9. संघ और उनके राज्य क्षेत्र


1. भारत एक है

(a) संघ राज्य

(b) राज्यों का संघ

(c) प्रान्तों का संघ

(d) एक राज्य इकाई

Ans:- (b)


2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इण्डिया अर्थात् भारत है-

(a) राज्यों का संघ

(b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य

(c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य

(d) संघीय राज्य

Ans:- (a)


3. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?

(a) राज्यमंडल

(b) राज्यों का संघ

(c) महासंघ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


4. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया-

(a) 1950 में

(b) 1953 में

(c) 1956 में

(d) 1961 में

Ans:- (b)


5. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) संसद

(d) लोकसभाध्यक्ष

Ans:- (c)


6. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है?

(a) राष्ट्रपति को

(b) संसद को

(c) सम्बन्धित राज्य के विधानमण्डल को

(d) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल को

Ans:- (b)


7. राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है?

(a) सम्बन्धित राज्य के विधानमण्डल की

(b) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल की

(c) राष्ट्रपति की

(d) राज्यसभा की

Ans:- (c)


8. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?

(a) प्रधानमंत्री को

(b) मंत्रिमण्डल को

(c) राष्ट्रपति को

(d) संसद को

Ans:- (d)


9. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) राजव्यवस्था

(d) क्षेत्रीय परिषद्

Ans:- (b)


10. अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों में भारत में शामिल होना विलम्बित किया?

(a) जूनागढ़मैसूर एवं जम्मू-कश्मीर

(b) जूनागढ़हैदराबाद एवं जम्मू-कश्मीर

(c) उदयपुरकपूरथला एवं जम्मू-कश्मीर

(d) हैदराबादउदयपुरट्रावणकोर

Ans:- (b)


11. 500 से अधिक रजवाड़ों (देशी रियासतों) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था?

(a) के० एम० मुंशी

(b) बी० आर० अम्बेडकर

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) सरदार बलदेव सिंह

Ans:- (c)


12. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?

(a) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू

(b) सरदार पटेल और वी० पी० मेनन

(c) सरदार पटेल और महात्मा गाँधी

(d) सरदार पटेल और के० एम० मुंशी

Ans:- (b)


13. मूल संविधान में राज्यों को कितने वर्गों में रखा गया था?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans:- (d)


14. भारत संघ में कितने राज्य हैं?

(a) 28

(b) 30

(c) 27

(d) 29

Ans:- (d)


15. संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को चार श्रेणियों '', '', 'तथा 'में बांटा गया था। इन श्रेणियों को किस वर्ष समाप्त किया गया?

(a) 1951 में

(b) 1954 में

(c) 1956 में

(d) 1962 में

Ans:- (c)


16. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?

(a) 1956

(b) 1952

(c) 1950

(d) 1951

Ans:- (a)


17. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans:- (c)


18. सर्वप्रथम भाषा के आधार पर आन्ध्र प्रदेश राज्य का गठन 1953 ई० में हुआ था। इसके पूर्व वहाँ एक आन्दोलन हुआ था। इस आन्दोलन में किसकी मृत्यु हो गई थी?

(a) जागयार श्रीरामुलु

(b) आदित्यन श्रीरामुलु

(c) पोत्ती श्रीरामुलु

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (c)


19. मूल संविधान में राज्यों को चार अलग-अलग प्रवर्गों को समाप्त करने के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया?

(a) फजल अली

(b) के० एम० पणिक्कर

(c) एच० एन० कुंजरु

(d) पी० श्रीरामुलु

Ans:- (a)


20. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1950 ई०

(b) 1951 ई०

(c) 1952 ई०

(d) 1953 ई०

Ans:- (d)


21. भाषागत आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए भारत सरकार ने दिसम्बर 1953 ई० में 'राज्य पुनर्गठन आयोगकी नियुक्ति की थीजिसकी रिपोर्ट के आधार पर 1956 ई० में 'राज्य पुनर्गठन अधिनियमसंसद ने पारित किया था। इस आयोग के अध्यक्ष थे-

(a) जस्टिस फजल अली

(b) जस्टिस एम० पी० छागला

(c) पण्डित एच० एन० कुंजरु

(d) गुलजारी लाल नन्दा

Ans:- (a)


22. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) 1950 ई०

(b) 1952 ई०

(c) 1956 ई०

(d) 1959 ई०

Ans:- (c)


23. 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से-

(a) 17 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने

(b) 17 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने

(c) 14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने

(d) 15 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने

Ans:- (c)


24. वर्तमान में भारतीय संघ में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या क्रमशः कितनी है?

(a) 24,8

(b) 25,8

(c) 29,7

(d) 26,8

Ans:- (c)


25. भारत में इस समय शामिल हैं-

(a) 25 राज्य एवं 9 के० शा०प्र०

(b) 28 राज्य एवं 7 के०शा०प्र०

(c) 29 राज्य एवं 7 के०शा०प्र०

(d) 21 राज्य एवं 11 के०शा०प्र०

Ans:- (c)


26. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?

(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश

(b) 29 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली भी एक सम्मिलित)

(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


27. निम्नलिखित में से क्या संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?

(a) लक्षद्वीप

(b) दादरा एवं नगर हवेली

(c) पुडुचेरी

(d) नगालैंड

Ans:- (d)


28. निम्नलिखित में कौन भारत का एक केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?

(a) चण्डीगढ़

(b) त्रिपुरा

(c) पुडुचेरी

(d) लक्षद्वीप

Ans:- (b)


29. निम्नलिखित में से कौन केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?

(a) लक्षद्वीप

(b) दमन-दीव

(c) पुडुचेरी

(d) मिजोरम

Ans:- (d)


30. कराइकलमाहेयनाम सहित पुडुचेरी की फ्रांसीसी बस्ती को फ्रांसीसी सरकार ने किस वर्ष भारत को अध्यर्पित किया

(a) 1952

(b) 1954

(c) 1955

(d) 1958

Ans:- (b)


31. पुडुचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?

(a) 1956

(b) 1959

(c) 1962

(d) 1963

Ans:- (c)


32. किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्य क्षेत्र बनाया गया?

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1963

(d) 1965

Ans:- (b)


33. संविधान लागू होने के पश्चात् निम्न में से कौन भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था?

(a) दादरा व नागर हवेली

(b) लक्षद्वीप समूह

(c) अंडमान निकोबार द्वी०स०

(d) सिक्किम

Ans:- (d)


34. सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में सहयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया?

(a) 1971 में

(b) 1972 में

(c) 1974 में

(d) 1975 में

Ans:- (c)


35. किस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत सिक्किम को भारत का एक सहराज्य बनाया गया?

(a) 30 वाँ

(b) 35 वाँ

(c) 36 वाँ

(d) 42 वाँ

Ans:- (b)


36. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया-

(a) 1956 में

(b) 1967 में

(c) 1970 में

(d) 1975 में

Ans:- (c)


37. संविधान के 56वें, 55वें, 53वें एवं 36वें संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ?

(a) सिंधीनेपालीमणिपुरी एवं कोंकणी आठवीं अनुसूची में शामिल की गई

(b) पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ायी गई

(c) गोवाअरुणाचल प्रदेशमिजोरम तथा सिक्किम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)


38. किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य गठित किए गए?

(a) धर आयोग

(b) दास आयोग

(c) शाह आयोग

(d) महाजन आयोग

Ans:- (a)


39. निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?

(a) 1973 में

(b) 1974 में

(c) 1975 में

(d) 1976 में

Ans:- (c)


40. भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 29वां राज्य है-

(a) छत्तीसगढ़

(b) झारखण्ड

(c) उत्तराखण्ड

(d) तेलंगाना

Ans:- (d)


41. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ?

(a) 1 नवम्बर, 2000

(b) 9 नवम्बर, 2000

(c) 15 नवम्बर, 2000

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


42. सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना-

(a) 42वें संशोधन द्वारा

(b) 40वें संशोधन द्वारा

(c) 39वें संशोधन द्वारा

(d) 36वें संशोधन द्वारा

Ans:- (d)


43. उत्तराखंड राज्य के सृजन के समय 11वें वित्त आयोग ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था-

(a) गरीब पहाड़ी राज्य

(b) अविकसित राज्य

(c) विशेष वर्ग का राज्य

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)


44. किसी राज्य से कोई क्षेत्र पृथक कर या दो या अधिक राज्यों को मिलाकर या किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कौन कर सकता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) क्षेत्रीय परिषद्

(d) सम्बन्धित राज्य

Ans:- (b)


45. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है-

(a) संसद में साधारण बहुमत तया कम-से-कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा

(b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा

(c) संसद में दो-तिहाई बहुमत तथा कम-से-कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b)


46. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है-

(a) राज्यों का समूह

(b) राज्यों का फेडरेशन

(c) राज्यों का कन्फेडरेशन

(d) राज्यों का यूनियन 

Ans:- (d)


47. नीचे दिए गए राज्यों का भारत संघ के सम्पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन-सा है?

(a) सिक्किमअरुणाचल प्रदेशनगालैंडहरियाणा

(b) नगालैंडहरियाणासिक्किमअरुणाचल प्रदेश

(c) सिक्किमहरियाणानगालैंडअरुणाचल प्रदेश

(d) नगालैंडअरुणाचल प्रदेशसिक्किमहरियाणा

Ans:- (b)


48. संसद की नए राज्यों को बनाने की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा मौजूदा राज्यों की सीमाओं या नामों में फेर बदल कर सकती है।

(b) इस प्रकार का कोई विधेयक राष्ट्रपति की सिफारिश के सिवाय संसद में पेश नहीं किया जा सकता है

(c) इस प्रकार के किसी विधेयक को राष्ट्रपति प्रभावित राज्य के विधानमण्डल को निर्दिष्ट कर सकता है

(d) इस प्रकार की विधि अनुच्छेद 368 के कार्यक्षेत्र में आएगी

Ans:- (d)


49. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था?

(a) 1953

(b) 1956

(c) 1960

(d) 1966

Ans:- (b)


50. मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था?

(a) 1 नवम्बर, 1959

(b) 1 सितम्बर, 1956

(c) 1 नवम्बर, 1956

(d) 1 सितम्बर, 1951

Ans:- (c)


51. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?

(a) राज्यों का संघ

(b) अर्द्धसंघीय

(c) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का महासंघ

(d) एकात्म राज्य

Ans:- (a)


52. हरियाणा राज्य कब बना?

(a) 1 नवम्बर, 1966

(b) 1 अक्टूबर, 1966

(c) 1 सितम्बर, 1966

(d) 1 नवम्बर, 1965

Ans:- (a)