| 12TH ECONOMICS MOST IMPORTANT QUESTIONS |
1. महान मंदी किस वर्ष हुई?
(a) 1929-30
(b) 1934-35
(c) 1038-39
(d) 1941-42
Ans. (a)
2. निम्नांकित में से कौन प्राथमिक क्षेत्र के अधीन आता है?
(a) कृषि
(b) लघु उद्योग
(c) खुदरा व्यापार
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
3. निम्नलिखित में से कौन सेवा तृतीयक क्षेत्र से संबंधित है?
(a) खनन
(b) निर्माण
(c) संवादवाहन
(d) पशुपालन
Ans. (c)
4. 'माइक्रोस' (Micros) निम्नांकित में से किससे संबंधित है?
(a) अरबी शब्द
(b) ग्रीक शब्द
(c) जर्मन शब्द
(d) अंग्रेजी शब्द
Ans. (b)
5. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अध्ययन क्षेत्र है:
(a) मूल्य निर्धारण
(b) उत्पादन फलन
(c) वितरण तथा उत्पादन के साधनों के प्रयोग में कुशलता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
6. सभी आर्थिक समस्याओं का प्रमुख कारण क्या है?
(a) प्रचुरता
(b) सुविधा
(c) दुर्लभता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
7. समष्टि अर्थशास्त्र के अभिकर्ता क्या करने का प्रयास करते हैं?
(a) लाभ कमाने पर
(b) जनता के कल्याण को अधिकतम करने का
(c) आर्थिक एजेन्ट के लक्ष्य की पूर्ति का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
8. किस अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व होता है?
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) (a) एवं (c) दोनों
Ans. (a)
9. एक मिश्रित अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याओं का समाधान किसके द्वारा होता है?
(a) बाजार तंत्र द्वारा
(b) योजना तंत्र द्वारा
(c) कीमत पर नियंत्रण द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
10. विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ कैसी अर्थव्यवस्थाएँ हैं?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
11. वस्तुओं और सेवाओं की कीमत और मात्राएँ किस अर्थशास्त्र की शाखा में निर्धारित होती हैं?
(a) समष्टि अर्थशास्त्र
(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(c) आदर्शात्मक विश्लेषण
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
12. 'इकोनॉमिक कसीक्वेंसेज ऑफ द पीस' किसके द्वारा लिखित पुस्तक है?
(a) जॉन मेनार्ड कीन्स
(b) एडम स्मिथ
(c) डेविड रिकार्डो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
13. निम्न में कौन आर्थिक समस्या है?
(a) सीमित संसाधन
(b) अनंत इच्छायें
(c) आवश्यकता की पूर्ति के लिए सीमित संसाधनों का उत्कृष्ट उपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
14. अर्थव्यवस्था में निम्न में से किसमे सरकार की भूमिका नहीं है?
(a) कानून लागू करवाना
(b) आधारभूत संरचनाओं का निर्माण
(c) लाभ कमाना
(d) सामाजिक कल्याण का कार्य करना
Ans.(c)
15. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का क्षेत्र क्या होता है?
(a) व्यक्तिगत उत्पादन स्तर
(b) व्यक्तिगत आय
(c) व्यक्तिगत कीमतें
(d) संपूर्ण अर्थव्यवस्था का उत्पादन, आय तथा कीमतों का स्तर
Ans. (d)
16. निम्न में कौन महामंदी का लक्षण नहीं है?
(a) बढ़ती बेरोजगारी दर
(b) बाजार में वस्तुओं की माँग में कमी
(c) उत्पादन में गिरावट
(d) कीमत का बढ़ता स्तर
Ans. (d)
17. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के संसाधनों का स्वामित्व किस क्षेत्र के पास होता है?
(a) सरकारी क्षेत्रक
(b) बाह्य क्षेत्रक
(c) उत्पादन क्षेत्रक
(d) परिवार क्षेत्रक
Ans. (d)
18. अर्थव्यवस्था में निवेश का कार्य किस क्षेत्रक द्वारा किया जाता है?
(a) सरकारी क्षेत्रक
(b) बाह्य क्षेत्रक
(c) उत्पादन क्षेत्रक (फर्में)
(d) पारिवारिक क्षेत्रक
Ans. (c)
19. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है?
(a) चुनाव की
(b) उपभोक्ता चयन की
(c) फर्मचयन की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
20. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन-सी है?
(a) क्या उत्पादन हो?
(b) कैसे उत्पादन हो?
(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
21. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
(b) आय विश्लेषण में
(c) समष्टि अर्थशास्त्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
22. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में किसने विभाजित किया?
(a) मार्शल
(b) रिकार्डों
(c) रैगनर फ्रिश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
23. किस अर्थव्यवस्था में कीमत यंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते है?
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
24. समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) राष्ट्रीय आय
(b) पूर्ण रोजगार
(c) कुल उत्पादन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
25. प्रभावपूर्ण माँग निर्भर करता है :
(a) समग्र माँग पर
(b) समग्र पूर्ति पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
26. आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के सभी बिंदुओं पर मांग की लोच (ed) होती है :
(a) इकाई के बराबर (ed = 1)
(b) शून्य (ed = 0)
(c) इकाई से अधिक (ed > 1)
(d) इकाई से कम (ed < 1)
Ans. (a)
27. माँग की लोच का आशय है
(a) ∆q/∆p . p/q
(b) ∆p/∆q . p/q
(c) मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन / माँग में प्रतिशत परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
28. गुणक का कौन-सा सूत्र नहीं है?
(a) गुणक = 1/1 - सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति
(b) गुणक = 1/2- सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति
(c) गुणक = 1/1+ सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
29. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है :
(a) K = ΔS/ΔΙ
(b) K = ΔY/ΔI
(c) K = ΔY + ΔI
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
30. MPC + MPS = ?
(a) अनन्त (∞)
(b) 2
(c) 1
(d) शून्य
Ans. (c)
31. यदि उपभोक्ता की आय (M) में वृद्धि होती है तो बजट सेट-
(a) बड़ा हो जाएगा
(b) छोटा हो जायेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
32. एक युक्तिशील उपभोक्ता कैसे बंडल का चुनाव करता है?
(a) सबसे अच्छा
(b) सबसे खराब
(c) सर्वाधिक अधिमान वाला
(d) (a) और (c) दोनों
Ans. (d)
33. माँग वक्र में किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग फलन है-
(a) अपने मूल्य का
(b) अन्य वस्तु के मूल्य का
(c) मौसम का
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
34. यदि माँग वक्र d (p) = a - bp हो तो शून्य मूल्य पर वस्तु में माँग की मात्रा क्या होगी?
(a) -b
(b) a
(c) P
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
35. ऐसी वस्तुएँ जिनकी माँग की मात्रा आय की दिशा में गति करती है कहलाती हैं-
(a) निम्नस्तरीय वस्तुएँ
(b) सामान्य वस्तुएँ
(c) पूरक वस्तुएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
36. सेटेरिस पारिबस का क्या अर्थ है?
(a) यदि अन्य बातें समान रहें
(b) यदि सभी बातें समान रहें
(c) यदि कुछ बातें समान रहें
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
37. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) को कैसे परिभाषित करते हैं?
(a) MPC = C/Y
(b) MPC =Y/C
(c) MPC = ∆C/∆Y
(d) MPC =ΔΥ/∆C
Ans. (c)
38. यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) 0.7 हो तो सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) क्या होगी?
(a) 0.7
(b) 0.25
(c) 0.3
(d) - 0.3
Ans. (c)
39. यदि सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) 0.1 हो तो निवेश गुणक क्या होगा?
(a) 1
(b) 10
(c) 100
(d) 1.10
Ans. (b)
40. निम्न में कौन सार्वजनिक वस्तु की श्रेणी में आता है?
(a) सड़कें
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा
(b) सरकारी प्रशासन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
41. गुणक 1/1-c में c क्या है?
(a) उपभोग
(b) उपभोग का जीवन निर्वाह स्तर
(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
42. यदि 0 < c < 1 तो 1/1-c गुणक का न्यूनतम मान क्या होगा?
(a) इकाई के बराबर
(b) इकाई से कम
(c) इकाई से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
43. किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग तथा वस्तु की कीमत के बीच प्रतिलोम संबंध कहलाता है-
(a) कीमत का नियम
(b) माँग का नियम
(c) वस्तु का नियम
(d) उपभोक्ता का नियम
Ans. (b)
44. निम्न में कौन संयोग स्थानापन्न वस्तुओं का है?
(a) चाय एवं चीनी
(b) ब्रेड एवं मक्खन
(c) चाय एवं काफी
(d) कलम तथा स्याही
Ans. (c)
45. यदि बिजली की कीमत घटने पर एल०इ०डी० बल्ब की माँग बढ़ जाए तो दोनों किस प्रकार की वस्तुएँ हैं?
(a) पूरक
(b) स्थानापन्न
(c) विलासिता
(d) परम आवश्यकता
Ans. (a)
46. सीमांत उत्पाद वक्र एवं औसत उत्पाद वक्र का क्या आकार होता है?
(a) अंग्रेजी अक्षर 'U' की तरह
(b) उल्टे 'U' की आकृति
(c) अंग्रेजी अक्षर 'V' की तरह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
47. यदि कुल लागत TC, कुल परिवर्ती लागत VC तथा कुल स्थिर लागत FC हो तो कौन समीकरण सही है?
(a) TC = VC + FC
(b) TC – VC = FC
(c) TC - FC = VC
(d) इनमें से सभी
Ans. (a)
48. निर्गत q1 एवं q1 - 1 इकाइयों की कुल उत्पादन लागत क्रमशः 50 रुपये एवं 40 रुपये हो तो सीमांत लागत क्या होगी?
(a) 50 रुपये
(b) 90 रुपये
(c) 40 रुपये
(d) 10 रुपये
Ans. (d)
49. सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को किस बिंदु पर काटती है?
(a) उच्चतम बिंदु
(b) न्यूनतम बिंदु
(c) बढ़ते हुए क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
50. यदि किसी संतुलन की स्थिति से पूर्ति वक्र दायीं ओर शिफ्ट करता है, तो नये संतुलन में मूल्य एवं मात्रा में क्या परिवर्तन होगा?
(a) मूल्य बढ़ेगा, मात्रा घटेगी
(b) मूल्य घटेगा, मात्रा बढ़ेगी
(c) मूल्य बढ़ेगा, मात्रा बढ़ेगी
(d) मूल्य घटेगा, मात्रा घटेगी
Ans. (b)
51. निम्न में कौन बजट रेखा का सही समीकरण है?
(a) p1x1+ p2x2 ≤ M
(b) P1X1 + P2x2 ≥ M
(c) P1X1 + P2A2 = M
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
52. वस्तु 1 का मूल्य घटने पर, बजट रेखा की प्रवणता (ढाल)-
(a) बढ़ जाती है
(b) घट जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से सभी
Ans.(b)
53. माँग के निर्धारक तत्व हैं-
(a) वस्तु की कीमत
(b) आय स्तर
(c) संबंधित वस्तु की कीमत
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
54. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता क्या होती है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
55. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है?
(a) उपयोगिता ह्रास नियम
(b) प्रतिस्थापन का नियम
(c) गोसेन का प्रथम नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
56. उपभोक्ता का संतुलन उस बिंदु पर होता है, जहाँ-
(a) सीमांत उपयोगिता = मूल्य
(b) सीमांत उपयोगिता < मूल्य
(c) सीमांत उपयोगिता > मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
57. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?
(a) ∆Y/∆C
(b) ∆C/∆Y
(c) ∆Y/∆I
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
58. स्थायी पूंजी के उपभोग को क्या कहते हैं?
(a) पूँजी निर्माण
(b) मूल्य ह्रास
(c) निवेश
(d) इनमें से सभी
Ans.(b)
59. सीमान्त उपयोगिता कैसे निकालते हैं?
(a) ∆TU/∆Q
(b) ∆MU/∆Q
(c) ∆Q/∆TU
(d) ∆Q/∆MU
Ans. (a)
60. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं-
(a) उत्पादकता
(b) संतुष्टि
(c) उपयोगिता
(d) लाभदायकता
Ans.(c)
61. पूँजी की सीमान्त क्षमता या उत्पादकता-
(a) प्रत्याशित आय / लागत
(b) लागत / प्रत्याशित आय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
62. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है?
(a) पूर्णतया बेलोचदार माँग
(b) पूर्णतया लोचदार माँग
(c) इकाई माँग लोच
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
63. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन-सा गुण हैं?
(a) सतत समायोजन
(b) सरल प्रणाली
(c) पूँजी निर्माण में वृद्धि
(d) (a) और (b) दोनों
Ans. (d)
64. किसी वस्तु के मूल्य में 20% परिवर्तन के कारण माँग में 40% परिवर्तन हो तो माँग की लोच क्या होगी?
(a) 0.5
(b) 2
(c) 1
(d) 2.5
Ans. (b)
65. सम विच्छेद बिंदु तब उत्पन्न होती है जब-
(a) TR = TC
(b) MR = MC
(c) TR > TC
(d) (a) और (b) दोनों
Ans. (d)
66. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP)--
(a) ΔQ/Q > ΔΡ/P
(b) ∆P/P > ∆Q/Q
(c) ∆P/P = ∆Q/Q
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
67. काफी के मूल्य में वृद्धि होने के चाय की माँग-
(a) बढ़ती हैं
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
68. सीमांत अवसर लागत निम्न में से कौन है?
(a) ∆Y/ΔΙ
(b) ∆Y/∆X
(c) Mux/MUy
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
69. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है?
(a) अनिवार्य वस्तुएँ
(b) आरामदायक वस्तुएँ
(c) विलासिता वस्तुएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
70. उत्पादन संभावना चक्र की मदद से हम अर्थव्यवस्था की 'निम्नलिखित में से किस मूलभूत समस्या का सही व्याख्या कर सकते हैं?
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आर्थिक संवृद्धि
(c) आर्थिक कुशलता
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
71. "संतुलन वह स्थिति है जिसमें गति की शुद्ध प्रवृत्ति न हो।" यह किनका कथन है?
(a) हिक्स
(b) स्टिगलर
(c) चैम्बरलीन
(d) बोल्डिंग
Ans. (b)
72. जब औसत लागत गिरती है तब निम्न में से कौन संबंध सत्य है?
(a) AC > MC
(b) AC = MC
(c) AC < MC
(d) AC ≠ MC
Ans. (b)
73. पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादन में विस्तार से वृद्धि होगी
(a) अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता में
(b) उत्पादित वस्तुओं में
(c) आय में
(d) इन सभी में
Ans.(d)
74. उद्यमी का आर्थिक एजेंट के रूप में क्या कार्य है?
(a) संगठन
(b) समन्वयन
(c) जोखिम वहन करना
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
75. किस आर्थिक परिस्थिति में उत्पादन एवं रोजगार का स्तर गिर जाता है?
(a) उछाल
(b) मंदी
(c) मुद्रास्फीति
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
76. उत्पादन संभावना वक्र का आकार कैसा होता है?
(a) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर
(b) नतोदर
(c) सीधी रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
77. उत्पादन संभावना वक्र के नतोदर आकार का क्या कारण है?
(a) बढ़ती अवसर लागत
(b) घटती अवसर लागत
(c) समान अवसर लागत
(d) ऋणात्मक अवसर लागत
Ans. (a)
78. उत्पादन संभावना वक्र की ढाल को सीमांत उत्पादन परिवर्त (रूपांतरण) दर या सीमांत अवसर लागत कहते हैं। सीमांत अवसर लागत बढ़ने से उत्पादन संभावना सीमा का आकार कैसा होता है?
(a) मूल बिंदु की ओर नतोदर
(b) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर
(c) सीधी रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
79. उत्पादन संभावना वक्र के किसी एक बिंदु का चयन, अर्थव्यवस्था की किस केंद्रीय समस्या का हल है?
(a) क्या उत्पादन किया जाए
(b) कैसे उत्पादन किया जाए
(c) किसके लिए उत्पादन किया जाए
(d) (a), (b) एवं (c)
Ans. (d)
80. अवसर लागत क्या है?
(a) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया
(b) खोया हुआ अवसर
(c) हस्तांतरण
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
81. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) AC = TFC – TVC
(b) AC = AFC + TVC
(c) AC = TFC + AVC
(d) AC = AFC + AVC
Ans. (d)
82. निम्न में से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है?
(a) C=f (Q)
(b) Q= f (C)
(c) D= f (P)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
83. उत्पादन बंद कर देने पर निम्न में से कौन-सा प्रभाव पड़ता है?
(a) स्थिर लागत बढ़ जाती है
(b) परिवर्तनशील लागत कम हो जाती है
(c) परिवर्तनशील लागत शून्य हो जाती है।
(d) स्थिर लागत शून्य हो जाती है
Ans. (c)
84. "पूर्ति अपने माँग का सृजन स्वयं करती है।" किनका कथन है?
(a) रिकाडाँ
(b) जे० बी० से
(c) एडम स्मिथ
(d) मार्शल
Ans. (b)
85. किस प्रकार की फर्मों में दीर्घकाल में MC = MR = AC = AR होता है?
(a) एकाधिकारी फर्म
(b) अल्पाधिकारी फर्म
(c) पूर्ण प्रतियोगी फर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
86. निम्नांकित में से कौन पूर्ति वस्तु है?
(a) विक्रय हेतु उपलब्ध स्टॉक
(b) भण्डारण गृह का कुल स्टॉक
(c) विक्रय हेतु प्रति इकाई एक निश्चित मूल्य पर प्रस्तुत की गई वस्तु की मात्रा
(d) वस्तुओं का वास्तविक उत्पादन
Ans. (c)
87. निम्नलिखित में किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्व का विचार प्रस्तुत किया?
(a) रिकार्डो
(b) वालरस
(c) मार्शल
(d) जे०के० मेहता
Ans. (c)
88. एक फर्म का मार्ग वक्र पूर्ण लोचदार होता है—
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
Ans. (d)
89. फर्म को लाभ मिलता है जब-
(a) AR > AC
(b) AC > AR
(c) AR = AC
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
90. किस बाजार में AR = MR ?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) (a) तथा (b) दोनों में
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
Ans. (d)
91. पर्ति के नियम को निम्नलिखित में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है?
(a) S = f (P)
(c) S = f (Q)
(b) S = (1/P)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
92. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है?
(a) उत्पादन लागत में वृद्धि
(b) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(c) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
93. दृश्य और अदृश्य मदों का व्यापार संबंधित होता है:
(a) व्यापार संतुलन से
(b) भुगतान संतुलन से
(c) आर्थिक संतुलन से
(d) लाभ से
Ans. (b)
94. जब व्यापार संतुलन अनुकूल होता है तब सूत्र होता है।
(a) X = M
(b) X > M
(c) X< M
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
95. विदेशी विनिमय दर ……. द्वारा निर्धारित होता है :
(a) विश्व बैंक
(b) देश की सरकार
(c) माँग और पूर्ति की शक्तियाँ
(d) मोल-जोल
Ans. (c)
96. निम्नलिखित में से किस कारण से उत्पादन संभावना वक्र की प्रकृति नतोदर होती है?
(a) स्थिर अवसर लागत
(b) वर्द्धमान अवसर लागत
(c) ह्रासमान अवसर लागत
(d) ऋणात्मक अवसर लागत
Ans. (b)
97. निवेश निर्भर करता है:
(a) पूँजी की सीमांत कुशलता पर
(b) ब्याज की दर पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
98. विद्यमान पूँजी स्टॉक में टूट-फूट का समायोजन (मूल्य ह्रास) क्यों किया जाता है?
(a) पूँजी स्टॉक में अभिवृद्धि के लिए
(b) धारित पूँजी स्टॉक को बचाने के लिए
(c) पुरानी मशीन को नई मशीन से प्रतिस्थापना करने के लिए
(d) (b) एवं (c) दोनों
Ans. (b)
99. यदि मूल्य में परिवर्तन के बावजूद माँग की मात्रा में कोई परिवर्तन न हो तो इसमें होती है:
(a) इकाई कीमत लोच
(b) अनंत कीमत लोच
(c) शून्य कीमत लोच
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
100. निम्नलिखित में से कौन चक्रीय प्रवाह में सम्मिलित है?
(a) मौद्रिक प्रवाह
(b) वास्तविक प्रवाह
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
101. उदासीनता वक्र की ढाल निम्नांकित में से किससे मापी जाती है?
(a) बढ़ती सीमांत प्रतिस्थापन पर
(b) सीमांत रूपान्तरण दर
(c) सीमांत प्रतिस्थापन दर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
102. माँग की रेखा के खिसकने (माँग वक्र विस्थापन) का अर्थ है :
(a) वस्तु के स्वयं के मूल्य में वृद्धि के कारण माँग में गिरावट
(b) वस्तु के स्वयं के मूल्य में गिरावट के कारण माँग में परिवर्तन
(c) आय में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
103. निम्न में से कौन-सी जोड़ी स्थानापन्न वस्तुएँ इंगित करती है?
(a) कलम और स्याही
(b) सेव और आलू
(c) चाय और कॉफी
(d) कार और पेट्रोल
Ans. (c)
104. न्यून माँग को सुधारने का राजकोषीय उपाय क्या है?
(a) हीनार्थ प्रबंधन
(b) सार्वजनिक ऋण में कमी
(c) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि और करों में कमी
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
105. यदि किसी ब्रेड का बाज़ार मूल्य 75 रुपये है और उसे बनाने में 50 रुपये मूल्य का गेहूँ एवं अन्य मध्यवर्ती वस्तुएँ प्रयुक्त हुई हों तो बेकर (ब्रेड बनाने वाला) का मूल्यवर्धित क्या होगा?
(a) 50 रुपये
(b) 75 रुपये
(c) 25 रुपये
(d) 100 रुपये
Ans.(c)
106. 'बाजार' शब्द का सही अर्थ क्या है?
(a) क्रय-विक्रय स्थल
(b) ग्रामीण हाट-बाजार
(c) सुपर बाजार
(d) कोई माध्यम (स्थान, टेलिफोन, इंटरनेट) जिसके द्वारा वस्तु का क्रय-विक्रय हो सके
Ans. (d)
107. यदि वस्तु x1 को x-अक्ष पर एवं वस्तु x2 को y-अक्ष पर दर्शाया गया है तो बजट रेखा x-अक्ष को किस बिंदु पर काटेगी?
(a) M/p1
(b) M/p2
(c) M/x1
(d) M/x2
Ans. (a)
108. अनधिमान वक्र की ढाल (प्रवणता) क्या होती है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
109. अनधिमान वक्र अक्ष के मूल के सापेक्ष कैसी रेखा होती है?
(a) उन्नतोदर
(b) सीधी
(c) नतोदर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
110. एकाधिकार बाजार के लिए कौन सही है?
(a) औसत संप्राप्ति (आगत) = सीमांत संप्राप्ति (आगम)
(b) सीमांत संप्राप्ति (आगम) > औसत संप्राप्ति (आगम)
(c) औसत संप्राप्ति (आगम) > सीमांत संप्राप्ति (आगम)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
111. किस बाजार में उपभोक्ता को उत्पादन की अत्यल्प मात्रा प्राप्त होती है और प्रत्येक इकाई के लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
112. किस बाजार में अनेक विक्रेता तथा अनेक खरीदार होते हैं?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
Ans. (c)
113. यदि Pe संतुलन कीमत हो और Pm बाजार कीमत तो अधिपूर्ति की स्थिति कब उत्पन्न होगी?
(a) Pe = Pm
(b) Pe > Pm
(c) Pe < Pm
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
114. किस बाजार में उत्पादन अधिक होता है और मूल्य कम होता है?
(a) एकाधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) इनमें से सभी
Ans. (c)
115. दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी बाजार में फर्मों का निर्वाध प्रवेश और बहिर्गमन किस कीमत पर जाकर रुकेगा?
(a) p = न्यूनतम औसत लागत
(b) p = न्यूनतम सीमांत लागत
(c) p= न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
116. 'खुले बाजार की क्रियाएँ क्या हैं?
(a) बैंक द्वारा सरकारी बांइस की खरीद
(b) बैंक द्वारा सरकारी बांइस की विक्रय
(c) केंद्रीय बैंक द्वारा व्यावसायिक बैंक को ऋण प्रदान करना
(d) (a) एवं (b) दोनों
Ans. (d)
117. अति अल्पकाल में पूर्ति होगी-
(a) पूर्णतः लोचदार
(b) पूर्णतः बेलोचदार
(c) लोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
118. वस्तु की कीमत निर्धारण में अल्पकाल में अधिक भूमिका होती है-
(a) पूर्ति पक्ष की
(b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की
(d) कर नीति की
Ans. (b)
119. किस बाजार में AR वक्र X- अक्ष के समानान्तर होता है?
(a) एकाधिकारी
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) द्वि-अधिकारी
(d) एकाधिकार प्रतियोगिता
Ans. (b)
120. वस्तु की कीमत निर्धारण के जितना समय अधिक होता है उतनी ही ज्यादा महत्ता होती है-
(a) पूर्ति पक्ष की
(b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की
(d) कर नीति की
Ans. (a)
121. एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है
(a) हिक्स ने
(b) श्रीमती रॉबिंसन ने
(c) चैम्बरलीन ने
(d) सैम्यूलसन ने
Ans. (b)
122. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है?
(a) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(b) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(c) उत्पाद की एकरूपता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
123. निम्न में से कौन सही है?
(a) AR = MR [e/e-1]
(b) MC = MR [e/e-1]
(c) MR = MC [e-1/e]
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
124. संतुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन से है?
(a) वस्तु की माँग
(b) वस्तु की पूर्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
125. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिंदु पर निर्धारित होता है, जहाँ-
(a) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति
(b) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति
(c) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
126. 'स्फीतिक-अंतराल' की अवधारण किनकी देन है?
(a) डी० एच० राबर्टसन
(b) जी० एन० हान
(c) जे० एम० कीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
127. निम्नांकित में से कौन स्फीति किसी अर्थव्यवस्था के लिए सर्वथा उपयुक्त होती है?
(a) सरपट या अतिस्फीति
(b) रेंगती स्फीति
(c) चलती स्फीति
(d) दौड़ती स्फीति
Ans. (b)
128. मुद्रास्फीति अन्यायपूर्ण और मुद्रा संकुंचन अनुपयुक्त, किंतु इन दोनों में शायद मुद्रा-संकुचन अधिक बुरा है।" यह कथन किनका है?
(a) एल० आर० क्लेन
(b) जे. एम. कीन्स
(c) ए० एच० हैन्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
129. वस्तुओं एवं सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में निरन्तर गिरावट को कहा जाता है :
(a) स्फीति
(b) विस्फीति
(c) मुद्रास्फीतिजनक मंदी
(d) मंदी
Ans. (b)
130. प्रतिस्पर्धी फर्म की पूर्ति वक्र किस बिंदु से शुरू होती है?
(a) सीमांत लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से
(b) औसत लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से
(c) परिवर्ती लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
0 Comments