12TH BIOLOGY V.V.I QUESTIONS


1. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है?

(A) हवा के द्वारा

(B) जल के द्वारा

(C) कीटों के द्वारा

(D) सम्पर्क द्वारा 

Ans:- (A) 


2. पीसी कल्चर (मछली पकड़ना) किससे सम्बन्धित है?

(A) जलीय पौधों से

(B) जलीय जन्तुओं से 

(C) रेशम के कीट से

(D) लाह के कोट से

Ans:- (B) 


3. जैव रिएक्टरअनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है

(A) उत्पादक 

(B) जीव 

(C) माध्यम 

(D) ये सभी

Ans:- (D) 


4. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?

(A) जीन गन 

(B) माइक्रो-पिपेट

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


5. जल में ई० कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है?

(A) पानी का खारापन

(B) औद्योगिक प्रदूषण

(C) वाहित मल-जल प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C) 


6. नील-हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक है?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) ईख

(D) चावल

Ans:- (D) 


7. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है?

(A) सिफलिस

(B) एड्स

(C) फाइलेरिया

(D) (A) और (B) दोनों

Ans:- (B) 


8. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं?

(A) प्लाज्मा कोशिकाएँ

(B) हेला कोशिकाएँ

(C) मेमोरी कोशिकाएँ

(D) T-कोशिकाएँ

Ans:- (B) 


9. B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहाँ होता है?

(A) अस्थि मज्जा में

(B) थाइमस में

(C) रक्त में

(D) लिम्फ/लसिका में

Ans:- (A) 


10. आर.एन.ए.आई. (RNAi) का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करने हेतु किस पौधे में किया जाता है

(A) तम्बाकू 

(B) आम

(C) आलू 

(D) पॉपी

Ans:- (A) 


11. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है

(A) शैवाल

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स

Ans:- (B) 


12. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं?

(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)

(B) डिप्लोइड (द्विगुणित)

(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)

(D) नलीप्लॉइड (अगुणक)

Ans:- (A) 


13. F2 संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है?

(A3 : 1

(B) 2 : 2

(C1 : 2 : 1

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


14. वायु-परागण किसमें नहीं होता है?

(A) घास

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) सैल्विया

Ans:- (D) 


15. पौधेजो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैंहैं 

(A) हाइड्रीला

(B) ट्रापा

(C) नीलंबो

(D) बबूल

Ans:- (D) 


16. कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता?

(A) जीवभार का

(B) ऊर्जा का

(C) संख्या का

(D) आकार का

Ans:- (B) 


17. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है?

(A) पवित्र उपवन

(B) राष्ट्रीय उद्यान

(C) बीज बैंक

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C) 


18. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?

(A) शुक्राणु

(B) अण्डाणु

(C) युग्मनज

(D) भ्रूणपोष

Ans:- (C) 


19. ट्रांसजेनिक सुनहरे धान में किस विटामिन की प्रचूर मात्रा पायी जाती है?

(A) ग्लूटेनिन

(B) विटामिन A

(C) विटामिन E

(D) विटामिन C

Ans:- (B) 


20. पक्षियों तथा तितली का डैना कैसा अंग है?

(A) एटाविस्टिक अंग

(B) अवशेषी अंग

(C) समजात अंग

(D) असमजात अंग

Ans:- (D) 


21. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है?

(A) आर.एन.ए. से

(B) डी.एन.ए से

(C) (A) और (B) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


22. चरम समुदाय वि केस क्षेत्र में पाया जाता है?

(A) संतुलित क्षेत्र में

(B) संक्रमण क्षेत्र में

(C) नग्न भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


23. डी.एन.ए. सांचे पर आर.एन.ए. के निर्माण को क्या कहते हैं?

(A) ट्रांसलेशन

(B) ट्रांसक्रिप्शन

(C) ट्रांसडक्शन

(D) रेप्लीकेशन

Ans:- (B) 


24. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है?

(A) नर जननजंत्र से

(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से

(C) पादप जननतंत्र से

(D) इन सभी से

Ans:- (B) 


25. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं?

(A) नील हरित बैक्टीरिया का

(B) प्रोटोजोआ का

(C) नेमाटोड्स का

(D) गेहूँ के पौधों का

Ans:- (A) 


26. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं?

(A) रूपांतरित चट्टान

(B) आग्नेय चट्टान

(C) तलछट्टी चट्टान

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A) 


27. 'GAATTC निम्नांकित किसका रेकोगनीशन साईट है?

(A) इको RI

(B) इको RII

(C) हिंद II

(D) बैम एच I

Ans:- (A) 


28. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है?

(A) अमरबेल

(B) लैन्टाना

(C) निपेन्थिस

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C) 


29. मनुष्य में 'ABO' रक्त समूह क्या दर्शाता है?

(A) अपूर्ण प्रभाविता

(B) बहु अलील

(C) सह-प्रभाविता

(D) (B) और (C) दोनों

Ans:- (D) 


30. ग्राफियन पुटक कहाँ पाया जाता है?

(A) मानव वृषण में

(B) मानव अण्डाशय में

(C) मानव यकृत में

(D) मेढक के अण्डाशय में

Ans:- (B) 


31. ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है?

(A) सेक्रोमाइसिस से

(B) प्रोटोजोआ से

(C) टेरिडोफाइट्स से

(D) मारसूपियल्स से

Ans:- (A) 


32. अफीम किससे प्राप्त होता है?

(A) पापावर सोमनीफेरम से

(B) एरिथ्रोजाइलम कोका से 

(C) कैनाबिस सटाइवा से

(D) एट्रोपा बेलाडोना से

Ans:- (A) 


33. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?

(A) एम. एम. आर. का

(B) पी. सी. आर. का

(C) एम. आर. आई. का

(D) इन सभी का

Ans:- (B) 


34. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं?

(A) नैटेलिटी

(B) मोर्टेलिटी

(C) माइग्रेटरी 

(D) इन्टेग्रिटी

Ans:- (B) 


35. कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है?

(A) एलाइजा (ELISA) का

(B) कल्चर का

(C) रसायनों का

(D) विश्लेषणात्मक

Ans:- (A) 


36. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं

(A) एक्रोसोम

(B) मेसोसोम

(C) ऐपीसोम

(D) स्फेरोसोम

Ans:- (A) 


37. स्त्री दल चक्र (पुष्यों में) बना है-

(A) स्टिगमा

(B) स्टाइल

(C) ओवरी

(D) इनमें सभी से

Ans:- (D) 


38. निम्नांकित किसमें पादप कार्य अगुणित होता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D) 


39. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या हैं?

(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड 

(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल 

(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन्

(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन

Ans:- (C) 


40. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रूणता 

(C) एंडोकार्पिक

(D) एंडोस्पर्मिक

Ans:- (D) 


41. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है?

(A) ट्रापा

(B) हाइड्रिला

(C) जलकुंभी 

(D) (B) और (C) दोनों

Ans:- (C) 


42. अपघटक कैसे होते हैं?

(A) स्वपोषक

(B) ऑरगैनोट्रौप्स

(C) पर-पोषक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


43. कॉपर-टी किससे बचाव का कार्य करता है?

(A) अण्डोत्सर्ग

(B) अंडे की परिपक्वता

(C) निषेचन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


44. ampRजीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी है?

(A) रोगाणुओं में

(B) कीटों में

(C) प्रतिजैविक में

(D) सूखा के विरुद्ध

Ans:- (C) 


45. ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं?

(A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु 

(B) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु

(C) प्रतिजैविक की खुराक हेतु 

(D) इन सभी हेतु

Ans:- (A) 


46. एस.एल. मिलर किससे सम्बन्धित है?

(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से

(B) विकासवाद के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धान्त से

(C) नव-डार्विनवाद से

(D) नव लेमार्कवाद से

Ans:- (A) 


47. ड्रायोपिथिकस इनमें किसके अधिक समान थे?'

(A) एप के 

(B) गोरिल्ला के 

(C ) चिम्पान्जी के 

(D) मनुष्य के 

Ans:- (A) 


48. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है?

(A) एक्टोडर्म

(B) मीजोडर्म

(C) एंडोडर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) 


49. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है?

(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु 

(B) अमोनीफाइंग जीवाणु

(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु

(D) मीथैनोजेन्स

Ans:- (D) 


50. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है?

(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में

(B) डीएनए के असंतत द्विगुणन में

(C) डीएनए के पश्चगामी स्ट्रेंड में 

(D) (B) और (C) दोनों

Ans:- (C) 


51. पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया का क्या कार्य है?

(A) प्रतिलेखन

(B) स्थानांतरण

(C) (A) और (B) दोनों

(D) डीएनए प्रवर्धिकरण

Ans:- (D) 


52. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है?

(A) गेहूँ

(B) दाल

(C) चाय

(D) आम

Ans:- (D) 


53. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम जाने जाते हैं-

(A) जैविक बन्दूक के रूप में 

(B) आणविक कैंची के रूप में

(C) प्लाज्मिड के रूप में

(D) माइक्रो पिपेट के रूप में

Ans:- (B) 


54. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है?

(A) मुकुलन

(B) विखंडीकरण

(C) परागण

(D) इन सभी के द्वारा

Ans:- (A) 


55. ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है?

(A) धान की

(B) गेहूँ की

(C) मक्का की

(D) ईख की

Ans:- (A) 


56. सिकल कोशिका एनिमिया किस प्रकार का रोग है

(A) लिंग सम्बन्धित रोग

(B) ऑटोसोम सम्बन्धित रोग

(C) कमी जनित रोग

(D) मेटाबोलिक/कार्यिक/चयापचय सम्बन्धित रोग

Ans:- (B) 


57. क्राई IAb किसे नियंत्रित करता है?

(A) कॉर्न छेदक को

(B) गेहूँ के रस्ट को

(C) कपास के कीटों को

(D) मक्का के कीटों को

Ans:- (A) 


58. जल धारपा क्षमता इनमें से किसका गुण है?

(A) मृदा का

(B) पौधों का

(C) जल का

(D) जन्तुओं का

Ans:- (A) 


59. लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है?

(A) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का 

(B) दमनकारी जीन क्रिया विधि का

(C) गृह संचालन जीन संरचना का

(D) इन सभी का

Ans:- (B) 


60. इनमें से कौन सी गलत जोड़ी है?

(A) G = C

(B) T = A

(C) A = U

(D) T = U

Ans:- (D) 


61. कार्बनिक/जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ थाइसकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है?

(A) ए.आई. ओपैरिन तथा जे.बी.एस. हल्डेन द्वारा

(B) चार्ल्स डारविन द्वारा

(C) आर्हेनियस द्वारा

(D) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा

Ans:- (A) 


62. वैलिसनेरिया के पुष्प हैं-

(A) वायुपरागित

(B) कीटपरागित

(C) जलपरागित

(D) जन्तुपरागित

Ans:- (C) 


63. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है?

(A) पी..एन.

(B) सल्फर ट्राईऑक्साइड

(C) सल्फर डाईऑक्साइड

(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Ans:- (A) 


64. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है?

(A) UAG एवं UGA

(B) AUG एवं GUG

(CUAA एवं UAG

(D) UAA एवं UGA

Ans:- (B) 


65. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य है?

(A) एंथेरोपोएडी तथा पोंगीडी

(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी

(C) प्राइमेट्स तथा होमीनिडी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


66. आरएनए के आधार अनुक्रम 'AUCGCCUGA' का सही आधार अनुक्रम डीएनए में क्या होगा?

(A) TTGCGGACT

(B) TAGCGGACT

(C) UAGCGGACU

(D) TAGCCCACT

Ans:- (B) 


67. निम्नलिखित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है?

(A) पारा

(B) डीडीटी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) सल्फर डाईऑक्साइड

Ans:- (B) 


68. निम्नांकित में प्लाज्मिड कौन है?

(A) Bam HI

(B) Eco RI

(C) PBR322

(D) Hind III

Ans:- (C) 


69. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है?

(A) स्पोरोज्वाइट

(B) मीरोज्वाइट 

(C) क्रिप्टोज्वाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


70. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है?

(A) खण्डित जीन

(B) ट्रांसपोजोन

(C) जंपिंग जीन

(D) (B) और (C) दोनों

Ans:- (B) 


71. Ti- प्लाज्मिड निम्नांकित में से किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) एग्रोबैक्टिरियम राइजोजिन्स

(B) एग्रोबैक्टिरियम ट्ययूमीफेसियंस

(C) (A) और (B) दोनों

(D) बैसीलस सबटाइलिस

Ans:- (B) 


72. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है?

(A) राइजोम

(B) जड़

(C) ट्यूबर

(D) बल्च

Ans:- (A) 


73. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?

(A) फ्रीब्रोईन

(B) एल्ब्यूमिन

(C) ग्लोब्यूलीन

(D) किरैटीन

Ans:- (A) 


74. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे?

(A) 45

(B) 46

(C) 47

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


75. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है?

(A) 7

(B6

(C5

(D) 4 

Ans:- (C) 


76. ZZ/ZW तरह का लिंग-निर्धारण किसमें देखा गया है?

(A) घोंघा में

(B) तिलचट्टा में

(C) मोर में

(D) मनुष्य में

Ans:- (C) 


77. एंटीबॉडीज जो हमारे शरीर में हैंवे क्या है?

(A) स्टीरॉएड

(B) लाइपोप्रोटीन

(C) ग्लाइकोप्रोटीन

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C)