(c) घनिष्ठता
(d) बिखरा हुआ
Ans. (c)
135. समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है?
(a) समूह का आकार
(b) समूह की बनावट
(c) संचार प्रारूप
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
136. निम्न में से कौन समूह संघर्ष का मनोवैज्ञानिक कारण है?
(a) ध्वंसात्मक प्रवृत्ति
(b) कुंठा
(c) असुरक्षा का भाव
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
137. विभिन्न समूहों के बारे में पूर्व-कल्पित विचार कहलाता है
(a) रूढ़ि युक्ति
(b) भेदभाव
(c) विश्वास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
138. अनुरूपता कैसे उत्पन्न होती है?
(a) सूचनात्मक प्रभाव के कारण
(b) सामाजिक मानकों के प्रभाव के कारण
(c) व्यक्ति की दूसरों द्वारा स्वीकार किए जाने की इच्छा के कारण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
139. कौन समूह 'हम समूह' कहलाता है?
(a) औपचारिक समूह
(b) प्राथमिक समूह
(c) अंत: समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
140. कौन समूह 'वे समूह' कहलाता है?
(a) आकस्मिक समूह
(b) बाह्य समूह
(c) सदस्यता समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
141. निम्नांकित में कौन सामाजिक सरलीकरण का तत्व है?
(a) प्रणोदन एवं उत्तेजन
(b) विमनस्कता और ध्यान
(c) चिंता एवं आत्म प्रस्तुति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
142. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह है?
(a) विद्यालय
(b) राजनैतिक दल
(c) औद्योगिक संगठन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
143. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले व्यक्तित्व से संबंधित कारक नहीं है?
(a) आत्मसम्मान
(b) अभिप्रेरणा
(c) कार्य से संबंधित कारक
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
144. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले समूह से संबंधित कारक है?
(a) समूह का आकार
(b) समूह का संघटन
(c) समूह की शक्ति
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
145. निम्न में से कौन अनुपालन की प्रविधि नहीं है?
(a) सामाजिक श्रमावनयन
(b) चाटुकारिता
(c) पारस्परिकता
(d) बहु अनुरोध
Ans. (a)
146. जनसंकुलन की अनुभूति में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है?
(a) दुःखद भाव
(b) एकांतता में कभी
(c) स्थान के प्रति ऋणात्मक विचारधारा
(d) प्रदूषित वातावरण का भाव
Ans. (d)
147. निम्नांकित में से किसे एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता है?
(a) समूह एक सामाजिक इकाई होता है
(b) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं
(c) समूह में सदस्यों में अंतर निर्भरता होती है
(d) समूह में सदस्यों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अंतःक्रिया होती है
Ans. (b)
148. समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है?
(a) संचार की कमी
(b) सापेक्ष वंचन
(c) प्रत्यक्षित असमानता
(d) पुरस्कार संरचना
Ans. (d)
149. किसने गौण समूह को इस प्रकार परिभाषित किया कि "वैसे समूह जो घनिष्ठता से रहित अनुभव प्रदान करते हैं उन्हें ही गौण समूह कहते हैं"?
(a) कूले
(b) मैकाइवर
(c) ऑगबर्न और निमकॉफ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
150. औपचारिक समूह का उदाहरण है-
(a) लोक उपक्रम
(b) खेल समूह
(c) परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
151. निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है?
(a) समूह में
(b) दल में
(c) श्रोतागण में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
152. निम्नांकित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है?
(a) समीपता
(b) समानता
(c) आत्म-सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
153. किसी समूह में यदि समग्रता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है?
(a) समूह सोच की उत्पत्ति होती है
(b) सामाजिक सरलीकरण होता है।
(c) सामाजिक श्रमावनयन होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
154. सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है?
(a) इसमें उत्तदायित्व का बिखराव होता है
(b) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है।
(c) इसमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
155. समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतरा समूह द्वंद्व होता है?
(a) निर्माणावस्था
(b) हो-हंगामा की अवस्था
(c) मानक स्थापित करने की अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
156. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?
(a) भूमिका
(b) मानक
(c) पद
(d) समूह सोच
Ans. (d)
157. धर्म किस तरह के समूह का उदाहरण है?
(a) प्राथमिक समूह
(b) गौण समूह
(c) औपचारिक समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
158. निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है?
(a) शैक्षणिक
(b) व्यावसायिक
(c) संवेगात्मक
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
159. किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्र को आदेश देना उदाहरण है-
(a) अनुरूपता का
(b) अनुपालन का
(c) आज्ञापालन का
(d) चाटुकारिता का
Ans. (c)
160. परिवार एक समूह का उदाहरण है-
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संदर्भ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
161. निम्न में से कौन अर्द्वन्द्व की परिणति है-
(a) उत्तम समूह संप्रेषण
(b) सामूहिक विश्वास की स्थिति
(c) इन्द्र कारक में वृद्धि करने की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
162. निम्नलिखित में कौन औपचारिक समूह का उदाहरण है?
(a) परिवार
(b) जाति
(c) विश्वविद्यालय
(d) धर्म
Ans. (d)
163. किसने समूह का वर्गीकरण प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह में किया है?
(a) मैकाइवर
(b) आलपोर्ट
(c) डब्ल्यू जी समनर
(d) चार्ल्स कूले
Ans. (a)
164. आज्ञापालन सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है?
(a) अप्रत्यक्ष रूप
(b) प्रत्यक्ष रूप
(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
165. दो व्यक्तियों के समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है?
(a) संगठित समूह
(b) द्वितीयक समूह
(c) प्राथमिक समूह
(d) अस्थायी समूह
Ans. (c)
166. सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया निम्नांकित में से नहीं है?
(a) अनुरूपता
(b) अनुपालन
(c) आज्ञापालन
(d) सामाजिक श्रमावनयन
Ans. (d)
167. निम्न में से कौन अनुरूपता का निर्धारक है?
(a) समूह का आकार
(b) समूह का संघटन
(c) समूह की शक्ति
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
168. विद्यार्थी को महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस में जाना, खेल के मैदान में खेल के नियमों को अपनाना आदि उदाहरण हैं—-
(a) अनुपालन
(b) अनुरूपता
(c) आज्ञापालन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
169. चाटुकारिता, पारस्परिकता तथा बहु अनुरोध प्रविधियां हैं-
(a) अनुरूपता के
(b) अनुपालन के
(c) आज्ञापालन के
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
170. इनमें से कौन समानुभूति की विशेषता नहीं है?
(a) समानुभूति आधारित सहज संबंध
(b) संवाद में एकरूपता
(c) लाभार्थी के मानसिक जगत को लगभग पूरी तरह से समझ पाने का अनुभव
(d) सहानुभूति
Ans. (d)
171. उच्चतम संगठित समूह है---
(a) देश
(b) परिवार
(c) सेना
(d) औद्योगिक संगठन
Ans. (a)
172. समूह ध्रुवीकरण से संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?
(a) फ्रेशनर तथा म्यूलर
(b) फ्रेशनर एवं शेल्डन
(c) मोसकोविसी एवं फ्रेजर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
173. "पर्यावरणीय मनोविज्ञान, व्यवहार तथा प्रकृति एवं कृत्रिम पर्यावरण के अन्तर्संबंध का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।" इस तरह किसने पर्यावरणीय मनोविज्ञान को परिभाषित किया?
(a) कर्ट लेखिन
(b) राय एवं कपर
(c) बेल, फ्रेजर तथा लुमिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
174. पर्यावरणीय मनोविज्ञान अध्ययन करता है:
(a) केल प्राकृतिक पर्यावरण का
(b) केवल निर्मित पर्यावरण का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
175. निर्धनता के पर्यावरणीय कारकों में निम्नांकित में से किसे नहीं शामिल करेंगे?
(a) कम मजदूरी
(b) बेरोजगारी
(c) सामाजिक रूढ़िवादिता
(d) आलस्य
Ans. (d)
176. पर्यावरणीय समस्या है
(a) ओजोन परत का विघटन
(b) अम्लीय वर्षा
(c) रेगिस्तान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
177. आक्रमण का तात्पर्य निम्न में से किससे है?
(a) हिंसा
(b) स्वाग्रहिता
(c) विद्वेष
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
178. जल प्रदूषण के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न हो सकता है?
(a) एड्स
(b) कैंसर
(c) पीलिया
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
179. शोर या ध्वनि को नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
(a) बेल
(b) माइक्रोबेल
(c) डेसीबेल
(d) डी०पी०
Ans. (c)
180. शुद्ध वायु कहलाती है-
(a) 78.98% N2, 20.94% O2 तथा 0.03% CO2
(b) 20.94% N2, 78.98% O2 तथा 0.03% CO2
(c) 60.30% N2, 39.20% O2 तथा 0.03% CO2
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
181. पर्यावरण के विषय में पारंपरिक भारतीय दृष्टिकोण किस परिप्रेक्ष्य को मान्यता देता है?
(a) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य
(b) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(c) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
182. उत्तराखंड क्षेत्र के 'चिपको आंदोलन' मानव-पर्यावरण संबंध में किस परिप्रेक्ष्य का उदाहरण है?
(a) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(b) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(c) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
183. प्राकृतिक विपदाएँ निम्नलिखित में से कौन-सी हैं?
(a) भूकम्प
(b) बाढ़
(c) तूफान
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
184. किस वैज्ञानिक ने कुंठा आक्रामकता सिद्धांत का परीक्षण करने के लिए अध्ययन किया?
(a) जान डोलार्ड
(b) स्मिथ
(c) एलबर्ट बंदूरा
(d) जॉन
Ans. (a)
185. श्रवण प्रक्रिया का एक प्रारम्भिक चरण है-
(a) संदेश को संप्रेषित करना
(b) संदेश प्रक्रिया अपनाना
(c) उद्दीपक या संदेश का अभिग्रहण करना
(d) संदेश ग्रहण कर भण्डारण करना
Ans. (c)
186. पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिक किन माध्यमों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हैं?
(a) पर्यावरणीय शिक्षा
(b) पूर्व व्यवहार अनुबोधक
(c) पश्च व्यवहार पुनर्बलन
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
187. ग्रिफ्रिट का योगदान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में है?
(a) प्रकाश
(b) शोरगुल
(c) वायु प्रदूषण
(d) तापमान
Ans. (d)
188. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-
(a) 5 अप्रैल
(b) 5 मई
(c) 5 जून
(d) 5 जुलाई
Ans. (c)
189. वातावरणीय प्रदूषण किस रूप में हो सकता है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) मिट्टी प्रदूषण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
190. आक्रमण को किसने इस रूप में प्रमाणित किया है? आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किए गए सभिप्राय क्षति से होता है"-
(a) हिलगार्ड
(b) फ्रायड
(c) बर्कोबिट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
191. व्यक्तित्व आविष्कारिका को अन्य किस नाम से नहीं जाना जाता है?
(a) प्रश्नावलियाँ
(b) आत्म विवरण आविष्कारिका
(c) कागज पेंसिल जाँच
(d) प्रेक्षण विधि
Ans. (d)
192. परीक्षार्थी को सामने बैठाकर बात करने की विधि क्या कही जाती है?
(a) प्रश्नावलियाँ
(b) प्रक्षेपण विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
193. किसने निर्धनता को निम्न रूप से परिभाषित किया? "अगर कोई परिवार अपने सभी शक्ति, धन एवं समय लगाकर भी पर्याप्त पोषण नहीं पाता है, तो उसे पूर्णतः निर्धन परिवार कहा जाता है।"
(a) गरी
(b) पाण्डेय
(c) पैटरसन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
194. किस व्यक्ति ने व्यक्तिगत अचेतन के साथ-साथ सामूहिक अचेतन पर बल दिया?
(a) युंग
(b) एडलर
(c) इरिक फ्रॉम
(d) इरिक इरिक्सन
Ans. (c)
0 Comments