| 11. मूल अधिकार |
1. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है?
(a) भाग II
(b) भाग III
(c) भाग IV
(d) भाग VI
Ans:- (b)
2. भारत के संविधान का भाग III सम्बद्ध है-
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
(b) मूल कर्तव्यों से
(c) मूल अधिकारों से
(d) नागरिकता से
Ans:- (c)
3. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
Ans:- (b)
4. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-
(a) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(b) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(c) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(d) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
Ans:- (a)
5. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
Ans:- (c)
6. मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह-
(a) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
(b) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है
(c) सरलता से संशोधनीय नहीं है
(d) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार हैं
Ans:- (d)
7. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है?
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24
Ans:- (d)
8. प्रारम्भ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?
(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 5
Ans:- (b)
9. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Ans:- (a)
10. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार-
(a) मूल संविधान का हिस्सा था
(b) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
(c) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
(d) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
Ans:- (a)
11. भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है?
(a) नीति निर्देशक सिद्धान्त
(b) प्रस्तावना
(c) मूल कर्तव्य
(d) मूल अधिकार
Ans:- (d)
12. मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है-
(a) उच्चतम न्यायालय पर
(b) उच्च न्यायालय पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश पर
Ans:- (c)
13. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans:- (c)
14. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार निम्न को प्रदान किया जाता है-
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च नयायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
15. संविधान में उदघोषित मौलिक अधिकारों में संशोधन किया जा सकता है, केवल-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
16. भारतीय नागरिकों को प्रदान किये गये मूल अधिकारों को-
(a) निलम्बित नहीं किया जा सकता है
(b) निलम्बित किया जा सकता है
(c) किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता है
(d) ऊपर निर्दिष्ट कुछ भी सही नहीं है
Ans:- (b)
17. निम्नलिखित में से कौन से मामले उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
(a) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद
(b) राज्यों के परस्पर विवाद
(c) मूल अधिकार का प्रवर्तन
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
Ans:- (c)
18. भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका
(d) मंत्रिमंडल
(e) कार्यपालिका
Ans:- (c)
19. मौलिक अधिकारों के निलम्बन का आदेश कौन दे सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति
Ans:- (d)
20. मूल अधिकारों पर आवश्यक प्रतिबंध लगाने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) न्यायपालिका को
(d) इनमें से किसी को नहीं
Ans:- (b)
21. मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(c) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(d) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना
Ans:- (b)
22. मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है-
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) केवल उच्चतम न्यायालय को
(d) उच्चतम व उच्च न्यायालयों को
Ans:- (d)
23. भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता है-
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans:- (d)
24. समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 5 से 9
(b) अनुच्छेद 9 से 13
(c) अनुच्छेद 14 से 18
(d) अनुच्छेद 17 से 21
Ans:- (c)
25. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
Ans:- (a)
26. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त 'समाजवाद' शब्द को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद / अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 14 व 15
(c) अनुच्छेद 14, 15 व 16
(d) अनुच्छेद 14 व 16
Ans:- (c)
27. विधि के सामने समानता का अधिकार है-
(a) नागरिक अधिकार
(b) आर्थिक अधिकार
(c) सामाजिक अधिकार
(d) राजनीतिक अधिकार
Ans:- (a)
28. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छुआछूत उन्मूलन से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-15
(c) अनुच्छेद-17
(d) अनुच्छेद-18
Ans:- (c)
29. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 19
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b)
30. समानता का अधिकार भारतीयों के लिए सुनिश्चित करता है-
(a) धार्मिक समानता
(b) आर्थिक समानता
(c) सामाजिक समानता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
31. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 'भारत रत्न', 'पद्म विभूषण' आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 18
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 23
Ans:- (b)
32. 1995 में पारित 'अस्पृश्यता अपराध अधिनियम' को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(a) सिविल अधिकार अधिनियम
(b) नागरिक भेदभाव संरक्षण अधिनियम
(c) नागरिक संरक्षण अधिनियम
(d) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम
Ans:- (d)
33. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जायेगा-
(a) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समता का अधिकार
Ans:- (d)
34. निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन भिन्न वर्ग में आता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 19
Ans:- (d)
35. भारतीय संविधान में किसमें भारतीय सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
(a) संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त 'समाजवादी' शब्द
(b) (a) को संविधान के अनु० 14 के साथ मिलाकर पढ़ना
(c) (a) को संविधान के अनु० 16 के साथ मिलाकर पढ़ना
(d) (a), (b) व (c) सभी को मिलाकर पढ़ना
Ans:- (d)
36. 'चेन्नई राज्य बनाम चम्पकम दोरायराजन' मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया-
(a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
(d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans:- (b)
37. भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य-
(a) संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (क) में विशेष रूप से उपबंधित है
(b) संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (क) में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातंत्र्य में निहित है
(c) संविधान के अनुच्छेद 361 (क) के उपबंधों द्वारा प्रत्याभूत है
(d) देश में विधि के शासन के प्रवर्तन से ही उद्भूत होता है
Ans:- (a)
38. भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्या नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अन्तर्निहित है अनुच्छेद-
(a) 19 (i) अ में
(b) 19 (ii) ब में
(c) 19 (i) स में
(d) 19 (i) द में
Ans:- (a)
39. स्वतंत्रता के मूल अधिकार से सम्बन्धि संविधान के अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत कितने प्रकार की स्वतंत्रताएँ प्रत्याभूत है?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4
Ans:- (c)
40. स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14 से 18
(b) अनुच्छेद 19 से 22
(c) अनुच्छेद 23 से 24
(d) अनुच्छेद 25 से 30
Ans:- (b)
41. अनुच्छेद 19 में वर्णित स्वतंत्रताएं निम्नलिखित में से किसकों प्राप्त है?
(a) भारत के निवासियों को
(b) भारत में पैदा हुए सभी व्यक्ति को
(c) केवल भारतीय नागरिकों को
(d) उपर्युक्त सभी को
Ans:- (c)
42. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संरक्षण प्रदान करता है?
(a) केवल कार्यपालिका के विरुद्ध
(b) केवल विधायिका के विरुद्ध
(c) केवल न्यायपालिका के विरुद्ध
(d) कार्यपालिका तथा विधाविका दोनों के विरुद्ध
Ans:- (d)
43. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
Ans:- (a)
44. निम्नलिखित में नागरिकों का स्वतंत्रता सम्बन्धी सही अधिकार कौन है?
(a) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(b) सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र करने की स्वतंत्रता
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(d) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
Ans:- (c)
45. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है?
(a) नियमों के समान संरक्षण
(b) भाषण स्वातंत्र्य
(c) संघ निर्माण की स्वतंत्रता
(d) कार्य और सामग्री सुरक्षा
Ans:- (b)
46. निम्नलिखित में से कौन मैलिक अधिकार नहीं है?
(a) बोलने का अधिकार
(b) व्यवसाय का अधिकार
(c) हड़ताल पर जाने का अधिकार
(d) धर्म का अधिकार
Ans:- (c)
47. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है-
(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
48. भारतीय संविधान में प्रदत्त 'स्वतंत्रता का अधिकार' के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
(b) संघ बनाने की स्वतंत्रता
(c) भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
49. संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14-18
(b) अनुच्छेद 19-22
(c) अनुच्छेद 23-24
(d) अनुच्छेद 25-30
Ans:- (c)
50. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चो के शोषण से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 24
Ans:- (d)
0 Comments