12TH ECONOMICS QUESTION PAPER 2023


1. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं?

(a) चालू जमा

(b) बचत जमा

(c) सावधि जमा

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


2. बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है?

(a) ऋण देना

(b) जमा स्वीकार करना

(c) ट्रस्टी का कार्य करना

(d) लॉकर सुविधा देना

Ans:- (b)


3. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?

(a) बैंक दर

(b) नैतिक दबाव

(c) खुले बाजार की क्रियाएँ

(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

Ans:- (b)


4. देश में कागजी नोट कौन जारी करता है?

(a) व्यावसायिक बैंक

(b) केन्द्रीय बैंक

(c) विश्व बैंक

(d) औद्योगिक बैंक

Ans:- (b)


5. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

(d) भारतीय जीवन बीमा निगम

Ans:- (a)


6. नरसिम्हम समिति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(a) कर सुधार

(b) बैंकिंग सुधार

(c) कृषि सुधार

(d) आधारभूत संरचना सुधार

Ans:- (b)


7. भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया-

(a) 1949 में

(b) 1955 में

(c) 1969 में

(d) 2000 में

Ans:- (c)


8. कीन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है-

(a) वित्तीय विनियोग से

(b) वास्तविक विनियोग से

(c) (a) और (b) दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


9. महामंदी किस वर्ष आई?

(a1949

(b1939

(c1930

(d1919

Ans:- (c)


10. कीनेसियन विचारधारा के अन्तर्गत आय के संतुलन का निर्धारण घटक निम्नलिखित में से कौन है?

(a) सामूहिक माँग 

(b) सामूहिक पूर्ति 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


11. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है?

(a) व्यक्तिगत इकाई

(b) आर्थिक समग्र

(c) राष्ट्रीय आय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


12. सीमित साधन एवं असीमित आवश्यकता का विचार किसने दिया?

(a) एडम स्मिथ

(b) मार्शल

(c) रॉबिन्स

(d) सेम्युलसन

Ans:- (c)


13. निम्न अर्थशास्त्रियों में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं?

(aजे. बी. से. 

(b) मार्शल 

(c) पीगू

(d) कैनन

Ans:- (b)


14. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है?

(a) चुनाव की 

(b) उपभोक्ता चयन की 

(c) फर्म चयन की 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


15. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या है-

(a) क्या उत्पादन हो?

(b) कैसे उत्पादन हो?

(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


16. वह वक्र जो आर्थिक समस्या दर्शाता हैहै

(a) उत्पादन वक्र

(b) माँग वक्र

(c) उदासीनता वक्र

(d) उत्पादन सम्भावना वक्र

Ans:- (d)


17. सीमान्त अवसर लागत निम्न में से कौन है?

(a)  ∆Y / ∆I

(b)  ∆Y / ∆X

(c)   MUX / MUY

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


18. उपयोगिता का गणनवाचक सिद्धान्त निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?

(a) मार्शल

(b) पीगू 

(c) हिक्स 

(d) सैम्युल्सन

Ans:- (a)


19. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है-

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

(b) समष्टि अर्थशास्त्र में

(c) आय सिद्धान्त में

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a)


20. समसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है-

(a) उपयोगिता वृद्धि नियम 

(b) उपयोगिता ह्रास नियम

(c) प्रतिस्थापन का नियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


21. अदृश्य मदों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?

(a) बैंकिंग

(b) जहाजरानी

(c) सूचना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


22. भुगतान सन्तुलन की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता है?

(a) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड

(b) निश्चित समय अवधि

(c) व्यापकता

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


23. चालू खाते की निम्नलिखित में से कौन-सी मदें हैं?

(a) दृश्य मदों का आयात

(b) पर्यटकों का खर्च

(c) दृश्य मदों का निर्यात

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


24. भुगतान शेष का घटक है-

(a) चालू खाता

(b) पूँजी खाता

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


25. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है-

(a) पूंजी लेन-देन से

(b) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से

(c) कुल क्रेडिट तथा डेबिट से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


26. निम्नलिखित में से कौन पूँजी खाते में नहीं आता?

(a) सरकारी सौदे

(b) प्रत्यक्ष निवेश

(c) एक-पक्षीय अन्तरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


27. चित्रों के प्रकार होते हैं-

(a) दण्ड चित्र

(b) आयत चित्र

(c) वृत्तीय चित्र 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


28. ग्राफ द्वारा निम्न में से किसकी गणना नहीं हो सकती है?

(a) समान्तर माध्य 

(b) माध्यिका

(c) बहुलक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


29. कौन-सा माध्य चरम मूल्यों से प्रभावित होता है?

(a) बहुलक

(b) माध्यिका

(c) माध्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


30. श्रेणी के प्रत्येक मूल्य पर आधारित माप है-

(a) विस्तार

(b) चतुर्थक विचलन 

(c) प्रमाप विचलन 

(d) इनमें से सभी 

Ans:- (d)


31. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है-

(a) दायें से बायें

(b) बायें से दायें

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


32. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं-

(a) गोसेन

(b) एडम स्मिथ

(c) चैपमैन

(d) हिक्स

Ans:- (a)


33. बजट सेट के लिए आवश्यक है-

(a) बंडलों का संग्रह

(b) विद्यमान बाजार कीमत

(c) उपभोक्ता की कुल आय

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


34. माँग के लिये कौन-सा तत्व आवश्यक है?

(a) वस्तु की इच्छा

(b) एक निश्चित मूल्य

(c) साधन व्यय करने की तत्परता

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


35. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती?

(a) अनिवार्य वस्तुएँ

(b) आरामदायक वस्तुएँ

(c) विलासिता का सामान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


36. ऐसी वस्तुएँ जिनका एक-दूसरे के बदले प्रयोग किया जाता हैकहलाती हैं-

(a) पूरक वस्तुएँ

(b) स्थानापन्न वस्तुएँ

(c) आरामदायक वस्तुएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


37. माँग में कमी के निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है?

(a) आय में कमी

(b) क्रेताओं की संख्या में कमी

(c) उपभोक्ता की रुचि में कमी

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


38. इकाई से कम माँग की लोच को निम्नलिखित में से कौन व्यक्त करता है?

(a) आवश्यक वस्तुएँ 

(b) आरामदायक वस्तुएँ

(c) विलासिता वस्तुएँ

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


39. माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं?

(a) वस्तु की प्रकृति

(b) कीमत स्तर

(c) आय स्तर

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


40. माँग की कीमत लोच से अभिप्राय है-

(a) कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन

(b) माँग में परिवर्तन

(c) वास्तविक आय में परिवर्तन

(d) कीमत में परिवर्तन

Ans:- (a)


41. अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल किया जाता है?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) बिक्री कर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) सम्पत्ति कर

Ans:- (a)


42. प्रत्यक्ष कर है-

(a) आयकर

(b) उपहार कर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


43. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर नहीं है?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) बिक्री कर

(c) आयकर

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


44. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है?

(a) पूँजीगत व्यय

(b) राजस्व व्यय 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


45. बजट ........... प्रकार के होते हैं ।

(a) संतुलित बजट

(b) अधिशेष बजट

(c) घाटे का बजट

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


46. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में से कौन-से गुण हैं?

(a) सरल प्रणाली

(b) सतत समायोजन

(c) भुगतान संतुलन में सुधार

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


47. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-

(a) सरकार द्वारा

(b) मोल-तोल द्वारा

(c) विश्व बैंक द्वारा

(d) माँग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा

Ans:- (c)


48. विदेशी विनिमय बाजार का रूप है-

(a) हाजिर या चालू बाजार

(b) वायदा बाजार

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


49. ब्रेटन वुड्स प्रणाली के समय अधिकांश देशों में था-

(a) स्थिर विनिमय दर

(b) अधिकीलित विनिमय दर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


50. भुगतान शेष के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मदें सम्मिलित होती हैं

(a) दृश्य मदें 

(b) अदृश्य मदें

(c) पूँजी अन्तरण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


51. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन-से घटक हैं?

(a) लगान

(b) मजदूरी

(c) ब्याज

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


52. सरकार द्वारा उच्चतम निर्धारित कीमत तय की जाती है-

(a) आवश्यक वस्तुओं पर

(b) जो बाजार की निर्धारित कीमत से कम होती है

(c) सामान्य लोगों की पहुँच के अन्दर लाना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


53. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है-

(a) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त

(b) उपभोक्ता का सिद्धान्त

(c) उत्पादक का सिद्धान्त

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


54. सामान्य कीमत स्तर पर अध्ययन किया जाता है-

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

(b) समष्टि अर्थशास्त्र में

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


55. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक है?

(a) सम्पत्ति

(b) बचत

(c) निर्यात

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


56. समष्टि अर्थशास्त्र में ध्यान नहीं किया जाता है-

(a) बेरोजगारी की समस्या पर

(b) अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार पर

(c) समग्र माँग पर

(d) जूट उद्योग पर

Ans:- (c)


57. प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन शामिल है?

(a) उपभोग

(b) निवेश

(c) आय

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


58. परिवार फर्मों को निम्नलिखित में से कौन-सी सेवाएँ प्रदान करते हैं?

(a) भूमि 

(b) श्रम

(c) पूँजी और उद्यम

(d) इनमें से संभी

Ans:- (d)


59. द्वितीयक क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित हैं?

(a) बीमा 

(b) बैंकिंग

(c) व्यापार

(d) विनियोग

Ans:- (d)


60. घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है?

(a) GNPMP

(b) NNPMP

(c) NNPFC

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


61. बाजार की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता है?

(a) एक क्षेत्र

(b) क्रेताओं और विक्रेताओं दोनों की उपस्थिति

(c) वस्तु का एक मूल्य

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


62. बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एक क्रेता होता हैकहलाती है-

(a) एकाधिकार

(b) मोनोप्सोनी 

(c) द्वयाधिकार 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


63. एकाधिकार की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?

(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता

(b) निकट स्थानापन्न का अभाव

(c) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


64. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है?

(a) बाजार का पूर्ण ज्ञान

(b) साधनों की पूर्ण गतिशीलता

(c) उत्पाद की एकरूपता

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


65. समरूप उत्पाद विशेषता है-

(a) केवल पूर्ण प्रतियोगिता की

(b) केवल पूर्ण अल्पाधिकार की

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (c)


66. वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ-

(a) वस्तु की माँग अधिक हो 

(b) वस्तु की पूर्ति अधिक हो

(c) वस्तु की माँग और वस्तु की पूर्ति बराबर हो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


67. निम्नलिखित में से किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्त्व का विचार प्रस्तुत किया?

(a) रिकार्डो

(b) वालरस

(c) मार्शल

(d) जे. के. मेहता

Ans:- (c)


68. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-

(a) माँग के द्वारा

(b) पूर्ति के द्वारा

(c) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

(d) सरकार द्वारा

Ans:- (c)


69. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म -

(a) कीमत को निर्धारित करती है

(b) कीमत को ग्रहण करती है

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


70. बाजार मूल्य को परिभाषित किया जाता है-

(a) अल्पकालीन बाजर के रूप में

(b) दीर्घकालीन बाजर के रूप में

(c) अति दीर्घकालीन बाजार के रूप में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


71. यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन होतो माँग की लोच है-

(a0.5

(b) -1.5

(c1

(d0

Ans:- (b)


72. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(a) साधनों की सीमितता

(b) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


73. परिवर्तनशील अनुपात का नियम सम्बन्धित है-

(a) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से

(b) दीर्घकाल से

(c) अल्पकाल से

(d) अति दीर्घकाल से

Ans:- (c)


74. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?

(a) सामान्य लाभ

(b) अव्यक्त लागतें

(c) व्यक्त लागतें

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


75. उत्पादन बंद कर देने पर कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(a) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं।

(b) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं।

(c) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं। 

(d) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं।

Ans:- (c)


76. एम० आर० प्रदर्शित किया जाता है-

(aTR/के रूप में 

(b)imageTR/Q के रूप में

(c)imageDAR/Q के रूप में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


77. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के समानान्तर होता है?

(a) पूर्ण प्रतियोगिता

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(c) एकाधिकार

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


78. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं?

(a) वस्तु की कीमत

(b) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत

(c) उत्पादन साधनों की कीमत

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


79. जब किसी वस्तु की पूर्ति में आनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी-

(a) इकाई से कम

(b) इकाई बराबर 

(c) इकाई से अधिक 

(d) अनन्त

Ans:- (c)


80. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60% की वृद्धि होपरन्तु पूर्ति में केवल 5% की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी-

(a) अत्यधिक लोचदार 

(b) लोचदार

(c) बेलोचदार

(d) पूर्णत: लोचदार

Ans:- (c)


81. स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं?

(a) पूँजी निर्माण

(b) मूल्य हास

(c) निवेश

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


82. स्थिर मूल्य पर आकलित GNP क्या है?

(a) वास्तविक GNP

(b) वास्तविक GDP

(c) मुद्रा GNP

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


83. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा सम्मिलित हैं

(a) खनन

(b) निर्माण

(c) संचार

(d) पशुपालन

Ans:- (c)


84. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है-

(a) एकल गणना 

(b) दोहरी गणना

(c) बहुल गणना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


85. वस्तु-विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्तें कौन-सी हैं?

(a) आवश्यकताओं का सीमित होना

(b) सीमित विनिमय क्षेत्र

(c) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


86. वस्तु-विनिमय प्रणाली के कौन-से लाभ हैं?

(a) सरल प्रणाली

(b) आपसी सहयोग में वृद्धि

(c) आर्थिक असमानताएँ नहीं

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


87. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन शामिल है?

(a) भूमि

(b) वन

(c) खनन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


88. मुद्रा का कार्य है-

(a) विनिमय का माध्यम 

(b) मूल्य का मापक

(c) मूल्य का संचय

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


89. किस विधि से हम बैंक से मुद्रा निकाल सकते हैं?

(a) आहरण पत्र 

(b) चेक

(c) एटीएम

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


90. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य कौन-से हैं

(a) जमाएँ स्वीकार करना

(b) ऋण देना

(c) साख निर्माण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


91. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का सन्तुलित स्तर निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित होगी?

(a) AD > AS

(b) AS > AD

(c) AD = AS 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


92. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?

(a) प्रभावपूर्ण माँग 

(b) पूर्ति

(c) उत्पादन क्षमता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


93. कीन्स के गुणक को निम्नलिखित में से कौन-से तत्त्व प्रभावित कर सकते हैं?

(a) सीमांत बचत प्रवृत्ति

(b) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


94. MPC का मान होता है-

(a) 1 

(b0

(c) 0 से अधिक किन्तु 1 से कम

(d) 

Ans:- (c)


95. रोजगार गुणक सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया-

(a) कीन्स द्वारा

(b) काहह्न द्वारा

(c) हेन्सेन द्वारा

(d) मार्शल द्वारा

Ans:- (b)


96. अवस्फीतिक अन्तराल माप बताता है-

(a) न्यून माँग की 

(b) आधिक्य माँग की 

(c) पूर्ण सन्तुलन की 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


97. अतिरेक माँग उत्पन्न होने के निम्नलिखित में से कौन-से कारण हैं?

(a) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि

(b) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि

(c) करों में कमी

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


98. व्यापार चक्र के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं?

(a) अवस्फीतिक दशाएँ

(b) स्फीतिक दशाएँ

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


99. राजकोषीय नीति के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल किया जाता है?

(a) सार्वजनिक व्यय

(b) करारोपण

(c) सार्वजनिक ऋण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


100. बजट का संघटक निम्नलिखित में से कौन है?

(a) बजट प्राप्तियाँ

(b) बजट व्यय

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)