| 12TH CHEMISTRY V.V.I QUESTIONS |
1. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है?
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोसायनिन
(C) कार्बोनिक ऐनहाइड्रेज
(D) विटामिन B12
Ans:- (A)
2. बेरवादर ठोस का उदाहरण है-
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर
Ans:- (D)
3. IUPAC प्रणाली में एसीटोन का नाम है—
(A) मेथेनल
(B) एथेनल
(C) प्रोपेनोन
(D) एथानोन
Ans:- (C)
4. अभिकारक अणुओं को उत्पाद में परिवर्तित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा होती है-
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा
Ans:- (C)
5. भौतिक अधिशोषण में लगभग ऊष्मा उत्सर्जित होती है (kJ/mol)
(A) 20-40
(B) 40-60
(C) 60-80
(D) 40-400
Ans:- (A)
6. SN 2 क्रियाविधि में निर्माण होता है-
(A) कार्बो धनायन का
(B) संक्रमण अवस्था का
(C) मुक्त मूलक का
(D) कार्बो ऋणायन का
Ans:- (B)
7. निम्न में से कौन-सा यौगिक जल में विलय है?
(A) CHCI3
(B) C2H5-O-C2H5
(C) CCI4
(D) CH3CH2CH
Ans:- (D)
8. फार्मल्डिहाइड को NaOH के विलयन के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है-
(A) फार्मिक अम्ल
(B) एसीटोन
(C) मेथिल अल्कोहल
(D) एचिल फार्मेट
Ans:- (C)
9. फोटोग्राफिक फिल्म प्लेट में किसका आवश्यक घटक होता है?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर ब्रोमाइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) ओलिक अम्ल
Ans:- (B)
10. किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है?
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
Ans:- (A)
11. निम्न में किसमें ऐल्डोल संघनन अभिक्रिया होता है?
(A) HCHO
(B) CH3 – O – CH3
(C) C6H5CHO
(D) CH3CHO
Ans:- (D)
12. क्लोरीन अमोनिया की अधिकता से अभिक्रिया करके बनाता है-
(A) NH4CI
(B) N2 + HCI
(C) N2 + NH4CI
(D) N2 + NCI3
Ans:- (C)
13. कौन ताप द्वारा प्रभावित नहीं होता है?
(A) नार्मलता
(B) मोललता
(C) मोलरता
(D) फार्मलता
Ans:- (B)
14. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है-
(A) एन्जाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
Ans:- (C)
15. Zn(s) | Zn2+ (aq) || Cu2+ (aq) | Cu (s) है-
(A) वेस्टन सेल
(B) डेनियल सेल
(C) केलोमेल सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
16. CH3CN के अवकरण से प्राप्त होता है-
(A) CH4
(B) CH3COOH
(C) C2H5NH2
(D) C2H5COOH
Ans:- (C)
17. सबसे प्रबल अम्ल है-
(A) HCIO4
(B) HCIO3
(C) HCIO2
(D)HCIO
Ans:- (A)
18. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या होगा?
(A) 0.1
(B) 2.0
(C) 3.0
(D) 0.5
Ans:- (D)
19. 0.01M ग्लूकोस विलयन की तुलना में 0.01 M MgCI2 विलयन के हिमांक में अवनमन है-
(A) समान
(B) लगभग दुगुना
(C) लगभग तिगुना
(D) लगभग छः गुना
Ans:- (C)
20. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता है—
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
21. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है, तब कौन-सा दोष होता है?
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-centre
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
22. Ca (NO3)2 में वान्ट हॉफ गुणक होता है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans:- (C)
23. कैल्सियम फार्मेट के शुष्क आसवन से प्राप्त होता है-
(A) HCHO
(B) HCOOH
(C) CH3COOH
(D) CH3CHO
Ans:- (A)
24. A, B और C तत्त्वों का मानक अपचयन विभव मान क्रमशः + 0.68 V, -2.50 V और -0.50 V है उनकी अपचयन शक्ति का क्रम है-
(A) A > B > C
(B) A > C > B
(C) C > B > A
(D) B > C > A
Ans:- (D)
25. इंजाइम क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
26. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है-
(A) फेन उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (A)
27. टिण्डल प्रभाव पाया जाता है-
(A) विलयन में
(B) अवक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
Ans:- (C)
28. ऐल्किन हैलाइड एवं सोडियम धातु के बीच अभिक्रिया कहलाती है—
(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) कोल्वे अभिक्रिया
(C) क्लीमेंसन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
29. [Cr(H2O)4CI2]+ संकुल में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है—
(A) + 1
(B) + 3
(C) + 5
(D) + 6
Ans:- (B)
30. निम्न में से किसमें बंधन है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Ans:- (D)
31. वर्ग 16 के तत्व कहलाते हैं-
(A) हैलोजन
(B) कैल्कोजन
(C) संक्रमण तत्व
(D) उत्कृष्ट गैसें
Ans:- (B)
32. प्रथम संक्रमण श्रेणी में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करनेवाला तत्व है-
(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn
Ans:- (D)
33. मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल का सामान्य सूत्र है-
(A) CH2n+1OH
(B) CnH2n+2OH
(C) CnH2nOH
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
34. हीलियम का सूत्र है-
(A) He
(B) Hi
(C) Hm
(D) सभी
Ans:- (A)
35. रासायनिक अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
Ans:- (A)
36. बेकेलाइट, फिनॉल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है?
(A) ऐसिटल्डिाइड
(B) एसिटल
(C) फॉर्मल्डिहाइड
(D) क्लोरोबेन्जीन
Ans:- (C)
37. उपसहसंयोजन यौगिक K4 [Ni(CN)4] में निकेल की ऑक्सीकरण अवस्था है-
(A) 0
(B) +1
(C) +2
(D) -1
Ans:- (A)
38. कौन अत्यधिक क्षारीय है?
(A) C6H5NH2
(B) (C6H5)2NH
(C) CH3NH2
(D) (CH3)2NH
Ans:- (D)
39. दूध निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) पायस
(B) निलम्बन
(C) सॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
40. गेलेना किसका अयस्क है?
(A) Sn
(B) Pb
(C) Si
(D) Ag
Ans:- (B)
41. कौन कॉर्बनिक यौगिक सिल्वर मिरर जाँच देता है?
(A) CH3COOH
(B) HCOOH
(C) CH3 – CH2 – COOH
(D) CH3 – CH(OH) – COOH
Ans:- (B)
42. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है-
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
43. निम्न में से कौन मिथॉक्सी मिथेन का सूत्र है?
(A) CH3OCH3
(B) CH3COCH3
(C) C2H5OCH3
(D) C2H5COCH3
Ans:- (A)
44. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) C2H5COOH
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
45. CH4 में (σ) सिग्मा बंधों की संख्या है-
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
Ans:- (A)
46. आवर्त सारणी के द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या है-
(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32
Ans:- (B)
47. आवर्त सारणी के ग्रुप I के तत्वों को जाना जाता है-
(A) क्षारीय धातु
(B) क्षारीय भूमिज धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) कोई नहीं
Ans:- (A)
48. एक विधि जिसमें किसी धात्विक अयस्क को हवा की अधिकता में उसके गलनांक के नीचे गर्म किया जाता है, उसे कहते हैं-
(A) भर्जन
(B) प्रगलन
(C) निस्तापन
(D) सभी
Ans:- (A)
49. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) वैद्युत अपघटनी शोधन
(B) मण्डल परिष्करण
(C) वर्णलेखिकी
(D) कोई नहीं
Ans:- (A)
50. नाइट्रिक अम्ल का सूत्र है-
(A) HNO3
(B) H2N2O2
(C) HNO2
(D) HN4
Ans:- (A)
51. K4[Fe (CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है-
(A) + 2
(B) +3
(C) -2
(D) -3
Ans:- (A)
52. ज्वर को कम करने के लिये उपयोगी दवा को कहते हैं-
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रत्यम्ल
(D) कोई नहीं
Ans:- (A)
53. एल्कोहॉल का क्रियाशील मूलक है-
(A) -COOH
(B) -CHO
(C) -C = O
(D) -OH
Ans:- (D)
54. निम्न में कौन-सा बन्ध सबसे ज्यादा प्रबल होता है?
(A) F - F
(B) CI - CI
(C) I - I
(D) Br - Br
Ans:- (B)
56. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाया जानेवाला धातु है-
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोडियम
Ans:- (A)
57. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है-
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
58. इथॉक्सी इथेन कौन है?
(A) C2H5OCH3
(B) CH3OCH3
(C) C2H5OC2H5
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
59. उजला और पीला फास्फोरस है—
(A) अपररूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
60. अर्द्धपारगम्य झिल्ली से परासरण क्रिया में निकल जाते हैं-
(A) विलेय के अणु
(B) विलायक के अणु
(C) जटिल आयन
(D) सरल आयन
Ans:- (B)
61. बेरवादार ठोस पदार्थ है-.
(A) ग्रेफाइट
(B) काँच
(C) हीरा
(D) इनमें से सभी
Ans:- (B)
62. निम्नलिखित में से कौन सी गैस जल पर एकत्र नहीं की जा सकती है?
(A) O2
(B) H2S
(C) SO2
(D) N2
Ans:- (C)
63. निम्नलिखित में कौन सी गैस एकल परमाण्विक है?
(A) क्लोरीन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Ans:- (B)
64. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन हैं-
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
Ans:- (B)
65. पॉलिथीन एक बहुलक है-
(A) इथेन का
(B) इथीन का
(C) प्रोपीन का
(D) इथाइन का
Ans:- (B)
66. किसी भी अभिक्रिया में उत्प्रेरक-
(A) अभिक्रिया वेग कम करता है
(B) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता है
(C) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता एवं घटाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
67. निम्न में कौन अणुसंख्य गुणधर्म है?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) अपवर्तनांक
(D) परासरण दाब
Ans:- (D)
68. 1 मोल AI3+ को AI में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी?
(A) 3.0 x 105 C
(B) 28.95 x 105 C
(C) 289.5 x 105 C
(D) 2895 x 105 C
Ans:- (A)
69. अनुचुम्बकत्व प्रदर्शित करने वाला पदार्थ है-
(A) H2O
(B) O2
(C) NaCl
(D) C6H6
Ans:- (B)
70. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है-
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा
(B) हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
(C) फ्रीडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
71. कॉपर पायराइट का सूत्र है-
(A) CuFeS
(B) CuFeS2
(C) Cu2S
(D) Cu2FeS2
Ans:- (B)
72. डेटॉल का उपयोग किया जाता है-
(A) संक्रमणहारी
(B) प्रतिरोधी
(C) मलेरिया रोधी
(D) सभी
Ans:- (B)
73. H2SO4 है एक-
(A) द्विभास्मिक अम्ल
(B) एकल भास्मिक अम्ल
(C) एकल अम्लीय भस्म
(D) द्वि – अम्लीय भस्म
Ans:- (A)
74. ज्वीटर आयन बनाने में कौन समर्थ है?
(A) CH3NO2
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) H2NCH2COOH
Ans:- (D)
75. प्रगलन विधि में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में प्रयुक्त होता है—
(A) AI
(B) C
(C) Mg
(D) CO
Ans:- (B)
76. एक शून्य कोटि की अभिक्रिया A + B → C के लिए दर है-
(A) दर = K[A]0[B]0
(B) दर = K[A]1[B]0
(C) दर = K[A]0[B]1
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
77. फिनॉल को सैलिसाइल एल्डिहाइड में निम्नलिखित में किस अभिक्रिया के द्वारा परिवर्तित किया जाता है?
(A) इटार्ड अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) रोमर-टीमैन अभिक्रिया
(D) कैनिजारो अभिक्रिया
Ans:- (C)
78. प्राथमिक एमीन की पहचान किस के द्वारा की जाती है?
(A) HCL
(B) CHCI3 + KOH
(C) NaOH
(D) CHCI3
Ans:- (B)
79. ऐस्कॉर्बिल अम्ल है-
(A) विटामिन
(B) एन्जाइम
(C) प्रोटीन
(D) ऐमीनो अम्ल
Ans:- (A)
80. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) सभी क्षार भस्म नहीं हैं
(D) इनमें से सभी
Ans:- (A)
81. बेन्जिन का अणुसूत्र हैं-
(A) C6H5
(B) C6H6
(C) C6H12
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
82. आदर्श विलयन का निम्न में से कौन गुण है?
(A) यह रॉउल्ट के नियम का पालन करता है
(B) यह रॉउल्ट के नियम का पालन नहीं करता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
83. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है-
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
Ans:- (C)
84. शुद्ध जल का pH होता है-
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 7
Ans:- (D)
85. एक फैराडे विद्युत कितने कूलॉम के बराबर होता है?
(A) 96550
(B) 96500
(C) 96000
(D) 95500
Ans:- (B)
86. कार्बोहाइड्रेट जो जलांशित होकर तीन से लेकर दस मोनो सैकराइड इकाई प्रदान करते हैं उसे कहा जाता है-
(A) मोनो-सैकराइड
(B) डाई-सैकराइड
(C) ओलिगो-सैकराइड
(D) पॉली-सैकराइड
Ans:- (C)
87. ब्यूना - N तथा ब्यूना -S है-
(A) प्राकृतिक रबर
(B) संश्लेषित रबर
(C) लेटेक्स
(D) पॉलिथीन
Ans:- (B)
88. रासायनिक अधिशोषण अभिक्रिया हैं—
(A) उत्क्रमणीय
(B) अनुत्क्रमणीय
(C) बहुलकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
89. गैल्वेनीक सेल में ऐनोड होता है-
(A) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड
(B) धनात्मक इलेक्ट्रोड
(C) उदासीन इलेक्ट्रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
90. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg
Ans:- (C)
91. निम्नलिखित में से कौन अल्डोल संघनन में भाग लेता है?
(A) CH3COOH
(B) CH3CHO
(C) C6H5CHO
(D) CH3 -COOCH3
Ans:- (B)
92. किसी भी पदार्थ के क्रिया करने का दर निर्भर करता है-
(A) सक्रिय द्रव्यमान पर
(B) अणुभार पर
(C) परमाणु भार पर
(D) तुल्यांक भार पर
Ans:- (A)
93. कीटोन (R-CO-R') का अपचयन LiA1H4 /H2O से कराने पर प्राप्त होता है-
(A) प्राइमरी एल्कोहॉल
(B) सेकेन्डरी एल्कोहॉल
(C) टर्शियरी एल्कोहॉल
(D) एल्केन
Ans:- (B)
94. पहाड़ों पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है, क्योंकि-
(A) वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम है
(B) वहाँ ताप कम है
(C) वहाँ दाब ज्यादा है
(D) वहाँ हवा ज्यादा है
Ans:- (A)
95. -CONH2 ग्रुप को कहा जाता है-
(A) ऐमीडो ग्रुप
(B) ऐमीनो ग्रुप
(C) इमीनो ग्रुप
(D) कार्बाइल एमीन
Ans:- (A)
96. निम्न में से किसमें टिण्डल प्रभाव नहीं पाया जाता है?
(A) चीनी के घोल
(B) सोने का कोलाइडी घोल
(C) सस्पेशन
(D) इमल्शन
Ans:- (A)
97. निम्न में से विलयन के लिए कौन अणुसंख्यक गुण हैं?
(A) परासरण
(B) पृष्ठ तनाव
(C) चालकता
(D) अर्द्ध-आयु
Ans:- (A)
98. ऐल्केनल का सामान्य सूत्र होता है-
(A) CnH(2n+1)O
(B) CnH2nO
(C) CnH(2n-2)
(D) CnH2nO2
Ans:- (B)
99. निम्नलिखित में किसकी आकृति चतुष्फलक होती है?
(A) [Ni(CN)4]2-
(B) [Pd(CN)4]2-
(C) [PdCl4]2-
(D) [NiCl4]2-
Ans:- (D)
100. निम्नलिखित में से किस तत्व में 4f ऊर्जा स्तर क्रमिक रूप से भरता है?
(A) लैन्थेनाइड
(B) एक्टिनाइड
(C) संक्रमण धातु
(D) मुद्रा धातु
Ans:- (A)
0 Comments