8. संविधान के अनुच्छेद


1. संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ हैं?

(a) 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ

(b) 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ

(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ

(d) 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ

Ans:- (c)


2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?

(a) 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ

(b) 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

(c) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ

(d) 443 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

Ans:- (b)


3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है-

(a) 356

(b) 395

(c) 404

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इण्डिया अर्थात् 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?

(a) अनुच्छेद-1

(b) अनुच्छेद-2

(c) अनुच्छेद-3

(d) अनुच्छेद-4

Ans:- (a)


5. संविधान के अनुच्छेद-में भारत को क्या कहा गया है?

(a) परिसंघ

(b) महासंघ

(c) परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ

(d) राज्यों का संघ

Ans:- (d)


6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान हैं?

(a) अनुच्छेद 1-5

(b) अनुच्छेद 5-11

(c) अनुच्छेद 12-35

(d) अनुच्छेद 36-51

Ans:- (b)


7. निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है

(a) अनुच्छेद-12 से 35 तक द्वारा

(b) अनुच्छेद-12 से 30 तक द्वारा

(c) अनुच्छेद-15 से 35 तक द्वारा

(d) अनुच्छेद-14 से 32 तक द्वारा

Ans:- (a)


8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 17

(d) अनुच्छेद 23

Ans:- (b)


9. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?

(a) अनुच्छेद-15

(b) अनुच्छेद-16

(c) अनुच्छेद-17

(d) अनुच्छेद-18

Ans:- (c)


10. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 52

(b) अनुच्छेद 54

(c) अनुच्छेद 55

(d) अनुच्छेद 57

Ans:- (d)


11. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?

(a) अनुच्छेद-19

(b) अनुच्छेद-20

(c) अनुच्छेद-21

(d) अनुच्छेद 22

Ans:- (a)


12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'प्रेस की स्वतंत्रतादी गई है?

(a) अनुच्छेद-14

(b) अनुच्छेद-25

(c) अनुच्छेद-21A

(d) अनुच्छेद-19 (i)

Ans:- (d)


13. मौलिक अधिकार के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद 17

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 23

(d) अनुच्छेद 24

Ans:- (d)


14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है?

(a) अनुच्छेद 32

(b) अनुच्छेद 29

(c) अनुच्छेद 19

(d) अनुच्छेद 14

Ans:- (b)


15. कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है?

(a) अनुच्छेद 74

(b) अनुच्छेद 61

(c) अनुच्छेद 54

(d) अनुच्छेद 32

Ans:- (d)


16. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद 33-46

(b) अनुच्छेद 34-48

(c) अनुच्छेद 36-51

(d) अनुच्छेद 37-52

Ans:- (c)


17. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद 31

(b) अनुच्छेद 39

(c) अनुच्छेद 49

(d) अनुच्छेद 51

Ans:- (b)


18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?

(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 32

(c) अनुच्छेद 37

(d) अनुच्छेद 40

Ans:- (d)


19. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यो को जोड़ा गया है?

(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 51A

(c) अनुच्छेद 29B

(d) अनुच्छेद 39C

Ans:- (b)


20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कतव्यों की चर्चा की गई है?

(a) अनुच्छेद 50A

(b) अनुच्छेद 51A

(c) अनुच्छेद 49A

(d) अनुच्छेद 52A

Ans:- (b)


21. संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगीजिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा।

(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 52

(c) अनुच्छेद 53

(d) अनुच्छेद 54

Ans:- (c)


22. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

(a) अनुच्छेद 61

(b) अनुच्छेद 75

(c) अनुच्छेद 76

(d) अनुच्छेद 85

Ans:- (a)


23. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 52

(b) अनुच्छेद 53

(c) अनुच्छेद 63

(d) अनुच्छेद 76

Ans:- (c)


24. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी हैं?

(a) अनुच्छेद 73

(b) अनुच्छेद 74

(c) अनुच्छेद 75

(d) अनुच्छेद 76

Ans:- (c)


25. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद-26

(b) अनुच्छेद-32

(c) अनुच्छेद-75

(d) अनुच्छेद-356

Ans:- (c)


26. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन-सा है?

(a) अनुच्छेद 53

(b) अनुच्छेद 63

(c) अनुच्छेद 76

(d) अनुच्छेद 79

Ans:- (c)


27. कौन सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अन्तराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है?

(a) अनुच्छेद 81

(b) अनुच्छेद 82

(c) अनुच्छेद 83

(d) अनुच्छेद 85

Ans:- (d)


28. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?

(a) अनुच्छेद 85

(b) अनुच्छेद 95

(c) अनुच्छेद 356

(d) अनुच्छेद 365

Ans:- (a)


29. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 106

(b) अनुच्छेद 108

(c) अनुच्छेद 110

(d) अनुच्छेद 112

Ans:- (b)


30. लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(a) अनुच्छेद 105 

(b) अनुच्छेद 108 

(c) अनुच्छेद 110 

(d) अनुच्छेद 85

Ans:- (b)


31. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?

(a) अनुच्छेद 103

(b) अनुच्छेद 109

(c) अनुच्छेद 110

(d) अनुच्छेद 124

Ans:- (c)


32. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के संचित कोष से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद 112 (29)

(b) अनुच्छेद 146 (3)

(c) अनुच्छेद 148 (6)

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans:- (d)


33. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 74

(b) अनुच्छेद 78

(c) अनुच्छेद 123

(d) अनुच्छेद 124 (2)

Ans:- (c)


34. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद 256

(b) अनुच्छेद 151

(c) अनुच्छेद 124

(d) अनुच्छेद 111

Ans:- (c)


35. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत परामर्श ले सकता है?

(a) अनुच्छेद 123

(b) अनुच्छेद 352

(c) अनुच्छेद 312

(d) अनुच्छेद 143

Ans:- (d)


36. सर्वोच्च न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है। यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है?

(a) अनुच्छेद 138

(b) अनुच्छेद 139

(c) अनुच्छेद 137

(d) अनुच्छेद 143

Ans:- (c)


37. संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विनिश्चित विधि भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी?

(a) अनुच्छेद 141

(b) अनुच्छेद 142

(c) अनुच्छेद 143

(d) अनुच्छेद 144

Ans:- (a)


38. भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई हैजिसका आधार है-

(a) अनुच्छेद 13

(b) अनुच्छेद 32

(c) अनुच्छेद 226

(d) अनुच्छेद 368

Ans:- (b)


39. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ न्यायालय या जिला न्यायालय का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 231

(b) अनुच्छेद 233

(c) अनुच्छेद 131

(d) अनुच्छेद 143

Ans:- (b)


40. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद /राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाये गए नियमों / कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करती है?

(a) अनुच्छेद 13

(b) अनुच्छेद 32

(c) अनुच्छेद 245

(d) अनुच्छेद 326

Ans:- (c)


41. किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास हैं?

(a) अनुच्छेद 245

(b) अनुच्छेद 246

(c) अनुच्छेद 247

(d) अनुच्छेद 248

Ans:- (d)


42. राज्यों द्वारा प्रार्थना करने पर भारत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कानून बना सकती है?

(a) अनुच्छेद 251

(b) अनुच्छेद 252

(c) अनुच्छेद 253

(d) अनुच्छेद 254

Ans:- (b)


43. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद-115

(b) अनुच्छेद-116

(c) अनुच्छेद-226

(d) अनुच्छेद-249

Ans:- (d)


44. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 249

(b) अनुच्छेद 250

(c) अनुच्छेद 252

(d) अनुच्छेद 253

Ans:- (d)


45. केन्द्र-राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद 256-263

(b) अनुच्छेद 352-356

(c) अनुच्छेद 250-280

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


46. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है?

(a) अनुच्छेद 256

(b) अनुच्छेद 263

(c) अनुच्छेद 356

(d) अनुच्छेद 370

Ans:- (a)


47. अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद 293

(b) अनुच्छेद 280

(c) अनुच्छेद 263

(d) अनुच्छेद 249

Ans:- (c)


48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद 249

(b) अनुच्छेद 280

(c) अनुच्छेद 368

(d) अनुच्छेद 370

Ans:- (b)


49. सम्पत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है। यह बताया गया है-

(a) अनुच्छेद 28

(b) अनुच्छेद 30

(c) अनुच्छेद 31 (घ)

(d) अनुच्छेद 300 (क)

Ans:- (d)


50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धान्त 'सुनवाई के अधिकारका समावेश किया गया है?

(a) अनुच्छेद 308

(b) अनुच्छेद 309

(c) अनुच्छेद 310

(d) अनुच्छेद 311

Ans:- (d)


51. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद 311

(b) अनुच्छेद 312

(c) अनुच्छेद 313

(d) अनुच्छेद 314

Ans:- (b)


52. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 310

(b) अनुच्छेद 311

(c) अनुच्छेद 312

(d) अनुच्छेद 315

Ans:- (b)


53. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 310

(b) अनुच्छेद 312

(c) अनुच्छेद 313

(d) अनुच्छेद 315

Ans:- (d)


54. संविधान का अनुच्छेद 312 सम्बन्धित है-

(a) अखिल भारतीय सेवाओं से

(b) प्रवक्ताओं से

(c) हिन्दी भाषा से

(d) राष्ट्रपति से

Ans:- (a)


55. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?

(a) अनुच्छेद 320

(b) अनुच्छेद 322

(c) अनुच्छेद 324

(d) अनुच्छेद 325

Ans:- (a)


56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद-320

(b) अनुच्छेद-322

(c) अनुच्छेद-324

(d) अनुच्छेद-326

Ans:- (c)


57. लोक सभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद-331

(b) अनुच्छेद-221

(c) अनुच्छेद-121

(d) अनुच्छेद-139

Ans:- (a)


58. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद-338 एवं 338 A

(b) अनुच्छेद-337

(c) अनुच्छेद-334

(d) अनुच्छेद-339

Ans:- (a)


59. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 343 (I)

(b) अनुच्छेद 345 (i)

(c) अनुच्छेद 346 (i)

(d) अनुच्छेद 348 (i)

Ans:- (a)


60. किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी?

(a) अनुच्छेद 324

(b) अनुच्छेद 343

(c) अनुच्छेद 352

(d) अनुच्छेद 371

Ans:- (b)


61. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है?

(a) अनुच्छेद 330

(b) अनुच्छेद 336

(c) अनुच्छेद 343

(d) अनुच्छेद 351

Ans:- (c)


62. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई?

(a) अनुच्छेद-352

(b) अनुच्छेद-356

(c) अनुच्छेद-360

(d) अनुच्छेद-368

Ans:- (a)


63. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र के असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद 356

(b) अनुच्छेद 365

(c) अनुच्छेद 359

(d) अनुच्छेद 360

Ans:- (a)


64. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 355

Ans:- (c)


65. संविधान में 'मंत्रिमंडलशब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह-

(a) अनुच्छेद 352 में है

(b) अनुच्छेद 74 में है

(c) अनुच्छेद 356 में है

(d) अनुच्छेद 76 में है

Ans:- (a)


66. भारत के संविधान के अनुच्छेद 350 A के अधीन उपबंध किससे संबंधित है?

(a) नागरिकों के किसी भी वर्ग का अपनी विशेष भाषा या संस्कृति को संरक्षित रखने का अधिकार

(b) सिख समुदाय का कृपाण साथ रखने का तथा धारण करने का अधिकार

(c) प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था करने का उपबंध

(d) अल्पसंख्यक प्रबंधित शिक्षण संस्थानों को राज्य से प्राप्त होने वाली सहायता में भेदभाव से मुक्ति

Ans:- (c)


67. संसद को संविधान संशोधन का अधिकार दिया गया है-

(a) अनुच्छेद 349 में

(b) अनुच्छेद 368 में

(c) अनुच्छेद 390 में

(d) अनुच्छेद 351 में

Ans:- (b)


68. भारत के संविधान का अनुच्छेद 368 किसके सम्बन्ध में हैं?

(a) संविधान का संशोधन करने की भारत की संसद की शक्ति

(b) वित्तीय आपात

(c) लोकसभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण

(d) भारत संघ की राजभाषा

Ans:- (a)


69. संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है जिसके दुरुपयोग की शिकायत संसद के भीतर तथा बाहर सर्वाधिक हुई है और जिसका प्रयोग केन्द्र में सत्तारूढ़ दल ने अनेक बार अपने स्वार्थ में किया है?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 370

Ans:- (b)


70. किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है?

(a) 364

(b) 368

(c) 370

(d) 377

Ans:- (c)


71. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागालैंड राज्य के सम्बन्ध में विशेष उपबन्धों का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 370

(b) अनुच्छेद 371 (क)

(c) अनुच्छेद 371 (ख)

(d) अनुच्छेद 371 (च)

Ans:- (b)


72. अनुच्छेद 370 किसे विशेष दर्जा प्रदान करता है?

(a) जम्मू-कश्मीर 

(b) नगालैंड

(c) मेघालय

(d) सिक्किम

Ans:- (a)


73. अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है?

(a) वित्तीय आपात

(b) राष्ट्रीय आपात

(c) राष्ट्रपति शासन

(d) संविधान संशोधन

Ans:- (c)


74. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद 369

(b) अनुच्छेद 370

(c) अनुच्छेद 371

(d) अनुच्छेद 372

Ans:- (c)


75. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371G में दिए गए विशिष्ट उपबंध किस राज्य से संबंधित हैं?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) झारखंड

(c) मिजोरम

(d) नगालैंड

Ans:- (c)


76. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारतरत्नपद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं?

(a) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 23

(d) अनुच्छेद 32

Ans:- (b)


77. संविधान के किन अनुच्छेदों के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा अपनी पसन्द की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है?

(a) अनुच्छेद 23

(b) अनुच्छेद 29 व 30

(c) अनुच्छेद 32

(d) अनुच्छेद 38 व 39

Ans:- (b)


78. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?

(a) अनुच्छेद 349

(b) अनुच्छेद 35

(c) अनुच्छेद 350

(d) अनुच्छेद 351

Ans:- (c)


79. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया है। यह है-

(a) अनुच्छेद 16 से 20

(b) अनुच्छेद 15 से 19

(c) अनुच्छेद 14 से 18

(d) अनुच्छेद 13 और 17 

Ans:- (c)


80. नीति निर्देशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्द्धन से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 48 (क)

(c) अनुच्छेद 43 (क)

(d) अनुच्छेद 41

Ans:- (a)


81. भारत के संविधान के अनुच्छेद 355 के अधीन संघ का यह दायित्व है कि वह-

(a) बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की संरक्षा करे

(b) किसी भी राज्य पर संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार अनुज्ञात करे

(c) यह घोषणा करे कि किसी राज्य विधान मंडल के अधिकार संसद द्वारा अथवा संसद के प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगे

(d) संसद को अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति की सूची में किसी भी जातिप्रजाति अथवा जनजाति को  सम्मिलित अथवा अपवर्जित करने को अनुज्ञात करे

Ans:- (a)


82. जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजातब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत उसे अपनी सहमति दी?

(a) अनुच्छेद 121

(b) अनुच्छेद 122

(c) अनुच्छेद 123

(d) अनुच्छेद 124

Ans:- (c)


83. गुजरात में विधानसभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत किया?

(a) अनुच्छेद 142

(b) अनुच्छेद 143

(c) अनुच्छेद 144

(d) अनुच्छेद 145

Ans:- (b)


84. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जायगाजिससे कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े?

(a) अनुच्छेद 257

(b) अनुच्छेद 258

(c) अनुच्छेद 355

(d) अनुच्छेद 356

Ans:- (b)


85. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन से अनुच्छेद में उपबंध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जायेगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा?

(a) अनुच्छेद 24

(b) अनुच्छेद 45

(c) अनुच्छेद 330

(d) अनुच्छेद 368

Ans:- (a)


86. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह है-

(a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20

(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

Ans:- (c)


87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आन्तरिक अशान्ति से राज्यों की रक्षा करे?

(a) अनुच्छेद 355

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 352

(d) अनुच्छेद 360

Ans:- (a)


88. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती है?

(a) अनुच्छेद-146

(b) अनुच्छेद-147

(c) अनुच्छेद-148

(d) अनुच्छेद-149

Ans:- (c)


89. 'भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार। यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है?

(a) अनुच्छेद 48 A

(b) अनुच्छेद 51 A

(c) अनुच्छेद 56

(d) अनुच्छेद 21

Ans:- (a)


90. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?

(a) अनुच्छेद-330

(b) अनुच्छेद-331

(c) अनुच्छेद-332

(d) अनुच्छेद-333

Ans:- (d)


91. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद-380

(b) अनुच्छेद-312

(c) अनुच्छेद-60

(d) अनुच्छेद-51

Ans:- (d)


92. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है?

(a) अनुच्छेद-249

(b) अनुच्छेद-250

(c) अनुच्छेद-252

(d) अनुच्छेद-253

Ans:- (d)


93. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया है?

(a) अनुच्छेद-60

(b) अनुच्छेद-352

(c) अनुच्छेद-356

(d) अनुच्छेद-360

Ans:- (d)


94. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबंध किया गया है-

(a) कानून के समक्ष समता का

(b) सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का

(c) पदवियों के उन्मूलन का

(d) अस्पृश्यता उन्मूलन का

Ans:- (d)


95. नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है?

(a) अनुच्छेद-280

(b) अनुच्छेद-282

(c) अनुच्छेद-286

(d) इनमें में से कोई नहीं

Ans:- (d)


96. किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान हैभारतीय संविधान के-

(a) अनुच्छेद-170 में

(b) अनुच्छेद-169 में

(c) अनुच्छेद-168 में

(d) अनुच्छेद-167 में

Ans:- (b)


97. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 365

(b) अनुच्छेद 375

(c) अनुच्छेद 315

(d) अनुच्छेद 335

Ans:- (d)