| 12TH ENTREPRENEURSHIP QUESTION PAPER 2022 |
1. भावी वस्तुओं का विक्रय हेतु अनुबन्ध है-
(a) विक्रय
(b) विक्रय का समझौता
(c) व्यर्थ
(d) व्यर्थनीय
Ans:- (b)
2. एक विनिमय विपत्र माँग पर धारक को देय है-
(a) वैध
(b) व्यर्थनीय
(c) अवैध
(d) शर्त सहित
Ans:- (b)
3. वह व्यक्ति जिसे विनिमय विपत्र की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाए, जाना जाता है-
(a) लेखक
(b) लेखांककी
(c) प्राप्तकर्त्ता
(d) ऋणदाता
Ans:- (c)
4. प्रारंभिक रहतिया है-
(a) कोष का स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का कोई प्रवाह नहीं
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
5. बोनस नीति के निर्धारक है-
(a) लाभ की मात्रा
(b) कम्पनी की आयु
(c) कोष की तरलता
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
6. अल्पकालीन पूर्वानुमान कितने माह की अवधि को शामिल करता है?
(a) 12 माह
(b) 24 माह
(c) 18 माह
(d) 36 माह
Ans:- (a)
7. लाभांश है-
(a) शुद्ध लाभ
(b) लाभ का नियोजन
(c) संचय कोष
(d) अवितरित लाभ का अंश
Ans:- (b)
8. लाभ-हानि खाते के डेबिट आधिक्य को कहते हैं-
(a) विशुद्ध लाभ
(b) विशुद्ध हानि
(c) सकल लाभ
(d) सकल हानि
Ans:- (a)
9. प्रारम्भिक चरण में उत्पादन होता है-
(a) सीमित मात्रा में
(b) वृहद् मात्रा में
(c) असीमित मात्रा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
10. विकास की परिपक्व स्थिति में
(a) लाभ कम होता है
(b) लाभ में बढ़ने की प्रवृत्ति होती है
(c) लाभ स्थिर रहता है
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
11. प्रेन्चाइजिंग के अन्तर्गत
(a) उत्पाद पर नियन्त्रण फ्रेन्चाइजर के पास रहता है
(b) उत्पाद पर नियन्त्रण फ्रेन्चाइजी के हाथ में रहता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
12. सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है-
(a) दो तरीकों में
(b) तीन तरीकों में
(c) चार तरीकों में
(d) पाँच तरीकों में
Ans:- (b)
13. जब दोनों पक्षों द्वारा भूल से स्वीकृति की जाए, अनुबन्ध है-
(a) व्यर्थ
(b) वैध
(c) व्यर्थनीय
(d) अवैधानिक
Ans:- (a)
14. वैधानिक रूप से बिक्री अनुबन्ध में सम्मिलित है-
(a) बिक्री
(b) विक्रय समझौता
(c) वस्तु-विनिमय
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (d)
15. आधुनिकीकरण सुधारता है-
(a) उत्पादों को
(b) उत्पादन को
(c) प्रक्रियाओं को
(d) क्षमता को
Ans:- (d)
16. उत्पाद विकास प्रक्रिया में शामिल होते हैं-
(a) एक अवस्था
(b) दो अवस्था
(c) तीन अवस्था
(d) चार अवस्था
Ans:- (c)
17. उत्पादन प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए-
(a) लम्बी
(b) समय लेने वाली
(c) जटिल
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
18. उत्पाद चुनाव प्रभावित होता है-
(a) तकनीकी ज्ञान द्वारा
(b) बाजार की उपलब्धता द्वारा
(c) प्रतिस्पर्द्धा की स्थिति द्वारा
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
19. गर्भावधि सम्बन्धित होती है-
(a) विचार सृजन अवधि से
(b) उद्भव अवधि से
(c) क्रियान्वयन अवधि से
(d) वाणिज्यीकरण अवधि से
Ans:- (b)
20. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है-
(a) चालू सम्पत्ति - चालू दायित्व
(b) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व
(c) चालू दायित्व - चालू सम्पत्तियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
21. दीर्घकालीन ऋण पर होता है-
(a) स्थिर ब्याज दर
(b) परिवर्तनशील ब्याज दर
(c) शून्य बाजार दर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. कार्यशील पूँजी की प्रकृति क्या होती है?
(a) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) चल
(d) न (a) और न (b)
Ans:- (b)
23. एकीकरण से अभिप्राय है-
(a) आन्तरिक विस्तार
(b) बाह्य विस्तार
(c) आन्तरिक एवं बाह्य विस्तार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
24. किसी देश के विकास की पहली आवश्यकता है-
(a) भौतिक संसाधन की
(b) आर्थिक संसाधन की
(c) सक्षम प्रबन्धन की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
25. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं-
(a) संचालन
(b) मनोभाव
(c) पुनः भुगतान
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
26. उच्चस्तरीय प्रबन्ध में शामिल होता है-
(a) संचालक मंडल
(b) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(c) विपणन प्रबन्धक
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (d)
27. SFC अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1948 में
(b) 1954 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
Ans:- (d)
28. भारत में विदेशी उद्यमियों की भूमिका है-
(a) नकारात्मक
(b) सकारात्मक
(c) विनाशकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
29. उत्पाद निरीक्षण के महत्वपूर्ण पहलू हैं-
(a) उत्पाद निरीक्षण
(b) प्रक्रिया निरीक्षण
(c) निरीक्षण विश्लेषण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
30. व्यक्तिगत विक्रय है-
(a) मौखिक प्रस्तुति
(b) लिखित प्रस्तुति
(c) दृश्य प्रस्तुति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
31. विज्ञापन विक्रय है-
(a) एक व्यक्तिगत सम्प्रेषण प्रक्रिया
(b) एक गैर-व्यक्तिगत सम्प्रेषण प्रक्रिया
(c) एक लिखित सम्प्रेषण प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
32. अंश निर्गम एक स्रोत है-
(a) अल्प-अवधि वित्त का
(b) मध्य-अवधि वित्त का
(c) दीर्घकालिक वित्त का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
33. IFCI स्थापित की गई वर्ष
(a) 1939 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1956 में
Ans:- (b)
34. अधिमान अंशों पर लाभांश दर होती है-
(a) स्थिर
(b) चल
(c) अर्धचल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
35. IDBI किस वर्ष स्थापित की गई?
(a) 1944
(b) 1954
(c) 1964
(d) 1974
Ans:- (c)
36. B.E.P. वह है जहाँ
(a) अधिकतम लाभ होता है
(b) निम्नतम लाभ होता है
(c) न लाभ होता है और न हानि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
37. संचालन अनुपात आता है-
(a) लाभदायकता अनुपात के अन्तर्गत
(b) क्रियाशीलता अनुपात के अन्तर्गत
(c) वित्तीय स्थिति अनुपात के अन्तर्गत
(d) उत्तोलक अनुपात के अन्तर्गत
Ans:- (a)
38. सकल विनियोजित पूँजी बराबर होती है-
(a) कुल सम्पत्ति के
(b) शुद्ध सम्पत्ति के
(c) अंशधारी कोष के
(d) सकल लाभ के
Ans:- (a)
39. लाभदायकता अनुपात सामान्यतया प्रदर्शित की जाती है-
(a) साधारण अनुपात में
(b) प्रतिशत में
(c) गुणा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
40. निम्नलिखित में से कौन-सा संचालन व्यय नहीं है?
(a) विज्ञापन व्यय
(b) अपलिखित प्रारम्भिक व्यय
(c) मजदूरी
(d) किराया
Ans:- (b)
41. तरलता परीक्षण का सबसे सख्त अनुपात है-
(a) चालू अनुपात
(b) अम्ल परीक्षण अनुपात
(c) पूर्ण तीव्र अनुपात
(d) शोधन क्षमता अनुपात
Ans:- (c)
42. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया-
(a) आई.एफ.सी.आई. द्वारा
(b) यू.टी.आई. द्वारा
(c) आई.डी.बी.आई. द्वारा
(d) आई.सी.आई.सी.आई. द्वारा
Ans:- (a)
43. साहसिक पूँजी उपलब्ध है-
(a) अत्यन्त जोखिमपूर्ण इकाइयों हेतु
(b) तकनीकी इकाइयों हेतु
(c) संस्थागत इकाइयों हेतु
(d) इन सभी के लिए
Ans:- (a)
44. औद्योगिक क्षेत्र है-
(a) व्यावसायिक स्थान
(b) औद्योगिक स्थान
(c) श्रम आवासीय नगरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
45. औद्योगिक विकास योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1990
(d) 1995
Ans:- (b)
46. श्रम-गहन प्रौद्योगिकी उपयुक्त है क्योंकि इसकी प्रकृति
(a) स्थिर है
(b) गतिशील है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
47. वित्तीय प्रबन्ध के अन्तर्गत है-
(a) लागत नियन्त्रण
(b) बजट नियन्त्रण
(c) प्रबन्धकीय लेखांकन
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
48. उत्पादन प्रबन्ध है-
(a) उत्पादन नियोजन
(b) उत्पादन नियन्त्रण
(c) किस्म नियन्त्रण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
49. उत्पादन रूपरेखा की प्रक्रिया विभाजित है-
(a) दो वर्गों में
(b) तीन वर्गों में
(c) चार वर्गों में
(d) छ: वर्गों में
Ans:- (c)
50. व्यवसाय का नियामक ढाँचा सम्बन्धित होता है-
(a) व्यवस्थापन से
(b) नियम बनाने से
(c) अधिनियम लागू करने से
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
51. प्रेरणाएँ संबंधित नहीं हैं-
(a) छूट से
(b) कर से मुक्ति से
(c) बीज पूँजी का प्रावधान से
(d) एक मुश्त भुगतान से
Ans:- (d)
52. बाजार मूल्यांकन के लिए आवश्यक है-
(a) माँग
(b) पूर्ति
(c) प्रतिस्पर्धा की प्रकृति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
53. बाजार की माँग ........ भी जाना जाता है।
(a) माँग की भविष्यवाणी
(b) वास्तविक माँग
(c) पूर्ति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (a)
54. व्यवसाय नियोजन का मुख्य महत्व है-
(a) दिशा-निर्देशन में
(b) निवेशकर्ताओं को आकर्षित करने में
(c) उत्तोलन शक्ति प्रदान करने में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (d)
55. एक अच्छी योजना होती है-
(a) खर्चीली
(b) समय लेने वाली
(c) लोचपूर्ण
(d) संकीर्ण
Ans:- (c)
56. एक परियोजना है-
(a) गतिविधियों का समूह
(b) एक गतिविधि
(c) असंख्य गतिविधियों का समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
57. बैंक साख एक स्रोत है-
(a) अल्प-अवधि वित्त का
(b) मध्यकालिक वित्त का
(c) दीर्घकालिक वित्त का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
58. संचयी अधिमान अंशों पर लाभांश दिया जाता है-
(a) लाभ वाले वर्ष में
(b) हानि वाले वर्ष में
(c) हर वर्ष लाभ हो या हानि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
59. टेलीफोन व्यय है-
(a) स्थायी
(b) चल
(c) अर्द्धचल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
60. निम्न में से कौन-सा कारखाना उपरिव्यय नहीं है?
(a) कारखाना बीमा
(b) प्लाण्ट पर ह्रास
(c) कार्यालय वेतन ड्राइंग
(d) वेतन
Ans:- (d)
61. चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है-
(a) पूँजी पर ब्याज
(b) सामग्री लागत
(c) धन कर
(d) किराया
Ans:- (b)
62. स्थायी लागत प्रति इकाई बढ़ती है, जब-
(a) उत्पादन घटता है
(b) उत्पादन बढ़ता है
(c) उत्पादन पूर्ववत् रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
63. वास्तविक खाते सम्बन्धित होते हैं-
(a) सभी प्रकार की सम्पत्तियों से
(b) हानियों एवं लाभों से
(c) व्यक्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
64. अंश अधिमूल्य में वृद्धि है-
(a) कोष का स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
65. कोष-प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त 'कोष' शब्द का आशय है-
(a) केवल रोकड़
(b) चालू सम्पत्तियाँ
(c) चालू दायित्व
(d) चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व पर आधिक्य
Ans:- (b)
66. निम्नलिखित में कौन गैर-चालू दायित्व है?
(a) बन्धक ऋण
(b) बैंक अधिविकर्ष
(c) अदत्त वेतन
(d) पूर्वदत्त व्यय
Ans:- (d)
67. चालू सम्पत्ति में शामिल होता है-
(a) उपस्कर
(b) विनियोग
(c) ख्याति
(d) देनदार
Ans:- (d)
68. ऋणपत्र के निर्गमन द्वारा ख्याति का क्रय है-
(a) कोष का प्रयोग
(b) कोष का स्रोत
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
69. अंशदान है-
(a) बिक्री घटाव स्थिर लागत
(b) बिक्री घटाव परिवर्तनशील लागत
(c) बिक्री घटाव कुल लागत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
70. सुरक्षा सीमा है-
(a) B.E.P. बिक्री घटाव वास्तविक बिक्री
(b) वास्तविक बिक्री घटाव B.E.P. बिक्री
(c) बिक्री घटाव अंशदान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
0 Comments