12TH BUSINESS STUDIES QUESTION PAPER 2022


1. प्रबन्ध है-

(a) कला

(b) विज्ञान

(c) कला और विज्ञान दोनों

(d) पेशा

Ans:- (c)


2. प्रबन्ध कला है-

(a) स्वयं काम करने की

(b) दूसरों से काम लेने की

(c) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


3. जार्ज आर. टेरी के अनुसार प्रबन्ध के कार्य हैं-

(a5

(b) 4

(c3

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


4. समन्वय है-

(a) ऐच्छिक

(b) आवश्यक

(c) अनावश्यक

(d) समय की बर्बादी

Ans:- (b)


5. वैज्ञानिक प्रबन्ध के पिता हैं-

(a) टेलर

(b) किम्बाल

(c) गिलब्रेथ

(d) फेयोल

Ans:- (a)


6. मानसिक क्रान्ति मूलाधार है- 

(a) वैज्ञानिक प्रबन्ध का 

(b) संयोजन का 

(c) विवेकीकरण का 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a)


7. परम्परागत प्रबन्ध में श्रमिकों को मजदूरी दी जाती है-

(a) अधिक

(b) अधिकतम

(c) कम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


8. वैज्ञानिक प्रबन्ध में उत्पादन होता है-

(a) न्यूनतम

(b) सामान्य

(c) अधिकतम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


9. नवीन आर्थिक नीति घोषित हुई थी-

(a) जुलाई 1991

(b) जुलाई 1990

(c) जुलाई 1992

(d) जुलाई 2001

Ans:- (a)


10. व्यवसाय के आर्थिक वातावरण को प्रभावित करते हैं-

(a) आर्थिक प्रणाली

(b) आर्थिक विकास 

(c) आर्थिक नीति

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


11. नियोजन होता है-

(a) अल्पकालीन

(b) मध्यकालीन

(c) दीर्घकालीन

(d) सभी अवधियों के लिए

Ans:- (c)


12. नियोजन होता है-

(a) भविष्य के लिए 

(b) वर्तमान के लिए 

(c) भूतकाल के लिए 

(d) सभी के लिए

Ans:- (a)


13. किसका योजना से सम्बन्ध नहीं है?

(a) बजट

(b) कार्यक्रम

(c) कार्यविधि

(d) अभिप्रेरणा

Ans:- (d)


14. संगठन प्रक्रिया के कदम हैं-

(a2

(b) 4

(c6

(d8

Ans:- (b)


15. किसी उपक्रम में संगठन की स्थापना करता है-

(a) उच्चतम प्रबन्ध 

(b) मध्यम प्रबन्ध 

(c) निम्न प्रबन्ध

(d) संचालक मण्डल

Ans:- (a)


16. "गलत संगठन संरचना व्यावसायिक निष्पादन को रोकती है तथा यहाँ तक कि उसे नष्ट कर देती है ।" यह कथन है-

(a) ड्रकर का

(b) टैरी का

(c) ऐलन का

(d) ब्रेच काड

Ans:- (a)


17. भारार्पण किया जा सकता है-

(a) अधिकार का

(b) उत्तरदायित्व का

(c) जवाबदेही का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


18. स्टाफिंग क्रिया है-

(a) सेविवर्गीय विभाग का

(b) उत्पादन विभाग का

(c) विपणन विभाग का

(d) वित्तीय विभाग का

Ans:- (a)


19. स्टाफिंग कार्य है-

(a) उच्च प्रबंधन का

(b) मध्यम श्रेणी का प्रबन्ध का

(c) निम्न श्रेणी का प्रबन्ध का

(d) सरकार का

Ans:- (b)


20. स्टाफिंग का कार्य है-

(a) भर्ती करना

(b) प्रशिक्षण प्रदान करना

(c) कार्य पर नियुक्ति करना

(d) ये सभी कार्य सम्पन्न करना

Ans:- (d)


21. कर्मचारियों का प्रशिक्षण है-

(a) आवश्यक

(b) अनावश्यक

(c) अनिवार्य

(d) धन की बर्बादी

Ans:- (a)


22. कर्मचारियों के विकास में सम्मिलित है-

(a) पदोन्नति

(b) स्थानान्तरण

(c) प्रशिक्षण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


23. निर्देशन के प्रमुख तत्व हैं-

(a2

(b3

(c4

(d6

Ans:- (c)


24. निर्देशन की प्रबन्ध के किस स्तर पर आवश्यकता होती है?

(a) उच्च

(b) मध्यम

(c) निम्न

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


25. पर्यवेक्षण प्रबन्ध का स्तर है-

(a) उच्च 

(b) मध्यम 

(c) निम्न

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


26. पर्यवेक्षक कर्मचारियों का है-

(a) मित्र

(b) मार्गदर्शन

(c) दार्शनिक

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


27. नेता के पास सत्ता होती है-

(a) अनौपचारिक 

(b) औपचारिक

(c) निजी

(d) सरकारी

Ans:- (c)


28. प्रभावी सन्देशवाहन में बाधा है-

(a) भाषा

(b) दूरी

(c) व्यक्तिगत भिन्नताएँ 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


29. प्रबन्धकीय नियंत्रण किया जाता है-

(a) निम्न प्रबन्धकों द्वारा

(b) मध्यम स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा

(c) उच्चतम स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा

(d) सभी स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा

Ans:- (d)


30. नियंत्रण प्रबन्धकीय कार्य है-

(a) अनिवार्य

(b) आवश्यक

(c) ऐच्छिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


31. नियंत्रण प्रबन्ध का कार्य है- 

(a) प्रथम

(b) अंतिम 

(c) तृतीय

(d) द्वितीय

Ans:- (b)


32. नियंत्रण आवश्यक है-

(a) लघु उपक्रम के लिए

(b) मध्यम श्रेणी के उपक्रम के लिए

(c) बड़े आकार वाले उपक्रम के लिए

(d) इनमें से सभी के लिए

Ans:- (d)


33. नियंत्रण प्रबन्ध का पहलू है-

(a) भौतिक

(b) मानसिक

(c) सैद्धांतिक

(d) व्यावहारिक

Ans:- (d)


34. नियंत्रण का कर्मचारी करते हैं-

(a) विरोध

(b) पसन्द

(c) समर्थन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


35. एक संगठन का नियंत्रण करना कार्य है-

(a) आगे देखना

(b) पीछे देखना

(c) आगेसाथ ही साथ पीछे देखना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


36. वित्तीय प्रबन्ध के मुख्य कार्य हैं-

(a) शुद्ध लाभ का आवंटन

(b) कोषों को प्राप्त करना

(c) वित्तीय नियोजन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


37. मुद्रा बाजार व्यवहार करता है-

(a) अल्पकालीन कोष

(b) मध्यकालीन कोष

(c) दीर्घकालीन कोष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


38. तरलता का निर्माण करता है-

(a) असंगठित बाजार

(b) गौण बाजार

(c) प्राथमिक बाजार

(d) संगठित बाजार

Ans:- (b)


39. स्कन्ध विपणी हित की सुरक्षा करती है-

(a) निवेशक का

(b) कम्पनी का

(c) सरकार का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


40. वैधानिक रूप में सेबी की स्थापना हुई थी-

(a) 1994 में

(b) 1990 में

(c) 1988 में

(d) 1992 में

Ans:- (d)


41. नवीन निर्गमित अंशों में व्यवहार करता है-

(a) गौण बाजार

(b) प्राथमिक बाजार

(c) प्राथमिक बाजार तथा गौण बाजार दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


42. स्कन्ध विपणियों के लिए सेबी की सेवाएँ हैं-

(a) अनिवार्य 

(b) आवश्यक 

(c) अनावश्यक 

(d) ऐच्छिक

Ans:- (a)


43. विश्व में सबसे पहले स्कन्ध विपणी की स्थापना हुई थी-

(a) दिल्ली में

(b) जापान में

(c) अमेरिका में

(d) लन्दन में

Ans:- (d)


44. सन् 2004 में भारत में स्कन्ध विपणियों की संख्या थी-

(a20

(b) 24

(c21

(d25

Ans:- (b)


45. सेबी का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है- 

(a) चेन्नई में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) इन तीनों जगह

Ans:- (d)


46. पूँजी बाजार व्यवहार करता है-

(a) दीर्घकालीन कोष 

(b) मध्यकालीन कोष 

(c) अल्पकालीन कोष 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


47. विक्रय संवर्द्धन के उद्देश्य हैं-

(a) नयी वस्तु से अवगत कराना मात्र

(b) नये ग्राहक आकर्षिक करने हेतु मात्र

(c) प्रतिस्पर्धी का सामना करने हेतु मात्र 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


48. सम्भावित उपभोक्ता तक व्यक्तिगत पहुँच स्थापित की जाती है-

(a) विज्ञापन द्वारा

(b) विक्रय संवर्द्धन उपायों द्वारा

(c) वैयक्तिक विक्रय द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


49. निम्न में कौन विक्रय संवर्द्धन उपकरण नहीं है?

(a) नमूने

(b) पैक के अन्दर ईनाम

(c) कूपन

(d) वारण्टी

Ans:- (a)


50. विपणन पर व्यय किया गया धन है-

(a) बर्बादी 

(b) अनावश्यक व्यय 

(c) ग्राहकों पर भार 

(d) विनियोजन 

Ans:- (d)


51. विपणन का लाभ है-

(a) उपभोक्ताओं को 

(b) व्यवसायियों को 

(c) निर्माताओं को

(d) इनमें से सभी को

Ans:- (d)


52. विपणन अवधारणा का महत्व है-

(a) समाज के लिए 

(b) उपभोक्ताओं के लिए

(c) उत्पादकों के लिए

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


53. विज्ञापन माना जाता है-

(a) विलासिता

(b) विनियोग

(c) अपव्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


54. निम्न में कौन संवर्द्धन सम्मिश्रण का तत्व नहीं है?

(a) विज्ञापन

(b) वैयक्तक विक्रय

(c) विक्रय संवर्द्धन

(d) उत्पाद विकास

Ans:- (d)


55. पैकेज वाली उपभोग्य उत्पादों पर लेबलिंग अनिवार्य है-

(a) कुछ एक पर

(b) सभी पर

(c) किसी पर नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


56. लेबलिंग है-

(a) आवश्यक

(b) ऐच्छिक

(c) अनिवार्य

(d) धन की बर्बादी

Ans:- (a)


57. राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है-

(a) रु० 5 लाख तक

(b) रु० 10 लाख तक

(c) रु. 20 लाख तक

(d) रु० 1 करोड़ से अधिक

Ans:- (d)


58. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है-

(a) रु० 5 लाख तक

(b) रु० 10 लाख तक

(c) रु० 15 लाख तक

(d) रु० 20 लाख तक

Ans:- (d)


59. राज्य आयोग विवादों का निपटारा कर सकता है-

(a) रु० 5 लाख तक

(b) रु० लाख 10 तक

(c) रु० 20 लाख तक

(d) रु० लाख 20 से अधिक

Ans:- (d)


60. भारत में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन है-

(a) वॉइस

(b) कॉमन कॉज

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


61. उद्यमिता नेतृत्व प्रदान नहीं करती-

(a) साझेदारी फर्म

(b) नया निगम प्रभाग

(c) नवीन अनुदान उद्यम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


62. ......... के द्वारा उद्यमिता आश्वस्त होती है ।

(a) सहायक 

(b) वृहदाकार फर्म 

(c) मध्यम फर्म

(d) लघु फर्म

Ans:- (b)


63उद्यमितीय लक्षण ......... से सम्बन्धित हैं।

(a) कार्य सृजन व्यवहार

(b) लाभ सृजन व्यवहार

(c) जोखिम वहन व्यवहार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


64. निम्न में से कौन उद्यमिता की विशेषता नहीं है?

(a) जोखिम लेना 

(b) नवाचार

(c) सृजनात्मक क्रिया 

(d) प्रबन्धकीय प्रशिक्षण

Ans:- (d)


65. एक उद्यमी कहा जाता है-

(a) आर्थिक विकास का प्रवर्तक

(b) आर्थिक विकास का प्रेरक

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


66. उद्यमी के कार्य हैं-

(a) व्यावसायिक विचार की कल्पना

(b) परियोजना सम्भाव्यता अध्ययन

(c) उपक्रम की स्थापना करना

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


67. एक प्रबन्धक उद्देश्यों को कैसे प्राप्त करना चाहता है?

(a) कुशलता से

(b) प्रभावपूर्णता से

(c) कुशलता एवं प्रभावपूर्णता से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


68. निम्नलिखित घटकों में से आउटपुट घटक है-

(a) धन

(b) लाभ

(c) माल

(d) उपस्कर

Ans:- (b)


69. 'व्यक्तिगत कुशलताकिसकी विशेषता है?

(a) पेशा

(b) कला

(c) विज्ञान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


70. भौतिकी व रसायन शास्त्र के सिद्धांत स्थायी हैं। प्रबन्ध के बारे में आपका क्या विचार है?

(a) स्थायी

(b) अस्थायी

(c) सिद्धांत उपलब्ध नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


71. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रबन्ध के किस स्तर पर कार्य करता है?

(a) उच्च स्तर

(b) मध्य स्तर

(c) निम्न स्तर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


72. 'प्रथम पंक्ति के प्रबन्धककिस प्रबन्धकीय स्तर पर जाते हैं?

(a) निम्न स्तर

(b) मध्य स्तर

(c) उच्च स्तर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


73. 'कुछ करने से पहले मननप्रबन्ध के किस कार्य में किया जाता है?

(a) नियंत्रण

(b) निर्देशन

(c) संगठन

(d) नियोजन

Ans:- (d)


74. पदों को लोगों से भरने का काम प्रबन्ध के किस कार्य के अंतर्गत आता है?

(a) नियोजन

(b) संगठन

(c) नियुक्तिकरण

(d) निर्देशन

Ans:- (c)


75. संदेशवाहन के माध्यम का उदाहरण है-

(a) पत्र

(b) टेलिफोन

(c) ई-मेल

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


76. निम्न में से कौन-सा संदेशवाहन अफवाहें फैलाता है

(a) औपचारिक 

(b) अनौपचारिक

(c) लिखित

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


77. निर्देशन के प्रमुख तत्व हैं-

(a2

(b3

(c4

(d6

Ans:- (c)


78. नियंत्रण की प्रकृति किस प्रकार की है?

(a) सकारात्मक पहलू 

(b) नकारात्मक पहलू 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


79. निम्न में से किसे चालू सम्पत्तियों में शामिल नहीं किया जाता है?

(a) नकद राशि

(b) स्कन्ध

(c) देनदार

(d) फनीचर

Ans:- (d)


80. कार्यशील पूँजी क्यों आवश्यक होती है?

(a) भूमि क्रय करने के लिए

(b) भवन क्रय करने के लिए

(c) दैनिक व्ययों के भुगतान के लिए

(d) मशीन क्रय करने के लिए

Ans:- (c)


81. वित्त का सबसे सस्ता स्रोत है-

(a) समता अंश पूँजी 

(b) पूर्वाधिकार अंश 

(c) ऋणपत्र

(d) प्रतिधारित उपार्जन

Ans:- (d)


82. निम्न में से टिकाऊ उत्पाद का उदाहरण कौन-सा है?

(a) फर्नीचर

(b) नमक

(c) मोमबत्ती

(d) दियासलाई

Ans:- (a)


83. निम्न में से किसके अंतर्गत उपभोक्ता की संतुष्टि को महत्व दिया जाता है

(a) विपणन

(b) विक्रय एवं उत्पादन 

(c) उत्पादन 

(d) विक्रय 

Ans:- (a)


84. निम्न में से विक्रय संवर्धन क्रिया कौन-सी है?

(a) छूट

(b) कटौती

(c) उत्पाद संयोग

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


85. निम्न में से विपणन का कार्य कौन-सा है?

(a) संवर्द्धन

(b) भौतिक वितरण 

(c) परिवहन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


86. शेविंग क्रीम ट्यूब निम्न में से किसका उदाहरण है?

(a) प्राथमिक पैकेजिंग 

(b) द्वितीयक पैकेजिंग 

(c) परिवहन पैकेजिंग 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


87. उपयोगिताओं के समूह का अभिप्राय ........ से है।

(a) क्रेता

(b) विक्रेता

(c) उत्पाद

(d) बाजार

Ans:- (c)


88. ग्राहक बाजार का ........ होता है।

(a) राजा

(b) नौकर

(c) हमदर्द

(d) विक्रेता

Ans:- (b)


89. विज्ञापन के लिए ........ का होना आवश्यक है।

(a) व्यय

(b) प्रयास

(c) (a) और (b) दोनों

(d) टेलीविजन

Ans:- (c)


90. प्राथमिक बाजार का संबंध ......... निर्गमनों से है।

(a) पुराने

(b) नये

(c) पुराने व नये

(d) बहुत पुराने

Ans:- (b)


91. सेंसेक्स ....... कम्पनियों पर आधारित है।

(a30

(b50

(c75

(d100

Ans:- (d)


92. वित्त व्यवस्था निर्णय ........ से संबंधित है।

(a) पूँजी ढांचा

(b) वित्तीय ढांचा

(c) पूंजीकरण

(d) वित्तीय नियोजन

Ans:- (a)


93. नियंत्रण ....... से संबंधित है।

(a) परिणामों

(b) व्यक्तियों

(c) वस्तुओं

(d) प्रबन्धकों

Ans:- (a)


94. नियंत्रण की आवश्यकता ........ स्तरों पर होती है।

(a) उच्च

(b) मध्य

(c) निम्न

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


95. निर्देशन प्रबंध प्रक्रिया का ....... चरण है।

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans:- (d)


96. निर्देशन के अन्तर्गत ........ को सम्मिलित किया जाता है।

(a) नियोजन

(b) संगठन

(c) पर्यवेक्षण

(d) नियुक्तिकरण

Ans:- (c)


97. हेनरी फेयोल ने प्रबन्ध के कितने सिद्धांत बताये हैं?

(a5

(b14

(c16

(d20

Ans:- (b)


98. वैज्ञानिक प्रबन्ध के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सा अध्ययन नहीं किया जाता है?

(a) गति अध्ययन 

(b) लाभ अध्ययन 

(c) समय अध्ययन 

(d) थकान अध्ययन

Ans:- (b)


99. वैज्ञानिक प्रबन्ध लाता है-

(a) सामाजिक परिवर्तन

(b) आर्थिक परिवर्तन

(c) मानसिक परिवर्तन

(d) औद्योगिक परिवर्तन

Ans:- (b)


100. टेलर किस वर्ष में श्रमिक से इंजीनियर बने?

(a) 1878

(b) 1884

(c1901

(d1903

Ans:- (a)