12TH PSYCHOLOGY QUESTION PAPER 2023


1. बाह्य आबेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है:

(A) समायोजन

(B) अनुकूलन

(C) बर्न-आऊट

(D) खिंचाव

Ans:- (D)


2. दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं:

(A) लेजारस

(B) स्पीयरमैन

(C) थर्स्टन्स

(D) थार्नडाइक

Ans:- (A)


3. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?

(A) द्वन्द्व

(B) कुंठा

(C) विवाह-विच्छेद

(D) भूकंप

Ans:- (C)


4. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में अवस्थाएँ हैं:

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) दो

Ans:- (B)


5. प्रतिबल का नकारात्मक पहलू है:

(A) हाइपरस्ट्रेस

(B) डिस्ट्रेस

(C) यूस्ट्रेस

(D) हाइपोस्ट्रेस

Ans:- (B)


6. द्विध्रुवीय मनोविकृति के कितने प्रकार हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans:- (A)


7. DSM-IV TR में कितने आयाम है?

(A) पाँच

(B) छ:

(C) चार

(D) सात

Ans:- (A)


8. उत्पीड़न भ्रमासक्ति एक लक्षण है:

(A) कायरूप विकार का

(B) मनोविदलता का

(C) भावदशा विकार का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


9. कार्ल रोजर्स द्वारा किस चिकित्सा का प्रतिपादन हुआ?

(A) मनोगत्यात्मक चिकित्सा

(B) व्यवहार चिकित्सा

(C) क्लायंट केन्द्रित चिकित्सा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


10. व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) अधिगम का सिद्धांत

(B) अभिप्रेरणा का सिद्धांत

(C) प्रत्यक्षण का सिद्धान्त

(D) विस्मरण का सिद्धांत

Ans:- (A)


11. श्वसन अभ्यास को योग में क्या कहा जाता है?

(A) ध्यान

(B) आसन

(C) प्राणायाम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


12. क्रमबद्ध असंवेदीकरण किस चिकित्सा विधि में उपयोग किया जाता है?

(A) व्यवहार चिकित्सा

(B) लोगो चिकित्सा

(C) क्लायंट केन्द्रित चिकित्सा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


13. मनोचिकित्सा का उद्देश्य क्या है?

(A) रचनात्मक समायोजन

(B) विध्वंसात्मक समायोजन

(C) जीवन शैली के सुधार में सहायता करना

(D) 'A' एवं 'C' दोनों

Ans:- (D)


14. उद्बोधक चिकित्सा को स्थापित किया:

(A) अल्बर्ट एलिस ने

(B) विक्टर ई० फ्रेंकल ने

(C) सिगमण्ड फ्रायड ने 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


15. समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है?

(A) संचार की कमी

(B) सापेक्ष वंचन

(C) पुरस्कार संरचना

(D) इनमें से सभी

Ans:- (C)


16. निम्नांकित में से कौन आक्रामकता का कारण नहीं है?

(A) कुंठा

(B) बच्चों का पालन-पोषण

(C) मॉडलिंग

(D) व्यवहारपरक औषध

Ans:- (D)


17. भूकंप किस श्रेणी से संबंधित है?

(A) सामाजिक

(B) राजनैतिक

(C) प्राकृतिक

(D) धार्मिक

Ans:- (C)


18. निम्न में से कौन प्राथमिक समूह का उदाहरण है?

(A) परिवार

(B) वर्ग

(C) खेल का मैदान

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


19. किसने समूह का वर्गीकरण प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह में किया है?

(A) मैकाइवर

(B) आलपोर्ट

(C) डब्लू० जी० समनर

(D) चार्ल्स कूले

Ans:- (D)


20. एक संदर्भ समूह के लिए सर्वाधिक वांछित अवस्था है:

(A) समूह का आकार

(B) समूह का प्रभाव

(C) समूह की सदस्यता

(D) समूह के साथ सम्बद्धता

Ans:- (B)


21. ध्वनि प्रदूषण का मापन क्या है?

(A) बेल

(B) माइक्रोबेल

(C) डेसिबेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


22. वायरस क्या है?

(A) पैथोजेन्स

(B) एन्टीजेन्स

(C) एंटीबॉडीज

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


23. कैनन किस क्षेत्र से संबंधित हैं?

(A) अभिप्रेरण

(B) प्रतिबल

(C) संवेग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


24. निम्नलिखित में से कौन बुलिमिया विकार है?

(A) भोजन विकार

(B) नैतिक विकार

(C) भावात्मक विकार

(D) चरित्र विकार

Ans:- (A)


25. सामान्यअसामान्य तथा श्रेष्ठ में केवल अंतर होता है:

(A) मात्रा का

(B) दूरी का

(C) क्रम का

(D) समय का

Ans:- (A)


26. डाउन संलक्षण एक प्रकार का रोग है:

(A) ग्रंथिक रोग

(B) दुर्भीति

(C) पेट की बीमारी

(D) मानसिक दुर्बलता

Ans:- (D)


27. कायरूप विकार संबंधित है:

(A) शारीरिक समस्या से

(B) मनोवैज्ञानिक समस्या से

(C) आनुवंशिक समस्या से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


28. चिन्ता विकृति को विकृति की किस श्रेणी में रखा जाता है?

(A) मनोदशा विकृति

(B) मनः स्नायु विकृति

(C) प्रतिबल विकृति

(D) चिन्तन विकृति

Ans:- (B)


29. बुद्धि लब्धि के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?

(A) 'बिने

(B) स्टर्न

(C) गार्डनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


30. किसने 'बुद्धि को सार्वभौम क्षमताकहा है?

(A) वेश्लर

(B) बिने

(C) टिचनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


31. बुद्धि के एक-कारक सिद्धान्त के प्रतिपादक निम्न में से कौन हैं?

(A) अल्फ्रेड बिने

(B) चार्ल्स स्पीयरमैन

(C) थार्नडाइक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


32. जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 80-89 के बीच होती हैउन्हें कहते हैं:

(A) प्रतिभाशाली

(B) मूढ़ बुद्धि

(C) मंद

(D) सामान्य 

Ans:- (C)


33. किस वर्ष बुद्धि का पास-मॉडल विकसित हुआ?

(A) 1975

(B) 1994

(C) 1954

(D) 2001

Ans:- (B)


34. "बुद्धि को अमूर्त चिन्तन की योग्यता के रूप में" किसने परिभाषित किया?

(A) टरमन

(B) बकिंघम

(C) बुहलर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


35. निम्न में से कौन शाब्दिक परीक्षण नहीं है?

(A) पास एलौंग परीक्षण

(B) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण

(C) बिने परीक्षण

(D) 'A' एवं 'B' दोनों

Ans:- (D)


36. निम्नांकित में से कौन मनोवृत्ति का तत्त्व नहीं है?

(A) संज्ञानात्मक तत्त्व

(B) भावनात्मक तत्त्व

(C) स्मृति तत्त्व

(D) व्यवहारपरक तत्त्व

Ans:- (C)


37. पूर्वाग्रह एक प्रकार है:

(A) मनोवृत्ति का

(B) मूल प्रवृत्ति का

(C) संवेग का

(D) प्रेरणा का

Ans:- (A)


38. निम्नांकित में से कौन सामाजिक सरलीकरण का कारण नहीं है?

(A) उत्तेजन

(B) मूल्यांकन आशंका

(C) रूढ़ियुक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


39. रूढ़ियुक्ति से सर्वप्रथम परिचित कराया:

(A) थर्स्टन ने

(B) लिंटन ने

(C) वॉलटर लिपमैन ने

(D) ऑलपोर्ट ने

Ans:- (C)


40. संज्ञानात्मक असंवादिता संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) मायर्स

(B) फेस्टिंगर

(C) हाईडर

(D) बर्न

Ans:- (B)


41. पी-ओ-एक्स त्रिकोण मॉडल के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

(A) एक व्यक्ति हो सकते हैं.

(B) दो व्यक्ति हो सकते हैं

(C) तीन व्यक्ति हो सकते हैं

(D) कम से कम चार व्यक्ति अनिवार्य हैं

Ans:- (C)


42. निम्नांकित में से कौन समूह संरचना का तत्त्व नहीं है?

(A) भूमिका

(B) मानक

(C) पद्

(D) समूह सोच

Ans:- (D)


43. थर्स्टन के अनुसार बुद्धि की कितनी मानसिक योग्यताएँ हैं?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Ans:- (A)


44. गार्डनर के अनुसार निम्नांकित में से किसे बुद्धि का एक प्रकार नहीं माना गया है

(A) जी-कारक को

(B) स्थानिक को

(C) तार्किक गणितीय को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


45. जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 90 से 100 के बीच होती हैउन्हें कहते हैं:

(A) मूढ़ बुद्धि

(B) प्रतिभाशाली

(C) मंद

(D) औसत

Ans:- (D)


46. निम्नलिखित में से किसे स्व का प्रकार नहीं माना जाएगा?

(A) पहचान स्व

(B) आत्म सम्मान

(C) व्यक्तिगत स्व

(D) संबंधात्मक स्व

Ans:- (A)


47. निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व शीलगुण है?

(A) प्रभुत्व

(B) अभिप्रेरण

(C) संवेग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


48. निम्नलिखित में से कौन आनंद नियम से निर्देशित होता है?

(A) उपाहं

(B) पराहं

(C) अहं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


49. फ्रायड ने किस मॉडल का प्रतिपादन किया?

(A) संज्ञानात्मक मॉडल

(B) व्यवहारवादी मॉडल

(C) मनोगत्यात्मक मॉडल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


50. जो व्यक्ति बहुत हँसमुखसामाजिक एवं बातुनी होता हैकहलाता है:

(A) अन्तर्मुखी

(B) बहिर्मुखी

(C) उभयमुखी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


51. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्षेपी प्रविधि है?

(A) टीएटी

(B) ब्लाक डिजाइन परीक्षण

(C) समायोजन इनवेंट्री

(D) सामान्य बुद्धि परीक्षण

Ans:- (A)


52. तगड़ा व्यक्तित्व को कहा जाता है:

(A) 'सीव्यक्तित्व

(B) 'एचव्यक्तित्व

(C) 'डीव्यक्तित्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


53. प्रेक्षक जब स्वयं प्रेक्षण का एक हिस्सा होता हैतो उसे कहा जाता है:

(A) असहभागी प्रेक्षण

(B) साक्षात्कार

(C) सहभागी प्रेक्षण

(D) स्वाभाविक प्रेक्षण

Ans:- (C)


54. हंस सेल्येकिस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) अभिप्रेरण

(B) तनाव

(C) संवेग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


55. निम्नांकित में से कौन मनोवैज्ञानिक दबाव का स्रोत नहीं है?

(A) कुंठा

(B) द्वन्द्व

(C) सामाजिक दबाव

(D) अभिघातज घटनाएँ

Ans:- (D)


56. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से उत्पन्न होता है:

(A) द्वन्द्व

(B) कुंठा

(C) आन्तरिक दबाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


57. मनोविज्ञान की किस शाखा में मानव-पर्यावरण संबंध का अध्ययन किया जाता है?

(A) सामाजिक मनोविज्ञान

(B) पर्यावरणीय मनोविज्ञान

(C) औद्योगिक मनोविज्ञान

(D) बाल मनोविज्ञान

Ans:- (B)


58. भीड़ का व्यवहार है:

(A) अविवेकी

(B) विवेकपूर्ण

(C) तर्कपूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


59. सामाजिक असुविधा कैसे उत्पन्न होती है?

(A) भेद-भाव से

(B) आक्रामकता से

(C) वंचन से

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


60. एक प्रभावी परामर्शदाता बनने के लिए कौशलों की आवश्यकता है?

(A) प्रेक्षणात्मक कौशल

(B) विशिष्ट कौशल

(C) सामान्य कौशल

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


61. निम्नलिखित में से कौन संचार का तत्त्व नहीं है?

(A) बोलना

(B) सुनना

(C) शारीरिक भाषा

(D) तदनुभूति

Ans:- (D)


62. निम्नांकित में से कौन परामर्श कौशल नहीं है?

(A) तद्नुभूति

(B) प्रामाणिकता

(C) स्वीकारात्मक सम्मान

(D) सक्रिय सुनना

Ans:- (D)


63. परामर्श में सम्बन्ध होता है:

(A) सामाजिक

(B) सहायतापरक

(C) वस्तुपरक

(D) व्यक्तिपरक

Ans:- (B)


64. व्यक्तित्व के आकारात्मक मॉडल का निर्माण किसने किया?

(A) मॉस्लो

(B) आलपोर्ट

(C) रोजर्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


65. सामूहिक अचेतन की अवधारणा को कहा जाता है:

(A) मनोग्रंथि

(B) आद्य प्रारूप

(C) परसोना

(D) बाध्यता

Ans:- (B)


66. एमएमपीआई में कितने कथन हैं?

(A) 314

(B) 418

(C) 550

(D) 818

Ans:- (C)


67. 16 Pf को किसने विकसित किया?

(A) आलपोर्ट

(B) कैटेल

(C) रोजर्स

(D) इरिक्सन

Ans:- (B)


68. व्यक्तित्व सिद्धान्त के शीलगुण उपागम का अग्रणी कौन है?

(A) युंग

(B) आलपोर्ट

(C) फ्रायड

(D) शेल्डन

Ans:- (B)


69. कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण के निर्माता कौन हैं?

(A) मार्गन एवं रोजेनविग

(B) मर्रे एवं मार्गन

(C) रोर्शाक एवं मर्रे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


70. मानवतावादी उपागम के जनक कौन हैं?

(A) रोजर्स

(B) इरिक फ्रोम

(C) मॉस्लो

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)