GEOGRAPHY MOST IMPORTANT QUESTION 


1. नागपुर योजना संबंधित है:

(A) सड़क परिवहन से

(B) जल परिवहन से

(C) वायु परिवहन से

(D) पाइपलाइन से

Ans:- (A)


2. भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई?

(A) 1852

(B) 1862

(C) 1853

(D) 1854

Ans:- (C)


3. भारत का सबसे बड़ा पत्तन है:

(A) मुम्बई

(B) पारादीप

(C) हल्दिया

(D) चेन्नई

Ans:- (A)


4. नीति आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1991

(C) 2014

(D) 2015

Ans:- (D)


5. कोलकाता पत्तन किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा

(B) दामोदर

(C) हुगली

(D) यमुना

Ans:- (C)


6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(a) क्षेत्रीय विभिन्नता

(b) मात्रात्मक क्रांति 

(c) स्थानिक संगठन

(d) अन्वेषण एवं वर्णन 

Ans. (b)


7. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है?

(a) गद्दी से

(b) मसाई से

(c) बेंदा से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


8. मसाई जनजाति सम्बन्धित है।

(a) आस्ट्रेलिया से

(b) यूरोप से

(c) अंटार्कटिका से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (d)


9. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) भारत

(c) आस्ट्रेलिया

(d) कनाडा

Ans. (c)


10. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

(a) एशिया

(b) अफ्रीका

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) उसरी अमेरिका

Ans. (a)


11. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?

(a) स्थलाकृति

(b) मिट्टी

(c) प्राकृतिक वनस्पति

(d) जलवायु

Ans. (d)


12. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(b) ध्रुवीय प्रदेश 

(c) मरुस्थलीय क्षेत्र

(d) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र

Ans. (d)


13. आयु-लिंग पिरामिड का संबंध हैं:

(a) जनसंख्या घनत्व से

(b) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से

(c) जनसंख्या साक्षरता से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


14. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है:

(a) एक लाख से कम

(b) पाँच लाख से कम 

(c) दस लाख से अधिक

(d) दस लाख से कम 

Ans. (c)


15. निम्न में से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) 15 से 25 वर्ष

(b) 15 से 50 वर्ष

(c) 15 से 59 वर्ष

(d) 18 से 60 वर्ष

Ans. (c)


16. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(a) आस्ट्रिक

(b) द्रविड़

(c) चीनी-तिब्बती

(d) भारतीय-यूरोपीय 

Ans. (a)


17. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है?

(a) भूटान

(b) भारत 

(c) क्यूबा

(d) रूस

Ans. (a)


18. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?

(a) प्रो० आमर्त्य सेन

(b) डॉमहबूब-उल-हक 

(c) एल०सी० सेम्पुल

(d) रैटजेल

Ans. (b)


19. डॉमहबूब -उल-हक मूल निवासी थे-

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) अफगानिस्तान

(d) इराक

Ans. (b)


20. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) भारत

(c) नार्वे

(d) चीन

Ans. (c)


21. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है?

(a) रबड़

(b) केला

(c) बाय

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


22. विस्तृत व्यापारिक अनाज उत्पादक कृषि नहीं की जाती है-

(a) प्रेयरी क्षेत्र में

(b) स्टैपीज क्षेत्र में

(c) पम्पास क्षेत्र में

(d) अमेजन बेसिन में

Ans. (d)


23. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?

(a) मिल्पा

(b) रोपण कृषि

(c) मिश्रित कृषि

(d) अंगूर की खेती

Ans. (b)


24. खट्टे फलों की कृषि सम्बन्धित है-

(a) मिश्रित कृषि से

(b) रोपण कृषि से

(c) भूमध्यसागरीय कृषि से

(d) सहकारी कृषि से

Ans. (c)


25. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है- 

(a) फूल से 

(b) अन्न से

(c) दाल से

(d) फल एवं सब्जी से

Ans. (d)


26. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है-

(a) अवनालिका अपरदन

(b) सिल्ट जमाव

(c) वायु अपरदन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


27. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी-

(a) 1950 के दशक में

(b) 1960 के दशक में

(c) 1970 के दशक में

(d) 1980 के दशक में

Ans. (b)


28. ब्राजील के कॉफी बगान को क्या कहा जाता है?

(a) फेजेण्डा

(b) एजेण्डा

(c) मिल्पा

(d) लदांग

Ans. (a)


29. निम्नलिखित में कौन-सी प्राथमिक क्रियाकलाप है?

(a) कृषि

(b) व्यापार

(c) उद्योग

(d) सेवा

Ans. (a)


30. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) तृतीयक

(d) चतुर्थ

Ans. (a)


31. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है?

(a) लाल

(b) नीला

(c) काला

(d) गुलाबी

Ans. (c)


32. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है?

(a) वकील

(b) नाई

(c) धोबी

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


33. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक 

(c) तृतीयक

(d) पंचम

Ans. (b)


34. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?

(a) मछली पकड़ना

(b) लौह प्रगलन

(c) वस्त्र निर्माण

(d) टोकरी बनाना

Ans. (a)


35. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?

(a) पूँजीवाद

(b) मिश्रित

(c) समाजवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


36. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करता है?

(a) कूटीर उद्योग

(b) छोटे पैमाने के उद्योग

(c) आधारभूत उद्योग

(d) स्वच्छंद उद्योग 

Ans. (c)


37. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है?

(a) रसायन उद्योग

(b) कपड़ा उद्योग

(c) लोहा तथा इस्पात उद्योग. 

(d) सभी

Ans. (c)


38. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है?

(a) बाजार

(b) पूँजी

(c) जनसंख्या घनत्व

(d) ऊर्जा

Ans. (c)


39. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?

(a) आधारभूत उद्योग

(b) कुटीर उद्योग 

(c) स्वच्छंद उद्योग

(d) लघु उद्योग

Ans. (a)


40. यूरोपीय संघ का मुख्यालय किस देश में है?

(a) रूस

(b) बेल्जिम

(c) जर्मनी

(d) कनाडा

Ans. (b)


41. निम्न में से किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है?

(a) ओपेक

(b) दक्षेस

(c) आसियान

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


42. मुक्त आकाश नीति लागू की गई

(a) 1992 ई० में

(b) 1972 ई० में

(c) 2011 ई. में

(d) 2021 ई० में

Ans. (a)


43. उच्च परिणाम और स्तर वाले अन्वेषण से सम्बन्धित क्रियाकलापों को कहा जाता है-

(a) द्वितीयक क्रियाकलाप

(b) पंचम क्रियाकलाप

(c) चतुर्थ क्रियाकलाप

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


44. निम्नलिखित में कौन-सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है?

(a) विनिर्माण

(b) पुस्तकों का मुद्रण 

(c) कागज-निर्माण उद्योग

(d) विश्वविद्यालयी अध्यापन

Ans. (d)


45. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?

(a) आखेट

(b) मछली पकड़ना

(c) कृषि

(d) व्यापार

Ans. (d)


46. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हँ?

(a) यूरोप

(b) आस्ट्रेलिया

(c) अफ्रीका

(d) उत्तरी अमेरिका

Ans. (a)


47. किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है?

(a) कोच्चि

(b) कोलकाता

(c) चेन्नई

(d) पोर्ट ब्लेयर

Ans. (a)


48. किस मार्ग का उपयोग अर्जेंटीना एवं यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है?

(a) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग

(b) श्वेत मार्ग

(c) पनामा मार्ग

(d) केप मार्ग

Ans. (d)


49. किस देश में सेंट जॉन से बैंकुवर के बीच महामार्ग है

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) आस्ट्रेलिया

(c) भारत

(d) कनाडा

Ans. (d)


50. एयर इंडिया सम्बन्धित है

(a) इंटरनेट से

(b) उपग्रह से

(c) वायुमार्ग से

(d) महामार्ग से

Ans. (c)


51. पेरिस और लंदन शहर को जोड़नेवाली सुरंग है:

(a) चैनल टनल

(b) सेटेलाइट टनल

(c) पोस्टल टनल

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


52. नागासाकी उदाहरण है:

(a) तेल पत्तन का

(b) मत्स्वन पत्तन का

(c) आंत्रेपो पत्तन का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


53. गैरिसन नगर का संबंध है:

(a) छावनी से

(b) व्यापार से

(c) तट से

(d) इनमें से सभी से

Ans. (a)


54. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं-

(a) नौसेना पत्तन

(b) तेल पत्तन

(c) विस्तृत पत्तन

(d) औद्योगिक पत्तन

Ans. (c)


55. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?

(a) एशिया 

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) अफ्रीका

Ans. (c)


56. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) वियना

(b) जकार्ता

(c) हनोई

(d) जेनेवा

Ans. (a) 


57. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक नगर है?

(a) जैरुसलम

(b) पिट्सबर्ग

(c) बीजिंग

(d) एम्सटर्डम

Ans. (d)


58. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है-

(a) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से

(b) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से

(c) यूरोप को एशिया से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


59. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है

(a) हिन्द महासागर एवं अरब सागर

(b) अटलांटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर

(c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

(d) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

Ans. (c)


60. पारमहाद्वीपीय स्टुबर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है?

(a) डार्विन और मेलबोर्न

(b) एडमंटन और एंकॉरेज 

(c) चेगडू और ल्हासा

(d) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

Ans. (a)


61. 'बिग इंचपाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है-

(aदूध

(b) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

(c) पेट्रोलियम

(d) जल

Ans. (c)


62. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है-

(a) अन्तर्देशीय व्यापार

(b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(c) स्थानीय व्यापार

(d) बाह्य व्यापार

Ans. (b)


63. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयॉर्क

(b) वियना

(c) वशिंगटन

(d) जेनेवा

Ans. (d)


64. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?

(a) एशिया

(b) यूरोप

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) अफ्रीका

Ans. (b)


65. दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रों में से कौन-सा ओपेक का सदस्य है?

(a) ब्राजील

(b) वेनेजुएला

(c) चिली

(d) पेरू

Ans. (b)


66. माराकाइयो पत्तन निम्न में से किस देश में अवस्थित है

(a) वेनेजुएला

(b) ईरान

(c) जापान

(d) कनाडा

Ans. (a)


67. भारत एक सदस्य है-

(a) साफ्टा का

(b) ओ०ई०सी०डी० का

(c) आसियान का

(d) ओपेक का

Ans. (a)


68. शेंटी टाउन का संबंध है :

(a) महानगर से

(b) गंदी बस्ती से

(c) जुड़वाँ नगर से

(d) तटीय नगर से

Ans. (b)


69. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है:

(a) सन्नगर में

(b) मलिन धरती में

(c) महानगर में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


70. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है?

(a) टोकियो

(b) तुला

(c) शंघाई

(d) ऐसेन

Ans. (b)


71. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?

(a) आयताकार

(b) अरीय

(c) वृत्ताकार

(d) रेखीय

Ans. (d)


72. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है?

(a) पिग्मी

(b) माओरी

(c) बुशमैन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


73. ऐसेन कहाँ है?

(a) जापान में

(b) रूस में

(c) जर्मनी में

(d) भारत में

Ans. (c)


74. किसी झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?

(a) अरीय

(b) निहारिकीय (वृताकार)

(c) नाभिकीय

(d) तारा

Ans. (b)


75. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं?

(a) आयताकार

(b) सीढ़ीनुमा

(c) पंखा प्रतिरूपी

(d) तारा प्रतिरूपी

Ans. (b)


76. भिलाई नगर किस वर्ग का है?

(a) व्यापारिक

(b) परिवहन

(c) औद्योगिक

(d) खनन

Ans. (c)


77. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या थी 

(a) 10.41 करोड़

(b) 11.41 करोड़

(c) 9.61 करोड़

(d) 8.51 करोड़

Ans. (a)


78. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पश्चिम बंगाल

(d) महाराष्ट्र

Ans. (a)


79. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय आबादी है-

(a) 31.16%

(b) 35.16%

(c) 36.16%

(d) 37.16%

Ans. (a)


80. निम्नलिखित में से कौन 2011 की भारत की जनसंख्या है?

(a) 98 करोड़

(b) 100 करोड़

(c) 121.08 करोड़

(d) 103.7 करोड़

Ans. (c)

81. भारत में सबसे पहली जनगणना कब की गई?

(a) 1772 में

(b) 1872 में

(c) 1901 में

(d) 1921 में

Ans. (b)


82. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग कि०मी० जनसंख्या घनत्व है-

(a) 1006

(b) 1106

(c) 1136

(d) 1166

Ans. (b)


83. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) चेन्नई

Ans. (a)


84. भारत का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व (2011) है--

(a) 267

(b) 325

(c) 330

(d) 382

Ans. (d)


85. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?

(a) अरूणाचल प्रदेश

(b) मेघालय

(c) बिहार

(d) केरल

Ans. (a)


86. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?

(aतमिलनाडु

(bगोवा

(cमहाराष्ट्र

(dकेरल

Ans. (b)


87. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?

(a) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(b) नगरपालिकानिगम आदि का होना

(c) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक

(d) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

Ans. (d)


88. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है?

(a) विवाह

(b) शिक्षा 

(c) काम और रोजगार

(d) व्यवसाय

Ans. (c)


89. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है?

(a) रहन-सहन की निम्न दशाएँ 

(b) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(c) शांति एवं स्थायित्व 

(d) अनुकूल जलवायु

Ans. (a)


90. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) पंजाब

(d) हरियाणा

Ans. (a)


91. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है?

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) पंजाब

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans. (b)


92. भारत में निम्नलिखित केंद्र शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है?

(a) लक्षद्वीप

(b) चंडीगढ़

(c) दमन और दीव

(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

Ans. (a)


93. धारावी मलिन बस्ती कहाँ है?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) दिल्ली

(d) चेन्नई

Ans. (a)


94. बुंदेलखण्ड प्रदेश में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं?

(a) पल्ली बस्तियाँ

(b) गुच्छित बस्तियाँ

(c) प्रविकीर्ण बस्तियाँ

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


95. निम्न में उत्तर भारत में अवस्थित नगर है :

(a) पुणे

(b) चेन्नई

(c) कोच्चि

(d) आगरा

Ans. (d)


96. गाजियाबाद एक उदाहरण है

(a) प्राचीन नगर का

(b) सेटेलाइट (अनुषंगी) नगर का

(c) मध्यकालीन नगर का

(d) आधुनिक नगर का 

Ans. (b)


97. मेरठ महानगरीय शहर किस राज्य में अवस्थित है?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

Ans. (d)


98. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है?

(a) मेसोपोटामिया

(b) ह्राँग हो घाटी

(c) नील घाटी

(d) सिंधु घाटी

Ans. (d)


99. भिलाई किस वर्ग का नगर है?

(a) औद्योगिक नगर

(b) व्यापारिक नगर

(c) खनन नगर

(d) परिवहन नगर

Ans. (a)


100. उदयपुर नगर किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात में

(b) पंजाब में

(c) हरियाणा में

(d) राजस्थान में

Ans. (d)


101. बाबाबूदन पहाड़ी कहाँ है?

(a) कर्नाटक

(b) गोवा

(c) झारखण्ड

(d) ओडिशा

Ans. (a)


102. वल्लामकानी (नौका दौड़) सम्बन्धित है?

(a) केरल से

(b) बिहार से

(c) गुजरात से

(d) असम से

Ans. (a)


103. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है :

(a) महाराष्ट्र

(b) ओडिशा

(c) गोवा 

(d) मेघालय

Ans. (a)


104. हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन था?

(a) सोयाबीन

(b) रूस

(c) गेहूँ

(d) कपास

Ans. (c)


105. भारत में चाय की खेती कहाँ से आरंभ हुई?

(a) ब्रह्मपुत्र घाटी

(b) नीलगिरी

(c) डालमा हिल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


106. 'अरेबिकासम्बन्धित है:

(a) चाय से

(b) कॉफी से

(c) गन्ना से

(d) धान से

Ans. (b)


107. निम्न में से कौन जूट उत्पादक राज्य है?

(a) तमिलनाडु

(b) कर्नाटक

(c) असम

(d) पंजाब

Ans. (c)


108. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्त्रोत कौन है?

(a) नहर

(b) नलकूप

(c) तालाब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


109. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है-

(a) अवनालिका अपरदन

(b) मृदा लवणता 

(c) वायु अपरदन

(d) सिल्ट का जमाव

Ans. (b)


110. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है?

(a) कृष्णा डेल्टा

(b) गंगा डेल्टा

(c) नर्मदा डेल्टा

(d) कावेरी डेल्टा

Ans. (b)


111. फल एवं सब्जी प्रदेश का विस्तार भारत के किस देश में है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) दक्कन प्रदेश

(c) मरुस्थलीय प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


112. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है

(a) निम्न उत्पादकता

(b) विखंडित

(c) अनियमित मानसून

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)


113. निम्न में से कौन एक भूमि उपयोग संवर्ग में नहीं हैं?

(a) मैदानी भूमि

(b) कृषि भूमि 

(c) परती भूमि

(d) वन भूमि

Ans. (a)


114. हरित क्रांति सम्बन्धित है-

(a) खाद्यान्न उत्पादन से

(b) चाय उत्पादन से

(c) दूध उत्पादन से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


115. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है?

(a) नहर

(b) नलकूप

(c) तालाब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


116. भारत में हरितक्रांति की शुरुआत कब हुई थी?

(a) 1950 के दशक

(b) 1960 के दशक

(c) 1970 के दशक

(d) 1980 के दशक

Ans. (b)


117. पायकारा जलविद्युत परियोजना है :

(a) तमिलनाडु में

(b) पंजाब में

(c) असम में

(d) मणिपुर में

Ans. (a)


118. नीरु-मीरू सम्बन्धित है:

(a) जल संभरे प्रबंधन से

(b) सिंचाई प्रबंधन से

(c) प्रदूषण प्रबंधन से

(d) पर्यावरण प्रबंधन से 

Ans. (a)


119. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है:

(a) पूर्वी

(b) पश्चिमी

(c) दक्षिणी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


120. भारत के जल संसाधान से जुड़ी समस्या है :

(a) वितरण

(b) `उपलब्धता

(c) संरक्षण

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


121. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है

(a) रावी

(b) गोदावरी

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) यमुना

Ans. (d)


122. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है

(a) माही बेसिन

(b) कोसी बेसिन

(c) गंगा बेसिन

(d) सोन बेसिन

Ans. (a)


123. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है?

(a) सिंधु

(b) महानदी

(c) सुवर्ण रेखा

(d) कोसी

Ans. (b)


124. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?

(a) कृष्णा बेसिन

(b) गोदावरी बेसिन

(c) तापी बेसिन

(d) नर्मदा बेसिन

Ans. (c)


125. निम्न में से कौन रेडियोसक्रिय खनिज है?

(a) यूरेनियम

(b) थोरियम

(c) जिरकोनियम

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


126. सिंदरी प्रसिद्ध है: 

(a) उर्वरक कारखाना के लिए 

(b) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए 

(c) सूती वस्त्र उद्योग के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


127. पंचपटनाली खान किस खनिज से सम्बन्धित है?

(a) सोना

(b) बॉक्साइट

(c) यूरेनियम

(d) पेट्रोलियम

Ans. (b)


128. धनबाद प्रसिद्ध है:

(a) कोयला के लिए 

(b) राजधानी के लिए

(c) पर्यटन के लिए

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


129. रानीगंज प्रसिद्ध है:

(a) ताँबा के लिए

(b) कोयला के लिए

(c) हीरा के लिए

(d) यूरेनियम के लिए

Ans. (b)


130. निम्नांकित में से किस स्थान पर प्रथम परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(a) कलपक्क्म

(b) नरोरा

(c) तारापुर

(d) राणाप्रताप सागर

Ans. (c)


131. बालाघाट मैगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है

(a) मध्य प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) उड़ीसा

(d) झारखंड

Ans. (a)


132. निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है?

(a) कोयला

(b) खनिज तेल

(c) जलविद्युत

(d) सौर ऊर्जा

Ans. (d) 


133. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज 'भूरा हीराके नाम से जाना जाता है?

(a) मैगनीज

(b) अभ्रक

(c) लौह-अयस्क

(d) लिग्नाइट

Ans. (d)


134. नोआमुंडी लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है-

(a) महाराष्ट्र में

(b) झारखंड में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) छत्तीसगढ़ में

Ans. (b)


135. हुबली (सूती केन्द्र) किस राज्य में है?

(a) आंध्रप्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) तमिलनाडु

Ans. (b)


136. निम्नलिखित राज्यों में कौन गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है?

(a) नागालैंड

(b) त्रिपुरा

(c) तमिलनाडु

(d) झारखण्ड

Ans. (d)


137. निम्नलिखित राज्यों में किसमें कैगा नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Ans. (c)


138. बैलाडिला लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) झारखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़

Ans. (d)


139. केंदुझर मँगनीज क्षेत्र स्थित है-

(a) मध्य प्रदेश में

(b) झारखंड में

(c) ओडिशा में

(d) छत्तीसगढ़ में

Ans. (c)


140. धारावी मलिन बस्ती स्थित है-

(a) कोलकाता में

(b) मुम्बई में

(c) दिल्ली में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


141. तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है-

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) महाराष्ट्र में

(c) कर्नाटक में

(d) गुजरात में

Ans. (b)


142. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश

Ans. (a)


143. अलापुझा औद्योगिक केंद्र किस राज्य में अवस्थित है

(a) बिहार

(b) सिक्किम

(c) त्रिपुरा

(d) केरल

Ans. (d)


144. निम्न नगरों में कौन गुजरात में अवस्थत नहीं है?

(a) सूरत

(b) नासिक

(c) राजकोट

(d) कोयला

Ans. (b)


145. भद्रावती का संबंध है :

(a) लौह-इस्पात से

(b) सूती-वस्त्र से

(c) पेट्रो-रसायन से

(d) बंदरगाह से

Ans. (a)


146. पानीपत तेलशोधन केंद्र किस राज्य में अवस्थित है:

(a) हरियाणा

(b) बिहार

(c) केरल

(d) असम

Ans. (a)


147. कौन-सा औद्योगिक अवस्थापना का एक कारण नहीं है

(a) बाजार

(b) पूँजी

(c) जनसंख्या घनत्व

(d) ऊर्जा

Ans. (c) 


148. मुम्बई में सबसे पहला सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया थाक्योंकि-

(a) मुम्बई एक पत्तन है

(b) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है

(c) मुम्बई एक वित्तीय केंद्र था

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


149. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है-

(a) कोलकाता-हावड़ा

(b) कोलकाता-रिसरा

(c) कोलकाता-मेदनीपुर

(d) कोलकाता-कोननगर 

Ans. (a)


150. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है?

(a) सिक्किम में

(b) कर्नाटक में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) तमिलनाडु में

Ans. (b)


151. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है?

(a) जमशेदपुर

(b) वाराणसी

(c) केनबेरा

(d) सिंगापुर

Ans. (a)


152. सलेम इस्पात उद्योग है-

(a) तमिलनाडु में

(b) कर्नाटक में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में

Ans. (a)


153. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है-

(a) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

(b) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

(c) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर

(d) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

Ans. (b)


154. सलाया-मथुरा पाइपलाइन का सलाया अवस्थित है?

(a) बिहार में

(b) पंजाब में

(c) गुजरात में

(d) तमिलनाडु में

Ans. (c)


155. वेस्ट-सेंटू रेलमंडल का मुख्यालय कहाँ है?

(a) हाजीपुर

(b) जबलपुर

(c) चेन्नई

(d) गाँधीनगर

Ans. (b)


156. निम्न में से कौन जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहलाता है?

(a) मर्मामाओ

(b) मंगलोर

(c) नावा शेवा

(d) कोलकाता

Ans. (c)


157. कारवाड़ पत्तन है :

(a) बिहार में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) कर्नाटक में

(d) गुजरात में

Ans. (c)


158. पारादीप पत्तन किस नदी के डेल्टा पर स्थित है?

(a) गंगा

(b) महानदी

(c) कावेरी

(d) नर्मदा

Ans. (b)


159. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है

(a) ओडिशा में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात में

Ans. (b)


160. भारतीय रेल की शुरुआत हुई-

(a) 1853 में

(b) 1753 में

(c) 1863 में

(d) 1760 में

Ans. (a)


161. कोच्ची पत्तन अवस्थित है--

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) तमिलनाडु में

Ans. (c)


162. जल-जन्य रोग है-

(a) श्वसन संक्रमण

(b) नेत्रश्लेष्मल शोध

(c) अतिसार

(d) श्वासनली शोध

Ans. (c)


163. कोलकाता पत्तन स्थित है-.

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) पश्चिम बंगाल में

Ans. (d)


164. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था?

(a) 1911 में

(b) 1920 में

(c) 1923 में

(d) 1936 में

Ans. (c)


165. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पतन है

(a) विशाखापत्तनम

(b) एन्नौर

(c) मुम्बई

(d) हल्दिया

Ans. (a)


166. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है?

(a) 9

(b) 12

(c) 18

(d) 14 

Ans. (c)


167. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(a) एन०एच०-8

(b) एन० एच०-44

(c) एन० एच०-6

(d) इनमें से कोई नही

Ans. (b)


168. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई-

(a) 1947 में

(b) 1911 में

(c) 1921 में

(d) 1935 में

Ans. (b)


169. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है-

(a) कोलकाता को दिल्ली से 

(b) कानुपर को पोरबंदर से

(c) गुवाहाटी को पालनपुर से

(d) सिलचर को पोरबंदर से

Ans. (d)


170. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है--

(a) केरल में

(b) कर्नाटक में

(c) तमिलनाडु में

(d) आंध्र प्रदेश में

Ans. (c)


171. कोरोना बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित होती है

(a) श्वसन तंत्र

(b) तंत्रिका तंत्र

(c) रक्त संचार तंत्र

(d) उत्सर्जन तंत्र

Ans. (a)


172. निम्न में से कौन भूमि निम्नीकरण का कारण है?

(a) भू-क्षारता

(b) मृद अपरदन

(c) जल जमाव

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


173. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?

(a) गोदावरी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) यमुना

(d) सतलुज

Ans. (c)


174. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है?

(a) जल प्रदूषण

(b) भूमि प्रदूषण

(c) शोर प्रदूषण

(d) वायु प्रदूषण

Ans. (d)


175. ध्वनि प्रदूषण का मापन होता है-

(a) ओम मीटर

(b) एम्पीयर

(c) बैकरल

(d) डेसीबल

Ans. (d)


176. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया का भूगोल

(b) कासमास

(c) जनसंख्या भूगोल

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


177. निम्न में से कौन मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है

(a) प्रत्यक्षवाद

(b) संभववाद

(c) समुद्र विज्ञान

(d) मानववाद

Ans. (c)


178. फैने सम्बन्धित है:

(a) नियतिवाद से

(b) संभववाद से

(c) मानवतावाद से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


179. 'संभववादकी अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?

(a) प्राकृतिक घटक

(b) मानवीय घटक

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


180. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?

(a) प्राकृतिक घटक

(b) मानवीय घटक

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)