| 12TH BUSINESS STUDIES QUESTION PAPER 2023 |
1. विज्ञापन का माध्यम है
(a) नमूने
(b) प्रीमियम
(c) कैलेण्डर व डायरी
(d) प्रदर्शन
Ans:- (a)
2. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है
(a) ब्राण्ड का
(b) लेबलिंग का
(c) पैकेजिंग का
(d) व्यापार मार्क का
Ans:- (a)
3. लेबलिंग है
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) ऐच्छिक
(d) धन की बर्बादी
Ans:- (b)
4. भारत में गैर-सरकारी संगठन है
(a) वॉइस
(b) कौमन कॉज
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
5. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तन्त्र है
(a) एक-स्तरीय
(b) त्रि-स्तरीय
(c) द्वि-स्तरीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
6. प्रबन्ध का प्रारंभ होता है
(a) नियोजन से
(b) स्टाफिंग से
(c) समन्वय से
(d) अभिप्रेरणा से
Ans:- (a)
7. कुण्ट्स और ओ 'डोनेल के अनुसार प्रबन्ध के मुख्य कार्य हैं
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 1
Ans:- (a)
8. वैज्ञानिक प्रबन्ध से उपभोक्ताओं को होता है
(a) लाभ
(b) नुकसान
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) शोषण
Ans:- (d)
9. प्रशासनिक प्रबन्ध के प्रस्तुतकर्त्ता थे
(a) फेयोल
(b) टेलर
(c) टैरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
10. वैज्ञानिक प्रबन्ध में उत्पादन होता है
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) सामान्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
11. निम्नलिखित में से कौन एक विपणन मिश्रण नहीं है?
(a) उत्पाद
(b) भौतिक वितरण
(c) उत्पाद मूल्य निर्धारण
(d) उत्पादन प्रक्रिया
Ans:- (d)
12. कौन यह सुनिश्चित करता है कि वास्तविक परिणाम नियोजित परिणामों के अनुसार है?
(a) नियंत्रण
(b) समन्वय
(c) योजना
(d) निर्देशन
Ans:- (a)
13. वित्तीय प्रबंधन का प्राथमिक उद्देश्य है
(a) शेयर धारक की संपत्ति को बढ़ाना
(b) धन अधिकतमीकरण
(c) इक्विटी शेयरों के बाजार मूल्य का अधिकतमीकरण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
14. किस तरह के संचार के स्रोत का पता लगाना मुश्किल है?
(a) ऊपर की ओर संचार
(b) लंबवत संचार
(c) पार्श्व संचार
(d) अनौपचारिक संचार
Ans:- (d)
15. शब्द 'कम्युनिस' किस भाषा से लिया गया है?
(a) ग्रीक
(b) लैटिन
(c) चीनी
(d) अंग्रेजी
Ans:- (b)
16. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक वातावरण का उदाहरण है?
(a) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति
(b) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(c) देश का संविधान
(d) परिवार की संरचना
Ans:- (d)
17. किसका अर्थ है 'एक योजना, एक बॉस'?
(a) आदेश की एकता
(b) दिशा की एकता
(c) गैंग पलैंक
(d) केंद्रीकरण
Ans:- (a)
18. संगठन के कल्याण और अस्तित्व के लिए प्रबंध का कौन-सा स्तर जिम्मेदार है?
(a) प्रबंधन का शीर्ष स्तर
(b) प्रबंधन का मध्य स्तर
(c) पर्यवेक्षी स्तर
(d) (B) और (C) दोनों
Ans:- (a)
19. टेलर द्वारा दी गई वैज्ञानिक प्रबंधन की तकनीक, जिसका उद्देश्य विनिर्मित भागों और उत्पादों की अदला-बदली स्थापित करना है, को कहते हैं
(a) मेथड स्टडी
(b) मोशन स्टडी
(c) मानकीकरण
(d) डिफरेंशियल पीस वेज सिस्टम
Ans:- (c)
20. निम्न में से टिकाऊ उत्पाद का उदाहरण कौन नहीं है?
(a) फर्नीचर
(b) मशीन
(c) नमक
(d) मकान
Ans:- (c)
21. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
Ans:- (c)
22. कुण्ट्ज एवं ओ' डोनेल के अनुसार, संगठन प्रक्रिया के कदम हैं
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans:- (a)
23. ……… बजट अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताओं के लिए बनाए जाते हैं।
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) वित्तीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
24. बजट कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 20
Ans:- (c)
25. बैंकों में अधिविकर्ष की सुविधा उपलब्ध होती है
(a) बचत खातों पर
(b) चालू खातों पर
(c) मियादी जमा खातों पर
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
26. उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है
(a) 15 मार्च को
(b) 15 अप्रैल को
(c) 15 जुलाई को
(d) 15 जनवरी को
Ans:- (a)
27. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है
(a) 5 लाख रु० तक
(b) 10 लाख रु० तक
(c) 15 लाख रु० तक
(d) 20 लाख रु० तक
Ans:- (d)
28. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तन्त्र हैं
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दस
(d) दो
Ans:- (a)
29. राष्ट्रीय आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु हो सकती है
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
30. पितृसुलभ उच्च विकसित कम्पनियाँ, पसन्द करती हैं
(a) कम लाभांश देना
(b) अधिक लाभांश देना
(c) लाभांश पर विकास का कोई प्रभाव नहीं होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
31. बड़े आकार वाले उपक्रम में भारार्पण होता है
(a) ऐच्छिक
(b) आवश्यक
(c) अनिवार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
32. मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है
(a) भर्ती
(b) चयन
(c) प्रशिक्षण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
33. संगठन के जीवन में भर्ती होती है
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) कभी-कभी
(d) निरन्तर
Ans:- (d)
34. अंगूरीबेल सन्देशवाहन होता है
(a) अनौपचारिक
(b) औपचारिक
(c) लिखित
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
35. सन्देशवाहन प्रक्रिया के कदम / तत्व होते हैं
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Ans:- (c)
36. शुद्ध कार्यशील पूंजी = वर्तमान संपत्ति - ……….
(a) चालू दायित्व
(b) शुद्ध दायित्व
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
37. वाणिज्यिक पत्र की अधिकतम अवधि होती है
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 12 महीने
(d) 24 महीने
Ans:- (c)
38. भारत में स्कन्ध विपणियों का भविष्य है
(a) उज्जवल
(b) अंधेरे में
(c) सामान्य
(d) कोई भविष्य नहीं
Ans:- (a)
39. विपणन व्यय भार है
(a) उद्योग पर
(b) व्यवसायियों पर
(c) उपभोक्ताओं पर
(d) इनमें से सभी
Ans:- (c)
40. विपणन अवधारणा का महत्त्व है
(a) समाज के लिए
(b) उपभोक्ताओं के लिए
(c) उत्पादक के लिए
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
41. किसे बाजार का राजा माना जाता है?
(a) ग्राहक
(b) विक्रेता
(c) ऋणी
(d) ऋणदाता
Ans:- (a)
42. किस बाजार का संबंध नये निर्गमनों से है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) थोक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
43. प्रबन्ध है
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) पेशा
(d) कला और विज्ञान दोनों
Ans:- (d)
44. नवीन आर्थिक नीति घोषित हुई थी
(a) जुलाई, 1991 में
(b) जुलाई, 2001 में
(c) जुलाई, 1990 में
(d) जुलाई, 1992 में
Ans:- (a)
45. हेनरी फेयोल ने प्रबन्ध के कितने सिद्धांत दिये थे?
(a) 20
(b) 5
(c) 14
(d) 10
Ans:- (c)
46. सेबी का मुख्य कार्यालय है
(a) चेन्नई में
(b) मुंबई में
(c) दिल्ली में
(d) कोलकाता में
Ans:- (b)
47. विश्व में सबसे पहले स्कन्ध विपणी की स्थापना हुई थी
(a) दिल्ली में
(b) लन्दन में
(c) जापान में
(d) अमेरिका में
Ans:- (b)
48. उत्पाद की सुरक्षा एवं प्रचार की सहायता करता है
(a) ग्रडिंग
(b) लेबलिंग
(c) पैकेजिंग
(d) ब्रांडिंग
Ans:- (c)
49. संगठन संरचना को आकार देती है
(a) प्रतिनिधिमंडल की सीमा
(b) प्रबंधन की अवधि
(c) कर्मचारियों की संख्या
(d) योजना
Ans:- (b)
50. निम्नलिखित में से कौन भारत में उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए शीर्ष निकाय है?
(a) जिला आयोग
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans:- (c)
51. हॉलमार्क का प्रयोग किस प्रकार के उत्पादों पर किया जाता है?
(a) बिजली के उपकरण
(b) खाद्य उत्पाद
(c) आभूषण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
52. स्टॉक एक्सचेंज मदद करता है
(a) मौजूदा प्रतिभूतियों को तरलता प्रदान करने में
(b) आर्थिक विकास के योगदान में
(c) प्रतिभूतियों का मूल्य निर्धारण में
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
53. मौजूदा शेयर का व्यापार होता है
(a) द्वितीयक बाजार में
(b) प्राथमिक बाजार में
(c) कॉल मनी मार्केट में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
54. सेबी है
(a) भारतीय प्रतिभूति और कमाई बोर्ड
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड
(d) भारतीय सुरक्षा और कमाई बोर्ड
Ans:- (b)
55. निम्न में से कौन उद्यमिता की विशेषता नहीं है?
(a) जोखिम लेना
(b) नवाचार
(c) सृजनात्मक क्रिया
(d) प्रबन्धकीय प्रशिक्षण
Ans:- (c)
56. विपणन मिश्रण का तत्व जो राजस्व और मुनाफा को प्रभावित करता है, है
(a) उत्पाद
(b) जगह
(c) मूल्य
(d) पदोन्नति
Ans:- (c)
57. संगठन के पदानुक्रम में निचला स्तर पर शामिल है
(a) उपाध्यक्ष
(b) उत्पादन प्रबंधन
(c) मुख्य परिचालन अधिकारी
(d) फोरमैन और पर्यवेक्षक
Ans:- (b)
58. प्रबंधन के तीन आयाम हैं काम, लोग और ………
(a) लक्ष्य
(b) संचालन
(c) समय सीमा
(d) समाज
Ans:- (b)
59. किसके कारण स्टाफिंग महतवपूर्ण कार्य है?
(a) सक्षम कार्यबल
(b) मानव संसाधनों को इष्टतम उपयोग
(c) बेहतर प्रदर्शन
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
60. प्रबंध का सार है
(a) नियोजन
(b) संगठन
(c) स्टाफिंग
(d) समन्वय
Ans:- (d)
61. "प्रबन्ध एक पेशा है।" यह कथन है
(a) टैरी का
(b) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन का
(c) फेयोल का
(d) एप्पले का
Ans:- (b)
62. प्रबन्ध, विज्ञान के किस रूप में है?
(a) पूर्ण विज्ञान
(b) सरल विज्ञान
(c) अर्द्ध विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
63. प्रबंध का कर्मचारियों को सर्वाधिक प्रेरणा देने वाला कार्य है
(a) स्टाफिंग
(b) अभिप्रेरणा
(c) संगठन
(d) नियंत्रण
Ans:- (b)
64. किसके अनुसार "प्रबन्ध व्यक्तियों का विकास है, न कि वस्तुओं का निर्देशन"?
(a) फेयोल
(b) एप्पले
(c) टेलर
(d) आर. सी. डेविस
Ans:- (b)
65. निम्न में से कौन प्रबंध का उद्देश्य नहीं है?
(a) लाभ अर्जन
(b) संगठन का विकास
(c) रोजगार प्रदान करना
(d) नीति निर्धारण
Ans:- (d)
66. प्रबंध के कितने स्तर हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (a)
67. प्रबन्ध के सिद्धान्त हैं
(a) सार्वभौम
(b) लचीले
(c) सम्पूर्ण
(d) व्यावहारिक
Ans:- (a)
68. शुरू में श्रमिकों द्वारा वैज्ञानिक प्रबन्ध का किया जाता था
(a) समर्थन
(b) विरोध
(c) (A) और (B) दोनों
(d) सहायता
Ans:- (b)
69. वैज्ञानिक प्रबन्ध में विश्लेषण है
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
70. निम्न में से कौन नियोजन की सीमा नहीं है?
(a) समय की बर्बादी
(b) अत्यधिक लागत
(c) कठोरता
(d) नियंत्रण का आधार
Ans:- (c)
71. निर्देशन की प्रबन्ध के किस स्तर पर आवश्यकता होती है?
(a) उच्च
(b) मध्यम
(c) निम्न
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
72. नियंत्रण एक प्रक्रिया है
(a) निरन्तर
(b) चालू
(c) संयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
73. प्रभावी नियन्त्रण है
(a) स्थिर
(b) पूर्व निर्धारित
(c) गत्यात्म
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
74. नियंत्रण सम्बन्धित है
(a) परिणाम से
(b) कार्य से
(c) प्रयास से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
75. विपणन अवधारणा का महत्व है
(a) समाज के लिए
(b) उपभोक्ताओं के लिए
(c) उत्पादकों के लिए
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
76. अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ हैं
(a) सूक्ष्म नाम
(b) स्मरणीय
(c) आकर्षक
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
77. राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है
(a) 5 लाख रु० तक
(b) 10 लाख रु० तक
(c) 20 लाख रु० तक
(d) 1 करोड़ रु० से अधिक
Ans:- (d)
78. भारत में उद्यमिता का भविष्य है
(a) अन्धकार में
(b) उज्जवल में
(c) कठिनाई में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
79. उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a) बेरोजगारी
(b) रोजगार
(c) बेईमानी
(d) भ्रष्टाचार
Ans:- (b)
80. भारार्पण किया जा सकता है
(a) अधिकार का
(b) उत्तरदायित्व का
(c) जवाबदेही का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
81. वैज्ञानिक प्रबन्ध से श्रमिकों के कार्य के घण्टों में होती है
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
82. एक अच्छी योजना होती है
(a) खर्चीली
(b) समय लेने वाली
(c) लोचपूर्ण
(d) संकीर्ण
Ans:- (c)
83. उत्तरदायित्व होता है
(a) अधीनस्थ का
(b) अधिकारी का
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
84. पक्षपात नहीं होता है
(a) औपचारिक संगठन में
(b) अनौपचारिक संगठन में
(c) विभागीय संगठन में
(d) क्रियात्मक संगठन में
Ans:- (a)
85. किसी कर्मचारी को एक कार्य से हटाकर दूसरे कार्य पर लगाना है
(a) हस्तान्तरण
(b) त्याग
(c) (A) और (B) दोनों
(d) सतत्
Ans:- (a)
86. कर्मचारियों के विकास में सम्मिलित है
(a) पदोन्नति
(b) स्थानान्तरण
(c) प्रशिक्षण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (c)
87. विकास का उद्देश्य है
(a) योग्यता में वृद्धि
(b) बेहतर निष्पादन
(c) पदोन्नति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
88. सन्देशवाहन के न्यूनतम पक्षकार होते हैं
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 16
Ans:- (a)
89. नियंत्रण प्रबन्ध का पहलू है
(a) सैद्धांतिक
(b) व्यावहारिक
(c) मानसिक
(d) भौतिक
Ans:- (b)
90. नियंत्रण प्रबन्ध का कार्य है
(a) प्रथम
(b) अन्तिम
(c) तृतीय
(d) द्वितीय
Ans:- (b)
91. वैज्ञानिक प्रबंध कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1913
(b) 1832
(c) 1920
(d) 1903
Ans:- (a)
92. योजना होती है
(a) वर्तमान के लिए
(b) भविष्य के लिए
(c) भूतकाल के लिए
(d) सभी के लिए
Ans:- (b)
93. कर्मचारियों का प्रशिक्षण है
(a) अनावश्यक
(b) आवश्यक
(c) अनिवार्य
(d) विलासिता
Ans:- (b)
94. एक अच्छे नेता के गुण हैं
(a) शारीरिक क्षमता
(b) बौद्धिक योग्यता
(c) निर्णय शक्ति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
95. पूँजी बाजार के प्रकार हैं
(a) प्राथमिक बाजार
(b) गौण बाजार
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
96. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया
(a) 1886 में
(b) 1986 में
(c) 1996 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
97. नियंत्रण आवश्यक है
(a) छोटे उपक्रम में
(b) मध्यम उपक्रम में
(c) बड़े उपक्रम में
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
98. प्रभावी सन्देशवाह के लिए आवश्यक है
(a) स्पष्टता
(b) शिष्टता
(c) निरन्तरता
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
99. सन्देशवाहन के प्रकार हैं
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) औपचारिक
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
100. नेता में होती है
(a) निपुणता
(b) दूरदर्शिता
(c) आत्म-विश्वास
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
0 Comments