12TH ACCOUNTANCY QUESTION PAPER 2022


1. एक साझेदारी फर्म में साझेदारों की अधिकतम संख्या होती है

(a50

(b) 10

(c) 15

(d) 20

Ans:- (a)


2. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम होता है

(a) वर्तमान साझेदारों को लाभ

(b) वर्तमान साझेदारों को हानि

(c) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


3. त्याग अनुपात ज्ञात किया जाता है

(a) साझेदार की मृत्यु होने पर

(b) साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर

(c) साझेदार के प्रवेश पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


4. साझेदार के पूँजी खाते के प्रारम्भिक शेष को क्रेडिट किया जाता है

(a) पूँजी पर ब्याज

(b) आहरण पर ब्याज

(c) आहरण

(d) हानि में हिस्सा

Ans:- (a)


5. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण होने पर उसके पूँजी खाते को जमा किया जायेगा

(a) उसके भाग की ख्याति के साथ

(b) फर्म की ख्याति के साथ

(c) शेष साझेदारों की ख्याति की हिस्सा के साथ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


6. बकाया चन्दा है

(a) आय 

(b) संपत्ति

(c) दायित्व

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


7. पुराने अखबारों की बिक्रही है

(a) पूँजीगत प्राप्ति

(b) आयगत प्राप्ति

(c) सम्पत्ति

(d) लाभ

Ans:- (b)


8. वास्तविक लाभ के सामान्य लाभ पर आधिक्य है

(a) असामान्य लाभ

(b) अधिलाभ

(c) स्थायी लाभ

(d) पूँजी लाभ

Ans:- (b)


9. A, B और C, 3 : 4 : 3 के अनुपात में लाभ का विभाजन करते हुए साझेदार हैं। अवकाश ग्रहण करता है और तथा अपना लाभ समान अनुपात में बाँटते हैं। और का नया अनुपात होगा

(a1 : 2

(b2 : 1

(c3 : 1

(d1 : 1

Ans:- (d)


10. साझेदार की मृत्यु होने पर अन्तिम भुगतान होता है

(a) पूंजी खाते से

(b) निष्पादक खाते से

(c) चालू खाता से

(d) ऋण खाता से

Ans:- (b)


11. A, B और C, 3 : 2 : 1 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात होगा

(a2 : 1

(b2 : 3

(c3 : 2

(d1 : 2

Ans:- (c)


12. यदि आर्थिक चिट्ठा में ख्याति विद्यमान हो तो इसे क्रेडिट किया जाता है

(a) लाभ प्राप्ति करने वाले साझेदार के खाते में 

(b) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के खाते में

(c) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में

(d) शेष साझेदारों के खाते में

Ans:- (c)


13. आय-व्यय खाता तैयार किया जाता है

(a) कम्पनी द्वारा

(b) साझेदारी फर्म द्वारा

(c) एनजीओ द्वारा

(d) बीमा कम्पनी द्वारा

Ans:- (c)


14. निम्न में कौन लाभदायकता अनुपात नहीं है?

(a) सकल लाभ अनुपात

(b) शुद्ध लाभ अनुपात

(c) चालू अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (c)


15. एक क्लब द्वारा क्रिकेट मैच के लिए प्राप्त चन्दा माना जाता है

(a) आयगत प्राप्ति

(b) संपत्ति

(c) उपार्जित आय

(d) पूँजीगत प्राप्ति

Ans:- (a)


16. चालू अनुपात 1 : 2, चालू दायित्व 50,000 रु०तो चालू सम्पत्ति का मूल्य होगा 

(a) 1,00,000 रु० 

(b) 50,000 रु० 

(c) 25,000 रु०

(d75,000 रु०

Ans:- (c)


17. सम-विच्छेद बिन्दु उस बिन्दु को कहते हैंजहाँ

(a) कुल लागत कुल बिक्री से अधिक हो

(b) कुल लागत कुल बिक्री से कम हो

(c) कुल लागत कुल बिक्री का आधी हो

(d) कुल लागत कुल बिक्री के बराबर हो

Ans:- (d)


18. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) वास्तविक खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) उचन्त खाता

Ans:- (a)


19. ऋण-पत्रों के निर्गमन पर हानि को दिखाया जाता है

(a) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

(b) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में

(c) लाभ एवं हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


20. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे में किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जायेगा?

(a) विविध व्यय

(b) अंश पूँजी

(c) संचय एवं आधिक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


21. जब आहरण का समय न दिया हो तो आहरण पर ब्याज लगाया जाता है

(a) 6½ माह के लिए

(b) 6 माह के लिए

(c) 9 माह के लिए

(d) 12 माह के लिए

Ans:- (b)


22. ऋणपत्र भाग होता है

(a) अंश पूँजी का

(b) ऋण का

(c) स्वामित्व पूँजी का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


23. ऋणपत्र पर ब्याज की दर होती है

(a12% p.a

(b15% p.a

(c) निश्चित दर

(d20% p.a

Ans:- (c)


24. कम्पनी के लिए ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है

(a) पूँजीगत लाभ

(b) पूँजीगत हानि

(c) आयगत लाभ

(d) आयगत हानि

Ans:- (b)


25. साधारणतया ऋणपत्र होते हैं

(a) सुरक्षित

(b) असुरक्षित

(c) अंशतः सुरक्षित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


26. अंशों के निर्गमन के पूर्व कौन-सा विवरण जारी किया जाता है?

(a) प्रविवरण पत्र

(b) अन्तर्नियम

(c) सीमा पार्षद नियम

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


27. कम्पनी अधिनियम 2013 की किस धारा के प्रावधानों के अन्तर्गत कम्पनी बट्टे पर अंशों का निर्गमन कर सकती है

(a) 78 

(b) 53

(c52

(d54

Ans:- (d)


28. अंशां के निर्गमन पर बट्टा है

(a) पूँजीगत लाभ

(b) पूँजीगत हानि

(c) आयगत लाभ

(d) आयगत हानि

Ans:- (b)


29. अंश आवंटन खाता है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) वास्तविक खाता 

(c) नाममात्र खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


30. कंपनी के प्रवर्त्तकों को अंश जारी करने पर किस खात को डेबिट किया जाता है?

(a) अंश पूँजी खाता 

(b) संपत्ति खाता 

(c) प्रवर्तक खाता 

(d) ख्याति खाता

Ans:- (a)


31. A, B और C, 5 : 3 : 2 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात है

(a3 : 2

(b5 : 2

(c5 : 3

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


32. अंशों के जब्ती खाते का शेष पुनर्निगमन के बाद हस्तान्तरित किया जाता है

(a) संचय कोष में 

(b) पूँजी संचय में 

(c) साधारण संचय में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


33. निम्न में से किसे कर पूर्व शुद्ध लाभ में जोड़ा जायेगा?

(a) कर के लिए आयोजन

(b) ह्रास

(c) ब्याज में कमी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


34. विपणन योग्य प्रतिभूतियों की बिक्री को दिखाया जायेगा

(a) संचालन क्रियाओं में

(b) वित्तीय क्रियाओं में

(c) निवेश क्रियाओं में

(d) रोकड़ एवं रोकड़ समतुल्य

Ans:- (a)


35. भवन का नकद क्रय है

(a) संचालन क्रिया

(b) वित्तीय क्रिया

(c) निवेश क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


36. ऋण-समता अनुपात है

(a) तरलता अनुपात

(b) शोधन क्षमता अनुपात

(c) क्रियाशीलता अनुपात

(d) संचालन अनुपात

Ans:- (b)


37. निम्न में से कौन-सा एक गैर-रोकड़ मद नहीं है

(a) ऋणपत्रों के शोधन हेतु अंशों का निर्गमन

(b) नकद बिक्री

(c) हास

(d) अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान

Ans:- (c)


38. कम्पनी का उदाहरण है

(a) अम्बेदकर ब्रदर्स

(b) बाटा

(c) भारत एण्ड सन्स

(d) पटना विश्वविद्यालय

Ans:- (b)


39. एक साझेदारी फर्म के समापन की दशा में संदिग्ध ऋण के लिए प्रावधान का हस्तान्तरण किया जाता है

(a) वसूली खाता में

(b) साझेदारों के पूँजी खाता में

(c) विविध देनदार खाता में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


40. अंशधारियों के लिए लाभांश है

(a) कर देय राशि 

(b) कर मुक्त राशि 

(c) ब्याज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


41. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम-

(a) वर्तमान साझेदारों को लाभ

(b) वर्तमान साझेदारों को हानि

(c) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


42. पुरस्कार कोष से सम्बन्धित आय एवं व्यय को दिखाया जाता है

(a) आय एवं व्यय खाते में

(b) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में

(d) रोकड़ खाता में

Ans:- (a)


43. आय-व्यय खाता में लेखा किए जाने वाले लेन-देन होते हैं

(a) केवल पूँजीगत प्रकृक्ति के

(b) केवल आयगत प्रकृति के

(c) आयगत एवं पूँजीगत प्रकृति दोनों के

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


44. निम्न में से कौन आय नहीं है?

(a) चन्दा

(b) दान

(c) टिकट की बिक्री 

(d) एण्डोमेन्ट फण्ड

Ans:- (d)


45. चालू अनुपात है

(a) क्रियाशील अनुपात

(b) लाभदायकता अनुपात

(c) तरलता अनुपात

(d) शोधन क्षमता अनुपात

Ans:- (c)


46. आदर्श तरल अनुपात है

(a) 2 : 

(b1 : 1

(c0.5 : 1

(d1 : 5

Ans:- (a)


47. आर्थिक चिट्ठे में अंश पूँजी को किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है?

(a) अधिकृत पूँजी

(b) निर्गमत पूँजी

(c) प्रदत्त पूँजी

(d) अंशधारी कोष

Ans:- (d)


48. वित्तीय विवरण होते हैं

(a) प्रत्याशित तथ्य

(b) लिखित तथ्य

(c) अनुमानित तथ्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


49. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यतः जारी की जाती है

(a) संचालकों के लिए

(b) अंकेक्षक के लिए '

(c) अंशधारियों के लिए

(d) जन समुदाय के लिए

Ans:- (c)


50. वित्तीय वितरण प्रदर्शित करते हैं

(a) मौद्रिक सूचना

(b) गुणात्मक सूचना

(c) अमौद्रिक सूचना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


51. फर्म के समापन पर सबसे अंत में कौन खाता बनाना चाहिए?

(a) वसूली खाता

(b) साझेदारों के पूँजी खाते

(c) रोकड़ खाता

(d) साझेदारों के ऋण खाते

Ans:- (c)


52. पुनर्मूल्यांकन खाता का शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जाता है

(a) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

(b) नये लाभ-विभाजन अनुपात में

(c) समान अनुपात में

(d) पूँजी अनुपात में

Ans:- (a)


53. A और एक फर्म में साझेदार हैं। का प्रवेश image हिस्सा के लिए होता है। और का त्याग अनुपात होगा

(a1 : 1

(b1 : 2

(c2 : 1

(d1 : 4

Ans:- (a)


54. साझेदारों द्वारा फर्म का ऐच्छिक समापन किया जा सकता है

(a) 3/4 सदस्यों के निर्णय पर 

(b) आधे सदस्यों के निर्णय पर

(c) बहुमत के आधार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


55. वसूली खाते के लाभ/हानि का बँटवारा साझेदारों में किया जाता है

(a) लाभ विभाजन अनुपात में

(b) पूँजी अनुपात में

(c) बराबर-बराबर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


56. फर्म के विघटन पर साझेदारों के ऋण खाते को हस्तांतरित किया जाता है 

(a) वसूली खाते में

(b) साझेदारों के पूँजी खाते में

(c) साझेदारों के चालू खाते में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


57. व्यवसाय की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं

(a) अधिशेष

(b) ख्याति 

(c) अधिलाभ

(d) असामान्य मुनाफा

Ans:- (b)


58. निम्न में से किसे वसूली खाते में हस्तान्तरित नहीं किया जाता है?

(a) लेनदार

(b) देनदार

(c) वसूली व्यय

(d) नकद शेष

Ans:- (d)


59. फर्म के विघटन पर किसी साझेदार द्वारा वसूली खर्च चुकाने पर कौन-सा खाता डेबिट होगा?

(a) रोकड़ खाता

(b) साझेदारों के पूँजी खाते

(c) वसूली खाला

(d) लाभ-हानि खाता

Ans:- (c)


60. विविध लेनदार 10,000 रु० थे। 5% छूट पर भुगतान किया गया। वसूली खाते को डेबिट किया जायेगा

(a10,000 रु०

(b9,500 रु०

(c500 रु

(d10,500 रु०

Ans:- (b)


61. गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पतियों के आधिक्य को कहते हैं

(a) पूँजी निधि

(b) पूँजी

(c) हानि

(d) लाभ

Ans:- (a)


62. कर के लिए प्रावधान है

(a) चालू दायित्व

(b) आन्तरिक संचय 

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


63. निम्नलिखित मदों में से किसे चालू अनुपात की गणना में ध्यान नहीं दिया जाता है?

(a) लेनदार

(b) देनदार

(c) फर्नीचर

(d) बैंक अधिविकर्ष

Ans:- (c)


64. प्रवृत्ति प्रतिशत की गणना के लिए किसी भी वर्ष का चयन किया जाता है

(a) चालू वर्ष

(b) गत वर्ष

(c) आधार वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


65. समान आकार के आर्थिक चिट्ठा में कुल समता एवं दायित्वों को बराबर माना जाता है

(a1000

(b100

(c10

(d1

Ans:- (b)


66. क्षैतिज विश्लेषण ....... नाम से भी जाना जाता है।

(a) शीर्ष विश्लेषण

(b) आन्तरिक विश्लेषण

(c) गतिशील विश्लेषण

(d) बाह्य विश्लेषण

Ans:- (c)


67. ऋणपत्रों का शोधन किया जा सकता है

(a) लाभ में से

(b) पूँजी से

(c) प्रावधान से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


68. हरण किये गये अंशों के पुनः निर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है

(a) लाभ-हानि खाता में

(b) सामान्य संचय खाता में

(c) अंश पूँजी खाता में

(d) अंश हरण खाता में

Ans:- (d)


69. एक कम्पनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कम्पनी अधिनियम, 2013 की किस धारा अन्तर्गत जारी करती है?

(a78

(b52

(c) 79 

(d80

Ans:- (b)


70. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तांतरित किया जाता है

(a) रोकड़ खाता में 

(b) बैंक खाता में

(c) वसूली खाता में 

(d) साझेदार के पूँजी खातों में

Ans:- (b)


71. निम्न में से कौन संचालन क्रियाओं में शामिल होता है?

(a) आयकर का भुगतान

(b) ग्राहकों से वसूली

(c) आपूर्तिकर्ताओं को नकद भुगतान

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


72. आयकर का वापसी रोकड़ का है

(a) स्रोत

(b) प्रयोग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


73. रोकड़ प्रवाह विवचरण तैयार किया जाता है

(a) अतिरिक्त सूचनाओं से

(b) लाभ-हानि खाते से

(c) आर्थिक चिट्ठे से

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


74. साझेदारों की पूँजी पर ब्याज है

(a) व्यय

(b) विनियोजन

(c) लाभ

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


75. आर्थिक चिट्ठे का रोकड़ शेष फर्म के समापन के समय दिखाया जाता है

(a) वसूली खाते में

(b) रोकड़ खाते में

(c) पूँजी खाते में

(d) किसी भी खाते में नहीं

Ans:- (b)


76. कंपनी के वास्तविक स्वामी कौन है?

(a) समता अंशधारी

(b) पूर्वाधिकार अंशधारी

(c) ऋणपत्रधारी

(d) (a) और (b) दोनों

Ans:- (a)


77. चालू सम्पत्ति में कौन मद शामिल होता है?

(a) पेटेन्ट

(b) विनियोग

(c) स्टॉक

(d) मशीन

Ans:- (c)


78. स्थायी सम्पत्तियों को दिखाया जाता है

(a) वसूली मूल्य पर

(b) लागत मूल्य ह्रास घटाकर

(c) लागत मूल्य पर

(d) वसूली मूल्य हास घटाकर

Ans:- (b)


79. चालू सम्पत्ति में शामिल नहीं है

(a) स्टॉक

(b) देनदार

(c) कार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


80. कम्पनी अधिनियम के किस धारा के अन्तर्गत कंपनी का वित्तीय स्थिति विवरण बनाया जाता है?

(a128

(b129

(c209

(d212

Ans:- (d)


81. सिंकिंग फण्ड एक हिस्सा है

(a) स्थायी दायित्व का

(b) चालू दायित्व का

(c) संचय एवं आधिक्य का

(d) स्थायी संपत्ति का

Ans:- (b)


82. ख्याति के मूल्यांकन की प्रचलित विधि है

(a) औसत लाभ विधि 

(b) अधिलाभ विधि

(c) पूँजीकरण लाभ विधि

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


83. विशेष उद्देश्य के लिए प्राप्त दान दिखाया जायेगा

(a) आय-व्यय खाते में

(b) प्राप्ति एवं भुगतान खाते में

(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में 

(d) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

Ans:- (c)


84. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है 

(a) आधिक्य

(b) पूँजी कोष 

(c) डेबिट शेष 

(d) क्रेडिट शेष 

Ans:- (c)


85. साझेदारी अनुबंध में परिवर्तन का परिणाम है 

(a) फर्म का पुनर्गठन

(b) फर्म का समापन

(c) फर्म का एकीकरण 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


86. एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है

(a) आय-व्यय खाते में

(b) आर्थिक चिट्ठा में

(c) प्राप्ति एवं भुगतन खाते में

(d) आय खात में

Ans:- (b)


87. अध्यक्ष को दिया गया मनादेय है 

(a) पूँजीगत व्यय

(b) आयगत व्यय

(c) स्थगित व्यय

(d) आय

Ans:- (b)


88. किसी साझेदारी फर्म में नये साझेदार के प्रवेश होने पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) पुराने फर्म का विघटन होगा

(b) पुराने फर्म और पुरानी साझेदारी का विघटन होगा

(c) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


89. A और बराबर-बराबर के साझेदार हैं। वे को 1/5 भाग के लिए प्रवेश कराते हैं जिसने ख्याति के लिए 25,000 रु० का योगदान दिया। फर्म की ख्याति का मूल्य होगा

(a2,50,000 रु०

(b50,000 रु०

(c1,00,000 रु०

(d) 1,25,000 रु०

Ans:- (d)


90. लाभ-हानि समायोजन खाता है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) नाममात्र खाता 

(c) वास्तविक खाता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


91. लाभांश सामान्यतया दिया जाता है

(a) अधिकृत पूँजी पर

(b) निर्गमित पूँजी पर

(c) प्रदत्त पूँजी पर

(d) माँगी गई पूँजी पर

Ans:- (c)


92. अधिकार अंश निर्गमित किये जाते हैं

(a) प्रवर्तकों को

(b) परिवर्तनीय ऋणपत्र धारकों को

(c) विद्यमान अंशधारियों को

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


93. साधारणतया कम्पनी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रकाशित किया जाता है

(a) वित्तीय वर्ष के प्रथम दिन

(b) वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन

(c) लेखांकन वर्ष के पूरा होने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


94. एक कम्पनी का निर्माण होता है

(a) संसद के विशेष अधिनियम द्वारा

(b) कम्पनी अधिनियम द्वारा

(c) निवेशकों के समझौते द्वारा

(d) सदस्यों के द्वारा

Ans:- (b)


95. एक नई कम्पनी अपने अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती-

(a) सम मूल्य पर

(b) प्रीमियम पर

(c) कटौती पर

(d) अंकित मूल्य पर

Ans:- (c)


96. निम्न में कौन-सी वित्तीय विवरण की सीमा नहीं है?

(a) शुद्धता की कमी

(b) भूतकालीन तथ्यों पर आधारित

(c) मूल्यांकन का आधार

(d) लाभ-हानि की सूचना

Ans:- (d)


97. रोकड़ प्रवाह विवरण का बनाना है

(a) अनिवार्य

(b) अनुशासनात्मक

(c) कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत वांछित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


98. निम्न में कौन-सा मद रोकड़ तुल्य नहीं माना जाता है?

(a) बैंक में रोकड़ 

(b) व्यापारिक प्रपत्र 

(c) ट्रेजरी बिल

(d) विनियोग

Ans:- (d)


99. निम्न में से कौन रोकड़ बहिर्वाह का उदाहरण नहीं है?

(a) ऋणों का पुनर्भुगतान

(b) लेनदारों में कमी

(c) ऋणपत्रों का निर्गमन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


100. एक वित्तीय कम्पनी द्वारा निवेश पर प्राप्त ब्याज को दिखाया जाता है

(a) संचालन क्रिया के अन्तर्गत

(b) निवेश क्रिया के अन्तर्गत

(c) वित्तीय क्रिया के अन्तर्गत

(d) रोकड़ एवं रोकड़ समतुल्य

Ans:- (b)