10. नागरिकता


1. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 1-4

(b) अनुच्छेद 5-11

(c) अनुच्छेद 12-35

(d) अनुच्छेद 36-51

Ans:- (b)


2. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

(a) एकल नागरिकता

(b) दोहरी नागरिकता

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (a)


3. किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 5

(b) अनुच्छेद 9

(c) अनुच्छेद 10

(d) अनुच्छेद 11

Ans:- (d)


4. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(a) जन्म द्वारा

(b) देशीयकरण द्वारा

(c) किसी भूभाग के सम्मिलन द्वारा

(d) भारतीय बैंक में धन जमा करके

Ans:- (d)


5. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है?

(a) माता-पिता की नागरिकता

(b) भाई-बहन की नागरिकता

(c) विदेशी पुरुष से विवाह करने पर

(d) विदेशी से मित्रता करने पर

Ans:- (c)


6. नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तों में एक आवश्यक शर्त क्या है?

(a) राज्य की सदस्यता

(b) उच्च परिवार की सदस्यता

(c) उच्च जाति की सदस्यता

(d) किसी धर्म का समर्थन

Ans:- (a)


7. पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद 6

(b) अनुच्छेद 8

(c) अनुच्छेद 9

(d) अनुच्छेद 11

Ans:- (a)


8. नागरिकता के लोप होने का एक नियम है-

(a) परिवार से बिछड़ जाने पर

(b) देशद्रोह का अपराध सिद्ध होने पर

(c) भ्रमण के लिए विदेश जाने पर

(d) शिक्षा के लिए विदेश जाने पर

Ans:- (b)


9. एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता हैएक कारण हो सकता है-

(a) एक व्यक्ति किसी दूसरे देश में दो महीने के लिए चला जाता है

(b) एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है

(c) एक व्यक्ति राज्य के लिए कर्तव्यों का प्रदर्शन नहीं करता है

(d) एक व्यक्ति बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करता है

Ans:- (b)


10. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है?

(a) अधिवास

(b) वंशाक्रम

(c) पंजीकरण

(d) सम्पत्ति स्वामित्व

Ans:- (d)


11. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है?

(a) जन्म से

(b) वंशानुक्रम से

(c) देशीयकरण से

(d) उपर्युक्त सभी से

Ans:- (d)


12. नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है?

(a) संविधान के भाग-2 में

(b) 1955 के नागरिकता कानून में

(c) संविधान की प्रथम अनुसूची में

(d) संसद के विविध अधिनियमों में

Ans:- (b)


13. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1992 के अनुसार-

(a) किसी भी बच्चे को भारत में जन्म लेने के कारण स्वतः भारतीय नागरिकता नहीं दी जाएगी

(b) भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिला

(c) भारत के बाहर पैदा होने वाले बच्चे कोयदि उसकी माँ भारतीय हैतो उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त होगी

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (c)


14. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?

(a) 3 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 9 वर्ष

Ans:- (c)


15. ऐसे सभी व्यक्ति जो ...... या उसके पश्चात् भारत में जन्म ग्रहण किया होउन्हें जन्मजात भारतीय नागरिक समझा जाएगा।

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 1 जनवरी, 1949

(c) 26 जनवरी, 1950

(d) 15 अगस्त, 1950

Ans:- (c)


16. निम्न में से किस स्थिति में किसी भारतीय व्यक्ति की भारतीय नागरिकता समाप्त हो सकती है?

(a) त्यागने पर

(b) पर्यावसन पर

(c) वंचित किये जाने पर

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


17. निम्न में से किस स्थिति में किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है?

(a) निर्वाचन के दौरान

(b) आपातकाल के दौरान

(c) युद्ध के दौरान

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


18. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?

(a) 1950

(b) 1949

(c) 1951

(d) 1952

Ans:- (b)


19. भारतीय संविधान के अन्तर्गत भारत के नागरिकों को वे कौन से अधिकार प्राप्त हैंजो गैर नागरिकों को नहीं हैं?

(a) कुछ सार्वजनिक पदों की पात्रता

(b) संसद व विधानमंडल के सदस्य होने का अधिकार

(c) अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


20. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?

(a) 1950

(b) 1952

(c) 1955

(d) 1960

Ans:- (c)


21. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा अपनायी गई है-

(a) इंग्लैण्ड से

(b) यू. एस. ए. से

(c) कनाडा से

(d) फ्रांस से

Ans:- (a)


22. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-

(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार

(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का

(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का

(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का

Ans:- (a)


23. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

(a) भारत

(b) कनाडा

(c) आस्ट्रेलिया

(d) सं०रा०अ०

Ans:- (d)


24. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?

(a) चुनाव आयोग

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद

(d) संसद और विधान सभाएँ

Ans:- (c)