7. संविधान की अनुसूचियाँ
|
1. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Ans:- (c)
2. संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 12
Ans:- (b)
3. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थी?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Ans:- (b)
4. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Ans:- (a)
5. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोड़ी गई?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) सातवाँ
(d) नौवाँ
Ans:- (a)
6. 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई० में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
Ans:- (b)
7. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
Ans:- (c)
8. 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
Ans:- (d)
9. संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किससे है?
(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
(b) भाषाओं से
(c) शपथ ग्रहण से
(d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से
Ans:- (d)
10. भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है?
(a) प्रथम अनुसूची
(b) द्वितीय अनुसूची
(c) तृतीय अनुसूची
(d) चतुर्थ अनुसूची
Ans:- (a)
11. राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, संसद तथा राज्य विधानमण्डलों के अधिकारियों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
(a) प्रथम अनुसूची
(b) द्वितीय अनुसूची
(c) तृतीय अनुसूची
(d) चतुर्थ अनुसूची
Ans:- (b)
12. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है-
(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
(b) शपथ तथा प्रतिज्ञान से
(c) भाषाओं से
(d) महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से
Ans:- (b)
13. संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है?
(a) प्रथम अनुसूची
(b) द्वितीय अनुसूची
(c) तृतीय अनुसूची
(d) चतुर्थ अनुसूची
Ans:- (d)
14. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किस एक अनुच्छेद/अनुसूची का संबंध स्वशासी जिला परिषदों से है?
(a) आठवीं अनुसूची
(b) अनुच्छेद 370
(c) छठी अनुसूची
(d) अनुच्छेद 250
Ans:- (c)
15. भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। इन राजभाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है?
(a) सातवीं
(b) आठवीं
(c) नौवीं
(d) दसवीं
Ans:- (b)
16. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का सम्बन्ध है-
(a) राज्यसभा के सीटों के आवंटन के साथ
(b) संघ, राज्य और समवर्ती सूची के साथ
(c) भाषाओं के साथ
(d) दल-बदल के आधार पर अयोग्य घोषित करने के साथ
Ans:- (c)
17. किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है?
(a) 5वीं अनुसूची
(b) 8वीं अनुसूची
(c) 9वीं अनुसूची
(d) 10वीं अनुसूची
Ans:- (c)
18. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उड़ीसा
Ans:- (a)
19. हाल में आन्ध्र प्रदेश से अलग कर एक नये राज्य तेलंगाना का गठन हुआ है। इससे भारतीय संविधान की किस सूची में परिवर्तन होता है?
(a) अनुसूची एक
(b) अनुसूची सात की राज्य सूची
(c) अनुसूची नौ
(d) अनुसूची दस
Ans:- (a)
20. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(a) 8वीं
(b) 9वीं
(c) 10वीं
(d) 11वीं
Ans:- (c)
21. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है?
(a) दल-बदल कनून
(b) संघ की भाषाएँ
(c) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
Ans:- (d)
23. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची सम्बन्धित है-
(a) पंचायती राज से
(b) नगरपालिका से
(c) केंद्र राज्य सम्बन्धों से
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं
Ans:- (a)
24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भारत के सविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है?
(a) इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अंतर्विष्ट है।
(b) इसमें संविधान में सूचित भाषाएँ दी गयी हैं।
(c) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं।
(d) इसमें राज्यसभा के स्थानों के आवंटन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं।
Ans:- (d)
25. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(a) पहली सूची
(b) दूसरी सूची
(c) तीसरी सूची
(d) चौथी सूची
Ans:- (a)
26. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई-
(a) प्रथम संशोधन द्वारा
(b) आठवें संशोधन द्वारा
(c) नौवें संशोधन द्वारा
(d) 42वें संशोधन द्वारा
Ans:- (a)
27. यदि भारत संघ को एक नये राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में से किस एक को अवश्य संशोधन किया जाना चाहिए?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पांचवीं
Ans:- (a)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन संविधान के चतुर्थ अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(a) यह संघ और राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है।
(b) यह राज्यों के परिषद् में सीटों का बँटवारा करता है।
(c) संविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता है।
(d) यह आदिवासी क्षेत्रों के शासन से संबंधित प्रावधान करता है
Ans:- (b)
29. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है?
(a) तीसरी
(b) पाँचवीं
(c) सातवीं
(d) नौवीं
Ans:- (b)
30. निम्नलिखित में से कौन नई जोड़ी गयी अनुसूची नहीं है?
(a) आठवीं अनुसूची
(b) नवीं अनुसूची
(c) दसवीं अनुसूची
(d) ग्यारहवीं अनुसूची
Ans:- (a)
31. भारतीय संविधान का कौन-सा प्रावधान दल-बदल निरोध से संबंध रखता है?
(a) अनुच्छेद 105
(b) दसवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
0 Comments