12TH ENTREPRENEURSHIP QUESTION PAPER 2023


1. भारत निवेश कोष स्थापित किया गया-

(a) आई एफ सी आई द्वारा

(b) ग्रिण्डलेज बैंक द्वारा

(c) स्टेट बैंक द्वारा

(d) कैन बैंक द्वारा

Ans:- (b)


2. प्रबन्ध की प्रकृति है-

(a) जन्मजात प्रतिभा के रूप में

(b) अर्जित प्रतिभा के रूप में

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


3. प्रबन्ध का सामाजिक उत्तरदायित्व है-

(a) सभी के प्रति

(b) केवल कर्मचारियों के प्रति

(c) सरकार के प्रति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


4. प्रबन्ध कला है-

(a) स्वयं काम करने की

(b) दूसरों से काम लेने की

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


5. अप्रत्यक्ष उत्पादन में ………. चरण सम्मिलित हैं।

(a) द्वितीयक

(b) प्राथमिक

(c) सहायक

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


6. उत्पाद निरीक्षण का महत्वपूर्ण पहलू है-

(a) प्रक्रिया निरीक्षण

(b) उत्पादन निरीक्षण

(c) निरीक्षण विश्लेषण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


7. व्यवसाय के लिए विपणन है-

(a) अनावश्यक

(b) अनिवार्य

(c) आवश्यक

(d) विलासिता

Ans:- (c)


8. स्थिर लागत में शामिल रहता है-

(a) कच्चे माल की लागत

(b) श्रम की लागत

(c) शक्ति की लागत

(d) कारखाना की लागत

Ans:- (d)


9. कार्यशील पूँजी का स्त्रोत है-

(a) देनदार

(b) बैंक अधिविकर्ष

(c) रोकड़ विक्रय

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


10. स्थायी पूँजी का स्त्रोत नहीं है-

(a) ऋणपत्रों का निर्गमन

(b) अंशों का निर्गमन

(c) ऋणदाता

(d) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम से ऋण

Ans:- (c)


11. संयुक्त पूँजी वाली कम्पनी के लिए लाभांश देना है-

(a) ऐच्छिक

(b) अनिवार्य

(c) आवश्यक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


12. स्थायी पूँजी की आवश्यकता होती है-

(a) दैनिक व्ययों के भुगतान करने के लिए

(b) भूमि खरीदने के लिए

(c) माल खरीदने के लिए 

(d) लेनदारों का भुगतान करने के लिए

Ans:- (b)


13. बोनस निर्णय के निर्धारक हैं-

(a) कम्पनी की आयु

(b) कोषों की तरलता

(c) लाभों की मात्रा

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


14. चालू सम्पत्ति में शामिल होता है-

(a) उपस्कर

(b) विनियोग

(c) ख्याति

(d) देनदार

Ans:- (a)


15. प्रेरणाएँ सम्बन्धित नहीं होती हैं-

(a) छूट से

(b) कर की मुक्ति से

(c) बीज पूँजी के प्रावधान से

(d) एकमुश्त भुगतान से

Ans:- (d)


16. सामाजिक ढाँचा की रचना होती है-

(a) समाज के क्रियात्मक विभाजन से

(b) जाति के क्रियात्मक विभाजन से

(c) समुदाय के क्रियात्मक विभाजन से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


17. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं-

(a) संचालन

(b) मनोभाव

(c) पुनः भुगतान

(d) संचालनमनोभाव एवं अनुक्रिया

Ans:- (d)


18. आर्थिक सहायता है-

(a) रियायत

(b) बट्टा

(c) पुनः भुगतान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


19. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अवसरों की पहचान को प्रभावित करने वाला घटक है?

(a) आन्तरिक माँग की मात्रा

(b) निर्मित अवसर

(c) पर्यावरण में विद्यमान अवसर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


20. निम्न में से कौन-सा अवसर का प्रकार है?

(a) प्रथम अवसर

(b) निर्मित अवसर

(c) अन्तिम अवसर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


21. सामाजिक व्यवहार सम्बन्धित नहीं होता है-

(a) जनता हेतु वस्तुओं का उत्पादन से

(b) अनैतिक व्यवहार का परिवर्जन से

(c) सामाजिक बाध्यता की पूर्ति से

(d) लाभ अर्जन क्रिया

Ans:- (d)


22. DPR है-

(a) कार्य योजना

(b) कार्यवाही योजना

(c) क्रियान्वयन योजना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


23. परियोजना मूल्यांकन के पहलू हैं-

(a) तकनीकी मूल्यांकन

(b) वित्तीय मूल्यांकन

(c) प्रबन्धकीय मूल्यांकन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


24. परियोजना पहचान में आवश्यकता होती है-

(a) अनुभव की

(b) मस्तिष्क के उपयोग की

(c) (a) और (b) दोनों की 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


25. आधारभूत सक्षमता सम्बन्धित है-

(a) तात्विक मूल्यवर्धन से

(b) बाह्य मूल्यवर्धन से

(c) (a) और (b) दोनों-

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


26. परियोजना तैयार की जाती है-

(a) प्रवर्तकों द्वारा

(b) प्रबन्धकों द्वारा

(c) उद्यमी द्वारा

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


27. गर्भावधि सम्बन्धित है-

(a) विचार सृजन अवधि से

(b) उद्भव अवधि से

(c) क्रियान्वयन अवधि से

(d) वाणिज्यीकरण अवधि से

Ans:- (b)


28. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है-

(a) चालू सम्पत्तियाँ - चालू दायित्व

(b) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व

(c) चालू दायित्व - चालू सम्पत्तियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


29. एक सफल उद्यमी में आवश्यक गुण चाहिए-

(a) नवप्रवर्तन का

(b) नेतृत्व का

(c) नियन्त्रण का

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


30. व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है-

(a) विपणन

(b) नवप्रवर्तन

(c) प्रवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


31. व्यवसाय के प्रारूप को निर्धारित करता है-

(a) आकार

(b) स्थान

(c) अध्ययन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


32. छोटे पैमाने पर उत्पादन के उद्यमी पसन्द करेगा-

(a) एकाकी व्यापार

(b) साझेदारी

(c) कम्पनी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


33. नियोजन होता है-

(a) अल्पकालीन

(b) मध्यकालीन

(c) दीर्घकालीन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


34. जॉर्ज आर. टेरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं-

(a8

(b6

(c4

(d2

Ans:- (c)


35. नियोजन है-

(a) आवश्यक

(b) अनावश्यक

(c) समय की बर्बादी

(d) धन की बर्बादी

Ans:- (a)


36. प्लांट एवं मशीन पर हास है-

(a) कोष का स्रोत

(b) कोष का प्रयोग

(c) कोष का प्रवाह नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


37. निम्न में से कौन-सा गैर-चालू सम्पत्ति है?

(a) ख्याति

(b) प्राप्य बिल

(c) पूर्वदत्त व्यय

(d) देनदार

Ans:- (b)


38. नकद क्रय के कारण स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि है-

(a) कुल सम्पत्ति के

(b) कोष का स्रोत

(c) कोष का अंत:प्रवाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


39. प्रारम्भिक रहतिया है-

(a) कोष का स्रोत

(b) कोष का प्रयोग

(c) कोष का प्रवाह नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


40. कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त 'कोषशब्द का आशय है-

(a) केवल रोकड़

(b) चालू सम्पत्तियाँ

(c) चालू दायित्व

(d) चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व पर आधिक्य

Ans:- (b)


41. आदर्श ऋण-समता अनुपात है-

(a1 : 1

(b1 : 2

(c2 : 3

(d1 : 3

Ans:- (b)


42. आदर्श चालू अनुपात होता है-

(a4 : 1

(b) 3 : 

(c1 : 2

(d2 : 1

Ans:- (d)


43. निम्नलिखित में से कौन-सा संचालन व्यय नहीं है?

(a) विज्ञापन व्यय 

(b) प्रारम्भिक व्यय (अपलिखित)

(c) मजदूरी

(d) किराया

Ans:- (b)


44. चालू अनुपात होता है-

(a) आर्थिक चिट्ठा अनुपात

(b) लाभ-हानि अनुपात

(c) मिश्रित अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


45. वित्तीय स्थिति अनुपात को सामान्यतः प्रदर्शित किया जाता है-

(a) साधारण अनुपात में

(b) प्रतिशत में

(c) गुना में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


46. संचालन अनुपात है-

(a) लाभप्रदता अनुपात

(b) निष्पादन अनुपात

(c) शोधन क्षमता अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


47. अम्ल-परीक्षण अनुपात में किसे ध्यान में नहीं रखा जाता है?

(a) रोकड़

(b) प्राप्य विपत्र

(c) स्टॉक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


48. सम-विच्छेद विश्लेषण का गणना की तरीका है-

(a) लेखाचित्रीय विधि

(b) गणितीय विधि

(c) (a) और (b) दोनों

(d) न (a) और न (b)

Ans:- (b)


49. उद्यमी पूँजी विचार उत्पन्न हुआ-

(a) भारत में

(b) इंग्लैण्ड में

(c) अमेरिका में

(d) जापान में

Ans:- (b)


50. अधिमान अंशों पर लाभांश की दर होती है-

(a) स्थिर

(b) चल

(c) अर्ध-चल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


51. IDBI स्थापित की गयी-

(a) 1944 में

(b) 1954 में

(c) 1964 में

(d) 1974 में

Ans:- (c)


52. बॉण्ड ऋण साधन है-

(a) दीर्घ-अवधि ऋण का

(b) मध्य-अवधि ऋण का

(c) अल्प-अवधि ऋण का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


53. लाभांश है-

(a) शुद्ध लाभ

(b) लाभ का नियोजन

(c) संचय कोष

(d) अवितरित लाभ का अंश

Ans:- (b)


54. स्थायी लागत प्रति इकाई बढ़ती है जब-

(a) उत्पादन कम होता है।

(b) उत्पादन बढ़ता है।

(c) उत्पादन पूर्ववत् रहता है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


55. परियोजना प्रतिवेदन सारांश है-

(a) तथ्यों का

(b) विश्लेषण का

(c) सूचनाओं का

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


56. तकनीकी-आर्थिक विश्लेषण में पहचान की जाती है- 

(a) पूर्ति सम्भावना की

(b) माँग सम्भावना की

(c) निर्यात सम्भावना की

(d) आयात सम्भावना की

Ans:- (b)


57. आर्थिक नीतियाँ निर्धारित करती हैं-

(a) व्यवसाय की मात्रा

(b) व्यवसाय की दिशा

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


58. निम्न में से कौन-सा वातावरण का महत्त्व है?

(a) अवसर की खोज

(b) अस्तित्व बनाये रखना

(c) सफलता प्राप्त करना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


59. बाजार की माँग को कहते हैं-

(a) माँग की भविष्यवाणी

(b) वास्तविक माँग

(c) पूर्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


60. बाजार मूल्यांकन को कौन-सा तत्व प्रभावित नहीं करता है?

(a) माँग

(b) सूक्ष्म वातावरण

(c) विपणन माध्यम

(d) प्रतियोगी

Ans:- (a)


61. बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालता है-

(a) सूक्ष्म वातावरण

(b) उत्पादन की लागत

(c) माँग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


62. निम्न में से कौन नये उद्यम की शुरुआत की अवस्था नहीं है?

(a) प्रारंभिक पूर्व अवस्था

(b) प्रारंभिक अवस्था

(c) उत्पाद बाजार अवस्था

(d) बाद की वृद्धि अवस्था

Ans:- (a)


63. निम्न में से किसका उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान रखना जरूरी है?

(a) प्रतियोगिता

(b) उत्पादन लागत

(c) लाभ की सम्भावना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


64. नियोजन होता है-

(a) लक्ष्य-अभिमुखी

(b) उद्देश्य-अभिमुखी

(c) मानसिक प्रक्रिया

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


65. वैज्ञानिक .......... में कार्यक्रम का निर्धारण आवश्यक है।

(a) नियोजन

(b) व्यवस्था

(c) संगठन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


66. एक परियोजना है

(a) गतिविधियों का समूह

(b) एकल गतिविधि 

(c) असंख्य गतिविधियों का समूह 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


67. निम्न में से कौन परिमाणनीय परियोजनाओं से सम्बन्धित नहीं है?

(a) बिजली उत्पादन

(b) खनिज उत्पादन

(c) परिवार कल्याण

(d) जलापूर्ति

Ans:- (c)


68. आधुनिकीकरण सुधारता है-

(a) उत्पादों को

(b) उत्पादन को

(c) प्रक्रियाओं को

(d) क्षमता को

Ans:- (d)


69. परियोजना प्रबन्ध सम्बन्धित नहीं होता है-

(a) प्रकार्यात्मक प्रस्ताव से

(b) केन्द्रीकृत नीति निर्धारण से

(c) विकेन्द्रीकृत कार्यान्वयन से

(d) विकेन्द्रीकृत नीति निर्धारण से

Ans:- (d)


70. प्रत्येक नया व्यावसायिक अवसर होता है-

(a) आसान

(b) कठिन

(c) अद्वितीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)