6. संविधान के भाग


1. भारतीय संविधान कितने अध्याय (भाग) में विभाजित किया गया है?

(a) 16

(b) 24

(c) 25

(d) 22

Ans:- (d)


2. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?

(a) भाग 3

(b) भाग 4

(c) भाग 20

(d) भाग 21

Ans:- (c)


3. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिये गये हैं?

(a) भाग IX

(b) भाग VI

(c) भाग III

(d) भाग IV A

Ans:- (a)


4. संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों के प्रावधान हैं

(a) भाग 18

(b) भाग 19

(c) भाग 21

(d) भाग 22

Ans:- (c)


5. हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?

(a) भाग IX

(b) भाग X

(c) भाग XI

(d) भाग XII

Ans:- (a)


6. निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा भाग नगरपालिकाओं से संबंधित है?

(a) भाग VI

(b) भाग VII

(c) भाग VIII

(d) भाग IX A

Ans:- (d)


7. संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है?

(a) तृतीय भाग में

(b) चतुर्थ भाग में

(c) द्वितीय भाग में

(d) नवम् भाग में

Ans:- (b)


8. संविधान के भाग-1 में निम्न में से किसका वर्णन है?

(a) संघ और उसका राज्य क्षेत्र

(b) नागरिकता

(c) मूल अधिकार

(d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

Ans:- (a)


9. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी मूल अधिकार दिए गए हैं?

(a) भाग III

(b) भाग IV

(c) भाग I

(d) भाग II

Ans:- (a)


10. भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है?

(a) भाग - 1 में

(b) भाग  4 क में

(c) भाग - 2 में

(d) भाग - 4 में

Ans:- (b)


11. भारत के संविधान का भाग IV किसके बारे में बताता है?

(a) मूलभूत अधिकार

(b) नागरिकता

(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

(d) मूलभूत कर्तव्य

Ans:- (c)


12. संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में की गई है?

(a) भाग II

(b) भाग III

(c) भाग IV

(d) भाग V

Ans:- (d)


13. संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है?

(a) भाग I

(b) भाग II

(c) भाग III

(d) भाग IV

Ans:- (b)