| 13. विविध (भारतीय अर्थव्यवस्था) |
1. 'वेल्थ ऑफ नेशंस' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) कीन्स
Ans:- (a)
2. 'प्लानिंग एण्ड द पुअर' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डेविड रिकार्डों
(b) बी. एस. मिन्हास
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
Ans:- (b)
3. 'इण्डिया इज फोर सेल' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) विक्रम सेठ
(b) खुशवन्त सिंह
(c) शोभा डे
(d) चित्रा सुब्रह्मण्यम
Ans:- (d)
4. पॉलिटिक्स ऑफ चरखा' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अशोक मेहता
(b) जे. सी. कृपलानी
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) के. जी. मशरूवाला
Ans:- (c)
5. Poverty and Unbritish Rule in India किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
Ans:- (c)
6. 'भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था पुस्तक के लेखक हैं-
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सर एम. विश्वेश्वरैया
(c) मनमोहन सिंह
(d) के. एम. मुन्शी
Ans:- (b)
7. 'फ्री ट्रेड टुडे' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) पी. एन. भगवती
(b) जगदीश भगवती
(c) सी. रंगराजन
(d) जे. एम. लिंग्योड
Ans:- (b)
8. 'एशियन ड्रामा' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) बी. एस. मिन्हास
(b) जे. एम. कीन्त
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) डेविड रिकाडों
Ans:- (c)
9. 'दास कैपिटल' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) एडम स्मिथ
(b) कार्ड मावर्स
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) जोसेफ स्तालिन
Ans:- (b)
10. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा नहीं लिखी गई है?
(a) क्लेक्टिव च्वॉयस एण्ड सोशल वेतफेयर
(b) ऑन इकोनॉमिक इन इक्विलिटी
(c) पॉवर्टी एण्ड फॅमिन्स
(d) दि टाम्फ ऑफ मार्केट इकोनोमिक्स
Ans:- (d)
11. नोबल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई अर्थशास्त्री प्रो. अमर्त्य सेन की लिखित पुस्तक है-
(a) कलेक्टिव च्वाइस एण्ड सोशल वेलफेयर
(b) पंविटी एण्ड फैमिन्स
(c) इण्डिया इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट एण्ड सोशल आपरिचुनिटी
(d) उपर्युक्त में से सभी
Ans:- (d)
12. वाणिज्यिक पत्रिका 'वाणिज्य' का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) नई दिल्ली से
(b) मुम्बई से
(c) न्यूयॉर्क से
(d) कोलकाता से
Ans:- (b)
13 'योजना' पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रात्य द्वारा
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(c) प्रकाशन विभाग द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
14. 'गोल्डन इंडसेक' स्कीम किससे सम्बन्धित है?
(a) विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित करना
(b) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश
(c) संयुक्त उद्यम स्थापित करना
(d) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
Ans:- (d)
15. किन चार देशों को 'एशियन टाइगर' कहा जाता है?
(a) हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान
(b) हांगकांग, चीन, सिंगापुर, ताइवान
(c) हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, चीन
(d) हांगकांग, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान
Ans:- (a)
16. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था?
(a) अलफ्रेड नोबेल
(b) स्वीडन का सेन्ट्रल बैंक
(c) नोबेल समिति
(d) विश्व बैंक
Ans:- (b)
17. 'द फ्यूचर ऑफ इण्डिया' नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) विमल जालान
(b) दीपक चोपड़ा
(c) अमिताभ पोष
(d) एन. के. सिंह
Ans:- (a)
18. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को 'अर्थशास्त्र का जनक' कहा जाता है?
(a) माल्थस
(b) रोबिनसन
(c)रिकॉडी
(d) एडम स्मिथ
Ans:- (d)
19. मध्याह्न भोजन योजना सम्बन्धित नहीं है
(a) शैक्षिक उन्नतिकरण से
(b) सामाजिक समता से
(c) भोजन का अधिकार में
(d) शिशु पोषण से
Ans:- (c)
20. 'आधार' एक कार्यक्रम है-
(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु
(b) किशोरियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु
(c) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु
(d) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
Ans:- (d)
21. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था?
(a) 1936 ई.
(b) 1948 ई.
(c) 1951 ई.
(d) 1956 ई.
Ans:- (b)
22. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है?
(a) विकलांगों को आवास
(b) अनायों को आवास
(c) गरीब ग्रामीणों को आवास
(d) गरीब नगरवासियों को आवास
Ans:- (c)
23. संगम योजना सम्बन्धित है-
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मेला से
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों से
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों से
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांगों से
Ans:- (d)
24. दिप्स (Trips) और ट्रिप्स (Trims) पद सम्बन्धित है-
(a) IMF से
(b) WTO से
(c) IBRD से
(d) IDA से
Ans:- (b)
25. कार्ल मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?
(a) जर्मनी
(b) हॉलैंड
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
Ans:- (a)
26. कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी-
(a) 1857 में
(b) 1862 में
(c) 1867 में
(d) 1872 में
Ans:- (c)
27. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना भारत सरकार द्वारा आरम्भ नहीं की गई है?
(a) वृद्धावस्था पेंशन योजना
(b) भारत निर्माण योजना
(c) कुटीर ज्योति योजना
(d) जीवन तरंग
Ans:- (d)
28. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी जब पर आधारित है।
(a) बोक मूल्य सूचकांक
(b) बैंकों की मूल उघार वर
(c) RBI द्वारा निर्धारित रेपो दर
(d) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
Ans:- (d)
29. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या से अधिक हो।
(a) 500
(b) 100
(c) 1500
(d) 2000
Ans:- (b)
30. भारत के शहरों को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कौन-सी पोजना शुरू की गई है?
(a) जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन
(b) भारत निर्माण
(c) राजीव आवास योजना
(d) इन्दिरा आवास योजना
Ans:- (c)
31. नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गई है?
(a) कुटीर ज्योति
(b) मध्याह्न भोजन
(c) मनरेगा
(d) राजीव आयात योजना
Ans:- (b)
32. देश के सभी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है
(a) नवोदय विद्यालय
(b) राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
(c) सर्वशिक्षा योजना
(d) मनरेगा
Ans:- (c)
33. मेक इन इण्डिया' कार्यक्रम का लोगो (Logo) है -
(a) शेर
(b) हाथी
(d) कगारू
(c) चीता
Ans:- (a)
34. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना कब शुरू की गई?
(a) 2009-10
(b) 2012-11
(c) 2010-11
(d) 2008.09
Ans:- (a)
35. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू हुआ?
(a) जून, 2012
(b) मई, 2010
(c) अप्रैल, 2010
(d) अप्रैल, 2005
Ans:- (d)
36. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्याहन भोजन योजना लागू की?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) समाज कल्याण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
Ans:- (a)
37. कलकत्ता में 'भारतीय सांख्यिकी सम्यान' (151) की स्थापना किसने की थी?
(a) जे एम. सेन गुप्ता
(b) प्रशान्त चन्द महालनोबिस
(c) शुभेन्दु शेखर चोस
(d) आर.एन. मुखर्जी
Ans:- (b)
38. 'अटल पेंशन योजना लायी गई-
(a) 9 मई, 2015 को
(b) 9 मई, 2016 को
(c) 10 मई, 2015 को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
39. मेक इन इण्डिया' कार्यक्रम आरम्भ किया गया-
(a) नवम्बर 2012
(b) सितम्बर, 2014
(c) जनवरी, 2014
(d) सितम्बर, 2016
Ans:- (b)
40. भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बन्धित है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
Ans:- (c)
41. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संख्या है?
(a) पोजना आयोग
(b) विनिवेश आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग
Ans:- (c)
42. मनरेगा (MNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल वन प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसम्पत्तियों का सूजन
(c) जीविका निश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
Ans:- (b)
43. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
(a) अम एवं रोजगार
(b) वाणिज्य
(c) गृह मामलों के
(d) वित्त
Ans:- (a)
44. 'नमामि गंगे कार्यक्रम केन्द्र सरकार द्वारा में अनुमोदित एक एकीकृत संरक्षण निशन है।
(a) जून 2014
(b) जनवरी 2013
(c) अक्टूबर 2013
(d) अप्रैल 2013
Ans:- (a)
45. भारत सरकार ने वर्ष......... में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में पूर्व पद के रूप में MG जोड़ा था।
(a) 2007
(b) 2012
(c) 2008
(d) 2009
Ans:- (d)
46. 'मिशन इन्द्रधनुष', जोकि भारत सरकार का एक कार्यक्रम है, से संबंधित है।
(a) स्वच्छता
(b) डिजिटलीकरण
(c) टीकाकरण
(d) राजमार्ग विकास
Ans:- (c)
47. मनरेगा (MGNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसम्पत्तियों का सृजन
(c) जीविकर निश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
Ans:- (b)
48. भारत सरकार द्वारा सबसे आरम में चलायी गई योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(b) प्रधान मंत्री ग्राम सरक योजना
(c) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(d) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
Ans:- (b)
49. 'संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना' (MPLADS) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) खतरनाक अपशिष्ट
(b) दुलीप जैविक प्रदूषक
(c) रसायन और पीडकनाशी
(d) पारा
Ans:- (a)
50. 'सौभाग्य', जो भारत की एक योजना है, निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) सम्पूर्ण परिवार विद्युतीकरण प्राप्त करना
(b) गरीब परिवारों को भोजन पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन प्रदान करना
(c) LPG पर सहायिकी का सुव्यवस्थीकरण
(d) मादा भ्रूणहत्या को रोकना
Ans:- (a)
51. निम्न में से कौन-सी एक विशेषता 'आयुष्मान भारत योजना की नहीं है?
(a) इसमें परिवार के आकार और आयु पर कोई उच्चतम सीमा नहीं है
(b) अस्पताल में भर्ती करने से पहले और बाद के खर्चे इस योजना में सम्मिलित है।
(c) प्रति चिकित्सालय आश्रयण के लिए एक निश्चित परिवहन भत्ता भी लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा
(d) यह योजना प्रति परिवार 10 लाख का लाभ आवरण प्रदान करती है
Ans:- (d)
52. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की 'जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देस्य क्या है?
(a) माता एवं शिशु की मृत्यु दर को कम करना
(b) आमजन को सुरक्षित शारीरिक संबंधों के लिए बढ़ावा देना
(c) विद्यषा महिला को पेंशन उपलब्ध करवाना
(d) गरीच लोगों को आश्रम उपलब्ध करवाना
Ans:- (a)
53. सरकार द्वारा शुरू की गई निम्नलिखित में कौन सी योजना अपने उद्देश्य से सुमेलित है?
(4) सागरमाला योजना - बंदरगाहों पर सामानों की विक्री को नियमित करना
(b) सुनन योजना - गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क दवा
(c) उज्जवला योजना - सड़क मार्ग प्रकाश व्यवस्था
(d) आशा योजना - मरीजों की सेवा करने के लिए, वार्ड अनुकर्मियोंन के लिए लाभकारी मूल्य
Ans:- (b)
54. मध्याक (मिड डे). भोजन पोजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1995
(d) 2000
Ans:- (c)
55. निम्नतितिशत में से कौन-सी वाटरशेड विकास परियोजना भारत की केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित है जिसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को पानी के संरक्षण के लिए सक्षम बनाता है?
(a) जलक्रांति
(b) पानी संसद
(c) हरियाली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
56. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किस तारीख को शुरू की गई थी?
(a) 1 नवंबर, 2017
(b) 1 जनवरी, 2018
(c) 1 फरवरी, 2019
(d) 1 अप्रैल, 2020
Ans:- (c)
57. कोई देश ऋण जात में फंसा हुआ माना जायेगा यदिः
(a) इसे अंतरर्राष्ट्रीय मुडा कोष के द्वारा लागू की गई शतों को मानना पड़ता है
(b) इसे बकाया ऋण पर ब्याज को चुकाने के लिए उधार लेना होता है
(c) इसे ऋणदाताओं ने ऋण अथवा अनुदान देने से मना कर दिया गया हो
(d) विश्व बैंक बकाया तथा नये ऋण पर बहुत अधिक ब्याज की दर वसूल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक करता है
Ans:- (d)
58. नौकरी संबंधी रिक्तियों के क्षेत्रीय अथवा व्यावसायिक पैटर्न और कामगारों की उपलब्धता के पैटर्न में मेल न होने पर निम्नलिखित में से क्या परिणान होता है?
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(c) परिवर्तित बेरोजगारी
(d) चक्रीय बेरोजगारी
Ans:- (a)
59. सौभाग्य स्कीम का उद्देश्य सर्वव्यापी रूप से क्या प्रदान करना है?
(a) एल.पी.जी. वानेक्शन
(b) परों (हाउसहोल्ड) का विद्युतीकरण
(c) प्राथमिक स्कूली शिक्षा
(d) जन-स्वास्थ्य बीमा
Ans:- (b)
60. मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य है-
(a) न्यूमोनिया के कारण होने वाली शिशु मृत्यु को कम करना
(b) रोटावायरस के प्रभाव को कम करना
(c) मातृक टिटेनस रोग को समाप्त करना
(d) शिशुओं का पूर्ण प्रतिरक्षण
Ans:- (d)
61. किसी देश की अत्यधिक कुशल, उच्च शिक्षित पेशेवर आबादी के एक बड़े भाग का बेहतर आर्थिक और सामाजिक अवसर के लिए दूसरे देशों में प्रवास क्या कहलाता है?
(a) बंद आबादी
(b) प्रतिभा पलायन
(c) जनसांख्यकीय संक्रमण
(d) वहन क्षमता
Ans:- (b)
62. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक अप्रत्यक्ष कर है?
(a) पूंजी लाभ कर
(b) वस्तु एवं सेवा कर
(c) निगम कर
(d) आयकर
Ans:- (b)
63. किस बैंक को 'द टेंडर ऑफ़ द लास्ट रिसोर्ट' कहा जाता है?
(a) विश्व बैंक
(b) सेंट्रल बैंक
(c) स्टेट बैंक
(d) देना बैंक
Ans:- (b)
64. निम्नलिखित में से क्या सार्वजनिक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आता है?
(a) खाद्य वस्तुएँ
(b) रस्त्रिये सुरक्छा
(c) सड़कें
(d) सरकारी प्रशासन
Ans:- (a)
65. निम्नलिखित में से कौन-सा तब्य पी.सी. महालनोबिस से सम्बन्धित नहीं है जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था?
(a) उन्हें भारतीय योजना के वस्तुकार के रूप में जाना जाता है
(b) महालनोबिस का जन्म 1983 में कोडकाता में हुआ था
(c) उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की
(d) उन्होंने 'सांख्य' पत्रिका की शुरुआत की
Ans:- (b)
66. प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस कीन थे?
(a) एक कलाकार जिसने भारत माता की पेंटिंग बनाई
(b) भारतीय वैज्ञानिक और साख्यिकीविद
(c) नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री
(d) नई शल्य चिकित्सा पद्धति का आविष्कार करने वाले एक चिकित्सक
Ans:- (b)
67. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) को किस मंत्रालय ने लागू किया?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रात्य
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) पंचायती राज मंत्रालय
(d) विधि और न्याय मंत्राठ्य
Ans:- (a)
68. दीनदयाल अन्त्योदय योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराकर गरीयों की मदद करना
(b) निःशुल्क आवास देकर गरीबों की मदद करना
(c) निःशुल्क खाद्यान्न उपउब्ध कराकर गरीबों की मदद करना
(d) कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर गरीबों की मदद कराना
Ans:- (d)
69. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे पहले अंत्योदय योजना शुरू की गई थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
Ans:- (d)
70. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का क्रियान्वयन करने वाली संख्या का नाम क्या है?
(a) एम्स
(b) एनएचए
(c) नीति आयोग
(d) आई.एम.ए.
Ans:- (b)
71. प्रधानमंत्री मुश योजना क्या है?
(a) एक निःशुल्क दया योजना
(b) एक बीमा योजना
(c) एक ऋण योजना
(d) एक रोजगार योजन
Ans:- (c)
0 Comments