| 12TH HOME SCIENCE MOST IMPORTANT QUESTIONS |
1. गले में कौन-सी ग्रंथि पाई जाती है?
(a) थाइराइड ग्रंथि
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) अधिवृक्क ग्रंथि
(d) थाइमस ग्रंथि
Ans. (a)
2. अंत: स्रावी ग्रंथियाँ होती है :
(a) नलिकाविहीन ग्रंथियाँ
(b) वाहिनी (नलिकायुक्त) ग्रंथियाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
3. महिलाओं में कितने अंडाशय होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans. (b)
4. निम्न में कौन मादा प्रजनन प्रणाली का भाग नहीं है?
(a) शुक्रवाहिका
(b) गर्भाशय
(c) डिम्बवाहिनी
(d) अण्डाशय
Ans. (a)
5. गर्भावस्था का प्रथम लक्षण क्या है?
(a) मासिक धर्म का बंद होना
(b) प्रातः काल जी मिचलना
(c) बार-बार मूत्र त्याग करना
(d) स्तनों के आकार में परिवर्तन
Ans. (a)
6. एक गर्भवती स्त्री के लिए कौन-सा सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है?
(a) दौड़ना
(b) कूदना
(c) नाचना
(d) टहलना
Ans. (d)
7. प्रसवोपरांत देखभाल के अंतर्गत किसकी देखभाल की जाती है?
(a) माँ
(b) शिशु
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) किसी का नहीं
Ans. (c)
8. मासिक धर्मचक्र साधारणतया कितने दिनों का होता है?
(a) 22 दिन
(b) 24 दिन
(c) 28 दिन
(d) 30 दिन
Ans. (c)
9. महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान रक्त में किस तत्त्व की कमी हो जाती है?
(a) थाइमिन
(b) कैल्सियम
(c) मायोसिन
(d) कैलोरी
Ans. (b)
10. नर में शुक्राणु किस नलिका में स्थित होता है?
(a) अपवाही नलिका
(b) शुक्र नलिका
(c) शुक्रवाहिका नलिका
(d) नलिका
Ans. (c)
11. निम्नलिखित में कौन मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है?
(a) यकृत
(b) थायराइड
(c) वृषण
(d) अंडाशय
Ans. (a)
12. हार्मोनल असंतुलन का सामांय लक्षण है :
(a) पेट की चर्बी में वृद्धि
(b) घबराहट, चिड़चिड़ाहट
(c) अनिद्रा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
13. गर्भ में शिशु का विकास कितने दिनों में होता है?
(a) 150 दिन
(b) 280 दिन
(c) 390 दिन
(d) 460 दिन
Ans. (b)
14. निम्न में कौन गर्भावस्था की अवस्था नहीं है?
(a) शैशवावस्था
(b) बीजावस्था
(c) पिंड अवस्था
(d) भ्रूणावस्था
Ans. (a)
15. निम्न में से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?
(a) गर्भपात
(b) अपरिपक्व जन्म
(c) गर्भकालीन विषाक्तता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
16. प्रसवोत्तर अवधि है-
(a) गर्भधारण से प्रसव तक
(b) गर्भधारण से प्रसव पूर्व तक
(c) प्रसव से 45 दिनों तक
(d) प्रसव से छः मास तक
Ans. (c)
17. निषेचित डिंव का विकास कहाँ होता है?
(a) गर्भाशय
(b) अंडाशय
(c) शुक्राशय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
18. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन लेना चाहिए
(b) गर्भावस्था के दौरान अधिक पानी पीना चाहिए
(c) शराब व नशीले पदार्थ का सेवन करना चाहिए
(d) वजन के बढ़ने का ध्यान रखना चाहिए
Ans. (c)
19. माँ का पहला दूध क्या कहलाता है?
(a) कोलोस्ट्रम
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) कैल्सियम
Ans. (a)
20. निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?
(a) पिट्यूटरी
(b) एड्रीनल
(c) थॉयरायड
(d) पाराथायरायड
Ans. (a)
21. निम्न में से किस हार्मोन के स्राव के कारण पुरुष में पुरुषत्व का गुण आता है?
(a) टेस्टोस्टेरोन
(b) एस्ट्रोजन
(c) प्रोजेस्ट्रॉन
(d) प्रोलैक्टिन
Ans. (a)
22. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं :
(a) निषेचन
(b) प्रसव
(c) भ्रूण
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
23. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है?
(a) मूत्र की जाँच
(b) रक्त की जाँच
(c) वजन की जाँच
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
24. थायराइड ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता है--
(a) एस्ट्रोजन
(b) थायरॉक्सिन
(c) इंसुलिन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
25. नवजात शिशु 24 घंटे में कितना देर सोता है?
(a) 9-10 घंटे
(b) 11-15 घंटे
(c) 16-18 घंटे
(d) 20-22 घंटे
Ans. (c)
26. स्त्रियों के अंडाशय में किसका निर्माण होता है?
(a) अण्डाणु
(b) ऐस्ट्रोजन
(c) प्रोजेस्टेरोन
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
27. इनमें से कौन पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?
(a) शुक्राशय
(b) वृषण
(c) प्रोस्टेट ग्रंथि
(d) अंडाशय
Ans. (d)
28. निम्न में कौन व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत आता है?
(a) हाथ धोना
(b) दाँतों को ब्रश करना
(c) नाखून काटना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
29. एक ग्राम वसा में कितनी कैलोरी होती है?
(a) 5 कैलोरी
(b) 6 कैलोरी
(c) 7 कैलोरी
(d) 9 कैलोरी
Ans. (d)
30. बच्चों को पूरक आहार कितने माह में देना चाहिए?
(a) 6 माह
(b) 8 माह
(c) 3 माह
(d) 9 माह
Ans. (a)
31. एड्स कैसे फैलता है?
(a) हाथ मिलाने से
(b) साथ-साथ खेलने से
(c) संक्रमित सूइयों से
(d) जल और भोजन से
Ans. (c)
32. निम्न में से कौन पहले कुछ दिनों के दौरान बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है?
(a) बच्चे को गर्म रखना
(b) गर्भनाल की देखभाल
(c) माँ के दूध के अलावा कुछ नहीं देना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
33. क्षयरोग से बचने के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है?
(a) डी०पी०टी०
(b) एम० एम०आर०
(c) बी०सी०जी०
(d) हेपेटाइटिस बी
Ans. (c)
34. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Ans. (a)
35. निम्न में से कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता?
(a) रोग एवं चोट
(b) पोषण
(c) वातावरण
(d) धन
Ans. (d)
36. निम्न में से कौन-सी बीमारी दूषित भोज्य पदार्थों को खाने से होता है?
(a) अतिसार
(b) हैजा
(c) पेचिश
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
37. निम्न में से कौन खाद्य विषाक्ता का लक्षण है?
(a) जी मिचलाना
(b) उल्टी
(c) दस्त
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
38. शुद्ध जल होता है-
(a) रंगहीन
(b) गंधहीन
(c) स्वादहीन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
39. अंत: स्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है-
(a) मधुमेह
(b) वृद्धि विकार
(c) लैंगिक विकार
(d) प्रजनन
Ans. (a)
40. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्रोत है?
(a) लाउडस्पीकर
(b) पटापे
(c) सड़क यातायात
(d) मकान निर्माण कार्य
Ans. (c)
41. घरेलू वायु प्रदूषण का क्या कारण है?
(a) खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन
(b) मच्छर मारक
(c) तम्बाकू धूमपान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
42. दूषित जल पीने से कौन सा रोग होता है?
(a) पीलिया
(b) क्षय रोग
(c) मधुमेह
(d) मलेरिया
Ans. (a)
43. प्लास्टिक द्वारा मुख्यतः किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
(a) भूमि
(b) ध्वनि
(c) वायु
(d) जल
Ans. (a)
44. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है?
(a) वनरोपण
(b) तेल रिफाइनरी
(c) कागज कारखाना
(d) (b) और (c) दोनों
Ans. (d)
45. कौन सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?
(a) खसरा
(b) हैजा
(c) सर्दी
(d) क्षय रोग
Ans. (b)
46. बच्चे को सुयोग्य बनने के लिए क्या आवश्यक है?
(a) उचित भोजन
(b) अच्छे वस्त्र
(c) अच्छा घर
(d) उचित निर्देशन
Ans. (d)
47. भारतीय शिशु की औसत जन्म ऊँचाई क्या है?
(a) 30 सेमी
(b) 40 सेमी
(c) 50 सेमी
(d) 80 सेमी
Ans. (c)
48. कौन-सी रेखा ऊंचाई का भ्रम है?
(a) खड़ी रेखा
(b) पड़ी रेखा
(c) वक्र रेखा
(d) क्रॉस रेखा
Ans. (a)
49. शारीरिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है-
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) वृद्धावस्था
Ans. (b)
50. मानव की मूल आवश्यकता नहीं है-
(a) मनोरंजन
(b) भोजन
(c) वस्त्र
(d) आवास
Ans. (a)
51. खुशी, आत्मीयता और रुपहलापन का प्रतीक है-
(a) पीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) काला
Ans. (a)
52. घर मानव जीवन को प्रदान करता है-
(a) सुरक्षा
(b) प्रतिष्ठा
(c) स्थायित्व
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
53. बच्चों में असमर्थता हो सकती है-
(a) जन्म के पूर्व से
(b) जन्म के समय से
(c) जन्म के बाद से
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
54. निम्नलिखित में से किसमें विटामिन-C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) नींबू
(b) लौकी
(c) आलू
(d) बैंगन
Ans. (a)
55. विटामिन-A घुलनशील है-
(a) जल में
(b) वसा में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
56. किस विटामिन की कमी से बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D
Ans. (d)
57. भोजन का मनोवैज्ञानिक कार्य क्या है?
(a) संतुष्टि प्रदान करना
(b) ऊर्जावान बनाये रखना
(c) स्वस्थ रखना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
58. ऊर्जा देने वाले खाद्य पदार्थ क्या हैं?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
59. निम्न में से कौन पोषक तत्व है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
60. सूर्य की रोशनी से कौन-सा विटामिन मिलता है?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D
Ans. (d)
61. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है-
(a) फ्रक्टोज
(b) ग्लूकोज
(c) गैलेक्टोज
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
62. निम्न में से कौन कुपोषण का कारण है?
(a) निर्धनता
(b) पौष्टिक भोजन की कमी
(c) अज्ञानता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
63. बच्चों में विटामिन-A की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) रतौंधी
(b) बेरी-बेरी
(c) पोलियो
(d) अतिसार
Ans. (a)
64. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) घेंघा रोग
(b) मधुमेह
(c) बौनापन
(d) रिकेट्स
Ans. (a)
65. निम्न में से किस प्रकार के भोजन में जीवाणुओं की वृद्धि तीव्र गति से होती है?
(a) प्रोटीनयुक्त भोजन
(b) वसायुक्त भोजन
(c) खनिज-लवणयुक्त भोजन
(d) विटामिनयुक्त भोजन
Ans. (a)
66. ज्यादा ऊष्मा और शक्ति उत्पादन करनेवाला पदार्थ है-
(a) वसा
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) प्रोटीन
(d) कैल्शियम
Ans. (b)
67. वसा का स्रोत है-
(a) घी
(b) अनाज
(c) दाल
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
68. आहार आयोजन किस बचत में मदद करता है?
(a) ईंधन
(b) समय
(c) ऊर्जा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
69. इनमें से कौन आहार अयोजन में विचारणीय नहीं है?
(a) रसोईघर का आकार
(b) वर्तनों की उपलब्धता
(c) व्यंजन पुस्तिका का प्रकार
(d) सहायक व्यक्ति
Ans. (d)
70. आहार आयोजन में कौन-सी अवधि सम्मिलित नहीं है?
(a) 0-6 महीने
(b) किशोरावस्था
(c) वृद्धावस्था
(d) रोग की अवस्था
Ans. (b)
71. हार्मोन असंतुलन के सामान्य लक्षण हैं-
(a) पेट की वसा का बढ़ना
(b) घबराहट, चिड़चिड़ाहट
(c) अनिद्रा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
72. ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का प्रदूषण सबसे आम होता है?
(a) जल प्रदूषण
(b) ध्वनि प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
73. पानी के स्रोत और शौचालय के बीच की दूरी क्या होनी चाहिए?
(a) कम से कम 3 मीटर
(b) कम से कम 6 मीटर
(c) कम से कम 8 मीटर
(d) कम से कम 10 मीटर
Ans. (d)
74. त्याज्य (फेंकने योग्य) कचरे में होता है :
(a) ठोस
(b) अर्द्ध-तरल मिश्रण
(c) तरल
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
75. पानी का कौन-सा स्त्रोत दूषित नहीं हो सकता है?
(a) नदी
(b) झील
(c) कुआँ
(d) भूमिगत जल
Ans. (d)
76. गाँव में समुचित स्वच्छता जिम्मेदारी है
(a) गाँव के लोगों की
(b) स्वास्थ्यकर्मी की
(c) ग्राम पंचायत की
(d) इनमें से सभी की
Ans. (d)
77. ध्वनि प्रदूषण के कारण हो सकता है-
(a) उच्च-रक्तचाप
(b) बहरापन
(c) निद्रा में बाधा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
78. जल की संरचना होती है--
(a) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन से
(b) नाइट्रोजन से
(c) क्लोरीन से
(d) हीलियम से
Ans. (a)
79. ध्वनि प्रदूषण से होता है-
(a) हड्डियों से संबंधित रोग
(b) आँखों की समस्या
(c) चर्म रोग
(d) सुनने की समस्या
Ans. (d)
80. निम्न में से कौन पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है?
(a) फैक्ट्री के धुआँ को नियंत्रित करना
(b) CNG गैस वाहनों का प्रयोग
(c) ज्यादा पेड़ लगाना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
81. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है?
(a) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा
(b) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
82. निम्न में से कौन सा गैस वायुमंडल को प्रदूषित करता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
83. गाँव में समुचित स्वच्छता किसकी जिम्मेदारी है?
(a) गाँव के लोगों की
(b) ग्राम पंचायत की
(c) स्वास्थ्य कर्मी की
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
84. 'स्वच्छ भारत अभियान' भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरम्भ किया गया?
(a) 2 अक्टूबर, 2013
(b) 2 अक्टूबर, 2014
(c) 2 अक्टूबर, 2015
(d) 2 अक्टूबर, 2016
Ans. (b)
85. निम्न में से कौन खाद्य अपमिश्रण के कारण नहीं होता है?
(a) उचित पोषण
(b) कुपोषण
(c) अल्प पोषण
(d) अस्वस्थ जीवन
Ans. (a)
86. आहार आयोजन से किसकी बचत होती है?
(a) समय
(b) मेहनत
(c) ईंधन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
87. किसी मिलावटी समान का नग्न आँखों द्वारा पता लगाया जा सकता है?
(a) जल
(b) स्टार्च
(c) वनस्पति घी
(d) पपीते का बीज
Ans. (d)
88. खाना पकाने में समय और श्रम बचाने वाले किस उपकरण का उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) टोस्टर
(b) प्रेशर कुकर
(c) फ्रिज
(d) माइक्रोवेव ओवन
Ans. (c)
89. खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1954
(d) 1965
Ans. (c)
90. निम्न में से कौन विषाक्त भोजन का लक्षण है?
(a) जी मिचलना
(b) उल्टी
(c) दस्त
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
91. निम्न में कौन भोजन खराब होने का कारण होता है?
(a) सूक्ष्म जीव
(b) हवा
(c) तापमान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
92. निम्न में से कौन घर पर खाद्य संरक्षण का सबसे आम तरीका है?
(a) डिब्बाबंदी
(b) सुखाना
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
93. निम्न में से कौन दूध में मिलाया जानेवाला अपमिश्रक नहीं है?
(a) पानी
(b) स्टार्च
(c) दूध पाउडर
(d) गेहूँ पाउडर
Ans. (d)
94. निम्न में कौन खाद्य संरक्षण की विधि नहीं है?
(a) प्रशीतन
(b) निर्जलीकरण
(c) खमीरीकरण
(d) ऑक्सीकरण
Ans. (d)
95. सिरका है
(a) अम्लीय पदार्थ
(b) चिकनाई विलायक
(c) क्षारीय पदार्थ
(d) चिकनाई अवशोषक
Ans. (a)
96. पाक क्रिया से भोजन हो जाता है-
(a) सुपाच्य
(b) अपाच्य
(c) नष्ट
(d) महँगा
Ans. (a)
97. खाद्य पदार्थों के सड़ने का क्या कारण है?
(a) मौसमी उतार-चढ़ाव
(b) सूक्ष्म जीवाणु
(c) अत्यधिक गर्मी
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
98. निम्न में किसकी सहायता मिलावट रोकने में अपेक्षित है?
(a) खाद्य निरीक्षक
(b) आम आदमी
(c) खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
99. निम्न में से कौन खाद्य संरक्षण का लाभ है?
(a) खाद्य का सड़ने से बचाव
(b) वर्ष भर खाद्य की उपलब्धता
(c) खाद्य का स्वार बरकरार
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
100. निम्न में से किस बर्तन में खाद्य पदार्थों को अधिक समय तक रखने पर विषाक्तता उत्पन्न हो जाती है?
(a) स्टील
(b) ताँबा
(c) शीशा
(d) लोहा
Ans. (b)
101. आहारीय मिलावट का अर्थ है-
(a) खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का स्तर निम्न होना
(b) खाद्य पदार्थ का विषैला होना
(c) खाद्य पदार्थ का दूषित होना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
102. नमक में कौन-सा खनिज मिलाया जाता है?
(a) कैल्सियम
(b) लौह तत्व
(c) आयोडीन
(d) पोटाशियम
Ans. (c)
103. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है-
(a) बच्चों के लिए
(b) शिक्षकों के लिए
(c) अभिभावकों के लिए
(d) इनमें से सभी के लिए
Ans. (d)
104. मानकीकरण चिह्न देने का कार्य किस संस्था द्वारा किया जाता है?
(a) भारतीय मानकीकरण बोर्ड
(b) भारतीय मानक ब्यूरो
(c) विज्ञापन प्रचार-प्रसार निगम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
105. निम्न में से कौन-एक आई०एस०आई० मार्क उत्पाद है?
(a) गैस चूल्हा
(b) जैम
(c) सोना
(d) घी
Ans. (a)
106. पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग खाने योग्य है?
(a) बीज
(b) पत्ते
(c) फूल
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
107. एफ०पी०ओ० (FPO) मार्क वाले खाद्य पदार्थ हैं-
(a) जैम
(b) जेली
(c) अचार
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
108. आहारीय मिलावट प्रतिबंधात्मक कानून लागू हुआ
(a) 4 जून, 1955 में
(b) 1 जून, 1968 में
(c) 1 जून, 1954 में
(d) 1 जून, 1955 में
Ans. (d)
109. आंतरिक सजावट कहाँ की जाती है?
(a) बैठक कक्ष
(b) शयन कक्ष
(c) भोजन कक्ष
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
110. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है
(a) रूचि की
(b) कौशल की
(c) धन के सदुपयोग की
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
111. मानव जीवन में घर का क्या महत्व है?
(a) सुरक्षा हेतु
(b) प्रतिष्ठा हेतु
(c) स्थिरता हेतु
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
112. ज्ञान किस प्रकार का संसाधन है?
(a) रासायनिक
(b) भौतिक
(c) आर्थिक
(d) मानवीय
Ans. (d)
113. निम्न में कौन गृह सज्जा का भाग नहीं है?
(a) फर्श पर अल्पना बनाना
(b) घर को फूल से सजाना
(c) बगीचे की सज्जा
(d) दीवार पर तस्वीर लगाना
Ans. (c)
114. निम्न में से कौन मानवीय संसाधन नहीं है?
(a) ऊर्जा
(b) समय
(c) कौशल
(d) मुद्रा
Ans. (d)
115. निम्न में कौन एक गृहिणी का प्रमुख कर्तव्य नहीं है?
(a) घर का प्रबंधन
(b) परिवार के लिए कमाना
(c) घरेलू मामलों का प्रबंधन
(d) परिवार के सदस्यों की देखभाल
Ans. (b)
116. निम्न में कौन बुनियादी जरूरतों की सूची में शामिल है?
(a) आवास
(b) वस्त्र
(c) भोजन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
117. परिवार के सदस्यों की सफलता निर्भर करती है :
(a) व्यक्तिगत सहयोग पर
(b) आपसी दुश्मनी पर
(c) सुनियोजित गृह प्रबंध पर
(d) सामाजिक परिवेश पर
Ans. (c)
118. नौकरी पेश वाले व्यक्ति की आय होती है-
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) अनियमित
(d) नियमित
Ans. (a)
119. निम्न में से कौन पारिवारिक बजट है?
(a) बचत का बजट
(b) घाटे का बजट
(c) संतुलित बजट
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
120. बैंक निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध ऋण नहीं देता है?
(a) सोने के आभूषण
(b) एलआईसी (LIC) पॉलिसी
(c) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
(d) लॉटरी टिकट जानकारी मिलती है?
Ans. (d)
121. बैंक के पासबुक से हमें क्या
(a) खाताधारक का विवरण
(b) लेन-देन का विवरण
(c) खाते का शेष
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
122. सिक्के जारी किए जाते है
(a) भारत सरकार द्वारा
(b). नाबार्ड द्वारा
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा
(d) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
Ans. (a)
123. निम्न में से कौन जीवन बीमा निगम का लाभ है?
(a) जोखिम कवरेज
(b) ऋण सुविधा
(c) कर-लाभ
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
124. नॉन-बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं-
(a) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) जनरल इन्स्योरेंस ऑफ इंडिया
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
125. व्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है?
(a) मानसिक आय
(b) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(c) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(d) मौद्रिक आय
Ans. (d)
126. विनियोग के साधन क्या हैं?
(a) बैंक
(b) डाकघर
(c) बाजार
(d) (a) और (b) दोनों
Ans. (d)
127. बैंक में कितने प्रकार का खाता खोल जा सकता है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Ans. (a)
128. डाकघर में खाता खोले जाते हैं-
(a) पूरे परिवार का संयुक्त
(b) एकल या संयुक्त
(c) मात्र व्यापारी वर्ग का
(d) शिक्षण संस्थान के कर्मी का
Ans. (b)
129. निम्न में से कौन-सी योजना डाकघर से संचालित होती है?
(a) राष्ट्रीय बचत पत्र
(b) किसान विकास पत्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
130. धन तथा संपत्ति को माना जाता है-
(a) मानवीय साधन
(b) भौतिक साधन
(c) आवश्यक साधन
(d) हानिकारक साधन
Ans. (c)
131. निम्न में से कौन विनियोग की विधि है?
(a) बैंक
(b) पोस्ट ऑफिस
(c) जीवन बीमा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
132. इनमें से कौन खाद्य संरक्षण की घरेलू विधि नहीं है?
(a) धूप में सुखाना
(b) हिमीकरण
(c) चीनी/ नमक का उपयोग
(d) पास्चयूराईजेशन
Ans. (d)
133. खाद्य संरक्षण किया जा सकता है सूक्ष्म जीवाणुओं को ......
(a) दूर रखकर
(b) मारकर
(c) निकालकर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
134. निम्न में कौन प्राथमिक रंग नहीं है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) पीला
(d) नीला
Ans. (a)
135. लाल और पीले रंग के संयोग से कौन-सा रंग बनता है?
(a) नारंगी
(b) बैंगनी
(c) हरा
(d) कत्थई रंग
Ans. (a)
136. निम्न में से कौन द्वितीयक रंग है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
Ans. (b)
137. निम्न में से कौन प्राथमिक रंग है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) नारंगी
Ans. (a)
138. निम्न में से किस अवसर पर विशिष्ट परिधान की आवश्यकता नहीं होती है?
(a) विवाह
(b) मृत्यु
(c) जन्म
(d) पार्टी
Ans. (c)
139. इनमें से कौन ठंडा रंग है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) नारंगी
(d) पीला
Ans. (a)
140. द्वितीयक रंग कितने प्राथमिक रंगों के मिश्रण से बनता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans. (b)
141. सुन्दर चूटकीले रंगों के वस्त्र का प्रयोग होता है-
(a) शादी-विवाह में
(b) ऑफिस में
(c) अस्पताल में
(d) स्कूल-कॉलेज में
Ans. (a)
142. निम्न में कौन कला का तत्व नहीं है?
(a) रेखा
(b) आकृति
(c) रंग
(d) सुरक्षा
Ans. (d)
143. कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है-
(a) धूप तथा हवा द्वारा
(b) ड्रायर द्वारा
(c) इस्त्री द्वारा
(d) हीटर द्वारा
Ans. (a)
144. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रेशा है?
(a) सिल्क
(b) पॉलिएस्टर
(c) नायलॉन
(d) विस्कॉस
Ans. (a)
145. किस प्रकार के कपड़ों को स्टार्च किया जाता है?
(a) पॉलिएस्टर
(b) सूती
(c) ऊनी
(d) टेरीलीन
Ans. (b)
146. निम्न से कौन-सा कपड़ों को नुकसान पहुँचाता है?
(a) तिलचट्टा
(b) सिल्वर फिश
(c) मक्ख्यिाँ
(d) खटमल
Ans. (b)
147. वानस्पतिक दाग-धब्बों को किस माध्यम द्वारा हटाया जाता है?
(a) बोरेक्स
(b) अमोनिया
(c) वाशिंग सोडा
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
148. जंग का धब्बा है-
(a) प्राणिज धब्बा
(b) खनिज धब्बा
(c) चिकनाई युक्त धब्बा
(d) वानस्पतिक धब्बा
Ans. (b)
149. परिधान के उपयोग के बाद किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है?
(a) मरम्मत
(b) आयरन करना
(c) धब्बे छुड़ाना
(d) हवा देना
Ans. (b)
150. निम्न में से कौन वस्त्रों पर लगे धब्बे को छुड़ाने की विधि नहीं है?
(a) रासायनिक
(b) चूषक विधि
(c) घोलक विधि
(d) भौतिक विधि
Ans. (d)
151. ऊन के रेशे में होता है--
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
152. निम्न में से किस रेशे से सूती वस्त्र का निर्माण होता है?
(a) पशुओं के बाल से
(b) कीड़े से
(c) पेड़ों से
(d) कपास पौधे से
Ans. (d)
153. सूजनी सूई शिल्प किस राज्य की शिल्प है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) ओडिशा
Ans. (c)
154. वस्त्र क्यों आवश्यक है?
(a) शरीर को आवरण प्रदान करने हेतु
(b) शरीर को गर्म रखने हेतु
(c) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
155. कपड़े हमारी रक्षा नहीं करते हैं :
(a) मौसम से
(b) कीट से
(c) शत्रु से
(d) धूल से
Ans. (c)
156. निम्न में से कौन प्राणिज रेशा है?
(a) जूट
(b) सिल्क
(c) नायलॉन
(d) रेयन
Ans. (a)
157. आदिम मानव किस प्रकार के कपड़े पहनते थे?
(a) घास
(b) पेड़ का पत्ता
(c) पेड़ की छाल
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
158. निम्नलिखित में से कौन एक प्राकृतिक रेशा नहीं है
(a) नाइलॉन
(b) कपास
(c) सन (पटुआ)
(d) जूट
Ans. (a)
159. बोरी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला रेशा है
(a) ऊन
(b) जूट
(c) सिल्क
(d) सूती/कपास
Ans. (b)
160. निम्न में ऊनी तंतुओं की कौन-सी विशेषता है?
(a) गर्म
(b) ठंडे
(c) वजन में हल्के
(d) लचकदार
Ans. (a)
161. मानव निर्मित तन्तु है-
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) नायलॉन
(d) लिनन
Ans. (c)
162. कीड़े से बनने वाला रेशा है-
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) नायलॉन
(d) रेयॉन
Ans. (a)
163. कपड़ों का चुनाव करते समय निम्न में से किसका ध्यान रखना चाहिए?
(a) धोने में सुविधाजनक
(b) रंग का पक्कापन
(c) सोखने की क्षमता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
164. निम्न में से कौन सबसे कोमल तंतु है?
(a) सिंथेटिक / कृत्रिम
(b) रेशम
(c) सूती
(d) ऊनी
Ans. (b)
165. किसके सम्पर्क में आने से ऊनी वस्त्र नष्ट हो जाते हैं?
(a) क्षार
(b) डिटर्जेंट
(c) साबुन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
166. निम्न में कौन कपड़े से खून के धब्बे हटाने में मदद करता है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर
(b) नींबू
(c) नमक
(d) चीनी
Ans. (a)
167. निम्न में से कपड़े के देखभाल और रखरखाव की कौन-सी विधि में पानी की आवश्यकता होती है?
(a) धोना
(b) हिलाना
(c) ब्रश करना
(d) हवा लगाना
Ans. (a)
168. इनमें से कौन वस्त्रों की देखभाल है?
(a) पिन का सावधानीपूर्वक उपयोग
(b) पहने हुए कपड़े को अलग रखना
(c) आयरन करना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
169. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है-
(a) घर में
(b) दुकान में
(c) कार्यालय में
(d) सार्वजनिक सुविधा में
Ans. (d)
170. गृह सज्जा के मुख्य साधन कौन-से है?
(a) फर्नीचर
(b) पर्दे
(c) छोटे सजावटी सामान
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
171. चाय का धब्बा किस वर्ग में आता है?
(a) वानस्पतिक धब्बे
(b) प्राणिज धब्बे
(c) चिकनाई के धब्बे
(d) खनिज धब्बे
Ans. (a)
172. क्षार के सम्पर्क में आने से ऊनी वस्त्र-
(a) निखर जाते हैं
(b) नष्ट हो जाते हैं
(c) मजबूत हो जाते हैं
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
Ans. (b)
173. निम्न में से किसकी सफाई प्रतिदिन करना आवश्यक नहीं है?
(a) फर्श
(b) वर्तन
(c) स्लैब
(d) खिड़की और दरवाजा
Ans. (d)
174. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है-
(a) घर में
(b) दुकान में
(c) कार्यालय में
(d) सार्वजनिक सुविधा में
Ans. (d)
175. नमी युक्त वस्त्रों पर किस चीज की दाग लग जाती है?
(a) फफूँदी
(b) खमीर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
176. निम्नलिखित में से कौन-सा आंतरिक सजावट का एक क्षेत्र है?
(a) बगीचे की सज्जा
(b) छत की सज्जा
(c) आस-पास की सज्जा
(d) कमरों की सन्जा
Ans. (d)
177. पारिवारिक साधनों का सदुपयोग क्या कहलाता है?
(a) अंतः सज्जा
(b) मूल्यांकन
(c) अर्थव्यवस्था
(d) गृह प्रबंध
Ans. (d)
178. निम्न में से कौन कला का तत्व नहीं है?
(a) रेखा
(b) आकृति
(c) रंग
(d) सुरक्षा
Ans. (d)
0 Comments