12. भारत के ऊर्जा संसाधन |
1. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पावर प्रोजेक्ट कौन-सा है?
(a) केरल स्थित पैलीवासल
(b) आन्ध्र प्रदेश स्थित निजामनगरम
(c) तमिलनाडु स्थित पायकारा
(d) कर्नाटक स्थित शिवासमुद्रम
Ans:- (d)
2. इन्द्रावती जलविद्युत् परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउद्देश्यीय परियोजना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
Ans:- (c)
3. बगलीहार जलविद्युत् परियोजना के कार्यान्वयन पर किस देश को आपत्ति है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans:- (d)
4. ताला जलविद्युत् परियोजना किस देश के साथ भारत की संयुक्त परियोजना है?'
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans:- (b)
5. पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) छठा
Ans:- (c)
6. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है-
(a) जर्मनी
(b) सं० रा० अ०
(c) चीन
(d) स्पेन
Ans:- (b)
7. निम्नलिखित में कौन-सा स्रोत ऊर्जा का व्यावसायिक स्रोत नहीं है?
(a) पेट्रोलियम
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) प्राकृतिक गैस
(d) बायो गैस
Ans:- (d)
8. भारत में किस प्रकार के विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) जल-विद्युत्
(b) ताप-विद्युत्
(c) परमाणु-विद्युत्
(d) पवन-विद्युत्
Ans:- (b)
9. परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्रों में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पाँचवाँ
(b) छठा
(c) सातवाँ
(d) आठवाँ
Ans:- (b)
10. भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का प्रारम्भ कब से हुआ माना जाता है?
(a) 1947 ई०
(b) 1948 ई०
(c) 1945 ई०
(d) 1951 ई०
Ans:- (b)
11. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1945 ई०
(b) 1947 ई०
(c) 1948 ई०
(d) 1951 ई०
Ans:- (c)
12. परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान (वर्तमान भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र) का गठन कब हुआ?
(a) 1948 ई०
(b) 1953 ई०
(c) 1957 ई०
(d) 1961 ई०
Ans:- (c)
13. कैगा परमाणु विद्युत् संयंत्र कहाँ अवस्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans:- (a)
14. रावतभाटा परमाणु विद्युत् संयन्त्र कहाँ अवस्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans:- (d)
15. कलपक्कम परमाणु उपक्रम स्थित है-
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) उ० प्र०
Ans:- (c)
16. निम्नलिखित में से किस देश की अपनी सभी नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र को बंद करने की योजना है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) जापान
Ans:- (c)
17. विश्व के सबसे बड़े गैस आधारित विद्युत् संयंत्र की स्थापना भारत के किस राज्य में होने जा रही है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उ० प्र०
(d) त्रिपुरा
Ans:- (c)
18. कैथलगुडी गैस विद्युत् परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) गुजरात
Ans:- (a)
19. वाणिज्यिक स्तर पर प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जा रही है-
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Ans:- (d)
20. विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है-
(a) सऊदी अरब
(b) रूस
(c) सं. रा. अ.
(d) चीन
Ans:- (a)
21. भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है?
(a) एक चौथाई
(b) एक तिहाई
(c) आधा
(d) दो-तिहाई
Ans:- (d)
22. पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के लिए 'पेट्रोकार्ड' किस कम्पनी द्वारा जारी किये गये हैं?
(a) I.O.C.L.
(b) B.P.C.L.
(c) H.P.C.L.
(d) I.P.C.L.
Ans:- (b)
23. कलोल खनिज तेल उत्खनन क्षेत्र किस राज्य में है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans:- (c)
24. भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है?
(a) कावेरी बेसिन
(b) कच्छ बेसिन
(c) असम क्षेत्र
(d) बम्बई अपटट क्षेत्र
Ans:- (d)
25. 'मंगला' क्या है?
(a) चालक रहित विमान
(b) कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र
(c) कोल बैंड मिथेन का भंडार
(d) राजस्थान में एक तेल कुआँ
Ans:- (d)
26. भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल कुआँ खोदा गया-
(a) डिग्बोई, में
(b) माकूम में
(c) नहरकटिया में
(d) लकवा में
Ans:- (a)
27. राजस्थान में खनिज तेल के विशाल भण्डार कहाँ पाये गये हैं?
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Ans:- (b)
28. विश्व में खनिज तेल की सर्वाधिक खपत किस देश में होती है?
(a) सं०रा०अ०
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
Ans:- (a)
29. खनिज तेल खपत की दृष्टि से विश्व का दूसरा देश है-
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
Ans:- (c)
30. भारत अपनी खनिज तेल आवश्यकता का लगभग कितना प्रतिशत भाग आयात से पूरा करता है?
(a) 60%
(b) 65%
(c) 70%
(d) 90%
Ans:- (c)
31. 'कृष्ण क्रांति' (Black Revolution) का संबंध किससे है?
(a) कृष्ण पिण्ड से
(b) खनिज तेल उत्पादन से
(c) खाद्य तेल उत्पादन से
(d) उर्वरक उत्पादन से
Ans:- (b)
32. भारत के संभावित तेल क्षेत्र है-
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) गुजरात
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
33. हाइड्रोकार्बन विजन 2025 सम्बन्धित है-
(a) पेट्रोलियम उत्पादों के संग्रहण से
(b) यूरो-I तथा यूरो-II वाहन से
(c) ग्रीन हाऊस प्रभाव से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
34. निम्नलिखित में से किसको 'ब्लैक गोल्ड' कहा जाता है?
(a) अभ्रक
(b) कोयला
(c) ग्रेनाइट
(d) हीरा
Ans:- (b)
35. विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है-
(a) चीन
(b) सं० रा० अ०
(c) भारत
(d) रूस
Ans:- (a)
36. कोयला उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ
Ans:- (b)
37. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है-
(a) झारखण्ड में
(b) ओडिशा में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) तमिलनाडु में
Ans:- (d)
38. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल पायी जाती है-
(a) सिंगरौली
(b) सिंगरैनी
(c) धनबाद
(d) सिंगरौली
Ans:- (a)
39. देश के व्यावसायिक ऊर्जा खपत में कोयले का योगदान है-
(a) 55%
(b) 67%
(c) 73%
(d) 80%
Ans:- (b)
40. भारत में कुल उत्पादित विद्युत में परमाणु शक्ति का भाग है, लगभग-
(a) 2%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%
Ans:- (c)
41. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में किसका कोयला भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) कोरवा
(d) सिंगरौली
Ans:- (a)
42. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1969 ई०
(b) 1971 ई०
(c) 1975 ई०
(d) 1982 ई०
Ans:- (a)
43. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Ans:- (b)
44. कुडनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
Ans:- (a)
45. 'तरल-स्वर्ण' किसका लोक प्रचलित नाम है?
(a) स्वर्ण का गलित रूप
(b) नकदी
(c) प्लेटिनम का गलित रूप
(d) पेट्रोलियम
Ans:- (d)
46. निम्नलिखित में से कौन-सा 'एनर्जी स्टैटिस्टिक्स' नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है?
(a) केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान
(b) योजना आयोग
(c) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
Ans:- (d)
47. ऊर्जा संरक्षण अधिनियम कब से प्रभावी हुआ है?
(a) 2001 से
(b) 2002 से
(c) 2006 से
(d) 2011 से
Ans:- (a)
48. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की ... प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है-
(a) 76
(b) 56
(c) 67
(d) 52
Ans:- (c)
49. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) आण्विक
(b) तापीय
(c) जल विद्युत
(d) सौर
Ans:- (b)
50. भारत में सबसे ज्यादा ताप विद्युत उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
Ans:- (b)
51. निम्नलिखित NTPC संयंत्रों में से कौन गैस आधारित नहीं है?
(a) ओरैया
(b) आँवला
(c) दादरी
(d) टांडा
Ans:- (d)
52. उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है-
(a) गुजरात में
(b) कर्नाटक में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में
Ans:- (c)
53. निम्नलिखित में से किस स्थान पर परमाणु बिजली केन्द्र स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) पुणे
(c) शिमला
(d) कलपक्कम
Ans:- (d)
54. भारत में पावर जेनरेशन के निम्नलिखित में से किस पद्धति का विकास करने के लिए भारत सरकार ने यू.एस.ए. के साथ विशेष करार किया है?
(a) हाइड्रो पावर
(b) धर्मल पावर
(c) पवन पावर
(d) परमाणु पावर
Ans:- (d)
55. निम्नलिखित में से किस देश की सहायता से कुडनकुलम परमाणु पावर परियोजना स्थापित की जा रही है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यू. के.
(d) रूस
Ans:- (d)
56. तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु, भट्टियों की कितनी इकाइयाँ लगाने हेतु राजी हुआ है?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (a)
57. केन्द्रीय जल विद्युत शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) खड़गवासला
(b) दिल्ली
(c) जामनगर
(d) श्रीसैलम
Ans:- (a)
58. 'बॉम्बे हाई' संदर्भित है-
(a) अपतट तेल क्षेत्र से
(b) तटवर्ती तेल क्षेत्र से
(c) अपतट गैस क्षेत्र से
(d) तटवर्ती गैस क्षेत्र से
Ans:- (a)
59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परम्परागत ऊर्जा स्रोत है?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) जैव मात्रा ऊर्जा
Ans:- (d)
60. पाकिस्तान ने …….. में विकसित किये जा रहे किशन-गंगा हाइड्रोपावर परियोजना के निर्माण पर आपत्ति उठायी है।
(a) राजस्थान
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) गुजरात
(d) पंजाब
Ans:- (b)
61. तलचर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) जल विद्युत उत्पादन
(b) भारी जल संयंत्र
(c) एटॉमिक रिएक्टर
(d) केबल उद्योग
Ans:- (b)
0 Comments