| 11. भारत के खनिज संसाधन |
1. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी?
(a) 1951 ई०
(b) 1961 ई०
(c) 1972 ई०
(d) 1976 ई०
Ans:- (a)
2. भारत सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई?
(a) 1991 ई०
(b) 1992 ई०
(c) 1993 ई०
(d) 2008 ई०
Ans:- (d)
3. टिन खनिज से युक्त भारत का एकमात्र राज्य है-
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
Ans:- (d)
4. स्वर्ण मुख्यतया कहां पाया जाता है?
(a) पन्ना
(b) कटनी
(c) कोलार
(d) खेतड़ी
Ans:- (c)
5. हट्टी सोने की खानें किस राज्य में स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
Ans:- (c)
6. वर्तमान में भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्खनन केन्द्र है-
(a) हट्टी
(b) कोलार
(c) डेगाना
(d) खेतड़ी
Ans:- (c)
7. निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है?
(a) टंगस्टन
(b) जिप्सम
(c) अभ्रक
(d) ग्रेफाइट
Ans:- (c)
8. किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में एकाधिकार है?
(a) अभ्रक
(b) मैंगनीज
(c) बॉक्साइट
(d) कोयला
Ans:- (a)
9. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (a)
10. खनिज पदार्थों के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans:- (b)
11. भारत किस देश को लौह-अयस्क का सर्वाधिक निर्यात करता है?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) यू० के०
(d) यू०एस०ए०
Ans:- (a)
12. भारत में हीरे की खानें कहां है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans:- (c)
13. भारत किसका आयात नहीं करता है?
(a) लौह-अयस्क
(b) पेट्रोलियम
(c) मशीनरी
(d) सोना
Ans:- (a)
14. विश्व के अभ्रक व्यापार में भारत का योगदान है-
(a) 40%
(b) 60%
(c) 80%
(d) 100%
Ans:- (b)
15. विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है
(a) सं०रा०अ०
(b) यू० के०
(c) भारत
(d) चीन
Ans:- (c)
16. विश्व के कुल स्वर्ण खपत में भारत का योगदान है-
(a) 17%
(b) 22%
(c) 26%
(d) 33%
Ans:- (c)
17. कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (b)
18. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) शिरपुर
(d) हैदराबाद
Ans:- (c)
19. भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थापित है?
(a) नई दिल्ली
(b) सूरत
(c) मुम्बई
(d) जयपुर
Ans:- (b)
20. निम्नलिखित में से किस राज्य में तांबा खनिज का सबसे बड़ा भण्डार है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
Ans:- (d)
21. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
(a) टिन
(b) मैंगनीज
(c) अभ्रक
(d) मोनाजाइट
Ans:- (d)
22. संवैधानिक स्थिति के अनुसार खनिजों पर किसका अधिकार है?
(a) राज्य सरकार का
(b) केन्द्र सरकार का
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
23. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है?
(a) डिगबोई
(b) जयपुर
(c) झारसुगुडा
(d) पन्ना
Ans:- (d)
24. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य एस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Ans:- (d)
0 Comments